संदेश

जनवरी 1, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी राजस्थान ने मनाया स्व. रामचंद्र पासवान जी की जयंती*

चित्र
 *राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी राजस्थान ने मनाया स्व. रामचंद्र पासवान जी की जयंती* जयपुर - राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव हाजीपुर सांसद केबिनेट मंत्री भारत सरकार पशुपति कुमार पारस जी के निर्देशानुसार पर लेबर सेल प्रदेस अध्यक्ष गोविंद ठाकुर के नेतृत्व मे जयपुर शहर अध्यक्ष आशीष कटारिया जयपुर जिला उपाध्यक्ष तेजपाल सिंह शेखावत ने प्रदेस कार्यालय पूर्व समस्तीपुर सांसद स्व रामचंद्र पासवान जी की जयंती पर उनको फूल माला अर्पित कर धूम धाम से मनाया रालोजपा लेबर सेल प्रदेस अध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने कहा कि स्व रामचंद्र पासवान जी ने अपनी जीवन शैली मे हमेशा कमजोर वर्ग के लोगों की मदद करने एव जनता की समस्याओं को सुलझाने मे कमजोर वर्ग के लोगों को ऊपर उठाने मे लगा दिया, इस मौके पर अजीत सिंह मानपूरा विशाल सिंह भाटी, ईमरान खान एव अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे इसी के साथ फरीदाबाद जिला अध्यक्ष अमित सिंह जी एव उनकी टीम भी उपस्थित रहे,

ब्राह्मण समाज एकता व संगठन का संकल्प लें :- भास्कर शर्मा विप्र शंखनाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कांसली में बैठक आयोजित की

चित्र
 ब्राह्मण समाज एकता व संगठन का संकल्प लें :- भास्कर शर्मा विप्र शंखनाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कांसली में बैठक आयोजित कोटपूतली, 01 जनवरी 2023 आगामी 08 जनवरी रविवार को निकटवर्ती कस्बे पावटा में प्रस्तावित विप्र शंखनाद कार्यक्रम को लेकर कांसली में ब्राह्मण समाज की बैठक रविवार को समाजसेवी भास्कर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम की कृपा से विप्र समाज को संगठित, मजबुत व समृद्ध बनाने के लिए यह ऐतिहासिक कार्यक्रम प्रस्तावित है। देश व समाज की वर्तमान परिस्थितियों में ब्राह्मण समाज की एकता एवं जागरण के साथ-साथ उत्कृष्ठ भविष्य के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होना है। कार्यक्रम में कोटपूतली समेत पावटा, शाहपुरा, विराटनगर आदि स्थानों की विप्र प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही नवनियुक्त राजकीय कार्मिक, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेल एवं अन्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का भी अभिनंदन होगा। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियां करते हुए अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षता स्थानीय सरपंच विष्णु ...

अवैध हथियार सप्लाई करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
 अवैध हथियार सप्लाई करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कोटपूतली, 01 जनवरी 2023 क्षेत्र में अपराधियों व असामाजिक तत्वों के पास निरन्तर अवैध हथियार उपलब्ध होने के समाचार सामने आ रहे है। इसी को लेकर जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये थे। जिस पर स्थानीय थाना पुलिस ने एसएचओ सवाई सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर नौजवान युवाओं को अवैध हथियार उपलब्ध करवाने के अभियुक्त अंकित उर्फ मोनू (21) पुत्र मुखराम यादव निवासी ग्राम खेड़ा श्यामपुरा, बानसूर हाल निवासी ढ़ाणी खागाली, नई सडक़ बानसूर को बानसूर ईलाके से ही दस्तयाब करते हुए आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त से जिन लोगों से हथियार खरीद किये गये एवं जिन्हें बेचान किया गया, इस बाबत अनुसंधान किया जा रहा है।

पुराना बास की संजू पुत्री श्री सुनील कुमार जाखड़ ने जन्मदिन के अवसर पर गौशाला में गायों को चारा खिलाया

चित्र
 पुराना बास की संजू पुत्री श्री सुनील कुमार जाखड़ ने जन्मदिन के अवसर पर गौशाला में गायों को चारा खिलाया

जसवन्तगढ में संस्कृत भारती का प्रबोधन वर्ग सम्पन्न*

चित्र
 *जसवन्तगढ में संस्कृत भारती का प्रबोधन वर्ग सम्पन्न* संस्कृत भारती जोधपुर प्रांत के आवासीय प्रबोधन वर्ग का समापन समारोह 31 दिसंबर को संपन्न हुआ समारोह के मुख्य वक्ता श्रीमान् हुलासचंद्र अखिल भारतीय पत्राचार शिक्षण प्रमुख संस्कृत भारती ने बताया कि संस्कृत के 1 श्लोक में ही आज की सभी समस्याओं का समाधान है । शिविर का वृत्त निवेदन प्रांत मंत्री लीलाधर शर्मा ने किया प्रांत के अध्यक्ष तुलसीदास शर्मा ने आशीर्वचन दिया अखिल भारतीय विद्वत परिषद के सदस्य और जोधपुर प्रांत के संयोजक डॉ हेमंत कृष्ण मिश्र ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया। शिविरार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की आरती एक से एक सुंदर प्रस्तुतियां दी छात्राओं ने संस्कृत गीत पर नृत्य किया।  मंच का संचालन कैलाश सुथार ने किया कार्यक्रम में जैसलमेर से लीलाधर कुमावत बाड़मेर से दिनेश गौड़ फलोदी से मोतीलाल जोधपुर से पाबूराम बिश्नोई लक्ष्मण सिंह गहलोत आचार्य हरिओम महेश दाधीच राकेश मेघवाल और रामदयाल तथा बीकानेर से ताराचंद रेपसवाल वीरेंद्र मोहन शर्मा जोगाराम सारस्वत रमेश सारस्वत लोहावट से अशोक चुरु से प्रेमदेव आर्य फलोदी से हिमांशु श्रीमती...

कुशलगढ *25 00 करोड़ की लागत से* *125 किलोमीटर लंबी बनेगी अपर हाई केवल कैनाल* *महेंद्रजीत सिंह मालवीया**

 *कुशलगढ *25 00 करोड़ की लागत से* *125 किलोमीटर लंबी बनेगी अपर हाई केवल कैनाल* *महेंद्रजीत सिंह मालवीया** मंत्री मालवीय विधायक खड़िया कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रस्तावित यात्रा का जायजा लेते हुए मंत्री मालवीय जिला कलेक्टर शर्मा व आला अधिकारी *मालवीय ने कहा कि*  *जल संसाधन मंत्री बनने के 1 वर्ष 1 माह के कार्यकाल में 10,000 करोड़ से अधिक के कार्यों** की *सीकृतियां और टेंडर* *आयोजित किए गए हे*  *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* *कैबिनेट जल संसाधन मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीया वह विधायक रमिला खड़िया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक मैं  6 जनवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गांगड़तलाई पंचायत समिति क्षेत्र के लंकाई मैं आयोजित सभा को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया *कुशलगढ़ क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया* के आवास पर आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में *कैबिनेट जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया* ने कहा कि 6 जनवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रस्तावित सभा मी बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के गांगड़तलाई पंचायत समिति के लंकाई मैं 2500 करोड...

एक्ट्रेस कोमल ठाकूर ने नए साल में कराया फोटो शूट

चित्र
 एक्ट्रेस कोमल ठाकूर  ने नए साल में कराया फोटो शूट आप सभी दर्शकों को एक्ट्रेस कोमल ठाकूर -की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।  मैं ईश्वर से कामना करती हूं कि आप सभी दर्शक हमेशा स्वस्थ रहें खुश रहें और अपने जीवन में तरक्की करें । एक्ट्रेस कोमल ठाकूर ने बताया कि वह बहुत मेहनत कर रही हैं और सोशल मीडिया पर हमेशा जुड़ी रहती है, हर रोज कुछ ना कुछ नया अपडेट करती रहती है।  और मेरे नये साल में पाहिला दिन का 1तारीख पे ही जन्म हुआ ये मेरे भाग्यशली है जन्म दिन पर बहोत सारे दोस्त ने ढेर सारे शुभेच्छा दिया सबको मैं आपने दिल आभार मानती हू