संदेश

दिसंबर 12, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शर्मा के मुख्यमंत्री बनने पर विप्र वाहिनी व सर्व समाज में खुशी की लहर

चित्र
 शर्मा के मुख्यमंत्री बनने पर विप्र वाहिनी व सर्व समाज में खुशी की लहर विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 13 दिसंबर।भजन लाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने पर विप्र वाहिनी एवं सर्व समाज के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त की विप्र प्रवाहिनी के प्रदेश महासचिव डॉ. विक्रम मेनारिया ने बताया कि इस अवसर पर सभी ने हिरण मगरी स्थित स्वागत वाटिका में खुशी व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं ने आपस में एक दूसरे को मिठाई खिला कर अपनी खुशी प्रकट की। सभी ने नव मनोनित मुख्यमंत्री शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यक्त की। इस अवसर पर प्रदीप नागदा,नवल शर्मा,दिनेश वरदार,नीरज नागदा इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित थे।

उदयपुर बर्ड फेस्टिवल की तैयारी बैठक सम्पन्न 11 को बर्ड रेस, 12 को विभिन्न प्रतियोगिताएं व 13 को बर्ड वाचिंग

चित्र
 उदयपुर बर्ड फेस्टिवल की तैयारी बैठक सम्पन्न 11 को बर्ड रेस, 12 को विभिन्न प्रतियोगिताएं व 13 को बर्ड वाचिंग उदयपुर 12 दिसंबर। उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के 10वें संस्करण की तैयारी बैठक मंगलवार को वन भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में सम्पन्न हुई। बैठक में संभागीय मुख्य वन संरक्षक मुख्य वन संरक्षक आर.के.जैन,, रिटायर्ड मुख्य वन सरंक्षक राहुल भटनागर, उप वन सरंक्षक सुगनाराम जाट, अजय चित्तौड़ा, अरूण कुमारडी. सहित कई बर्ड्स व प्रकृति प्रेमियों ने भाग लिया। संभागीय मुख्य वन संरक्षक सिंह ने कहा कि इस आयोजन में प्रकृति प्रेमियों के साथ निजी व सरकारी विद्यालयों से अधिकतम सीनियर विद्यार्थियों को जोडे। मुख्य वन संरक्षक जैन ने भी सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करते हुए आयोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार की बात कही। डीएफओ चित्तौड़ा ने उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का एक बड़ा बोर्ड शिल्पग्राम मेनगेट के पास लगवाने का सुझाव दिया। बर्ड प्रेमियों ने भी अपने सुझाव दिए। उप वन संरक्षक अरूण कुमार डी. ने बर्ड फेस्टिवल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का ब्यौरा देते हुए बताया कि 11 जनवरी को बर्ड रेस का आयोजन होगा। 12 जनवरी को उदयपुर बर्ड फे...

क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के मरम्मत प्रस्तावों पर चर्चा

चित्र
 क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के मरम्मत प्रस्तावों पर चर्चा उदयपुर, 12 दिसंबर। बारिश के चलते जिले में क्षतिग्रस्त हुई परिसंपत्तियों की मरम्मत एवं नवीनीकरण प्रस्तावों के अनुमोदन को लेकर बैठक जिला कलक्टर के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन शैलेश सुराणा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में हुई। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 1218 सड़कों के 2208.11 लाख रूपए के तथा 17 पुल के 104.60 लाख रूपए के प्रस्ताव प्रस्तुत किए। अन्य किसी विभाग की ओर से प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुए। एडीएम ने उक्त प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए नियमानुसार अनुमोदन पश्चात सरकार को प्रेषित करना बताया। बैठक में पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, जल संसाधन, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों के अधिकारी-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटेवर को मिली राष्ट्रीय प्रमाणिकता

चित्र
 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटेवर को मिली राष्ट्रीय प्रमाणिकता उदयपुर 12 दिसंबर। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटेवर को भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित घोषित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामनिया ने बताया कि एनक्यूएएस के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटेवर को राज्य स्तर से प्रमाणित होने पर भारत सरकार ने राष्ट्रीय टीम को निरीक्षण के लिए गत 30 व 31 अक्टूबर को डॉ आरती सोनी और अकीला अंसारी को भेजा। टीम ने दो दिनों तक राष्ट्रीय स्तर के मापदंडों के आधार पर निर्धारित चेक लिस्ट से बारीकी से निरीक्षण किया। ओपीडी, आईपीडी, लेब, लेबर रूम, राष्ट्रीय कार्यक्रम और जनरल सभी विभागों में निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटेवर सभी मापदंडों पर खरा उतरा। जिससे टीम द्वारा 86.62 प्रतिशत नम्बर देकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित किया गया। इस उपलब्धि में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल, जिला स्तर से डॉ मनीष सिंह चौधरी, डॉ पीयूष व्यास, नर्सिंग आफिसर गणेश प्रकाश चौधरी, सुनील शर्मा, ब्लॉक स्तर पर भींडर बीसीएमओ ...

अतिरिक्त निदेशक ने किया पंचकर्म शिविर का निरीक्षण

चित्र
 अतिरिक्त निदेशक ने किया पंचकर्म शिविर का निरीक्षण उदयपुर 12 दिसंबर। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में आयोजित निःशुल्क पांच दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ राकेश कुमार पंड्या ने शिविर का निरीक्षण किया एवं रोगियों की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने शिविर में दी जा रही सेवाओं के लिए चिकित्सा अधिकारियों नर्सिंगकर्मियों एवं सहायक स्टाफ की सराहना की। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि आमजन के आयुर्वेद के प्रति बढ़ते रूझान को देखते हुए गत वर्षो से पंचकर्म शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 26वें शिविर में जोड़ो का दर्द, माइग्रेन, सायटिका, अवस्कुलर, नेक्रोसिस, एडी में दर्द बालों की समस्या के रोगियों को कटीबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग, स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, स्थानिक स्वेदन, षष्टिशाली, पिंडस्वेद, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, बस्तीकर्म विधि से रोगियों का उपचार किया जा रहा है। चिकित्सा शिविर में डॉ शैलेन्द्र शर्मा, डॉ मिथिलेश शाक्यवाल, डॉ नितिन सजू, डॉ अनीता मीणा, नर्स इंदिरा डामोर, शंकरलाल खराडी...

प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष के चयन पर भाजपा उदयपुर ने की आतिशबाजी एवं मिठाई वितरण

चित्र
 प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष के चयन पर भाजपा उदयपुर ने की आतिशबाजी एवं मिठाई वितरण उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 12 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी उदयपुर ने राजस्थान में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री,श्रीमती दिया कुमारी व प्रेमचंद बेरवा को उप मुख्यमंत्री एवं वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर सूरजपोल चौराहे पर 6:30 भव्य आतिशबाजी एवम मिठाई वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली , देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बड़े ही उत्साह के साथ आतिशबाजी कर मिठाइयां वितरण की। इस अवसर पर शहर जिला महामंत्री मनोज मेघवाल, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर,देहात महामंत्री दीपक शर्मा, अनु जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री शैलेंद्रचौहान,पूर्व महापौर रजनी डांगी,चंद्र सिंह कोठारी जिला उपाध्यक्ष अतुल चंडालिया, खूबीलाल पालीवाल, हंसा माली, तखत सिंह शक्तावत ,जिला महामंत्री उषा डांगी, जिला मंत्री अमृत मेनारिया , सपना कुरडिया,दीपक बोलिया, करण सिंह शक्तावत सुभाषन...

टीएडी आश्रम व खेल छात्रावास विद्यालयों में विद्या संबल योजना में आवेदन 17 दिसंबर तक

चित्र
 टीएडी आश्रम व खेल छात्रावास विद्यालयों में विद्या संबल योजना में आवेदन 17 दिसंबर तक उदयपुर, 12 दिसंबर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा उदयपुर में विभागीय आश्रम व खेल छात्रावास विद्यालयों में विद्या संबल योजनान्तर्गत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को गणित, विज्ञान एवं अग्रेजी विषयों की कोचिंग अनुभवी विशेषज्ञ व्यक्तियों द्वारा कराई जानी है। यह गेस्ट फैकल्टी व्यवस्था आगामी 2 जनवरी से प्रारम्भ होगी। टीएडी उपायुक्त सुरेश कुमार खटीक ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट टीएडी डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इनके होम पेज पर उपलब्ध लिंक अप्लाई फॉर गेस्ट फेकल्टी अंडर विद्या संबल स्कीम पर 17 दिसंबर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत नियम व शर्ते विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।

केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया

चित्र
 केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 12 दिसंबर। पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल प्रताप जे. यादव व आमंत्रित विशिष्ठ अतिथि के रूप में, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तालन खिलाड़ी डॉ माला सुखवाल व पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के प्राचार्य दिलबहादुर सिंह रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य अरुण कुमार, उप-प्राचार्य प्रदीप चौधरी, प्रधानाध्यापक मुकेश चंद्र पाराशर ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत, स्वागत नृत्य, योगा नृत्य का आयोजन हुआ। शारीरिक शिक्षक रमेश पटेल के द्वारा विद्यालय के खेलकूद की वर्षिक रिर्पोट का वाचन किया गया। साथ कार्यक्रम में सभी सदन के खिलाड़ियों द्वारा सलामी देते हुए सामूहिक परेड की गई। मुख्य अतिथि द्वारा खेल दिवस के शुरुआत की घोषणा पर खेल प्रतियोगिताओ की शुरुआत हुई। जिसमे प्राथमिक विभाग के छोटे बच्चो हेतु गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता में म...

‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान को दें सर्वोच्च प्राथमिकतां‘‘ - अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे सरकार की योजनाओं का लाभ - मुख्य सचिव ने ली वीडियो कांफ्रेंस

चित्र
 ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान को दें सर्वोच्च प्राथमिकतां‘‘ - अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे सरकार की योजनाओं का लाभ - मुख्य सचिव ने ली वीडियो कांफ्रेंस उदयपुर, 12 दिसंबर। केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने की मंशा से चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान की तैयारियां को लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से समीक्षा बैठक हुई। इसमें संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट एवं जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल सहित सभी संबंधित अधिकारी जुड़े। मुख्य सचिव श्रीमती शर्मा ने जिलेवार तैयारियां पर चर्चा करते हुए कहा कि इस अभियान को सर्वाच्च प्राथमिकता दें। सभी जिला अधिकारी इस आयोजन को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। इससे पूर्व मुख्यालय के अधिकारियों ने अभियान से जुड़े कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी व रूपरेखा प्रस्तुत की। अभियान के दौरान चलने वाली जागरूकता वैन के रूटचार्ट, हर ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में चिन्हित स्थलों पर प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों, चयनित ...

पांच वृक्ष लगाए।

चित्र
 तमन्ना स्वामी उम्र 12 साल गांव -घाटमदास तहसील -श्रीमाधोपुर जिला -नीमकाथाना ने अपने दादाजी श्री ग्यारसी लाल स्वामी व दादी जी श्रीमती संतोष देवी की प्रेरणा से पांच वृक्ष लगाए। उनकी माताजी श्रीमती झिमकी देवी देवी ने उनको पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी  अपने छोटे भाई हर्षवर्धन के साथ मिलकर पेड़ों में पानी डालने सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली। तमन्ना स्वामी पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने स्कूल में अध्यनरत  सहपाठियों को भी इसकी जानकारी देकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करती रहेगी

नयी शिक्षा नीति पाठ्यक्रमों पर की चर्चा नयी शिक्षा नीति अनूठा अभिनव - प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय सदस्यों की बैठक सम्पन्न नयी शिक्षा नीति पाठ्यक्रमों पर की चर्चा नयी शिक्षा नीति अनूठा अभिनव - प्रो. सारंगदेवोत उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 12 दिसम्बर । जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय के सदस्यों की बैठक मंगलवार को प्रतापनगर स्थित कुलपति सचिवालय में कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नयी शिक्षा नीति के तहत संचालित पाठ्यक्रमों व आगामी दिनों में होने वाली नेक को लेकर विस्तार से चर्चा की गई व इसमें आने वाली कठिनाईयोें के समाधानों को खोजा गया। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए नयी शिक्षा नीति एक अनूठा अभिनव है, इसमें कुछ समय के लिए दिक्कत तो आयेगी लेकिन इसका भविष्य सुनहरा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का अकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट सिस्टम के अनुसार रजिस्ट्रेशन करा दिया गया है। उन्होंने शिक्षकों का आव्हान किया कि वे थ्योरी टिचिंग की बजाय प्रेक्टिकल व कौशल विकास पाठ्यक्रमों पर पर अधिक ध्यान दे जिससे विधार्थी पढाई खत्म करने के बाद आत्म ...

जानिए, कौन है राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा*

चित्र
 *जानिए, कौन है राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा* नई दिल्‍ली :  भजनलाल शर्मा राजस्‍थान के नए मुख्‍यमंत्री होंगे. भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है. एक बार फिर पार्टी ने तमाम कयासों के उलट मुख्‍यमंत्री का चुनाव किया है. भजनलाल शर्मा राजस्‍थान की सांगानेर विधानसभा सीट से चुनकर आए हैं और पहली बार विधायक बने हैं. ऐसे में पार्टी ने उन्‍हें सीएम बनाकर हर किसी को चौंका दिया है. शर्मा को राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ का करीबी माना जाता है.  राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों से पराजित किया है.  शर्मा भरतपुर से हैं, लेकिन उन्हें वहां टिकट नहीं दिया गया था क्योंकि इस सीट पर उनकी जीत मुश्किल मानी जा रही थी. ऐसे में उन्होंने सांगानेर से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. शर्मा संगठन के आदमी हैं. वह राज्य में भाजपा के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले महामंत्रियों में से एक हैं.  राजनीति में अपने शुरुआती दिनों में, शर्मा भाजपा के वैचारिक संरक्षक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी पर...