संदेश

दिसंबर 18, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें निर्माणाधीन हैं; 200 वंदे भारत स्लीपर रेक का निर्माण प्रौद्योगिकी भागीदारों को सौंपा गया है: श्री अश्विनी वैष्णव

चित्र
 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें निर्माणाधीन हैं; 200 वंदे भारत स्लीपर रेक का निर्माण प्रौद्योगिकी भागीदारों को सौंपा गया है: श्री अश्विनी वैष्णव विश्व स्तरीय यात्रा अनुभव के लिए, भारतीय रेलवे अप्रैल 2018 से केवल एलएचबी कोच का उत्पादन कर रहा है; 2004-14 की तुलना में 2014-24 के दौरान निर्मित एलएचबी कोचों की संख्या 16 गुना से अधिक है: केंद्रीय रेल मंत्री “सुगम्य भारत मिशन” के हिस्से के रूप में, भारतीय रेलवे दिव्यांगजनों और कम गतिशीलता वाले यात्रियों को अधिकांश मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों में व्यापक सुविधाएं प्रदान करता है: श्री वैष्णव देश में फिलहाल लंबी और मध्यम दूरी की यात्रा के लिए 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें निर्माणाधीन हैं। पहला प्रोटोटाइप तैयार हो चुका है और इसका फील्ड ट्रायल किया जाएगा। इसके अलावा, 200 वंदे भारत स्लीपर रेक के निर्माण का काम भी प्रौद्योगिकी भागीदारों को दिया गया है। ट्रेन के रोलआउट की समय-सीमा परीक्षणों के सफल समापन के अधीन है। 02 दिसंबर 2024 तक, देश भर में छोटी और मध्यम दूरी की यात्रा के लिए भारतीय रेलवे के ब्रॉड गेज विद्युतीकृत नेटवर्क पर 136 वंदे ...

वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया

चित्र
 श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ (सीकर) में आज दिनांक 18/12/2024 को वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एन. एस. नाथावत ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय सांभर सांभरलेक के सहायक आचार्य डॉ. नंदा राम ने एम. एससी. वनस्पति विज्ञान (पूर्वार्ध व उत्तरार्ध) तथा बी. एससी. के विद्यार्थियों को पुनः संयोजी DNA तकनीक से संबंधित विषय पर व्याख्यान दिया । तथा व्याख्यान के अंत में सभी विद्यार्थियों के विषय से संबंधित प्रश्नों का जवाब देकर उनकी विभिन्न शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. एस. नाथावत, विज्ञान संकाय प्रभारी डॉ. आनंद शर्मा, वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कांटिया, व्याख्याता श्री सुशील कुमार टाक श्री पवन कुमार मीणा, प्रेम सिंह जी उपस्थित रहे। अंत में डाॅ जितेंद्र कांटिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।

राज्य स्तरीय डेजर्ट ट्रैकिंग के लिए सीकर के 6 रोवर स्काउट रवाना सम के धोरो का करेंगे भ्रमण

चित्र
 राज्य स्तरीय डेजर्ट ट्रैकिंग के लिए सीकर के 6 रोवर स्काउट  रवाना सम के धोरो का करेंगे भ्रमण राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में 19 से 23 दिसंबर तक जैसलमेर में आयोजित राज्य स्तरीय डेजर्ट ट्रैकिंग शिविर में जिला सीकर क्षेत्र से 6 सदस्यीय दल आज रवाना। दल में एस बी डी तोदी कॉलेज लक्ष्मणगढ़ से सीनियर रोवर मेंट आशीष शर्मा ,पंकज कुमार ,राजेश सिंह प्रताप ओपन रोवर कू रीगस से रोवर  अरुण सबल ,राजेश कुमार अंकुर ,सुमित चावला भाग लेंगे। डेजर्ट ट्रैकिंग में जैसलमेर भ्रमण  कर वहां की ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन करेंगे, तनोट माता मंदिर, जिला जैसलमेर के विभिन्न गांव ,सीमावर्ती इलाकों,सम के धोरो में पैदल ट्रैकिंग, रेगिस्तान के जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने सभी रोवर्स के दल को रवाना किया।

ग्राम इटावा भोपजी में व्यापार मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई,

चित्र
 ग्राम इटावा भोपजी में व्यापार मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई,  बैठक में 29 दिसंबर कार्यकर्ता महासम्मेलन में सभी अपने परिवार व मित्रों सहित 100 से ज्यादा कार्यकर्ता लाने का वादा किया है साथ में अभिजीत यादव जिला सोशल मीडिया प्रभारी भारत स्वाभिमान भी रहे

श्री राम सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु नगरी का शारीरिक कार्यक्रम संपन्न

चित्र
श्री राम सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु नगरी का शारीरिक कार्यक्रम संपन्न  विद्या भारती के विद्यालयों में होता है शिशुओं का सर्वांगीण विकास - डॉ उमा सिंह गौर                                                          शारीरिक कार्यक्रमों से होता है शिशुओं का मानसिक एवं बौद्धिक विकास- डॉ उमा सिंह गौर  नन्हे मुन्ने शिशुओं के शारीरिक कार्यक्रम देखकर दर्शक हुए रोमांचित बदायूं. मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के शिशुओं के द्वारा शारीरिक कार्यक्रम शिशु नगरी प्रस्तुत किया गया. शारीरिक कार्यक्रम देखकर आगंतुक अतिथि एवं अभिभावक गण रोमांचित हो गए. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि डॉ. उमा सिंह गौर, अध्यक्ष डॉक्टर सरला चक्रवर्ती (गिंदो देवी महिला महाविद्यालय )द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं विशिष्ट अतिथि अनुपम वैश्य तथा प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार द्वारा प...

राजसमंद: “आपका मोबाइल आपके हाथ” अभियान में बड़ी सफलता, 110 मोबाइल फोन बरामद*

चित्र
 *राजसमंद: “आपका मोबाइल आपके हाथ” अभियान में बड़ी सफलता, 110 मोबाइल फोन बरामद*   *राजसमंद / पुष्पा सोनी*   *राजसमंद।* राजसमंद पुलिस ने “आपका मोबाइल आपके हाथ” नामक विशेष अभियान के तहत 110 गुमशुदा और छीने हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये से अधिक है। यह सराहनीय उपलब्धि जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र पारीक के सुपरविजन में साइबर सेल और पुलिस थानों की संयुक्त कार्यवाही के माध्यम से हासिल की गई।   भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित *CEIR (Central Equipment Identity Register)* पोर्टल के माध्यम से चलाए गए इस अभियान में, 17 मई 2023 से अब तक कुल 330 गुमशुदा मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। यह पोर्टल नागरिकों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन का पता लगाने और उन्हें ब्लॉक या अनब्लॉक करने में सहायता प्रदान करता है।      राजस्थान पुलिस ने इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए CEIR पोर्टल पर दर्ज 1,153 शिकायतों का संज्ञान लिया। जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी न...

गाडी संख्या- 04705/04706 श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा का अतिरिक्त अस्थाई ठहराव* *तलवाडा झील, खिनानियां व नूआं स्टेशनों पर होगा अतिरिक्त अस्थाई ठहराव*

चित्र
 *गाडी संख्या- 04705/04706 श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा का अतिरिक्त अस्थाई ठहराव* *तलवाडा झील, खिनानियां व नूआं स्टेशनों पर होगा अतिरिक्त अस्थाई ठहराव*  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा का मार्ग में तलवाडा झील , खिनानियां व नूआं स्टेशनों पर अतिक्ति अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार - 1. गाडी संख्या 04705 श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा जो श्रीगंगानगर से संचालित होगी, यह रेलसेवा दिनांक 18.12.24 से 13.01.25 तक मार्ग में तलवाडा झील स्टेशन पर 02ः19 बजे आगमन व 02ः21 बजे प्रस्थान , खिनानियां स्टेशन पर 02ः45 बजे आगमन व 02ः47 बजे प्रस्थान तथा नूवां स्टेशन पर 08ः25 बजे आगमन व 08ः26 बजे प्रस्थान करेगी। 2. गाडी संख्या 04706 जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा जो जयपुर से संचालित होगी, यह रेलसेवा दिनांक 18.12.24 से 13.01.25 तक मार्ग में नूवां स्टेशन पर 16ः10 बजे आगमन व 16ः11 बजे प्रस्थान , खिनानियां स्टेशन पर 20ः59 बजे आगमन व 21ः01 बजे प्रस्थान तथा तल...

पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक, करौली कार्यालय की लचर कार्य शैली बदस्तूर कायम

चित्र
 पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक, करौली कार्यालय की लचर कार्य शैली बदस्तूर कायम -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! करौली पशु पालन ज़िला कार्यालय में कोई कार्य समय पर पूरा ही नहीं किया जाता है। छोटे,छोटे काम करने में महीनों का समय बर्बाद कर दिया जाता है! इससे कई आवश्यक कार्य महीनों ही नहीं वर्षों का वक्त बर्बाद हो जाता है, ना ही कोई सही सूचना ही नहीं दी जाती हैं। सर्विस रिकॉर्ड तक गायब कर देते हैं, कोई उचित समन्वय स्थापित कर समाधान नहीं किया जाता है?? कर्मचारी की आई.डी.तक अप्रोवल तक नहीं हो पायी गयी है?? इन पर उच्च अधिकारियो का भी कोई कहने- सुनने और कार्य करने,समस्या समाधान वास्ते फर्क नहीं पड़ता है। क्या विभागीय उच्च अधिकारी,सुगम समाधान के लिए कार्यवाही करेंगे???

किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द रहेगी*

चित्र
 *किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द रहेगी* उत्तर रेलवे पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेगीः-  1. गाडी संख्या 04753, बठिण्डा-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 18.12.2024 को रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 04756, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 18.12.2024 को रद्द रहेगी।  3. गाडी संख्या 14527, बठिण्डा-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 18.12.2024 को रद्द रहेगी।  4. गाडी संख्या 14528, श्रीगंगानगर-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 18.12.2024 को रद्द रहेगी।

कनिष्ठ लेखाकार (Jr.Acctt.)एवं तहसील राजस्व लेखाकार(TRA) संयुक्त सीधी भर्ती-2023 के नियुक्ति आदेश

चित्र
 कनिष्ठ लेखाकार (Jr.Acctt.)एवं तहसील राजस्व लेखाकार(TRA) संयुक्त सीधी भर्ती-2023 के नियुक्ति आदेश -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। अभी 17 दिसम्बर, 2024 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती 2023 द्वारा भर्ती परीक्षा में पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के पश्चात पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर श्रेणीवार रिक्त पदों के विरुद्ध कनिष्ठ लेखाकार तथा तहसील राजस्व लेखाकार के अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई। बोर्ड द्वारा अब उक्त कनिष्ठ लेखाकार में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 4527 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 222 कुल 4749 और तहसील राजस्व लेखाकार में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 154 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 25 कुल 179 अभ्यर्थियों का अंतिम से रूप चयन किया गया है। कनिष्ठ लेखाकार के पद पर अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की सूची नियुक्ति हेतु निदेशक कोष एवं लेखा को एवं तहसील राजस्व लेखाकार के पद पर अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की सूची निबंधक, राजस्व मण्डल, अजमेर को अभिस्तावित कर दी है।