खो नागोरियान थाना क्षेत्र के अंतरगत आने वाले लुनियावास रोड सारस डेयरी के पास घरेलु गैस सिलेंडरों के अवैध करोबार
खो नागोरियान थाना क्षेत्र के अंतरगत आने वाले लुनियावास रोड सारस डेयरी के पास घरेलु गैस सिलेंडरों के अवैध करोबार
का खुलासा हुआ है अक्सा मस्जिद वाली गली के अंदर अवेध तरिके से गैस भरी जाती है
करीमनगर नूरानी मस्जिद के पास भी अवेध तरिके से गैस का कारोबार किया जाता है इंदरा नगर,इससे क्षेत्रवासियों की जान के लिए भी खतरा बढ़ जाता है सुत्रों के अनुसार रोजाना करीबन 20 से 40 घरेलु गैस सिलेंडरों का अवेध उपयोग कर ,कारो और टैक्सियों में गैस भरने का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है यह प्रक्रिया बिना किसी सुरक्षा उपायो के खुलेआम की जा रही है जिसमें किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है चोकाने वाली बात यह है कि इस अवैध गतिविधि की जानकारी संबंधित प्रशासन अधिकारी रसद विभाग और स्थानीय पुलिस थाने को है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है इससे ऐसा प्रतीत होता है मानो अधिकारी किसी बड़ी दुर्गघटना के इंतजार में है
आखिर प्रशासन कब जागेगा और कब आम जन की सुरक्षा के लिए मजबूत कदम उठायेगा, लोग सवाल कर रहे हैं


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें