शर्मा के मुख्यमंत्री बनने पर विप्र वाहिनी व सर्व समाज में खुशी की लहर

शर्मा के मुख्यमंत्री बनने पर विप्र वाहिनी व सर्व समाज में खुशी की लहर विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 13 दिसंबर।भजन लाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने पर विप्र वाहिनी एवं सर्व समाज के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त की विप्र प्रवाहिनी के प्रदेश महासचिव डॉ. विक्रम मेनारिया ने बताया कि इस अवसर पर सभी ने हिरण मगरी स्थित स्वागत वाटिका में खुशी व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं ने आपस में एक दूसरे को मिठाई खिला कर अपनी खुशी प्रकट की। सभी ने नव मनोनित मुख्यमंत्री शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यक्त की। इस अवसर पर प्रदीप नागदा,नवल शर्मा,दिनेश वरदार,नीरज नागदा इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित थे।