अविनाशी धाम पर मेले में स्काउट सदस्यों ने दी सेवाएं

अविनाशी धाम पर मेले में स्काउट सदस्यों ने दी सेवाएं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई के द्वारा अविनाशी धाम मेले में सचिव सुवालाल कुमावत, सहायक सचिव घासी राम वर्मा,अमीर सिंह,नरपत सिंह,गुलझारी लाल सैनी, के निर्देशन में स्काउटस्, रोवर द्वारा सेवा दी झण्डे लेना,जल सेवा, यात्रियों को पंक्ति बद्ध करना,खोया पाया, सहित प्रातः 8:00 बजे से रात्रि तक विभिन्न प्रकार की सेवाएं दी है । सचिन सुवा लाल कुमावत ने बताया कि लगातार गिरे सांचौर से स्काउट गाइड सदस्य वार्षिक मेले में बहुत ही शानदार सेवाएं प्रदान कर जनसाधारण को लाभ पहुंचाते हैं । मेला कमेटी द्वारा बाबूलाल लाल स्वामी के नेतृत्व में सभी सम्भागियों का स्कार्फ व कैप द्वारा सम्मानित किया गया