इंजीनियर विंग की मॉनिटरिंग में जेसीबी की सहायता से पांच भवनों के जर्जर हिस्से को ढ़हाया, चार जर्जर भवन को किया अस्थाई सीज*
*हेरिटेज निगम के किशनपोल जोन ने जर्जर भवनों पर दूसरे दिन भी की कार्रवाई* *इंजीनियर विंग की मॉनिटरिंग में जेसीबी की सहायता से पांच भवनों के जर्जर हिस्से को ढ़हाया, चार जर्जर भवन को किया अस्थाई सीज* जयपुर। शहर में हो रहे जर्जर भवनों को लेकर हेरिटेज निगम प्रशासन ने लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रखी है। हेरिटेज निगम के किशनपोल जोन ने सुभाष चौक इलाके में पांच भवनों के जर्जर हिस्से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान निगम की इंजीनियरिंग विंग ने जेसीबी की मदद भी ली, वहीं चार अन्य जर्जर भवन को अस्थाई रूप से सीज कर दिया। निगम प्रशासन ने भवन मालिक को सख्त नोटिस भी दिया कि अगर 24 घंटे में भवन की मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया या अपने स्तर पर नहीं गिराया तो निगम की ओर से जर्जर भवन को ध्वस्त कर दिया जाएगा। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई किशनपोल जोन की इंजीनियरिंग विंग में मॉनिटरिंग में की गई, इस दौरान अधिशाषी अभियंता लक्ष्मी नारायण मीणा, सहायक अभियंता मोहम्मद इमरान, कनिष्ठ अभियंता विजेंद्र मीणा सहित अन्य निगम के इंजीनियर मौजूद रहे। इस संबंध में किशनपोल जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि हेरिटेज निगम आय...