संदेश

सितंबर 11, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इंजीनियर विंग की मॉनिटरिंग में जेसीबी की सहायता से पांच भवनों के जर्जर हिस्से को ढ़हाया, चार जर्जर भवन को किया अस्थाई सीज*

चित्र
*हेरिटेज निगम के किशनपोल जोन ने जर्जर भवनों पर दूसरे दिन भी की कार्रवाई*  *इंजीनियर विंग की मॉनिटरिंग में जेसीबी की सहायता से पांच भवनों के जर्जर हिस्से को ढ़हाया, चार जर्जर भवन को  किया अस्थाई सीज* जयपुर। शहर में हो रहे जर्जर भवनों को लेकर हेरिटेज निगम प्रशासन ने लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रखी है। हेरिटेज निगम के किशनपोल जोन ने सुभाष चौक इलाके में पांच भवनों के जर्जर हिस्से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान निगम की इंजीनियरिंग विंग ने जेसीबी की मदद भी ली, वहीं चार अन्य जर्जर भवन को अस्थाई रूप से सीज कर दिया। निगम प्रशासन ने भवन मालिक को सख्त नोटिस भी दिया कि अगर 24 घंटे में भवन की मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया या अपने स्तर पर नहीं गिराया तो निगम की ओर से जर्जर भवन को ध्वस्त कर दिया जाएगा। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई किशनपोल जोन की इंजीनियरिंग विंग में मॉनिटरिंग में की गई, इस दौरान अधिशाषी अभियंता लक्ष्मी नारायण मीणा, सहायक अभियंता मोहम्मद इमरान, कनिष्ठ अभियंता विजेंद्र मीणा सहित अन्य निगम के इंजीनियर मौजूद रहे। इस संबंध में किशनपोल जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि हेरिटेज निगम आय...

राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर मे महिला नीति के अंतर्गत व्याख्यान आयोजित

चित्र
 राजकीय  कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर मे महिला नीति के अंतर्गत  व्याख्यान  आयोजित  राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर मे महिला नीति- 2021 के अंतर्गत पौष्टिक आहार और  व्यक्तिगत  स्वच्छता एंव  छात्राओं  के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्तियों पर व्याख्यान आयोजित किए गए।   कार्यक्रम के प्रारम्भ  मे महिला नीति की  संयोजक डॉ. मधुलिका सिंह  ने कालेज की प्राचार्य  डाॅ अल्का  त्रिपाठी  को आयोजन  कीअध्यक्षता के लिए  आमन्त्रित  किया और उनका स्वागत कर  महिला नीति के प्रयोजन और इस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला । प्राचार्य  ने  व्यक्तिगत  स्वच्छता और  पौष्टिकता  पर  व्याख्यान देते हुए  सभी  को शरीर की उर्जा बनाए रखने के लिए पौष्टिक आहार लेने के साथ व्यक्तिगत  स्वच्छता पर भी ध्यान देने की आवश्यकता को जरूरी बताया ।अपने रोजमर्रा  के खाने मे फल- हरी सब्जी, दाले ,उचित मात्रा मे विटामिन  प्रोटीन  को शामिल करने  ,खाने ...

शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत अभियानआर वी गृह उद्योग से सेंधा नमक,काला नमक,राई और राजगीरी आटा के सैंपल लिए।

चित्र
 शुद्ध आहार मिलावट पर वार  के तहत अभियान सुनील कुमार मिश्रा  राजस्थान उदयपुर जिला  कलक्टर  नमित मेहता एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चौहान और जगदीश प्रसाद सैनी द्वारा जांच हेतु आर वी गृह उद्योग से सेंधा नमक,काला नमक,राई और राजगीरी आटा के सैंपल लिए।  यहां फूड सैफ्टी डिस्प्ले बोर्ड नही  पाया गया । पानी की रिपोर्ट नहीं पायी गयी, फूड हैणडलर्स की मेडिकल रिपोर्ट नहीं पायी गय। पेस्ट कंट्रोल सर्टिफिकेट नहीं पाया गया। अतः इन्हें  खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अनुसार धारा--32 के तहत इम्प्रुमेंट नोटिस जारी किया जावेगा।यह है कि नमूना मिसब्रांड पाये जाने पर 3 लाख रुपये तक, सब स्टैण्डर्ड पाये जाने पर 5 लाख, .रुपये तक जुर्माने एवं अनसेफ पाये जाने पर 6 माह से लेकर आजीवन कारावास एवं 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक जुर्माने का  प्रावधान है।

सीएचओ सोफ्ट एप्लीकेशन पायलेट प्रोजेक्ट भींडर एवं वल्लभनगर से शुरू सीएचओस को मिलने वाले इंसेंटिव को अब सॉफ्ट एप्लीकेशन द्वारा होगी समीक्षा - डॉ बामनिया

चित्र
 सीएचओ सोफ्ट एप्लीकेशन पायलेट प्रोजेक्ट भींडर एवं वल्लभनगर से शुरू सीएचओस को मिलने वाले इंसेंटिव को अब सॉफ्ट एप्लीकेशन द्वारा होगी समीक्षा - डॉ बामनिया सुनील कुमार मिश्रा  उदयपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि सीएचओ के कार्य के मूल्यांकन के लिए राज्य सरकार ने एक आन लाइन सोफ्ट एप्लीकेशन तैयार की है। सीएचओ को मिलने वाले इंसेंटिव को उनके काम को इस एप्लिकेशन के माध्यम से समीक्षा करके दिया जाएगा। राज्य सरकार ने अभी इसे पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में जिले में भींडर और वल्लभ नगर में शुरू किया है।  आज राज्य स्तर से खुशी बेबी की तरफ से सीएचओ सॉफ्ट आमुखीकरण किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएसी  /डीएनओ प्रताप सिंह,डीपीसी एनसीडी डॉ प्रणव भावसार, बीसीएमओ, बीपीओ,बीएनओ  एमओआईसी और भींडर वल्लभ नगर के सीएचओ उपस्थित रहे। बीसीएमओ डॉ कुलदीप लोहार ने बताया कि इस एप्लिकेशन से सीएचओ को ओपीडी, आउटरीच गतिविधियां, वेलनेस प्रोग्राम और मरीजों की डिजिटल एंट्री करनी होगी।  डॉ प्रणव भावसार द्वारा बताया गया कि टीम आधारित इंसेंटिव और परफोर्मेंस बेस इंस...

खो नागोरियान थाना क्षेत्र के अंतरगत आने वाले लुनियावास रोड सारस डेयरी के पास घरेलु गैस सिलेंडरों के अवैध करोबार

चित्र
 खो नागोरियान थाना क्षेत्र के अंतरगत आने वाले लुनियावास रोड सारस डेयरी के पास घरेलु गैस सिलेंडरों के अवैध करोबार का खुलासा हुआ है अक्सा मस्जिद वाली गली के अंदर अवेध तरिके से गैस भरी जाती है करीमनगर नूरानी मस्जिद के पास भी अवेध तरिके से गैस का कारोबार किया जाता है इंदरा नगर,इससे क्षेत्रवासियों की जान के लिए भी खतरा बढ़ जाता है सुत्रों के अनुसार रोजाना करीबन 20 से 40 घरेलु गैस सिलेंडरों का अवेध उपयोग कर ,कारो और टैक्सियों में गैस भरने का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है यह प्रक्रिया बिना किसी सुरक्षा उपायो के खुलेआम की जा रही है जिसमें किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है चोकाने वाली बात यह है कि इस अवैध गतिविधि की जानकारी संबंधित प्रशासन अधिकारी रसद विभाग और स्थानीय पुलिस थाने को है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है इससे ऐसा प्रतीत होता है मानो अधिकारी किसी बड़ी दुर्गघटना के इंतजार में है आखिर प्रशासन कब जागेगा और कब आम जन की सुरक्षा के लिए मजबूत कदम उठायेगा, लोग सवाल कर रहे हैं

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ उदयपुरवाटी एवं गुड़ा गौड़ जी के संयुक्त तथावधान में आयोजित तृतीय सोपान जांच शिविर का आयोजन

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ उदयपुरवाटी एवं  गुड़ा गौड़ जी के संयुक्त तथावधान में आयोजित तृतीय सोपान जांच शिविर का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी तहसील उदयपुरवाटी जिला झुंझुनू में आयोजित किया जा रहा है शिविर के तृतीय दिवस के अंतर्गत फ्लैग सेरेमनी में श्रीमान जगदीश प्रसाद यादव प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मानक सास, श्री मनोज कुमार शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराय ,श्रीमती स्नेह लता प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी, श्री नरेश कुमार पार्षद नगर पालिका शाहपुरा, एडवोकेट श्री अंकुर शर्मा भामाशाह , श्री विनोद कुमार शर्मा पचरंगी ने उपस्थित रहकर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अतिथियों  ने शिविरार्थियो  को  शिविर में सहभागिता करने पर बधाईयां प्रेषित कर जीवन में स्वावलंबन, स्वाध्याय और राष्ट्र प्रेम के लिए प्रेरित करते हुए स्काउट जीवन में उत्तरोत्तर वृद्धि कर राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। इन्होंने बालक स्काउट गाइड के शिविर कला प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रशंसा की। ...

राजस्थान सरकार जयपुर के निर्देशानुसार संपूर्ण राजस्थान के स्वास्थ्य शासन विभाग द्वारा आयोजित शहर चलो अभियान 2025 सेवा पखवाड़ा आयोजित

चित्र
 *राजस्थान सरकार जयपुर के निर्देशानुसार संपूर्ण राजस्थान के स्वास्थ्य शासन विभाग द्वारा आयोजित शहर चलो अभियान 2025 सेवा पखवाड़ा आयोजित नीमकाथाना****** सीकर जिले के नीम का थाना नगर परिषद भूतपूर्व वर्तमान नगर पालिका नीमकाथाना के कार्यालय में राजस्थान सरकार जयपुर के निर्देशानुसार""" शहर चलो अभियान 2025 """ सेवा पखवाड़ा आयोजित होगा । जिसके तहत निम्नलिखित कार्यों का मौके पर ही समाधान /निराकरण होगा।  *शहर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बनाए जाने हेतु संपूर्ण शहर की साफ सफाई । **सीसी /डामर सड़क मरम्मत एवं पेच वरक के कार्य होंगे। ***शहरी निकायों में स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जाएगा तथा अंधेरी सुनसान सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किया जाएगा । ****प्रमुख चौराहों ,डिवाइडरों ,पार्क तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों का रखरखाव होगा । *****यूडी टैक्स जमा करने का कार्य होगा । ******लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे जारी किए जाएंगे । *******नालियों की मरम्मत फेरो कवर तथा मेंन होल्स की मरम्मत सीवंर लाइन के लीकेज की मरम्मत इत्यादि  ********जन्म /मृत्यू /विवाह पंजीयन/ फायर एनओसी ...

शारीरिक शिक्षक यादव ने छात्रों को पहनाई अनुशासन की डोर* शारीरिक शिक्षक यादव ने छात्रों को पहनाई अनुशासन की डोर*

चित्र
 *शारीरिक शिक्षक यादव ने छात्रों को पहनाई अनुशासन की डोर*                                              राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावपुरा में प्राचार्य किशोर कुमार कुमावत की अध्यक्षता में विद्यार्थियों के लिए टाई व बेल्ट वितरण का विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्रवण लाल यादव ने विद्यार्थियों को 107 टाई व 107 बेल्ट निःशुल्क प्रदान कर वेशभूषा में एकरूपता का संदेश दिया।कार्यक्रम में प्राचार्य ने शारीरिक शिक्षक द्वारा किए गए प्रेरणादायक कार्य एवं पहल की सराहना करते हुए कहा कि अनुशासन और समानता विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की नींव है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय स्टाफ, अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।  टाई बेल्ट पाकर बच्चों के चेहरे पर विशेष उत्साह और प्रसन्नता देखने को मिली ।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड प्रशिक्षण का तृतीय दिवसीय कार्य क्रम

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड प्रशिक्षण का तृतीय दिवसीय कार्य क्रम भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना जिला -सीकर के अरावली की वादियों में स्थित रमणीय प्रशिक्षण केन्द्र हंसनला गुहाला पर आयोजित द्वितीय और तृतीय सोपान शिविर के तीसरे दिन निरीक्षण के बाद ध्वजारोहण के समय निरीक्षण दल के सदस्यों द्वारा किए गए निरीक्षण के आधार जारी परिणाम के आधार पर *भालू* टोली ने 50 मे से 35 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । जिसके लिए आज के मुख्य अतिथि  मुकेश कुमार सैनी,पार्षद डेहरा वाली गुहाला ने विजेता टोली के लीडर आदित्य को विजय पताका  प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर उन्होंने 2100 रूपये प्रदान कर स्थानीय संघ नीमकाथाना की आजीवन सदस्यता ग्रहण की तथा विश्वास दिलाया कि स्काउटिंग के इस प्रशिक्षण केन्द्र के विकास के लिए किए जाने वाले प्रयासों में अपना पूर्ण सहयोग देंगे और पेयजल व्यवस्था और ट्रेक के मुद्दे को भी आज की बैठक में भी उठाने का भरसक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर शिविर संचालक  हरफूल सिंह मीणा, सह संचालक  गिरधारी लाल  डांवर, प्रशिक्षक 7 भंवर लाल मीणा, क...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड प्रशिक्षण का तृतीय दिवसीय कार्य क्रम

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड प्रशिक्षण का तृतीय दिवसीय कार्य क्रम भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना जिला -सीकर के अरावली की वादियों में स्थित रमणीय प्रशिक्षण केन्द्र हंसनला गुहाला पर आयोजित द्वितीय और तृतीय सोपान शिविर के तीसरे दिन निरीक्षण के बाद ध्वजारोहण के समय निरीक्षण दल के सदस्यों द्वारा किए गए निरीक्षण के आधार जारी परिणाम के आधार पर *भालू* टोली ने 50 मे से 35 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । जिसके लिए आज के मुख्य अतिथि  मुकेश कुमार सैनी,पार्षद डेहरा वाली गुहाला ने विजेता टोली के लीडर आदित्य को विजय पताका  प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर उन्होंने 2100 रूपये प्रदान कर स्थानीय संघ नीमकाथाना की आजीवन सदस्यता ग्रहण की तथा विश्वास दिलाया कि स्काउटिंग के इस प्रशिक्षण केन्द्र के विकास के लिए किए जाने वाले प्रयासों में अपना पूर्ण सहयोग देंगे और पेयजल व्यवस्था और ट्रेक के मुद्दे को भी आज की बैठक में भी उठाने का भरसक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर शिविर संचालक  हरफूल सिंह मीणा, सह संचालक  गिरधारी लाल  डांवर, प्रशिक्षक 7 भंवर लाल मीणा, क...

रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 15 सितंबर 2025 से 19 सितंबर 2025 तक

चित्र
 स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा का स्काउट गाइड  रोवर र्रेंजर  प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 सितंबर से दौलतपुरा में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा ,जिला सीकर का टोलिनायक, द्वितीय / तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण एवं निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 15 सितंबर 2025 से 19 सितंबर 2025 तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय -दौलतपुरा,( कटराथल) गोदाम के पास पर आयोजित किया जाएगा ।स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के पंजीकृत ग्रुप  अपने-अपने ग्रुपो से योग्य स्काउटस, गाइडस, रोवर्स ,रेंजर्स  को प्रशिक्षण शिविर में स्काउट मास्टर ,गाइड कैप्टन एवं रोवर लीडर, रेंजर लीडर के नेतृत्व में भाग लेगें।।प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात स्थानीय संघ द्वारा आयोजित आगामी द्वितीय /तृतीय सोपान स्काउट गाइड जांच शिविर एवं निपुण रोवर रेंजर जांच शिविर में सम्मिलित होकर संबंधित अपनी-अपनी योग्यता अभिवृद्धि कर सकेंगे। स्थानीय संघ स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में ग्रुप लीडर अधिक से अधिक संख्या में योग्य संभागियो को सम्मिलित  करवाएंगे। संभागी स्काउटस गाइड्स रोवर्स रेंजर्...

पांच पेड़ लगाए

चित्र
 पांच पेड़ लगाए , ग्राम पंचायत जहाज जिला झुंझुनूं का यश शर्मा ने पर्यावरण सरंक्षण के लिए लगाए, जिनकी देखभाल इनकी माता प्रियंका शर्मा करती है यश शर्मा अपनी माता प्रियंका शर्मा के साथ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी मे स्काउट का प्रशिक्षण चल रहा है उनकी खाने पीने की व्यवस्था सम्भाल रहे हैं

संगठन द्वारा खेतड़ी मोड़ पर एकत्रित होकर नारेबाजी की।

चित्र
 संगठन द्वारा खेतड़ी मोड़ पर एकत्रित होकर नारेबाजी की। और सदर थाना नीमकाथाना को अनियमितताएं और अनदेखा  करना बताया। उसके पश्चात एकत्रित लोगों ने  पैदल एसडीएम ऑफिस तक जाकर ज्ञापन सोंपा ,और ज्ञापन में लिखा गया कि अजय बलाई के निर्मम हत्या और एक संगठित अपराधियों के गिरोह द्वारा उसकी हत्या की गई और उसे पटरियों पर फेंक कर आत्महत्या का रूप दिया गया ।जो कि न्याय संगत नहीं है ⁉️ अतः सीकर में संगठित अपराध गिरोह जितने भी हैं उन पर माननीय एसएसपी ,साहब सीकर कार्यवाही करें तो ही कुछ आमजन का बचाव हो सकता है ,अन्यथा यह गुंडागर्दी और संगठित अपराध गिरोह  तथा किसी व्यक्ति को सड़क पर दुर्घटना करके मारना ऐसे कार्य भी वर्तमान में हो रहे हैं ।जो की मानवियता नहीं है और बहुत ही निंदनीय कृत्य हैं तो अजय बलाई को तो वापस नहीं ला सकते लेकिन  जिन्होंने उसे इस प्रकार से मारा है, उनको भी शख्त से सख्त कानूनन दंड दिया जावें।। और सीकर जिले की पुलिस का ध्येय वाक्य***अपराधियों में डर ,आम जन में विश्वास **भी सिद्ध हो!!! रिपोर्टर ::::वॉइस ऑफ़ मीडिया::: सीकर नीमकाथाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत ।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगी जयंती महोत्सव की शुरुआत अग्रवाल विकास ट्रस्ट जयंती महोत्सव शुक्रवार से

चित्र
 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगी जयंती महोत्सव की शुरुआत  अग्रवाल विकास ट्रस्ट जयंती महोत्सव शुक्रवार से  सीकर : हरीश शर्मा/रामगोपाल गोपी -: अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेनजी की 5149वीं जयंती बड़े धूम-धाम से सूरत में मनाई जाएगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद पोद्दार ने बताया कि जयंती महोत्सव की शुरुआत 12 सितम्बर, शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगी एवं जयंती महोत्सव की विधिवत शुरुआत होगी। 22 सितम्बर, सोमवार को महाराजा अग्रसेनजी की जयंती मनाई जाएगी एवं महोत्सव का समापन 27 सितम्बर, शनिवार को होगा।                             अग्रवाल विकास ट्रस्ट के सचिव अनिल शोरेवाला एवं उपाध्यक्ष प्रमोद कंसल ने बताया कि ट्रस्ट जयन्ती महोत्सव के माध्यम से अपनी संस्कृति, ज्ञान-विज्ञान, मनोरंजन, खेल कूद इत्यादि के प्रति जागरुकता को सुनिश्चित करने की दिशा में उत्तरोत्तर अग्रसर होते हुए, इस वर्ष भी अनेक प्रकार के सांस्कृतिक, सामाजिक एवं मनोरंजक प्रतियोगिताएँ द ग्रेट...

सीकर में मनाया जाएगा हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत का बलिदान दिवस

चित्र
 सीकर में मनाया जाएगा हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत का बलिदान दिवस रावणा राजपूत समाज ओर से सीकर शहर के प्रधान जी के जाव में होगा भव्य आयोजन श्रद्धांजलि सभा, शहीद वीरांगना सम्मान समारोह एवं सामाजिक जन जागृति सम्मेलन का होगा आयोजन रामगोपाल गोपी/शुभ भास्कर सीकर, । विश्व पटल पर अपने शोर्य और पराक्रम के बल पर प्रथम विश्व युद्ध में इजराइल के हाईफ़ा शहर को तुर्की और जर्मन सेना से तलवारों के बल पर स्वतंत्र कराने वाले माँ भारती के अमर सपूत मेजर दलपत सिंह शेखावत के बलिदान दिवस पर 23 सितम्बर 2025 को सीकर शहर में रावणा राजपूत समाज की ओर से भव्य श्रद्धांजलि महासभा, शहीद वीरांगना सम्मान और सामाजिक जन जागृति सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।आयोजन समिति के हनुमान सिंह पालवास ने बताया कि सम्मान समारोह 23 सितम्बर को सीकर शहर के राणी शक्ति रोड स्थित प्रधानजी का जाव में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेजर दलपतसिंह शेखावत अपनी शहादत देते हुये इजराइल के हाइफा शहर को 1918 में अपने अदम्य साहस व शौर्य के बल पर तुर्की सेना के कब्जे से स्वतंत्र करवाया था। मेजर दलपसिंह शेखावत के सम्मान में इजरायल व भारत...

अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत किए जा रहे पुनर्विकास कार्यों और वंदे भारत ट्रेन के अनुरक्षण शेड का उद्घाटन किया व अन्य सुविधाओं का किया निरीक्षण*

चित्र
 *श्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार का जयपुर दौरा* *अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत किए जा रहे पुनर्विकास  कार्यों और वंदे भारत ट्रेन के अनुरक्षण शेड का उद्घाटन किया व अन्य सुविधाओं का किया निरीक्षण* श्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री आज गुरुवार दिनांक 11.09.2025 को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार श्री  अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री गुरुवार को सुबह स्पेशल ट्रेन से रेवाड़ी-खातीपुरा रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए खातीपुरा स्टेशन पहुंचे। माननीय रेल मंत्री ने खातीपुरा स्टेशन में बन रहे ट्रेन मेंटिनेंस शेड के मॉडल का अवलोकन किया । इस दौरान माननीय मंत्री जी के साथ श्रीमती मंजू शर्मा, सांसद/जयपुर और श्री गोपाल शर्मा, विधायक (सिविल लाइंस) भी उपस्थित रहे। मीडिया से वार्ता के दौरान माननीय रेल मंत्री ने खात...

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. बीएल वर्मा की उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात

चित्र
 वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. बीएल वर्मा की उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात सम्पूर्ण प्रदेश में मुक्त शिक्षा का प्रभावी क्रियान्वयन कर वीएमओयू के साथ समाज का हर वर्ग और युवा हो रहा है लाभान्वित: प्रो. बीएल वर्मा, कुलगुरू* सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान जयपुर,  वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय-कोटा के नवनियुक्त कुलगुरु प्रो. बीएल वर्मा ने आज जयपुर में उप मुख्यमंत्री एवं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात की । डॉ. प्रेमचंद बैरवा से चर्चा के दौरान कुलगुरू  प्रो वर्मा ने विश्वविद्यालय की मुक्त शिक्षा के क्षेत्र में संचालित विभिन्न गतिविधियों,अकादमिक पाठ्यक्रमों, शैक्षणिक प्रगति, कार्यक्रमों-कार्य योजनाओं एवं अनुसंधान प्रगति से अवगत करवाया। नवनियुक्त कुलगुरू प्रो.बीएल वर्मा की उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा से यह प्रथम शिष्टाचार भेटवार्ता थी। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के साथ संवाद के दौरान प्रो. वर्मा ने कहा कि वीएमओयू मुक्त विश्वविद्यालय अपने प्रमुख उद्देश्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी संसा...

झुंझार धणी के 60 वें शहीदी दिवस पर होंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम भरेगा मेंला

चित्र
 झुंझार धणी के 60 वें शहीदी दिवस पर होंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम भरेगा मेंला रामगोपाल गोपी/ सीकर, श्री बालाजी झुंझार जी शहीद श्री अमरचन्द धाम सुंदरिया धर्मशाला के पास धोद रोड़ सीकर में आगामी 15 सितम्बर को मेला भरेगा व होंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम। प्रेस वार्ता के दौरान धाम के सदस्य रामावतार कलावटिया ने बताया की शहीद अमरचन्द पारीक झुंझार जी के 60 वे शहीद दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम धाम के महंत अनिल जी पारीक के सानिध्य में होंगे प्रथम दिवस 13 सितम्बर शनिवार को दोपहर 2,15 बजे से महिलाओं द्वारा मंगल गीत व भजन कीर्तन होंगे,मंगल गीत संतोष खण्डेलवाल मण्डली व झुंझार धाम महिला मण्डली करेगी साथ ही भजन गायक नीलिमा शर्मा,कुसुम शर्मा व स्वीटी शेखावत सुमधुर भजनों व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतिया देंगी। 14 सितम्बर रविवार को विशाल निशान पदयात्रा शाही लवाजमें व सजीव झांकियों के साथ दोपहर 3,15 बजे रामलीला मैदान से रवाना होगी जो परसुराम पार्क,कल्याण मन्दिर, घण्टाघर, सूरजपोल,जाटिया बाजार,स्टेशन रोड, तापड़िया बगीची(अहिंसा सर्किल),बजाज रोड़,सालासर बस स्टैंड,चांदपोल गेट होती हुई सुंदरिया धर्मशाला के पास, धोद रो...