संदेश

मार्च 12, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नाशिक भारा ज्योतिर्लिंग कार्यक्रम

चित्र
 नाशिक भारा ज्योतिर्लिंग कार्यक्रम ठेवण्यात आला व अंबरनाथ गुफाज शिवदर्शन येथे ठेवण्यात आलं याच दर्शन हजार लोकांनी घेतले प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ओम शांती अमरनाथ गुंफा भरफजोतिलींग दर्शनासाठी हजारो लोकांनी लाभ घेतला प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ओम शांती नाशिक बी के दिपक भाई सुर्यवंशी

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 25वीं बोर्ड बैठक आयोजित स्थानीय स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकांत वीसी के माध्यम से जुड़े, नगर निगम मेयर जीएस टांक एवं कलेक्टर अरविंद पोसवाल रहे मौजूद

चित्र
 स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 25वीं बोर्ड बैठक आयोजित स्थानीय स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकांत वीसी के माध्यम से जुड़े, नगर निगम मेयर जीएस टांक एवं कलेक्टर अरविंद पोसवाल रहे मौजूद उदयपुर, 12 मार्च। उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 25वीं बोर्ड बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मिनी सभागार में स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकांत वीसी की अध्यक्षता में हुआ। वे बैठक में वीसी के माध्यम से जुड़े।   बैठक के दौरान प्रधान सचिव टी रविकांत ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के आवश्यक निर्देश प्रदान किये। बैठक में नगर निगम मेयर जीएस टांक ने भी स्मार्ट सिटी अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों को लेकर अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर बैठक में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश, उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एसीईओ कृष्णपाल सिंह चौहान, निदेशक सतर्कता विवेक ओमर, अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी समेत अन्य मौजूद रहे।

कृषक दम्पत्ति प्रशिक्षण का आयोजन

चित्र
 कृषक दम्पत्ति प्रशिक्षण का आयोजन उदयपुर, 12 मार्च। उद्यान विभाग की ओर से पीडीएमसी. (सूक्ष्म सिंचाई योजना) अन्तर्गत एक दिवसीय कृषक दम्पत्ति प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, बडगांव में किया गया। उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में उदयपुर जिले के 25 कृषक दम्पत्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ प्रफुल्ल भटनागर, डॉ दीपक जैन ने सूक्ष्म सिंचाई के महत्व एवं उपयोगिता के बारे मे जानकारी दी। कृषक दम्पत्तियों को कृषि विज्ञान केन्द्र के फार्म पर ले जाकर ड्रिप संयंत्र, मिनी स्प्रिंकलर, माइक्रो स्प्रिंकलर एवं फव्वारा संयंत्र के संचालन एवं उनके विभिन्न घटकों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। कृषि अधिकारी, डॉ जगदीश प्रसाद गोयल ने कृषक दम्पत्तियों को उद्यान विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं उस पर देय अनुदान के बारे में बताया। साथ ही कृषकों को राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन एवं पी.एम.-कुसुम (सोलर पम्प) आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान पर्यवेक्षक भीमाराम पटेल व सत्यनारायण आचार्य उपस्थित रहे। समापन समारोह में कृषक प्रश्नो...

जिले में 32 हजार 903 लोगों को दी वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी

चित्र
 जिले में 32 हजार 903 लोगों को दी वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी उदयपुर 11 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जारी स्वीप गतिविधियों के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जिला स्वीप प्रभारी श्रीमती कीर्ति राठौड के मार्गदर्शन में उदयपुर ग्रामीण 152 विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उप प्रधानाचार्य कांतिलाल मेघवाल ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में जानकारी दी। स्वीप के सह प्रभारी पुनीत शर्मा ने बताया कि स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित जागरूकता गतिविधियों के तहत अब तक गोगुंदा में 5428, झाड़ोल में 4817, खेरवाड़ा में 5076, उदयपुर ग्रामीण में 2691, उदयपुर शहर में 5411, मावली में 514, वल्लभनगर में 4529, सलूंबर में 4437 एवं कुल 32903 लोगों ने वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से जानकारी प्राप्त की है। इसी प्रकार घासा ढोली मगरी में भी बीएलओ भेरूलाल सुथार ने मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में बताया।

जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक 15 को

चित्र
 जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक 15 को उदयपुर, 12 मार्च। समेकित बाल संरक्षण योजनान्तर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक 15 मार्च को शाम 4.30 बजे जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक ने दी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव का उदयपुर दौरा 31 मार्च तक आवंटित राजस्व लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति करें सुनिश्चित- अतिरिक्त मुख्य सचिव

चित्र
 अतिरिक्त मुख्य सचिव का उदयपुर दौरा 31 मार्च तक आवंटित राजस्व लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति करें सुनिश्चित- अतिरिक्त मुख्य सचिव उदयपुर 11 मार्च। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा आवंटित राजस्व लक्ष्यों की 31 मार्च तक शत प्रतिशत वसूली की जाना सुनिश्चित करें। श्रीमती गुहा सोमवार को एक दिवसीय राजकीय प्रवास के दौरान उन्होंने उदयपुर के प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में परिवहन अधिकारियों और स्टाफ की इस संबंध में बैठक ली और अब तक के प्राप्त राजस्व और अन्य विभागीय गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। श्रीमती गुहा ने परिवहन कार्यालय का निरीक्षण कर भार वाहनों से प्राप्त होने वाले बकाया टैक्स राशि की वसूली के निर्देश दिये साथ ही उन्होंने प्रवर्तन कार्मिको को सघन चेकिंग कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक प्रशमन राशि वसूलने के निर्देश भी दिये। उन्होंने अधिकारियों से फिटनेस केंद्रों की नियमित जाँच कर निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करने और ई लाइसेंस और ई पंजीयन प्रमाण पत्र सुविधा के प्रचार प्रसार करने और ...

देशभर में कहाँ सहकारी समितियाँ कम है, उस गैप की पहचान कर सहकारिता के विस्तार में मददगार साबित होगा राष्ट्रीय डेटाबेस केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह

चित्र
 देशभर में कहाँ सहकारी समितियाँ कम है, उस गैप की पहचान कर सहकारिता के विस्तार में मददगार साबित होगा राष्ट्रीय डेटाबेस केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह उदयपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह यह मानते हैं कि, देशभर में कहाँ सहकारी समितियाँ कम है, उस गैप की पहचान कर सहकारिता के विस्तार में मददगार साबित होगा राष्ट्रीय डेटाबेस। अमित शाह ने कहा कि देश के हर पंचायत में एक पैक्स होगा इसलिए राष्ट्रीय डेटाबेस का निर्माण किया गया है। पॉलिसी मेकर्स, रिसर्चर्स और स्टेकहोल्डर के लिए अमूल्य संसाधन का काम करने वाला राष्ट्रीय डेटाबेस सहकारिता क्षेत्र के विकास को कंपास की तरह दिशा दिखाएगा। दरअसल यह डेटाबेस भारत की पूरी सहकारिता गतिविधियों की जन्मकुंडली है, जिसे अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से बनाया गया है। डेटाबेस पोर्टल के माध्यम से छोटी सहकारी संस्थाएं अपने विस्तार के लिए मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगी। डेटाबेस में पैक्स से एपैक्स, गाँव से शहर, मंडी से ग्लोबल मार्केट और स्टेट से अंतर्राष्ट्रीय डेटाबेस तक जोड़ने की पूरी संभावना मौजूद है। जियोग्राफ्किल असंतुलन, एक्रोस सेक्टर असंतुल...

जिंक स्मेल्टर देबारी एवं जावर ग्रुप ऑफ माइंस द्वारा सखी उत्सव का आयोजन 2800 से अधिक सखियों ने हर्षोल्लास से की भागीदारी

चित्र
 जिंक स्मेल्टर देबारी एवं जावर ग्रुप ऑफ माइंस द्वारा सखी उत्सव का आयोजन 2800 से अधिक सखियों ने हर्षोल्लास से की भागीदारी   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। मंजरी फाउंडेशन और सखी समृद्धि समिति द्वारा जावर स्टेडियम एवं जिंक स्मेल्टर देबारी में खी समृद्धि समिति द्वारा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सखी उत्सव का आयोजन अयोजित किया गया। जावर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम मुरारी, आईबीयू सीईओ, जावर माइंस, सीटी प्रेमनाथ वरिष्ठ अध्यक्ष, जावर माइंस मजदूर संघ, सरपंच चिन्नीलाल पंचायत चनावदा, जतिन गुप्ता शाखा प्रबंधक, उदयपुर, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक उपस्थित थे। वहीं देबारी में आयाजित कार्यक्रम में पुलिस उपअधीक्षक चेतना भाटी, डॉ. राजश्री गांधी, मानस त्यागी-आईबीयू सीईओ, देबारी लेड-जिंक स्मेल्टर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर जावर आईबीयू के सीईओ राम मुरारी ने सभी सखियों को स्वतंत्र बनने, अपनी आवाज उठाने, सही समय पर सही सवाल पूछने और कभी हार न मानने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी सखियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं, साथ ही महिला संरक्षण को बढ़ावा देन...

बालकों को किया जागरूक

चित्र
 बालकों को किया जागरूक उदयपुर, 12 मार्च। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व एडीजे कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में चाइल्ड फंड इंडिया के सहयोग से बाल विवाह रोको अभियान एवं बालकों के अधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शर्मा ने बच्चों को विभिन्न कानूनी जानकारियां देने के लिए चुलबुली एप लॉन्च किया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती चेतना भाटी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर बाल विवाह रोको अभियान एवं पॉक्सो कानून के बारे में भी जागरूक किया गया।

आज से पार्षद अपने वार्ड में करेंगे जन जागरण। शहर वासियों को करेंगे जागरूक।

चित्र
 आज से पार्षद अपने वार्ड में करेंगे जन जागरण। शहर वासियों को करेंगे जागरूक। गिला कचरा सूखा कचरा अलग अलग एकत्रित करने को लेकर जन जागरण का आज 6 वा दिन। उदयपुर। नगर निगम द्वारा शहर वासियों के घरों में गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित कर केवल कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों में ही डालने को लेकर सात दिवसीय जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है, इसमें बुधवार से शहर के सभी वार्ड पार्षद भी अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में घूमते हुए अभियान में सहयोग हेतु अपील करेंगे।  नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान में बुधवार से सभी वार्ड पार्षद अपने वार्ड क्षेत्र में घूम कर जो वार्ड वासी गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग कर कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों में नहीं डाल रहे हैं या अपने घर के आसपास फेंक रहे हैं ऐसे शहर वासियों से समझाइस कर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान में सहयोग की अपील करेंगे। आयुक्त ने पार्षद के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधि को भी इस अभियान में सहयोग कर उदयपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्तर पर पहुंचने में मदद करने की अपील की है।

लगातार दुसरे दिन सवीना क्षेत्र के अतिक्रमण ध्वस्त। रेती स्टैंड से 20 फीट तक हटाया अतिक्रमण। 11 ठेले, 8 केबिन सहित कई हार्डिंग किए जब्त। अतिक्रमण के खिलाफ निगम की सख्त कार्यवाही।

चित्र
 लगातार दुसरे दिन सवीना क्षेत्र के अतिक्रमण ध्वस्त। रेती स्टैंड से 20 फीट तक हटाया अतिक्रमण। 11 ठेले, 8 केबिन सहित कई हार्डिंग किए जब्त। अतिक्रमण के खिलाफ निगम की सख्त कार्यवाही। उदयपुर। अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम लगातार सख्त कदम उठा रहा है, शहर में लगातार कार्यवाही हो रही है। मंगलवार को भी निगम के पीले पंजे ने फिर अपना रूप दिखाते हुए अतिक्रमण को घ्वस्त कई अवेध ठेले और केबिन को जब्त किए गए।  नगर निगम अतिक्रमण निरोधक समिति अध्यक्ष छोगालाल भोई ने बताया कि निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर निगम पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, राजस्व निरीक्षक विजय जैन, राहुल मीणा ने लगातार दूसरे दिन सवीना क्षेत्र में अतिक्रमण को ध्वस्त करने की बड़ी कार्रवाई की। मंगलवार को रेती स्टैंड क्षेत्र में लगभग 20 फीट रोड को चौड़ा किया गया। अति कृमियों ने अपने दुकान के बाहर 20 फीट तक शेड का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था जिससे मार्ग बहुत सकड़ा हो गया था। अतिक्रमण ध्वस्त होने के कारण अब रोड पूरी तरह खुल गया है। मंगलवार को सवीना फल सब्जी मंडी से लेकर रेती स्टैंड, बस स्टैंड तक रोड पर खड़े अवेध 11 ठेले, 8 के...

विज्ञान समिति की महिला प्रकोष्ठों में हर्षोल्लास से मनाया महिला दिवस व होली स्नेह मिलन

चित्र
 विज्ञान समिति की महिला प्रकोष्ठों में हर्षोल्लास से मनाया महिला दिवस व होली स्नेह मिलन  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। विज्ञान समिति के अंतर्गत "नवाचार महिला प्रकोष्ठ" व "वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ" ने आज सयुंक्त तत्वाधान मे विज्ञान समिति सभागार मे महिला दिवस ऐवं होली स्नेहमिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया । समारोह की विशिष्ट अथिति ऐमपीयूऐटी की प्रो गायत्री तिवारी व यह समारोह विज्ञान समिति के कुलप्रमुख डॉ के एल कोठारी, अध्यक्ष डॉ के पी तलेसरा, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ बी एल चावत, महासचिव वर्द्धमान मेहता, डॉ आई एल जैन, शांतिलाल भण्डारी व मुख्य संरक्षिका डॉ पुष्पा कोठारी के सान्निध्य में आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता प्रो. तिवारी ने "परिवारिक सामंजस्य मे महिलाओ की भूमिका " विषय पर बोलते हुए कहा कि नारि और पुरुष ऐक दूसरे के पूरक है जिस तरह पुरुष की सफलता मे नारी का योगदान होता है ठीक उसी प्रकार से हर नारी को निखारने मे पुरुष के रुप मे पिता भाई सहपाठी सहकर्मी का योगदान होता है। महिलाओं की संवेदना ही परिवार को ऐकसूत्र मे पिरोये रखने मे अहम भूमिका अदा करती है ।   समा...

रेलवे की विभिन्न परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित

चित्र
 रेलवे की विभिन्न परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण के अंतर्गत 12 मार्च 2024 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अजमेर मंडल की निम्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया गया जिनकी कुल लागत 20 करोड़ रुपये से अधिक है|    1.गति शक्ति कार्गो टर्मिनल- चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर में मेसर्स विमला इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड तथा उदयपुर जिले के खेमली में उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड (यूसीजीके)  2. गुड्स शेड- नाथद्वारा, डुंगरपुर 3. एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल -(कुल 18) डूंगरपुर, खामलीघाट,अजमेर, विजयनगर, नसीराबाद, भीलवाड़ा, मावली जंक्शन, कपासन, फतेहनगर, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, सोजत रोड, सोमेसर, आबूरोड, पिंडवाड़ा राणा प्रताप नगर एवं उदयपुर  साथ ही अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत ट्रेन का चंडीगढ़ तक विस्तार को भी चंडीगढ़ से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।  इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंडल के अजमेर, भीलवाड़ा, नाथद्वारा, खेमली,भूपाल सागर, डूंगरपुर, मावली जंक्शन, मारवाड़...

उदयपुर के पण्ड्या ने मास्को में किया प्रतिनिधित्व

चित्र
 उदयपुर के पण्ड्या ने मास्को में किया प्रतिनिधित्व उदयपुर, 12 मार्च। उदयपुर के सुरक्षा एवं विदेश निति थिंकटैंक के कार्यकारी निदेशक अभिनव पंड्या नेरूस के विदेश मंत्रालय के आमंत्रण पर द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय रुसोफिले आंदोलन एवं बहुध्रुवीयता फोरम की मास्को में आयोजित वार्षिक बैठक में प्रतिनिधित्व किया। तीन दिवसीय सम्मलेन में पण्ड्या ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन के सलाहकार प्रोफेसर एलेग्जेंडर डुगीन, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, पुतिन के करीबी करमाफोव और डॉ मारिया ज़खरॉव से शिष्टाचार भेंट की। सम्मलेन में अभिनव ने प्लेनरी सेशन में अपने उद्बोधन में कहा कि जिस तरह रूस एक बहुध्रुवीय विश्व सामरिक व्यवस्था चाहता है उसी तरह से भारत भी एक बहुध्रुवीय विश्व सामरिक ढांचे का सशक्त पक्षधर है।

भार वाहनों के वाहन स्वामियों को 15 मार्च तक जमा करवाना होगा अग्रिम कर

चित्र
 भार वाहनों के वाहन स्वामियों को 15 मार्च तक जमा करवाना होगा अग्रिम कर उदयपुर, 12 मार्च। परिवहन विभाग की ओर से भार वाहनों के वाहन स्वामियों को 15 मार्च तक अगले वित्तीय वर्ष का अग्रिम कर जमा कराने का आह्वान किया गया है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचन्द पारीक ने बताया कि वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए सभी परिवहन कार्यालयों में मार्च माह में कर जमा कराने के लिए 5 हजार रुपये से अधिक की भी राशि नकद कार्यालय में स्वीकार की जा रही है। इसके साथ ही वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए मार्च माह में कार्यालय में एक अतिरिक्त केश काउंटर भी खोला गया है जहां वाहन स्वामी बिना विलम्ब के 5 हजार रुपये से अधिक कर एवं अन्य राजकीय राशि नकद रूप में जमा करा सकते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि 15 मार्च की मध्यरात्रि तक कर जमा नहीं करवाने वाले वाहनों को सीज किया जाएगा एवं उन वाहनों पर भारी पेनल्टी आरोपित की जाएगी। अंतिम तिथि के बाद डिफाल्टर वाहनों की धरपकड़ के लिए रीजन के विभिन्न मार्गों पर विभागीय उड़नदस्ते दिन-रात तैनात किये जाएंगे। आरटीओ ने यह भी बताया कि उदयपुर जिला परिवहन कार्यालय में कुल 10960 विभि...

अखिल रेल हिन्दी नाट्योत्सव 2023 का शुभारंभ ,क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर के शास्त्री सभागार में

चित्र
 अखिल रेल हिन्दी नाट्योत्सव 2023 का शुभारंभ ,क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर के शास्त्री सभागार में  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) के तत्वावधान में एवं उत्तर पश्चिम रेलवे के सहयोग से क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर में तीन दिवसीय अखिल रेल नाट्योत्सव का शुभारंभ संस्थान के शास्त्री सभागार में किया गया | यह कार्यक्रम 12 से 14 मार्च 2024 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारतीय रेल की विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे एवं उत्पादन इकाइयों आदि की 20 टीमें भाग ले रही हैं | इसमें विभिन्न नाट्य कलाओं का प्रदर्शन नाटकों के माध्यम से किया जाएगा | आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष रेलवे बोर्ड के निदेशक (राजभाषा) डॉ बरुण कुमार एवं मुख्य अतिथि क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या, श्रीमती मैत्रेयी चारण और निर्णायक मण्डल के सदस्य दीपक जोशी, कविराज लईक एवं डा. सोनल विद्या कुलकर्णी द्वारा माँ सरस्वती का दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया | साथ ही, मुख्य अतिथि प्राचार्या श्रीमती मैत्रेयी चारण एवं निदेशक (राजभाषा) डॉ बरुण कुमार ने सभी टीमों...

भतीजे ने चाचा पर करवाया धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

चित्र
 भतीजे ने चाचा पर करवाया धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।कस्बे के जाने माने भामाशाह स्वर्गीय मदनलाल दीवान के पुत्र सुनील दीवान ने अपने सगे चाचा केदार दीवान पर धोखाधड़ी का मामला पाटन थाने में दर्ज करवाया है। मामला दर्ज होने के बाद चाचा की मुसीबतें बढ़ने लगी है। सुनील दीवान ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है की मैंने अपने चाचा केदार दीवान के हिस्से की कुल जमीन 2.79 हेक्टेयर का सौदा 25 लाख रुपए में 2008 में कर लिया था। जिसका भुगतान मेरे द्वारा 2008 में 10 लाख रुपए, 2009 में 10 लाख रुपए चैक के द्वारा कर दिया गया था।शेष रकम रजिस्ट्री करवाने पर देने की बात कही गई थी।कुल सौदा 25 लाख रुपए का हुआ,20 लाख रुपए दे दिए गए थे शेष रजिस्ट्री होने पर मुझे 5 लाख रुपए देने थे। बिना दबाव के चाचा और मेरे बीच में यह सौदा तय हुआ था जिसकी सम्पूर्ण जानकारी चाचा और चाचा के परिजनों को भी थी। मैंने चाचा को 20 लाख रुपये की राशी चेक के द्वारा दी थी, परंतु चाचा ने ना तो रजिस्ट्री करवाई और ना ही मुझे मेरी रकम लौटाई, जबकि उपरोक्त सौदे का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट हुआ था। इस बारे में मैं केदार दीवान को...

करंट से बचाव का प्रशिक्षण दिया

चित्र
 करंट से बचाव का प्रशिक्षण दिया जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर में पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश अनुसार विनोद कुमार शर्मा एवं वह उनके सहयोगी मुरारी लाल शर्मा ने बिजली से होने वाली दुर्घटनाएं से बचाव हेतु उपकरणों के रखरखाव के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया डेमो में रवि शंकर एवं गीता जागीर ने सहयोग किया तथा पुलिस अधीक्षक बीकानेर शहर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया

उदयपुर-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस रेलसेवा का कांधला स्टेशन पर ठहराव*

चित्र
 *उदयपुर-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस रेलसेवा का कांधला स्टेशन पर ठहराव* उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर- योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस रेलसेवा का आगामी आदेशों तक कांधला स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 19609, उदयपुर-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 14.03.24 से उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह कांधला स्टेशन पर 04.32 बजे आगमन व 04.34 बजे प्रस्थान करेगी।

बिहार समाज संगठन का सदस्यता अभियान शुरू*

चित्र
 *बिहार समाज संगठन  का सदस्यता अभियान शुरू*  जयपुर । बिहार समाज संगठन की ओर से सदस्यता अभियान की शुरुआत सोमवार से की गई। बैनाड रोड पर आयोजित इस बैठक में संगठन की कोर कमेटी के सदस्यों एवं साधारण सदस् HBय ने सर्वसम्मति से विभिन्न निर्णय पारित किए। संगठन के मीडिया चेयरपर्सन पुरुषोत्तम झा ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत विभिन्न ब्लॉक स्तर से सदस्यता अभियान के साथ की जाएगी, जिसमें बिहार के रहवासी लोगों को जोड़ा जाएगा। संगठन की बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, महासचिव चंदन मंडल, उपाध्यक्ष शशि शंकर झा, एसके सिन्हा, विकास कुमार शर्मा, संतोष झा, ललित नारायण, सुधीर कुमार मिश्रा, पंकज झा, संजय कुमार डांगी, दिवाकर राय, राजेश राय शर्मा, संजय कुमार झा समेत अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस अवसर पर संगठन ने अपने जयपुर जिला पश्चिम का अध्यक्ष बजरंगी झा को सर्वसम्मति से नियुक्त किया। बजरंगी ने अपने क्षेत्र में पूरी शिद्दत से संगठन के लिए काम करने और मजबूत करने की बात कही ।

प्रधानमंत्री ने गुजरात के अहमदाबाद में 1,06,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया*

चित्र
 *प्रधानमंत्री ने गुजरात के अहमदाबाद में 1,06,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया* *डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना के कई प्रमुख खंड राष्ट्र को समर्पित किए* *10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई* दाहेज में पेट्रोनेट एलएनजी के पेट्रोरसायन परिसर की आधारशिला रखी *"2024 के 75 दिनों में 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया गया, वहीं पिछले 10 से 12 दिनों में 7 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण किया गया"* *“10 साल के ये काम सिर्फ एक झांकी है, मुझे लंबा रास्ता तय करना है"* *"रेलवे में बदलाव ही विकसित भारत की गारंटी है"* *"रेलवे ट्रेनों, पटरियों और स्टेशनों का निर्माण मेड इन इंडिया का एक इको-सिस्टम बना रहा है"* *"हमारे लिए ये विकास परियोजनाएं सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का मिशन हैं"* *"सरकार का जोर भारतीय रेल को आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल का माध्यम बनाने पर है"* *“भारतीय रेलवे आधुनिकता की गति से आगे बढ़ती रहेगी, यह मोदी की गारंटी है”...

*विशाल कलश यात्रा के बाद मूर्ति स्थापना का हुआ आयोजन* *विशाल भंडारे में भारी तादाद में भक्तों ने ली प्रसादी*

चित्र
 *विशाल कलश यात्रा के बाद मूर्ति स्थापना का हुआ आयोजन* *विशाल भंडारे में भारी तादाद में भक्तों ने ली प्रसादी* नीमकाथाना -जिले के सिहोड़़ ग्राम के नजदीक बजरंग धाम पर श्री श्री 1008 योगनिष्ठ गौलोकवासी बजरंग दास महाराज की मूर्ति स्थापना का आयोजन किया गया। इस आयोजन के उपलक्ष में प्रातः काल गंगा मैया मंदिर से 151 महिलाओं द्वारा डीजे बजाकर कलश यात्रा बजरंग धाम तक निकाली गई। सभी महिलाएं एवं भक्तगण हर्ष और उल्लास के साथ कलश यात्रा में शामिल रहे और जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ भक्तों ने डीजे बजाकर नाचते हुए धाम तक पहुंचे,साथ में पुलिस प्रशासन भी कलश यात्रा के दौरान अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। 12 बजाकर 15 मिनट पर मूर्ति स्थापना दाऊ धाम महामंडलेश्वर बलदेव दास महाराज के साथ घूघाड़ी धाम से संत श्री अवध बिहारी दास जी व अनेक संतों के सानिध्य में बजरंग धाम पर बाबा के जयकारों के साथ कार्यक्रम हुआ। और विशाल भंडारे में अनेक शहरों से भारी तादाद में भक्त पहुंचकर संतो के आशीर्वाद पाकर प्रसाद पाए ,और हर्षोल्लास के साथ सभी भक्तों ने पूरा समय बजरंग धाम के नाम पर समय दिया इसके लिए सभी संतो ने सभी भक्तों को बध...

दो पहिया वाहन चोर गिरोह से 13 लाख की 7 महंगी मोटरसाइकिल मिली

चित्र
 दो पहिया वाहन चोर गिरोह से 13 लाख की 7 महंगी मोटरसाइकिल मिली उदयपुर संवाददाता । टीडी थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा सरगना सहित 2 अभियुक्त गिरफ्तार कर करीब 13 लाख की 7 मंहगी मोटरसाइकिल बरामद की है। प्रकरण में पूर्व में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। थाना टीडी को प्रार्थी बंशी लाल पिता जोयता राम निवासी कगरा, पडुणा, टीडी जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि मैने मेरी मोटरसाइकिल टीवीएस अपाची घर के आंगन में खड़ी की थी। जिसे कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 27/2024 धारा 379 ना.द.स. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। शहर में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्ष योगेश गोयल द्वारा सभी थानाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिस पर गोपाल स्वरुप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय एवं श्रीमती कैलाश कुंवर वृत्ताधिकारी वृत गिर्वा के सुपरविजन में फैली राम थानाधिकारी, टीडी मय टीम द्वारा सूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में पूर्व में विरेन्द्र डामोर पिता लाला डामोर निवासी गोगला थाना झाड...

अवैध तलवार और चार मोटरसाइकिल के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
 अवैध तलवार और चार मोटरसाइकिल के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार उदयपुर संवाददाता। गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार गोपाल स्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व श्रीमती कैलाश कुंवर वृताधिकारी वृत गिर्वा के सुपरविजन में निश्चय प्रसाद एम प्रशिक्षु आईपीएस थानाधिकारी, गोवर्धनविलास व राव अजय सिंह पु.नि. पुलिस थाना गोवर्धनविलास के नेतृत्व में सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए कमलेश पिता बसन्ती लाल निवासी 100 फीट रोड, शिव कॉलोनी, सविना जिला उदयपुर को अवैध तलवार व चोरी की 04 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्‌तार किया है । विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान पूछताछ जारी है।

भारतीय मुसलमान एकता का आधार पुस्तक का हुआ विमोचन

चित्र
 भारतीय मुसलमान एकता का आधार पुस्तक का हुआ विमोचन उदयपुर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एवं किताब वाले द्वारा आयोजित भारतीय मुसलमान एकता का आधार हब्बुलवतनी (राष्ट्रीयता )का पुस्तक लोकार्पण समारोह रंग भवन संसद मार्ग नईदिल्ली स्थित ऑडिटोरियम आकाशवाणी भवन गेट पर आयोजित किया गया। जिसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रेरणा स्रोत डॉक्टर इंद्रेश कुमार,मुख्य अतिथि अर्जुन मुंडा जनजातीय कृषि किसान कल्याण मंत्री,भूमिका रामलाल अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, चीफ इमाम ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन इमाम उमेर अहमद इलियासी, वशिष्ठ अतिथि स्वामी चिंतानंद सरस्वती अध्यक्ष परमार्थ निकेतन आश्रम,वशिष्ठ अतिथि हजरत सैयद जैनुलाबुद्दीन साहब दीवान एवं सज्जाद नशीन दरगाह शरीफ हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ रहे। पुस्तक लोकार्पण समारोह में डॉ. इंद्रेश कुमार ने कहा कि मुस्लिम समाज को उन्नति एवं विकास के पथ पर चलने का आहवन किया और कहा कि भारतीय मुसलमान हिंदुस्तानी थे हिंदुस्तानी है और हिंदुस्तानी रहेंगे। हम सबको मिलकर भारत को विश्व गुरु बनाना है।

प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने निगम का किया आकस्मिक निरीक्षण। सफाई व्यवस्था, ई-फाइलिंग एवं तय समय में कार्य संपूर्ण करने को लेकर दिए निर्देश।

चित्र
 प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने निगम का किया आकस्मिक निरीक्षण। सफाई व्यवस्था, ई-फाइलिंग एवं तय समय में कार्य संपूर्ण करने को लेकर दिए निर्देश। उदयपुर। प्रभारी सचिव आईएएस श्रेया गुहा द्वारा सोमवार को नगर निगम कार्यालय का ओचक निरिक्षण किया गया, इस दौरान नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश भी उपस्थित रहे। प्रभारी सचिव ने निगम की सभी शाखाओं का निरीक्षण कर आयुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि प्रभारी सचिव श्रेया गुहा द्वारा सोमवार दोपहर को निगम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सभी शाखाओं द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जांची ई फाइलिंग पद्धति। प्रभारी सचिव ने निगम के सभी कार्य राज्य सरकार के प्रावधान अनुसार ई-फाईल पद्धति का उपयोग करते हुए संपादित करने के निर्देश दिए। जिस पर निगम आयुक्त ने अवगत कराया गया कि यह कार्य 1 मार्च से शुरू किया जा चुका है इस पर प्रभारी सचिव ने अपनाई जा रही इ फाइलिंग पद्धति की जांच की। प्रभारी सचिव ने ऑफलाईन पत्रावली को निगम के किसी भी अधिकारी के पास लम्बे समय...