1st जयपुर चेस क्लब ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन*

 *1st जयपुर चेस क्लब ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन*



-- कैलाश चंद्र कौशिक 

जयपुर! ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन आज गरिमामयी उपस्थितियों में किया गया।

टूर्नामेंट निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि इस अवसर पर जयपुर शहर की सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, सवाई माधोपुर विधानसभा प्रभारी प्रणवेंद्र शर्मा, तथा मानसरोवर मंडल अध्यक्ष विपिन सिंगल सहित अनेक गणमान्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

टूर्नामेंट को-ऑर्डिनेटर जिनेश कुमार जैन ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन रविवार, 28 सितंबर 2025 को नव भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, स्वेज़ फार्म, जयपुर में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता जयपुर चेस क्लब द्वारा आयोजित की जा रही है। इस टूर्नामेंट में 21,000 रुपये से अधिक नकद पुरस्कार, 31 ट्रॉफियाँ एवं मेडल प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में अंडर-7 से लेकर वेटरन वर्ग तक विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

जिनेश कुमार जैन ने विशेष रूप से यह भी बताया कि सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जिससे अधिक से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थी इसमें भाग ले सकें।

इस अवसर पर सभी अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों और युवाओं में बौद्धिक विकास के साथ-साथ खेलों के प्रति उत्साह भी बढ़ता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई