संदेश

अगस्त 23, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समाजसेविका अश्विनी पाचारणे यांनी तिन्हेवाडी-राजगुरुनगर रस्त्यावरील खड्डे यांच्या स्वखर्चातून बुजवले*

चित्र
 *समाजसेविका अश्विनी पाचारणे  यांनी  तिन्हेवाडी-राजगुरुनगर रस्त्यावरील खड्डे  यांच्या  स्वखर्चातून बुजवले* पुणे स्नेहा उत्तम मडावी  तिन्हेवाडी-राजगुरुनगर मार्ग हा नागरिकांच्या दैनंदिन प्रवासाचा मुख्य रस्ता आहे. मात्र गेल्या काही दिवसांपासून या रस्त्याची अवस्था अत्यंत दयनीय झाली होती. मोठमोठ्या खड्ड्यांमुळे वाहनचालकांना जीव मुठीत धरून प्रवास करावा लागत होता. अनेक अपघातांच्या घटना घडण्याची शक्यता वाढली होती. या गंभीर समस्येकडे प्रशासनाचे लक्ष न गेल्याने नागरिकांतून संताप व्यक्त होत होता. या परिस्थितीची जाणीव होऊन राजगुरुनगर सहकारी बँकेच्या उपाध्यक्षा सौ. अश्विनी राजेंद्र पाचारणे यांनी पुढाकार घेतला. नागरिकांना होणारा त्रास ओळखून त्यांनी स्वखर्चातून रस्त्यावर मुरूम टाकून खड्डे बुजवण्याचे काम करून घेतले. त्यामुळे रस्त्यावरून जाणाऱ्या प्रवाशांना आता सुखद व सुरक्षित प्रवासाचा दिलासा मिळाला आहे. याबाबत बोलताना सौ. अश्विनी पाचारणे म्हणाल्या, “विकासाची खरी सुरुवात स्वतःच्या गावापासून होत असते. गावासाठी आणि नागरिकांसाठी काहीतरी करण्याची संधी मिळाली, ही माझ्यासाठी समा...

राज्य पुरस्कार स्काउट कैंप का भव्य आयोजन

चित्र
 *राज्य पुरस्कार स्काउट  कैंप का भव्य आयोजन * राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में पांच दिवसीय स्काउट राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर बनाथला में आयोजित किया जा रहा है कैंप में प्रशिक्षण आर्थियों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  इस प्रशिक्षण शिविर में स्थानीय संघ दाता, खाटूश्यामजी, रिंगस व नीम का थाना के प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं आज प्रशिक्षण शिविर के अवलोकन हेतु  श्री गजानंद कुमावत,श्री नागर मल मिश्रा,श्री नेमीचंद कुमावत पूर्व सरपंच,सहित ग्रामीणों व अन्य ने अवलोकन किया इस अवसर पर श्री गजानंद कुमावत ने कहा कि में इस केंद्र के विकास हेतु हर संभव कोशिश करूंगा। प्रशिक्षण टीम में श्री राम लाल चौधरी सचिव,श्री  प्रभुदयाल कुमावत एल. टी.स्काउट,फूल मोहम्मद स.सचिव,हनुमान प्रसाद सिंगल,हेमराज कुमावत,मोहन सिंह महला ,नारायणलाल महला,तुलसी राम कुमावत,जगदीश प्रसाद मीणा,चंद्राराम देवंद्या,जगदीश प्रसाद मीणा, अजय डमोलिया, पीतांबर लौरा,अंकित कुमावत,संजय रोहिल ने सहयोग दिया।

विटी स्पार्कल टेलेंट हंट में नवीधा प्रथम

चित्र
 विटी स्पार्कल टेलेंट हंट में नवीधा प्रथम विटी इंटरनेशनल स्कूल बालको के टेलेंट को उजागर करने के लिए कराता है प्रतियोगिता विशाखा व्यास/दैनिक शुभ भास्कर/राजस्थान/उदयपुर विटी इंटरनेशनल स्कूल में हुई स्पार्कल टेलेंट हंट कम्पीटिशन में नवीधा पूर्बिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।विटी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा बालको के टेलेंट को उजागर करने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओ का समय समय पर आयोजन किया जाता है।

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित

चित्र
 राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित आयुर्वेदिक पद्धति हमारे स्वस्थ जीवन का आधार : प्रो. एसके सिंह, कुलगुरु सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में एंबिएंस केरला आयुर्वेदिक चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस में एक दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया।आरटीयू सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर एसके सिंह ने किया एवं उन्होंने शिविर का अवलोकन कर आगंतुक रोगियों से उनके स्वास्थ्य लाभ के बारे में चर्चा भी की। एंबिएंस केरला आयुर्वेदिक चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष दीपा सुबीन ने शिविर में उपलब्ध सेंवाओं के बारे में बताया कि आयुर्वेदिक पद्धति से आंखो के रोग, हड्डी रोग, पाइल्स, साइटिका, तनाव, अनिद्रा, त्वचा रोग, पाचन तंत्र संबंधी रोग एवं जोड़ो के दर्द जैसी बीमारियों का नि:शुल्क परामर्श और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही, लाइव केरला पंचक्रम थैरेपी भी दी गई। एलोपैथिक चिकित्सकों ने भी सामान्य रो...

भारी बारिश के कारण रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी

चित्र
 *भारी बारिश के कारण रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी *  पश्चिम मध्य रेलवे के सवाई माधोपुर स्टेशन के यार्ड में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है जिसके कारण निम्न रेल सेवाएं परिवर्तित मार्ग से संचालित की जा रही हैं   *परिवर्तित मार्ग से संचालित  ( प्रारंभिक स्टेशन से)*  1. गाड़ी संख्या 12956 जयपुर - मुंबई सेंट्रल रेल सेवा  जो दिनांक 23.08.25 को जयपुर से रवाना हुई वह परिवर्तित मार्ग चंदेरिया -कोटा होकर संचालित की जा रही है।  2. गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर- भोपाल रेल सेवा जो दिनांक 23.08.25 को जोधपुर से रवाना हुई वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-चंदेरिया -कोटा होकर संचालित की जा रही है।  3. गाड़ी संख्या 22981 कोटा- श्रीगंगानगर रेल सेवा जो दिनांक 23.08.25 को कोटा से रवाना हुई वह परिवर्तित मार्ग  कोटा-चंदेरिया- फुलेरा होकर संचालित की जा रही है।  4. गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर- पुरी एक्सप्रेस रेल सेवा जो दिनांक 23.08.25 को जोधपुर से रवाना हुई वह परिवर्तित मार्ग जयपुर -चंदेरिया -कोटा होकर संचालित की जा रही है।  5. गाड़ी संख्या 12182 अजमेर- जबलपुर रेल ...

विदेशी फूड चेन का बहिष्कार: जन स्वास्थ्य के लिए छिपा खतरा” विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का समापन

चित्र
 “विदेशी फूड चेन का बहिष्कार: जन स्वास्थ्य के लिए छिपा खतरा” विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का समापन   उदयपुर। मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में प्राणीशास्त्र विभाग, खाद्य विज्ञान एवं पोषण प्रौद्योगिकी विभाग तथा रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में “विदेशी फूड चेन का बहिष्कार: जन स्वास्थ्य के लिए छिपा खतरा” विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। संगोष्ठी के अंतर्गत आयोजित तीसरे तकनीकी सत्र की अध्यक्षता कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वदेशी खाद्य एवं स्थानीय भोजन को प्रोत्साहन देने पर बल दिया तथा “लोकल फोर वोकल” और “मेक इन इंडिया” की अवधारणा को अपनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने सप्ताह के प्रत्येक दिन तथा उनसे संबंधित रंगों के अनुरूप खाद्य पदार्थों को दैनिक आहार में शामिल करने की महत्ता बताई। संगोष्ठी की विशिष्ट वक्ता डॉ. गायत्री तिवारी, पूर्व विभागाध्यक्ष, कॉलेज ऑफ कम्युनिटी एवं एप्लाइड साइंसेज, एमपीयूएटी, ने “भजन और भोजन” के बीच समानता बताते हुए कहा कि – “जैसे भजन आत्मा को शुद्ध करता है, वैसे ही शुद्ध और स्वदेशी भोजन शरीर को स्वस्...

36 वां श्री गणेश महोत्सव समारोह का आगाज 27 अगस्त से

चित्र
 36 वां श्री गणेश महोत्सव समारोह का आगाज 27 अगस्त से उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। किशनपोल नवयुवक मंडल, उदयपुर द्वारा आयोजित हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 36 वाँ श्री गणपति महोत्सव एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन 27 अगस्त 2025 से प्रारंभ होगा।         अध्यक्ष, सालवी ने बताया कि किशनपोल सालवी कॉलोनी, खांजीपीर में स्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर प्रांगण में 54 फीट ऊंचे पंडाल का कार्य आज से आरम्भ हो गया है। सुबह 9.15 बजे श्री गणपति जी ओर राड़ाजी बावजी की सेवा पूजा कर कार्य का शुभारंभ सभी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। 27 अगस्त को भव्य पंडाल में सवा सात फीट की इको फ्रेंडली फाइबर से बनी भव्य गणपति प्रतिमा की स्थापना पूर्ण विधि विधान से की जाएगी। जिसकी भव्य शोभायात्रा 10 दिन बाद अनंत चतुर्दर्शी के दिन निकाली जाएगी। इस मूर्ति का विर्सजन पानी में नहीं किया जाएगा। गणपति प्रतिमा को नहला धुलाकर पुनः मंदिर में स्थापित की जाएगी। यह उदयपुर में एक अच्छा संदेश है। प्रतीकात्मक रूप में डेढ़ फीट की मिट्टी की प्रतिमा भी उसके साथ पूजा में रखेंगे जिसका विर्सजन किया जाएगा वो पू...