संदेश

सितंबर 18, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गणेश उत्सव मे आर.एस.पी. मुंबई जिल्हा समादेशक डॉ.अशोक गुप्ता ने किया पुलिस विभाग की मदद*

चित्र
 *गणेश उत्सव मे आर.एस.पी. मुंबई  जिल्हा समादेशक डॉ.अशोक गुप्ता ने किया पुलिस विभाग की मदद* संवादादत मुंबई सुनिल ज्ञानदेव भोसले  वर्ष 2025 के गणेश उत्सव में मुंबई जिला आर.एस .पी.समादेशक डॉक्टर अशोक गुप्ता ने डेढ़ दिन की गणपति ,तीन दिन की गणपति ,5 दिन की गणपति ,गौरी विसर्जन गणपति ,आनंत चतुर्दशी गणपति विसर्जन में मुंबई के पुलिस विभाग की मदद की ।डॉक्टर गुप्ता ने गणेश भक्तों को गणेश विसर्जन में  भीड़ नियंत्रित करने के लिए कॉलेज विद्यार्थी ,नागरिक सुरक्षा के वार्डन  की मदद से गणेश विसर्जन करने के लिए मदद की ।इस प्रकार से इस वर्ष डॉक्टर गुप्ता ने अपने आर.एस.पी.अधिकारियों ,पुलिस ,कॉलेज विद्यार्थी ,नागरिक सुरक्षा के वार्डन की मदत  से गणेश उत्सव में भीड़ को नियंत्रित किया ।अपने कर्तव्य का पालन करते हुए उल्लेखनीयकार्य किया ।इस कार्य के लिए मुंबई पुलिस परिमंडल 5 के डी.सी.पी.ने उनका हौसला अफजाई किया ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहोड़ में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कैम्प आयोजित, 266 मरीजों का किया उपचार

चित्र
 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहोड़ में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार  कैम्प आयोजित, 266 मरीजों का किया उपचार                                          पाटन-----स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहोड़ में कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैम्प भारत सरकार के निर्देश अनुसार राज्य के सभी जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित किये जा रहे हैं। कैम्प में 266 मरीजों का  इलाज किया गया कैम्प में गर्भवती महिलाओं की जांच एवं 18 साल तक की  बालिकाओं की जांच की गई, एवं अन्य रोग के मरीजों की भी जांच कर उन्हें उचित उपचार दिया गया, इस कैम्प में डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर पंकज यादव एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविंद्र ने अपनी सेवाएं दी, संपूर्ण कैम्प की जिम्मेदारी डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर पंकज यादव को दी गई,। कैम्प में लैब टेक्नीशियन आनंद, फार्मासिस्ट के के सैनी, नर्सिंग कर्मी सावित्री, नवीन, ममता,एएनएम प्रेमलता, रामसिंह  नरोत्तम, सीएचओ संदीप, सहित संपूर्ण स...

1st जयपुर चेस क्लब ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन*

चित्र
 *1st जयपुर चेस क्लब ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन* -- कैलाश चंद्र कौशिक  जयपुर! ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन आज गरिमामयी उपस्थितियों में किया गया। टूर्नामेंट निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि इस अवसर पर जयपुर शहर की सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, सवाई माधोपुर विधानसभा प्रभारी प्रणवेंद्र शर्मा, तथा मानसरोवर मंडल अध्यक्ष विपिन सिंगल सहित अनेक गणमान्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। टूर्नामेंट को-ऑर्डिनेटर जिनेश कुमार जैन ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन रविवार, 28 सितंबर 2025 को नव भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, स्वेज़ फार्म, जयपुर में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता जयपुर चेस क्लब द्वारा आयोजित की जा रही है। इस टूर्नामेंट में 21,000 रुपये से अधिक नकद पुरस्कार, 31 ट्रॉफियाँ एवं मेडल प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में अंडर-7 से लेकर वेटरन वर्ग तक विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। जिनेश कुमार जैन ने विशेष रूप से यह भी बताया कि सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जिससे अधिक से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थी इ...

स्काउट गाइड संगठन अनुशासन का पर्याय -पवन कुमार शर्मा राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय के वार्षिक कार्यक्रमानुसार स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के तत्वावधान में आयोजित

चित्र
 स्काउट गाइड संगठन अनुशासन का पर्याय -पवन कुमार शर्मा राजस्थान राज्य भारत स्काउट व  गाइड राज्य मुख्यालय के वार्षिक कार्यक्रमानुसार स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय /तृतीय सोपान स्काउट गाइड एवं निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिवस के शुभारंभ में झंडा रोहण पवन कुमार शर्मा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य के कर कमलों से किया गया ।शिविर संचालक किशनलाल सियाक ने प्रशिक्षण कार्य़ो एवं शिविर में आयोजित गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं संगठन केए पदाधिकारियो द्वारा अतिथि महानुभावों का स्कार्फ पहनाकर सम्मान किया गया ।शर्मा ने बताया कि स्काउट गाइड संगठन विश्व के अनुशासन का सबसे बड़ा संगठन है ।इस अवसर पर सहायक जिला कमिश्नर स्काउट स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा राजेंद्र प्रसाद मील ने स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के वार्षिक क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय संघ की राष्ट्रीय ,राज्य स्तरीय उपलब्धियो के बारे में बताया गया एवं बताया कि स्काउट गाइड संगठन से बालकों में आत्मनिर्भरता व स्वावलंबन का विकास होता है ।स्थानीय संघ द्वारा आयोजित गतिविधियों की उपलब्धियां सत्र...

सांसद श्रीमती मेवाड़ के प्रयासों से लिथियम के क्षेत्र में राजस्थान बनाएगा पहचान डेगाना में होगा लिथियम का खनन, ईवी के क्षेत्र में होगा क्रांतिकारी कदम

चित्र
 सांसद श्रीमती मेवाड़ के प्रयासों से लिथियम के क्षेत्र में राजस्थान बनाएगा पहचान  डेगाना में होगा लिथियम का खनन, ईवी के क्षेत्र में होगा क्रांतिकारी कदम राजसमंद / पुष्पा सोनी राजसमंद। सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ से राजस्थान लिथियम के क्षेत्र में पूरे विश्व में अपनी पहचान कायम करने जा रहा है। हाल ही में उन्होंने खान मंत्री का ध्यान नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र के रेवत हिल क्षेत्र में टंगस्टन खनन की वर्तमान स्थिति की तरफ आकर्षित किया था। उन्होंने बताया था कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा रेवत हिल क्षेत्र में टंगस्टन एवं लिथियम सहित नियोबियम-टैंटलम और टिन जैसे महत्वपूर्ण खनिजों की पुष्टि की गई है।  वर्तमान में डेगाना क्षेत्र में खनन की स्वीकृति नहीं है, लेकिन G3 और G2 चरणों में किए गए सर्वेक्षण में टंगस्टन: 13.39 मिलियन टन, लिथियम 6.33 मिलियन टन (@400 ppm कट-ऑफ) नियोबियम-टैंटलम: 16.42 मिलियन टन, टिन: 0.15 मिलियन टन की उपलब्धता के प्रमाण मिले हैं। डेगाना क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता एवं मात्रा में दुर्लभ खनिज मौजूद हैं, जिनका यदि व्यावसायिक खनन प्रारंभ किया जाए, तो इसस...

राजस्व अभिलेख में सही हुआ वजेराम का नाम तो छलक उठे आँसू सालों से दर-दर भटक रहे वजेराम का शिविर में हाथों-हाथ हो गया काम

चित्र
 राजस्व अभिलेख में सही हुआ वजेराम का नाम तो छलक उठे आँसू  सालों से दर-दर भटक रहे वजेराम का शिविर में हाथों-हाथ हो गया काम राजसमंद / पुष्पा सोनी राजसमंद । नाथद्वारा तहसील के ग्राम पंचायत नमाना के छोटे से गांव कुमारिया खेड़ा में रहने वाले वजेराम पुत्र मियाराम एक साधारण ग्रामीण हैं। पढ़ाई-लिखाई से दूर, जीवन-यापन में व्यस्त वजेराम के सामने वर्षों से एक बड़ी समस्या खड़ी थी। राजस्व रिकॉर्ड में उनके पिता का नाम गलत दर्ज हो गया था। वास्तविक नाम वजेराम पुत्र मियाराम होने के बावजूद राजस्व अभिलेखों में यह वजेराम पुत्र भेरा दर्ज था। इस त्रुटि के कारण आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेजों में नाम अलग-अलग हो गए। परिणामस्वरूप सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में उन्हें बार-बार परेशानी झेलनी पड़ती। नाथद्वारा तहसील मुख्यालय लगभग 25 किलोमीटर दूर होने और नियम-कानून की जानकारी न होने के कारण वजेराम अपने आप को असहाय और निराश महसूस करते रहे। किन्तु तभी वजेराम को राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर की जानकारी मिली। इस शिविर ने उनके मन में उम्मीद की एक नई किरण जगा दी...

आठ वर्षों की पीड़ा का एक दिन में अंत, विरासत का नामांतरण खुला तो शांति देवी की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

चित्र
 आठ वर्षों की पीड़ा का एक दिन में अंत, विरासत का नामांतरण खुला तो शांति देवी की खुशी का नहीं रहा ठिकाना राजसमंद / पुष्पा सोनी राजसमंद । कुम्भलगढ़ के ग्राम पंचायत धानीन की निवासी श्रीमती शांति देवी के जीवन में वर्ष 2017 एक अंधकारमय मोड़ लेकर आया। उसी वर्ष उनके पति श्री बाबूलाल का निधन हो गया।  पति की मृत्यु के बाद परिवार की जिम्मेदारियाँ उनके कंधों पर आ गईं, परंतु राजस्व रिकॉर्ड की एक छोटी-सी त्रुटि ने उन्हें वर्षों तक बड़ी कठिनाइयों में डाल दिया। राजस्व अभिलेखों में बाबूलाल की जगह बालूलाद दर्ज था, जिसके कारण विरासत का नामांतरण खुल नहीं पा रहा था। इस त्रुटि के चलते श्रीमती शांति देवी राज्य सरकार की ओर से किसानों और परिजनों के लिए मिलने वाले सभी परिलाभों से वंचित रहीं। 8 वर्षों तक भटकने के बाद भी समाधान न मिलने से वे टूट-सी गई थीं और अपने आप को असहाय महसूस कर रही थीं। किन्तु, राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर ने उनके जीवन में आशा की नई किरण जगाई। दिनांक 18 सितम्बर 2025 को ग्राम पंचायत धानीन में आयोजित शिविर के दौरान उन्होंने अपनी व्यथा प्रार्थना पत्र के माध्यम ...

श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में 3-राज बटालियन सीकर द्वारा नए सत्र हेतु एनसीसी कैडेट्स की भर्ती का आयोजन किया गया

चित्र
 आज श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में 3-राज बटालियन सीकर द्वारा  नए सत्र हेतु एनसीसी कैडेट्स की भर्ती का आयोजन किया गया ।  महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एन. एस. नाथावत ने बताया कि इस भर्ती हेतु 3 राज बटालियन सीकर से प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल शाही पी., सीडीए ऑफिसर, सूबेदार कुलविंदर सिंह, सूबेदार गुरमीत सिंह, सीएचएम मोहम्मद हुसैन तथा महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टीनेंट डॉ नरेश कुमार वर्मा द्वारा भर्ती प्रक्रिया संपन्न करवाई गई। इस अवसर पर भर्ती में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं का  संपूर्ण पारदर्शिता के साथ दौड़,  शारीरिक परीक्षण, लिखित एवं मौखिक परीक्षा के माध्यम से कुल 34 केडेट्स का चयन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा सभी चयनित केडेट्स को शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

पांच पेड़ लगाए

चित्र
 पांच पेड़ लगाए  ग्राम बाजवा सुरों का जिला झुंझुनू का हिमांशु चौधरी पिता भंवर सिंह दादा श्री अमरचंद सुरा दादी श्रीमती तीजा देवी की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाएं जिनकी देखरेख महिला कांस्टेबल मंजू 1659 थाना सुभाष नगर भीलवाड़ा करेगी

गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना .... भजनों पर नृत्य करते रहे श्रद्धालु* - श्रीविधाणी परिक्रमा महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब - पंगत प्रसादी में श्रद्धालुओं ने लगाया जयकारा

चित्र
 *गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना .... भजनों पर नृत्य करते रहे श्रद्धालु*  - श्रीविधाणी परिक्रमा महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब     - पंगत प्रसादी में श्रद्धालुओं ने लगाया जयकारा   जयपुर निकटवर्ती गोनेर रोड​ विधाणी स्थित श्रीगोपाल सागर आश्रम में गुरुवार को लोक कलाकारों ने अनूठे भजन पेश कर समां बांध दिया। श्रीविधाणी परिक्रमा महोत्सव के तहत आकाशवाणी के कलाकार अशोक शर्मा और शंकर शर्मा ने गुरु महिमा के भजन पेश किए। भजनों से भाव विभोर अनेक श्रद्धालु नृत्य कर भगवान को रिझाते रहे। महोत्सव के लिए आश्रम को रंग बिरंगी रोशनी से सजा दिया गया है। वहीं, झांकियों की सजावट का काम जोरों पर है।​    इस मौके पर लोक कलाकार कैलाश शर्मा छंदेल ने सत सतगुरु म्हारे एक बार पावना पधारो सा.... और सतगुरु तेरे चरणों की यदि धूल जो मिल जाए .... सरीखे गुरु महिमा के भजन पेश कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। श्रद्धालु देर तक भजनों पर नृत्य कर भगवान को रिझाते रहे।         आश्रम के लक्ष्मी नि​धि सरजू बिहारी ने बताया कि श्री ​मि​थिला बिहारी जी महार...

जयपुर की चार दीवारी बारुद के ढेर पर

चित्र
 जयपुर की चार दीवारी बारुद के ढेर पर  जयपुर की चार दीवारी दिवाली पर बारुद के ढेर पर रहेगी क्यों कि जयपुर मे फटाको के लाइसेंस रेबडी की तरह बाटे जा रहे है बताया जाता है कि दुकान नम्बर 64 के उपर बैंक है तथा बैंक में 12 घंटे तक आम जैन का आना-जाना लगा रहता है बैंक के  ऊपर परिवार रहता है दुकान नम्बर 114 -116  के उपर आयुर्वेद का औषधालय एव धार्मिक स्थल है यहां पर भी आम जान लोगों का आना-जाना रहता है इसी तरह दुकान नम्बर 227-229 के उपर बैंक है और कई दुकानो के उपर परिवार रहते है जिसके कारण दीपावली पर पटाखा बिक्री हेतु पुलिस कमिश्नर ऑफिस द्वारा लाइसेंस दिया जाता है जिसकी जांच संबंधित थाना करता है लेकिन संबंधित थाना कर्मचारी ब अधिकारी दुकानदारों से मिली भगत सुविधा शुल्क वसूलकर लाइसेंस प्रतिक्रिया को पूर्ण बताते हुए कमिश्नर ऑफिस भेज दिया जाता है जिसे कमिश्नर ऑफिस लाइसेंस धारी को लाइसेंस बिक्री हेतु जारी कर देता है तथा यह भी नहीं देखा कि आमजन का दिन भर आना-जाना भीड बाला इलाका हैक्या बैंक 15 दिन बन्द रह सकते है क्या ये तो केवल कोतवाली के हालात है इसके अलावा जयपुर शहर, खाती पुरा कालबा...

भारतीय रेलवे स्वच्छता और लंबित मामलों के निपटान पर केंद्रित विशेष अभियान 5.0 के सफल क्रियान्वयन के लिए पूरी तरह तैयार है।*

चित्र
 *भारतीय रेलवे स्वच्छता और लंबित मामलों के निपटान पर केंद्रित विशेष अभियान 5.0 के सफल क्रियान्वयन के लिए पूरी तरह तैयार है।* *17 क्षेत्रीय रेलवे, 70 मंडलों, 10 सार्वजनिक उपक्रमों, 9 उत्पादन इकाइयों और 9 प्रशिक्षण संस्थानों में 150 से अधिक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो वास्तविक समय पर संचार और अद्यतन जानकारी प्रदान करेंगे।* *भारतीय रेलवे स्वच्छता को एक दैनिक अभ्यास बनाने और विशेष अभियान 5.0 के माध्यम से सभी लंबित मामलों का समय पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।* भारत सरकार द्वारा स्वच्छता को संस्थागत बनाने और लंबित मामलों के निपटारे हेतु 15 सितंबर 2025 से विशेष अभियान 5.0 शुरू किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य 2 से 31 अक्टूबर 2025 की अवधि के दौरान लक्ष्य निर्धारित करना और उसके बाद उन लक्ष्यों को प्राप्त करना है। रेल मंत्रालय भारतीय रेलवे में इस अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए पूरी तरह तैयार है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतीश कुमार के नेतृत्व में रेलवे बोर्ड अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर अभियान की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए...

श्रीमती भावना शर्मा ने किया राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव का कार्यभार ग्रहण*

चित्र
 *श्रीमती भावना शर्मा ने किया राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव का कार्यभार ग्रहण* कोटा, 18 सितंबर, राजस्थान तकनीकी राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय-कोटा की नवनियुक्त कुलसचिव श्रीमती भावना शर्मा ने आज अपना कार्यभार ग्रहण किया। थी। हाल ही में राज्य सरकार द्वारा दिनांक 15 सितंबर को किये गए स्थानान्तरण में श्रीमती शर्मा को कोटा विश्वविद्यालय की कुलसचिव के पद से राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय-कोटा की कुलसचिव पद पर स्थानांतरित किया गया है। इस अवसर पर कुलसचिव कार्यालय के कर्मचारियों ने श्रीमती शर्मा का स्वागत किया और शुभकामनाए प्रदान की। इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि विवि की वह समस्त साथी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ मिलकर विवि एवं छात्र हित में कार्य करेंगी ताकि हमारे हितधारक विश्वविद्यालय से लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर उन्होंने कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और वर्तमान कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की।

करंट से बचने के तरीके बताएं

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताएं श्रीमान पुलिस महानिदेशक के क्रमांक संख्या 4896 दिनांक 11.10.2022 की पालना में श्री विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति विद्युत अभियंता चोमू जिला जयपुर आज दिनांक 18.9.2025 को थाना हाजा पर उपस्थित होकर करंट से बचने के तरीके बताएं इस दौरान कांस्टेबल निहार 1279 व महिला कांस्टेबल ओरमता 1922 ने डेमो दिया अंत में श्रीमान थानाधिकारी महोदय शिवराज गुर्जर ने सभी को धन्यवाद दिया

पत्रकार से बदसलूकी करने वाले दरोगा समेत दो पुलिस कर्मी लाइन हाजिर।*

चित्र
 *पत्रकार से बदसलूकी करने वाले दरोगा समेत दो पुलिस कर्मी लाइन हाजिर।*  प्रतापगढ़।  पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब न्यूज नेशन और न्यूज स्टेट टीवी चैनल के पत्रकार के साथ फतनपुर थाना में ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा व दो सिपाही द्वारा अभद्रता किए जाने का मामला प्रकाश में आया। मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल प्रभाव से संबंधित उपनिरीक्षक (दरोगा) एवं दो कांस्टेबल को लाइनहाजिर कर दिया। बताया जा रहा है कि तीनों पुलिसकर्मी फतनपुर थाना में गेट पर कवरेज के दौरान पत्रकार से न केवल बदसलूकी की, बल्कि अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया।  जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचते ही कार्रवाई सुनिश्चित की गई। जिले के तेज तर्रार एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने स्पष्ट कहा है कि पत्रकार और आम नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पुलिस कर्मियों को शालीन व संवेदनशील व्यवहार का पालन करना होगा, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी।