संदेश

नवंबर 4, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भीम यह बिल्ली पिछले 3 दिनों से अनवरत शनि शिंगणापुर में शनि देव की परिक्रमा कर रही है। इसके पहले यह अन्य दूसरे मन्दिरों में भी इसी प्रकार परिक्रमा कर चुकी है। इसने शुरुआत शिव मंदिर से की थी।

 भीम यह बिल्ली पिछले 3 दिनों से अनवरत शनि शिंगणापुर में शनि देव की परिक्रमा कर रही है। इसके पहले यह अन्य दूसरे मन्दिरों में भी इसी प्रकार परिक्रमा कर चुकी है। इसने शुरुआत शिव मंदिर से की थी। यह एक मात्र घटना सनातन के आत्मा के जन्म मरण कर्म बन्धन और पूर्वजन्म के प्रारब्ध के भोग एवम प्रायश्चित्त के सिद्धांत की सम्पूर्ण गवाही के साथ देवताओ के अस्तित्व और ग्रहों की सत्ता को सही साबित कर रही है। निश्चित ही इस बिल्ली को अपनी मानव योनि में किये किसी दण्ड का ज्ञान हो गया होगा जो वह बेजबान होने के कारण किसी से कह तो नही पाई मगर अपनी पूर्वजन्म की याददाश्त के कारण प्राप्त विवेक बुद्धि से उसका प्रायश्चित्त करने का प्रयास कर रही है। हो सकता है पूर्वजन्म के अभ्यास के चलते मन ही मन किसी मन्त्र का जप भी चल रहा हो। आपका क्या मत है इस सम्बंध में...?

फ्लिपकार्ट और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने मिलाया हाथ

चित्र
 फ्लिपकार्ट और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने मिलाया हाथ उदयपुर जनतंत्र की आवाज। भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने ई-कॉमर्स के माध्यम से हरियाणा की ग्रामीण महिला उद्यमियों को सशक्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के साथ मिलकर ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया। ई-कॉमर्स के माध्यम से आर्थिक सशक्तीकरण पर केंद्रित इस कार्यशाला में विद्युत राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार एवं अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे। डिजिटल सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस कार्यशाला के माध्यम से 70 से अधिक प्रतिभागियों को प्रोडक्ट लिस्टिंग, एफिशिएंट लॉजिस्टिक्स और रणनीतिक कारोबारी विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं। इन प्रतिभागियों में महिला उद्यमी, सूक्ष्म उद्यम एवं स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) शामिल रहे। संवाद सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को अपनी पहुंच एवं कारोबार बढ़ाने के लिए ई-कॉमर्स से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को समझने का मौका मिला। कार्यशाला को लेकर फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेय...

वार्ड 58 सफाईकर्मियों को बांटी मिठाई

चित्र
 वार्ड 58 सफाईकर्मियों को बांटी मिठाई उदयपुर जनतंत्र की आवाज। दीपावली की शुभ अवसर पर वार्ड 58 पार्षद डॉ शिल्पा पामेचा के वार्ड के सफाईकर्मियों को शहर विधायक ताराचंद जैन के हाथों दीपावली की मिठाई व उपहार बांटे गए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजय आहुजा, सुनील व्यास, अनिल अग्रवाल के साथ ही वार्ड के वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रकिरण शाकदिपी, त्रिलोक मेहता ,मोहन सालवी ,दिनेश पारीक, भरत प्रजापत, लाल सिंह कुमावत ,सुरेश पालीवाल इत्यादि उपस्थित रहे। सभी लोगों को उपहार देकर अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई।

गीत-संगीत के साथ पुरानें दिनों की यादें ताजा की

चित्र
 गीत-संगीत के साथ पुरानें दिनों की यादें ताजा की उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आलोक फ़तेहपुरा स्कूल के वर्ष 2005 बैच के विद्यार्थियों का दूसरा पुनर्मिलन समारोह आज रामी रॉयल रिजॉर्ट्स में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में पूर्व छात्र पूरी गर्मजोशी से एकत्रित हुए और पुराने दिनों की यादों को ताज़ा किया। विशेष अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य नारायण लाल शर्मा (लोकतंत्र सेनानी) का सम्मान किया गया, जिनकी शिक्षा और मार्गदर्शन ने सभी विद्यार्थियों के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कार्यक्रम में सभी ने स्कूल के दिनों की मस्ती, हंसी-ठिठोली और यादगार पलों को साझा किया, जिससे पुराने दोस्त फिर से जुड़ सके और एक बार फिर उसी माहौल में लौट आए। सभी के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में पुरानी यादों की चमक साफ झलक रही थी। यह पुनर्मिलन कार्यक्रम सभी के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा, जिसमें दोस्ती और पुरानी यादों का जश्न मनाया गया।

निर्माण संबंधी जानकारी देने बीसीआई निर्माण होगा लॉन्च:मुकेश माधवानी

चित्र
 निर्माण संबंधी जानकारी देने बीसीआई निर्माण होगा लॉन्च:मुकेश माधवानी उदयपुर जनतंत्र की आवाज। मकान,दुकान, रिसोर्ट, या बिल्डिंग निर्माण की सोच कर उस राह पर आगे बढ़ना बहुत कठिन कार्य है क्योंकि निर्माण में आने वाली परेशानियों से भू-स्वामी काफी परेशान हो जाता है और ऐसे में आनन-फानन में लिये गये निर्णयों से उसका निर्माण का बजट बिगड़ जाता है। ऐसे लोगों के लिये सही जानकारी, गुणवत्तापूर्ण सामग्री, बजट और उचित दरों पर समान खरीदनें की जानकारी देने के लिये बीसीआई निर्माण लॉन्च किया जा रहा है।   बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि बिजनेस सर्कल इंडिया व्यापारियों का नेटवर्किंग ग्रुप है। जिसमें माह में दूसरे व चौथे शनिवार को सभी सदस्य आपस में मिलते है। दूसरे शनिवार को आयोजित बैठक में आने वाली नवीन तकनीक की जानकारी आदान-प्रदान किया जाता है। चौथे शनिवार को आयोजित होने वाली बैठक में विषय विशेषज्ञ को आमंत्रित कर उस क्षेत्र में उनके अनुभवों से सभी को रूबरू कराया जाता है। बिजनेस सर्कल इंडिया द्वारा उदयपुर में ’बिजनेस सर्कल इंडिया निर्माण’ की स्थापना की जा रही है, जो आपके निर्माण संबंध...

भारतीय खनन दिवस मनाया

चित्र
 भारतीय खनन दिवस मनाया उदयपुर जनतंत्र की आवाज। माईनिंग इंजिनियर्स एसोसिएशन ऑॅफ इण्डिया, राजस्थान चेप्टर, उदयपुर ने इण्डियन माईंनिंग दिवस समारोह चैप्टर ऑफिस पर मनाया गया। प्रति वर्ष यह दिवस पूरे देश मेें खनन उधोग से संबधित वर्तमान परिदृष्य, तकनीकी उन्नति के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए माईनिंग इंजिनियर्स एसोसिएश न ऑॅफ इण्डिया की विभिन्न संस्थाओं द्वारा मनाया जाता है। समारोह में लगभग 40 खनि अभियताओं तथा भूवैज्ञानिकांे ने भाग लिया। इस वर्ष वुमेन इन माईनिंग इंडस्ट्री थीम पर यह समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एम.ई.ए.आई.उदयपुर के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा एवं मुख्य वक्ता माइनिंग इंजीनियरिंग के डीन एवं विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर व सेवानिवृत्त खान सुरक्षा निदेशक दिलीप कुमार सक्सेना थे। इस अवसर पर एमईएआई के पूवर्ज्ञध्यक्ष अरूण कुमार कोठारी द्वारा सभी अभियन्ताआंे को शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष प्रवीण शर्मा द्वारा सभी विशिष्ट अतिथियों स्वागत सत्कार किया गया। शर्मा ने बताया कि आज के विषय पर खदानों में महिलाओं के रोजगार के लिये जो वार्ता की जायेगी वो निश्चित रूप से महिला सशस्ती...

एसएस 11 ने हराया सराय को, ट्राफी पर जमाया कब्जा

चित्र
 एसएस 11 ने हराया सराय को, ट्राफी पर जमाया कब्जा उदयपुर जनतंत्र की आवाज। मेवलिया प्रजापति समाज की प्रजापति प्रीमियर लीग — 15 के फाइनल मुकाबले में एसएस 11 ने सराय की टीम को हराते हुए ट्राफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के बाद एमबी ग्राउंड में समापन समारोह हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि शहर जिला भाजपा मंत्री गजेन्द्र भंडारी थे। जबकि अध्यक्षता वागड मेवाड प्रजापति समाज संस्थान के जिलाध्यक्ष गणेशलाल प्रजापत घासा ने की। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पंचायत समिति सदस्य अजय व्यास, रक्तदाता युवा वाहिनी के संस्थापक कमलेश आचार्य व वरिष्ठ पत्रकार भगवान प्रजापत थे। इस मौके पर अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को पारिताषिक प्रदान किया। नरेश प्रजापत ने बताया कि एसएस 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए जबकि सराय की टीम दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 85 रन ही बना सकी और 8 रन से मैच हार गई। पारितोषिक वितरण से पूर्व मुख्य अतिथि गजेन्द्र भंडारी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी प्रतिभाओं को निखारने के लिए निरन्तर खेल से जुडे रहे। खेल से युवा अनुशासित होते है...

बड़गांव कॉलेज का हार्टफुलनेस मेडिटेशन के साथ हुआ एमओयू

चित्र
 बड़गांव कॉलेज का हार्टफुलनेस मेडिटेशन के साथ हुआ एमओयू उदयपुर जनतंत्र की आवाज । राजकीय महाविद्यालय बड़गांव उदयपुर ने सोमवार को हार्टफुलनेस मेडिटेशन संस्थान के साथ 5 वर्ष के लिए एमओयू किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम ने बताया कि इस एमओयू से स्टाफ एवं विद्यार्थियों को भौतिकता एवं आध्यात्मिकता के बीच सेतु बनाकर कर्म पथ पर आनंदपूर्वक बढ़ने की दिशा में कर्मशील करेंगे। हार्टफुलनेस मेडिटेशन संस्थान “हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान“ के ध्येय वाक्य के साथ ज्ञान के सहज मार्ग के लिए प्रेरित करते हैं। इस एमओयू के बाद महाविद्यालय के विद्यार्थी दैनिक अभ्यास यथा सुबह का ध्यान, शाम की सफाई, प्रार्थना एवं डायरी लिखना आदि का सुचारू रूप से अनुसरण कर जीवन को बेहतर बनाना सीखेंगे।

सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव 2024 घर बैठे मतदान कर दिखाई लोकतंत्र के प्रति आस्था होम वोटिंग का प्रथम चरण प्रारंभ, सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

चित्र
 सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव 2024 घर बैठे मतदान कर दिखाई लोकतंत्र के प्रति आस्था होम वोटिंग का प्रथम चरण प्रारंभ, सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण उदयपुर जनतंत्र की आवाज। सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव-2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोमवार से होम वोटिंग का प्रथम चरण प्रारंभ हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में होम वोटिंग टीमों ने बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर पहुंच कर मत की गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखते हुए उनसे मतदान कराया। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक जे विजयारानी ने होम वोटिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया। घर बैठे मतदान का अवसर पाकर मतदाताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए निर्वाचन आयोग तथा जिला प्रशासन की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। रिटर्निंग अधिकारी सलूम्बर पर्वतसिंह चुण्डावत ने बताया कि प्रथम दिन 66 वरिष्ठ नागरिक तथा 14 दिव्यांगजन सहित कुल 80 मतदाताओं की होम वोटिंग के लक्ष्य के मुकाबले क्रमशः 65 वरिष्ठ नागरिकों और 14 दिव्यांग सहित कुल 79 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस प्रकार प्रथम दिन 98.75 प्रतिशत मतदान हुआ। स...

राज्य स्तरीय सीनियर बॉल बैडमिंटन में भाग लेने उदयपुर टीम जयपुर रवाना

चित्र
 राज्य स्तरीय सीनियर बॉल बैडमिंटन में भाग लेने उदयपुर टीम जयपुर रवाना उदयपुर जनतंत्र की आवाज। चौगान स्टेडियम जयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उदयपुर टीम जयपुर रवाना हुई। उदयपुर बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव नीरज बत्रा के अनुसार 5 से 7 नवंबर तक चौहान स्टेडियम में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर टीम में मोहनलाल गमेती (कप्तान), खुमाराम गमेती, दयाशंकर गमेती, नरेश अहीर, गणेश लाल (जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ), मुकेश गमेती, दिनेश गमेती, भगवती लाल (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार) प्रणय त्रिपाठी (एमडीएस, उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुर) सम्मलित हैं स प्रतियोगिता के लिए रवाना होने से पूर्व टीम को राजस्थान विद्यापीठ के वाइस चांसलर कर्नल एस एस सारंगदेवोत, स्पोर्ट्स बोर्ड सेक्रेट्री भवानी पाल सिंह राठौड़, डायरेक्टर एम् डी एस शैलेन्द्र सोमानी, प्रधानाचार्य धार डॉ सत्यनारायण सुथार, जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल, ललित सिंह झाला आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

राज.आवासन मंडल आई.जी. एन.कॉलोनियों में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात से जान माल की सुरक्षा देने हेतु माँग

चित्र
 राज.आवासन मंडल आई.जी. एन.कॉलोनियों में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात से जान माल की सुरक्षा देने हेतु माँग -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! स्थानीय इंदिरा गाँधी नगर की आवासीय कॉलोनियों में बढ़ते जनसंख्या दबाव से गंगा मार्ग के, साबरमती मार्ग पर स्थानीय नागरिकों और बी.जे.पी.नेता डा. अखिल शुक्ला सदस्य सुप्रीम बार कौंसिल ने पत्र लिख कर चिंता व्यक्त करते हुए, बढ़ती दुर्घटनाओं और स्पीड ब्रेकर की कमी एवं यातायात पुलिस का अभाव , प्रमुख कारण बताया है! इसके लिए पत्राचार किया है!उल्लेखनीय है कि इसी प्रमुख मार्ग पर, खाती पुरा रेल्वे स्टेशन पर ट्रैफिक का दबाव है! अपने स्तर अति.पुलिस आयुक्त से उचित व्यवस्था देकर शीघ्र जन मानस को राहत प्रदान कराने की याचना की है!