संदेश

फ़रवरी 28, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिंदी के प्रचार-प्रसार में पत्रकारिता का योगदान अतुलनीय है- कवि संगम त्रिपाठी

चित्र
 हिंदी के प्रचार-प्रसार में पत्रकारिता का योगदान अतुलनीय है- कवि संगम त्रिपाठी               जबलपुर - हिंदी के प्रचार-प्रसार में समाचार जगत का योगदान अमूल्य है और हिंदी को सशक्त बनाने में हिंदी पत्रकारिता का योगदान अपने आप में अतुलनीय है। कवि संगम त्रिपाठी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हिंदी प्रचार प्रसार में विशिष्ट योगदान हेतु हिंदी पत्रकारिता सम्मान 2025 संतोष पाण्डेय सुल्तानपुर ब्यूरो चीफ न्यू गीतांजलि टाइम्स, अजय पांडेय वरिष्ठ पत्रकार लखनऊ, सतीश कुमार पांडेय प्रियांशी विचारधारा जबलपुर जोन प्रभारी, शिवशंकर तिवारी 'सोहगौरा' वरिष्ठ पत्रकार प्रतापगढ़, नीरज कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ वाइस आॅफ अमेठी, अखिलेश कुमार अखिल संपादक भारत पोस्ट दिल्ली, बलराम तिवारी वरिष्ठ पत्रकार अयोध्या, विनोद निराश देहरादून उत्तराखंड संपादक - विवृति दर्पण, विजय दुसेजा संपादक हमर संगवारी बिलासपुर छत्तीसगढ़, अनिल शिवदर्शन मिश्रा प्रधान संपादक छत्तीसगढ़ उजाला रायपुर, शिवेश्वर दत्त पाण्डेय देहरादून संपादक - दि ग्राम टुडे, प्रभात वर्मा पटना संपादक - दस्तक प्रभात, डॉ भगवान प...

श्री राम नाम एकादशी संकीर्तन सत्संग मंडल (त्रिवेणी धाम) द्वारा महिलाओं ने मनाया फ़ागोउत्सव

 *श्री राम नाम एकादशी संकीर्तन सत्संग मंडल (त्रिवेणी धाम) द्वारा महिलाओं ने मनाया फ़ागोउत्सव ।* जयपुर मे विभूषित श्री नारायण देवाचार्य जी महाराज की सदप्रेरणा से चल रहे श्री राम नाम एकादशी संकीर्तन सत्संग मंडल (त्रिवेणी धाम) द्वारा प्रत्येक एकादशी को संकीर्तन किया जाता है। सामूहिक संकीर्तन करने से पुण्य का लाभ प्राप्त होता है, एकादशी संकीर्तन में आए हुए सभी भक्तों का श्री राम नाम सत्संग मंडल ने अभिनंदन भी किया, और महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर मधुर भजनों पर नृत्य करके सामूहिक फागउत्सव मनाया।। (नीमकाथाना से आर हिंदुस्तान के क्राइम रिपोर्टर शंभू सिंह शेखावत की रिपोर्ट।)

पुलिस ने 02 स्थायी वारंटी और 01 गैरसायल को किया गिरफ्तार।*

चित्र
 *पुलिस ने 02 स्थायी वारंटी और 01 गैरसायल को किया गिरफ्तार।* नीमकाथाना से शिंभू सिंह शेखावत की रिपोर्ट: नीमकाथाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के तहत 02 स्थायी वारंटी और 01 गैरसायल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में देवीलाल उर्फ विक्रम, कमलेश कुमार और योगेश उर्फ टींकु शामिल हैं। पुलिस ने प्रेस नोट मे बताया कि देवीलाल उर्फ विक्रम और कमलेश कुमार पर स्थायी गिरफतारी वारंट जारी थे, जिन्हें 06 माह से फरार होने के बाद गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, योगेश उर्फ टींकु को शांतिभंग में धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में राजेश गजराज, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी कोतवाली नीमकाथाना की अगुवाई में एक टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। (नीमकाथाना से आर हिंदुस्तान के रिपोर्टर शंभू सिंह शेखावत की रिपोर्ट।)

तृतीय फागोत्सव एवं श्री श्याम भजन संध्या 07,मार्च को रिद्धि सिद्धि मैरिज गार्डन में आयोजन-

चित्र
 तृतीय फागोत्सव एवं श्री श्याम भजन संध्या 07,मार्च को रिद्धि सिद्धि मैरिज गार्डन में आयोजन-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। गोपाल सेवा भाव ट्रस्ट परिवार, इंदिरा गांधी नगर (जगतपुरा) द्वारा, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 7,मार्च,2025 को रिद्धि-सिद्धि मैरिज गार्डन, सेक्टर- 3 में तृतीय फागोत्सव एवं श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर प्रथम पूजनीय विघ्नहर्ता श्री गणेश जी भगवान मोती डूंगरी, को निमंत्रित किया गया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रार्थना की गई।, साथ ही कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट परिवार से अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, डा. अशोक दुबे, कपिल पचौरी, दीपक कराड़िया, एम.एल.सोनी जी उपस्थित रहे।

सुनिधि चौहान के गानों ने क्रेज़ी किया रे* *_गीतांजली सिनेप्स-2025 का हुआ समापन_*

चित्र
 *सुनिधि चौहान के गानों ने क्रेज़ी किया रे* *_गीतांजली सिनेप्स-2025 का हुआ समापन_* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गीतांजली यूनिवर्सिटी, उदयपुर में आयोजित सिनेप्स-2025 का समापन भव्य और शानदार तरीके से हुआ। इस कल्चरल फेस्ट के दौरान मेडिकल, पैरामेडिकल, फार्मेसी, डेंटल, फिजियोथेरेपी और नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया। 28 फरवरी को सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान ने शिरकत की। गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन श्री जे.पी. अग्रवाल, वाइस चेयरमैन श्री कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राकेश व्यास और रजिस्ट्रार श्री मयूर रावल ने उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया गया| सुनिधि चौहान की कॉन्सर्ट नाइट बनी यादगार  28 को सुनिधि चौहान के लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया, जिसने पूरे फेस्ट को यादगार बना दिया।  जैसे ही सुनिधि चौहान मंच पर आईं, पूरा प्रांगण उनके नाम से गूँज उठा। उन्होंने अपने ऊर्जावान प्रदर्शन से सभी को मंत...

राज्य स्तरीय आरोग्य मेला-2025 का आयोजन 01 से 04 मार्च तक

चित्र
  राज्य स्तरीय आरोग्य मेला-2025 का आयोजन 01 से 04 मार्च तक जयपुर, 28 फरवरी।  राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के आपणों अग्रणी राजस्थान, स्वस्थ राजस्थान एवं विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने हेतु आयुष विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा 4 दिवसीय राज्य स्तरीय आरोग्य मेला-2025 का आयोजन 01 मार्च से 04 मार्च तक शिल्पग्राम, जवाहर कला केन्द्र में किया जा रहा है। राजस्थान के माननीय उप मुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि राज्य स्तरीय आरोग्य मेला का उद्देश्य आयुष पद्धतियों की प्रभावशीलता एवं स्वस्थ जीवनशैली के बारे में नागरिकों को जागरूक करना, आयुष विशेषज्ञों के ज्ञान एवं अनुभव का आदान-प्रदान करना तथा रोगों से बचाव व उपचार में इन पद्धतियों की विशेषता से जनमानस को लाभान्वित करना है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय आरोग्य मेले-2025 का शुभारंभ 1 मार्च 2025 को प्रातः 11 बजे उनके द्वारा किया जायेगा। मेला 4 मार्च तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक आयोजित होगा। आयुष मंत्री ने बताया की आरोग्य मेला अवध...

होली व ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

चित्र
 *होली व ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा होली व ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- *1. 09007/09008, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा*  गाडी संख्या 09007, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.03.25 से 27.03.25 तक (04 ट्रिप) वलसाड से गुरूवार को 13.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 08.10 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09008, खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.03.25 से 28.03.25 तक (04 ट्रिप) खातीपुरा से शुक्रवार को 19.05 बजे रवाना होकर शनिवार को 12.00 बजे वलसाड पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे ह...

तीन पीढी के रचनाकारों ने किया काव्यपाठ साहित्य परिषद बीकानेर इकाई का नवाचार

चित्र
तीन पीढी के रचनाकारों ने किया काव्यपाठ साहित्य परिषद बीकानेर इकाई का नवाचार बीकानेर 28 फरवरी। साहित्य परिषद द्वारा आयोजित मासिक कार्यक्रम में तीन रचनाकारों ने अपनी रचनाओं की अभिव्यक्ति साझा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए साहित्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.आख़िलानन्द पाठक ने कहा कि साहित्य का कार्य केवल मनोरंजन नहीं वरन हमारी चेतना को जागृत करना है, जिस देश की चेतना जागृत होती है वह समाज सभ्य और श्रेष्ठ समाज कहलाता है।अपनी व्यक्तिगत पीड़ा और अनुभूति को समष्टिगत बनाना ही साहित्यकार और साहित्य का श्रेष्ठ उद्देश्य माना जाता है । साहित्य परिषद बीकानेर इकाई की अध्यक्ष डॉ. बसन्ती हर्ष ने कहा कि साहित्य परिषद विभिन्न विधाओं में सृजनरत रचनाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन हेतु शीघ्र ही कार्यक्रम आरम्भ करेगी।                  स्वागत उद्बोधन देते हुए राजाराम स्वर्णकार ने साहित्य परिषद बीकानेर इकाई द्वारा आगामी कार्यक्रमों को संक्षिप्त में रेखांकित किया। कवि शिवशंकर शर्मा ने अपने शब्दों में गुरु की महिमा बताते हुए कहा कि - गुरु वही श्रेष्ठतम है, ज...

लायंस क्लब जयपुर चार्टेड एकाउंटेंट्स द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

चित्र
 लायंस क्लब जयपुर चार्टेड एकाउंटेंट्स द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन जयपुर, 2 मार्च 2025 - लायंस क्लब जयपुर चार्टेड एकाउंटेंट्स द्वारा स्व. श्री बाबूलाल जी गुप्ता, एडवोकेट की पुण्य स्मृति में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में आंखों की निशुल्क जांच की जाएगी और मोतियाबिंद के रोगियों का ऑपरेशन शंकरा आई हॉस्पिटल में करवाया जाएगा। अध्यक्ष सचिन कुमार जैन ने बताया कि यह शिविर रविवार, 2 मार्च 2025 को प्रात: 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक कपिल कुंज, छावनी, नीमकाथाना में आयोजित किया जाएगा। संयोजक सीए सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में रोगियों के लिए निम्नलिखित सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएंगी: - परिवहन सुविधा, - लैंस प्रत्यारोपण ,- खाना एवं रहना सचिव रजत चेतानी ने बताया कि यह शिविर लायंस क्लब जयपुर चार्टेड एकाउंटेंट्स की एक अनूठी पहल है, जो समाज के लिए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। आज नेत्र शिविर के पोस्टर लॉन्च में कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें राजस्थान राज्य मंत्री केके विश्नोई जी, भाजपा राज्य अध्यक्ष और...

डॉक्टर माननीय. न्यायमूर्ति नामदेव चव्हाण को माननीय मंत्री संजय राडोड़ द्वारा सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया*

चित्र
 *डॉक्टर माननीय.  न्यायमूर्ति नामदेव चव्हाण को माननीय मंत्री संजय राडोड़ द्वारा सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया*             श्री डॉ. नामदेव कनीराम चव्हाण और उनकी पत्नी श्रीमती लक्ष्मीदेवी एन चव्हाण को साहित्य, सामाजिक कार्य और राजनीति में उनके योगदान के लिए माननीय मंत्री संजय राठौड़, माननीय मंत्री इंद्रनील नाईक, विधायक राजेश राठौड़ और पूर्व सांसद हरिभाऊ राठौड़ द्वारा सम्मानित किया गया।       श्री. डॉ. नामदेव कनीराम चव्हाण अपने सोलापुर साहित्य और सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं।  वे जिला न्यायाधीश थे और 28 वर्षों तक न्यायाधीश के रूप में कार्य किया। उन्होंने "सुनयना, जिवाला, झुंझरबाबा और लडानी" जैसी पुस्तकें लिखी और प्रकाशित की हैं तथा उनके 5 से 6 उपन्यास प्रकाशित होने वाले हैं।  वह वर्तमान में पुणे में वकील के रूप में कार्य कर रहे हैं।