संदेश

मार्च 10, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अविनाशी धाम पर मेले में स्काउट सदस्यों ने दी सेवाएं

चित्र
अविनाशी धाम पर मेले में स्काउट सदस्यों ने दी सेवाएं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई के द्वारा अविनाशी धाम मेले में सचिव सुवालाल कुमावत, सहायक सचिव घासी राम वर्मा,अमीर सिंह,नरपत सिंह,गुलझारी लाल सैनी, के निर्देशन में स्काउटस्, रोवर द्वारा सेवा दी झण्डे लेना,जल सेवा, यात्रियों को पंक्ति बद्ध करना,खोया पाया, सहित प्रातः 8:00 बजे से रात्रि तक विभिन्न प्रकार की सेवाएं दी है ।    सचिन सुवा लाल कुमावत ने बताया कि लगातार गिरे सांचौर से स्काउट गाइड सदस्य वार्षिक मेले में बहुत ही शानदार सेवाएं प्रदान कर जनसाधारण को लाभ पहुंचाते हैं । मेला कमेटी द्वारा बाबूलाल लाल स्वामी के नेतृत्व में सभी सम्भागियों का स्कार्फ व कैप द्वारा सम्मानित किया गया

पत्रकारिता में किस प्रकार राष्ट्रीय सेवा कर सकते हैं

चित्र
 आज एसएसजी पारीक पीजी कन्या महाविद्यालय चोमू में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सप्त दिवसीय शिविर के तीसरी दिवस के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता आशीष तिवारी संवाददाता और राजेंद्र जी पत्रकार महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर सुमित्रा पारीक उप प्राचार्य डॉ सुनीता पारीक के कर कमलों मां शारदे के समक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ किया मुख्य वक्ता द्वारा जनसंचार और पत्रकारिता में किस प्रकार राष्ट्रीय सेवा कर सकते हैं और अपना कैरियर बना सकते हैं इस विषय पर विचार प्रस्तुत किए द्वितीय सत्र में संजीव जी सर और अर्चना मैडम द्वारा हार्टफूलनेस मेडिटेशन मोटिवेशन मन की एकाग्रता आदि विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किए अंत में कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कृष्णा जांगिड़ और जितेंद्र वशिष्ठ द्वारा मंचासीन अतिथियों व्याख्याता गणों का धन्यवाद ज्ञापित किया