संदेश

जुलाई 13, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिमांशू गौड का जन्मदिन पौधारोपण कर मनाया गया

चित्र
 जय हिन्द क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन जिला इकाई मंदसौर व जिला इकाई झालावाड़ के तत्वाधान में आज़ दिनाँक 13/7/2023को प्रवीण गौड संभागीय उपाध्यक्ष कोटा के बालक हिमांशू गौड का जन्मदिन भारत माता की आरती की और पौधारोपण कर मनाया गया,, पौधारोपण कार्यक्रम में ईश्वर चंद (अशोक गौड़) सहायक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रवीण गौड संभागीय उपाध्यक्ष कोटा, प्रहलाद विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष मंदसौर, बनवारीलाल सेन बैठक व्यवस्था मंत्री, फूलचंद वर्मा (पर्यावरण प्रेमी),,अनुराग मोदी, राजेंद्र सिंह, आशीष पोरवाल, अर्जुन सेन, लक्की हाड़ा, महेश गौड, ऐश्वर्य शर्मा, जितेंद्र बना, नटवर सिंह (सिलेह गढ़), आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे

युवाओं के यह प्रेरणा स्त्रोत थे* *हुर्तीग खड़िया* *उप जिला प्रमुख डॉक्टर विकास बामनिया*

 ।*कुशलगढ़  *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* *युवाओं के यह प्रेरणा स्त्रोत थे* *हुर्तीग खड़िया* *उप जिला प्रमुख डॉक्टर विकास बामनिया* *क्षेत्र के लोकप्रिय जन सेवक थे* *खड़िया* *हसमुखलाल सेठ* *मिलनसार कर्मठ कार्यकर्ता थे* *खड़िया* *रजनीकांत खाब्या*  *पूर्व प्रधान हुर्तिग खड़िया* की छठी पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर 139 लोगों ने रक्तदान किया एवं रिदम हॉस्पिटल द्वारा हृदय संबंधीसंबंधित रोग की 257 लौकीनिशुल्क जांच की गई खड़िया परिसर में शांति यज्ञ हवन मैं आहुतियां दी गई  विशाल श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया आज प्रातः 9:00 बजे से *क्षेत्रीय विधायक वह जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रमीला खड़िया*कै* आवास पर स्वर्गीय खड़िया की मूर्ति पर माल्यार्पण करने वालों की कतार लगी रही *आज स्वर्गीय खड़िया की 6 पुण्यतिथि* पर रक्तदान करने वालों भीड़ लगी रही जहां महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया अधिकारियों ने भी रक्तदान में अपना योगदान दिया युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया रक्तदान के प्रारंभ में क्षेत्रीय *विधायक रमिला खड़िया की पुत्रवधू प्रियंका रोहितखड़िया* *रीना विजय सिंह खड़िया येतरि बह...

भामाशाह ने वितरित की* ₹ *11000 की नोट* *बुक्स*

चित्र
 *भामाशाह ने वितरित की* ₹ *11000 की नोट* *बुक्स*  स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोबलाई में कक्षा 1 से 10 तक अध्ययनरत सभी गरीब बच्चों को व्यास सेवा संस्थान जयपुर की तरफ से ₹11000 लागत की नोटबुक वितरित की गई। व्यास सेवा संस्थान के विकास अग्रवाल ने कहा कि धन के अभाव में जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो यही हमारा ध्येय है । रमेश शर्मा सरपंच ग्राम पंचायत धोबलाई ने इस अवसर पर कहा कि सामाजिक सरोकारों में व्यास सेवा संस्थान ने प्रशंसनीय कार्य किया है। गरीब बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न हो इसके लिए संस्थान स्वयं आगे आकर मदद करती है। इस अवसर पर महावीर सिंह चोपड़ा ,हनुमान सिंह यादव ,बनवारी लाल आलोरिया, चिरंजीलाल सोनी, अर्जुन लाल यादव, अमित कुमार यादव, ओमप्रकाश कुमावत, जगदीश नारायण जाट, शिवराम बाजिया ,अनीता, मंजू जाट ,रुचि दुबे ,गिरधारी लाल सैनी ,विजय भान सैन, शैतान मल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं दवाई वितरण शिविर शनिवार दिनांक 22 जुलाई 2023 को

चित्र
 निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं दवाई वितरण शिविर शनिवार दिनांक 22 जुलाई 2023 को  पीड़ित मानवता के मसीहा स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज की पावन प्रेरणा से मानसरोवर अग्रवाल समाज, भारतीय सेवा समाज एवं डालमिया सेवा ट्रस्ट के द्वारा समाज भवन पर 22 जुलाई शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं दवाई वितरण की जाएगी शिविर में दमा ( श्वास) गठिया( जोड़ों का दर्द) मधुमेह (शुगर) लीवर व पथरी खांसी, बुखार इत्यादि रोगों के लिए प्रसिद्ध वैध द्वारा क्वालिटी आयुर्वेद दवाई एक माह हेतु निशुल्क वितरण की जाएगी उल्लेखनीय है कि उक्त आयुर्वेदिक कैंप की दवाइयों के अच्छे परिणाम मिलने पर प्रति माह भी उक्त कैंप आयोजन करने की योजना बना सकते हैं! अतः आयुर्वेद दवाइयों पर ज्यादा विश्वास करने वाले सभी तरह के बीमार प्राथमिकता से निम्न संयोजक गन से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा लें ताकि दवाई एवं अन्य व्यवस्थाएं उचित ढंग से संपन्न हो सके!              धन्यवाद निवेदक- अध्यक्ष, रामगोपाल सिंघल 93148 74859 महामंत्री, लख्मी चंद सिंघल9829142284 एवं का...