रेलवे की विभिन्न परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण के अंतर्गत 12 मार्च 2024 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अजमेर मंडल की निम्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया गया जिनकी कुल लागत 20 करोड़ रुपये से अधिक है| 1.गति शक्ति कार्गो टर्मिनल- चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर में मेसर्स विमला इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड तथा उदयपुर जिले के खेमली में उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड (यूसीजीके) 2. गुड्स शेड- नाथद्वारा, डुंगरपुर 3. एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल -(कुल 18) डूंगरपुर, खामलीघाट,अजमेर, विजयनगर, नसीराबाद, भीलवाड़ा, मावली जंक्शन, कपासन, फतेहनगर, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, सोजत रोड, सोमेसर, आबूरोड, पिंडवाड़ा राणा प्रताप नगर एवं उदयपुर साथ ही अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत ट्रेन का चंडीगढ़ तक विस्तार को भी चंडीगढ़ से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंडल के अजमेर, भीलवाड़ा, नाथद्वारा, खेमली,भूपाल सागर, डूंगरपुर, मावली जंक्शन, मारवाड़...