रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 15 सितंबर 2025 से 19 सितंबर 2025 तक

 स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा का स्काउट गाइड  रोवर र्रेंजर 

प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

15 सितंबर से दौलतपुरा में


राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा ,जिला सीकर का टोलिनायक, द्वितीय / तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण एवं निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 15 सितंबर 2025 से 19 सितंबर 2025 तक


राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय -दौलतपुरा,( कटराथल) गोदाम के पास पर आयोजित किया जाएगा ।स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के पंजीकृत ग्रुप  अपने-अपने ग्रुपो से योग्य स्काउटस, गाइडस, रोवर्स ,रेंजर्स  को प्रशिक्षण शिविर में स्काउट मास्टर ,गाइड कैप्टन एवं रोवर लीडर, रेंजर लीडर के नेतृत्व में भाग लेगें।।प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात स्थानीय संघ द्वारा आयोजित आगामी द्वितीय /तृतीय सोपान स्काउट गाइड जांच शिविर एवं निपुण रोवर रेंजर जांच शिविर में सम्मिलित होकर संबंधित अपनी-अपनी योग्यता अभिवृद्धि कर सकेंगे। स्थानीय संघ स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में ग्रुप लीडर अधिक से अधिक संख्या में योग्य संभागियो को सम्मिलित  करवाएंगे। संभागी स्काउटस गाइड्स रोवर्स रेंजर्स संगठन की निर्धारित गणवेश में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण स्थल पर स्काउट गाइड संगठन की गणवेश क्रय करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। संभागी अपनी-अपनी सुविधानुसार गणवेश की व्यवस्था करेंगे।

योग्यता वृद्धि के लिए यह है शिविर करना अनिवार्य होगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई