कृषक दम्पत्ति प्रशिक्षण का आयोजन

 कृषक दम्पत्ति प्रशिक्षण का आयोजन



उदयपुर, 12 मार्च। उद्यान विभाग की ओर से पीडीएमसी. (सूक्ष्म सिंचाई योजना) अन्तर्गत एक दिवसीय कृषक दम्पत्ति प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, बडगांव में किया गया।

उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में उदयपुर जिले के 25 कृषक दम्पत्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ प्रफुल्ल भटनागर, डॉ दीपक जैन ने सूक्ष्म सिंचाई के महत्व एवं उपयोगिता के बारे मे जानकारी दी। कृषक दम्पत्तियों को कृषि विज्ञान केन्द्र के फार्म पर ले जाकर ड्रिप संयंत्र, मिनी स्प्रिंकलर, माइक्रो स्प्रिंकलर एवं फव्वारा संयंत्र के संचालन एवं उनके विभिन्न घटकों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। कृषि अधिकारी, डॉ जगदीश प्रसाद गोयल ने कृषक दम्पत्तियों को उद्यान विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं उस पर देय अनुदान के बारे में बताया। साथ ही कृषकों को राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन एवं पी.एम.-कुसुम (सोलर पम्प) आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान पर्यवेक्षक भीमाराम पटेल व सत्यनारायण आचार्य उपस्थित रहे। समापन समारोह में कृषक प्रश्नोत्तरी में क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे कृषकों को पुरस्कृत किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई