संदेश

मई 29, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिजली-पानी-चिकित्सा सुविधा की हकीकत जानने गांवों में पहुंची प्रभारी सचिव ग्रामीणों से ली वस्तुस्थिति की जानकारी, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

चित्र
 बिजली-पानी-चिकित्सा सुविधा की हकीकत जानने गांवों में पहुंची प्रभारी सचिव ग्रामीणों से ली वस्तुस्थिति की जानकारी, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश उदयपुर, 29 मई। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं मुख्य सचिव सुधांश पंत की ओर से सभी जिला प्रभारी सचिवों को दिए गए अपने-अपने जिलों के दौरे के निर्देश के क्रम में बुधवार को जिला प्रभारी श्रीमती आनंदी गोगुंदा क्षेत्र पहुंची। इस दौरान जिला परिषद सीईओ श्रीमती कीति राठौड़ भी उनके साथ थी। यहां उन्होने बिजली, पानी और चिकित्सा सुविधाओं की धरातल पर हकीकत का जायजा लिया और स्थानीय नागरिकों से फीडबैक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उदयपुर दौरे के दूसरे दिन जिला प्रभारी सचिव थूर गांव पहुंची। यहां पर जल जीवन मिशन के तहत चल रहे टंकी निर्माण कार्य का अवलोकन किया। कार्य की गति में अपेक्षित तेजी लाते हुए समय पर टंकी निर्माण करने के निर्देश दिए। उक्त कार्य जुलाई-2024 में पूर्ण किया जाना है, लेकिन संवेदक को कार्यावधि की समुचित जानकारी नहीं थी। वर्तमान में जलाशय का कार्य प्रगतिरत होना पाया गया। मौके पर कार्यस्थल पर सहायक अभियंता के पास माप पुस...

नगरपालिका के सामने यात्रियों को शरबत पिलाया ।

चित्र
 नगरपालिका के सामने यात्रियों को शरबत पिलाया ।  चौमूं स्काउट गाईड के सानिध्य मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 26 से 30 तक आने जाने वाले यात्रियों को शीतल पेय व नींबू कि शीकंजी भामाशाह के सहयोग से स्वयं सेवक अपनी सेवा प्रदान करते आ रहे हैं।पत्रकार जनतंत्र की आवाज से विनोद शर्मा ने इसको राजस्थान में सबसे अच्छा बताया इस सेवा मे लगे हुए स्थानीय संघ सचिव प्रताप सोनी , रेंजर लीडर शिल्पा सौंकरिया, मोनिका बिलोनिया, तनु सोगण , अनुष्का ,भूमि सैनी, नैना ,सोनम ,राधिका कंवर, स्काउट केशव शर्मा, प्रवीण, अभय, विष्णु कुमार, रोवर आशुतोष शर्मा आदि सेवा दे रहे है।

राजकीय महावि‌द्यालय बड़गांव का निरीक्षण

चित्र
 राजकीय महावि‌द्यालय बड़गांव का निरीक्षण उदयपुर जनतंत्र की आवाज। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के आदेशानुसार राजकीय महावि‌द्यालय बड़गांव में 29 मई को सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के अध्ययन से संबंधित सूचनाए प्राप्त की गई। सहायक निदेशक सतीश आचार्य एवं सुरेन्द्र सिंह झाला ने शिक्षकों एवं प्राचार्य से दैनिक गतिविधियों एवं संचालन सबंधी चर्चा की। प्राचार्य अंजना गौतम ने महावि‌द्यालय की अस्थाई भवन की समस्या एवं भूमि आवंटन न होने की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया। राजकीय महाविद्यालय बड़गाव पिछले सत्र 2023 से ही उदयपुर में प्रारंभ हुआ हैं।

बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए समस्त विद्यालय परिवार, अभिभावकों को बधाई, शुभकामनाएं , बच्चों को उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं 🌹

चित्र
आज राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें रा. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी का परीक्षा परिणाम 100% प्रतिशत रहा। विद्यालय की टाॅपर छात्रा मोनिका कंवर राठौड़ ने 76.17% अंक प्राप्त किए है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता ने समस्त विद्यालय स्टाफ व छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दीं। गंगा विहार कॉलोनी चोमू की प्राची जांगिड़ पुत्री श्री प्रहलाद सहाय जांगिड़ ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 92% अंक प्राप्त कर कॉलोनी और विद्यालय का नाम रोशन किया है इन्होने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरु जनों को दिया है वह भविष्य में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है  टैगोर पब्लिक स्कूल  पचलंगी रोहित सेनी S/o बनवारी लाल सैनी ने  RBSC मेरे 92% अंक बना कर पचलंगी का नाम रोशन किया हे, इसका श्रेय उसने अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया हे, *_राउमावि - खातियो की ढाणी, झड़ाया नगर_*  प्रथम सत्र, कक्षा 12 कला  *परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत*  कुल पंजीकृत=15 *टॉपर=90.40% (शालू वर्मा)* 80% से अधिक=04 75% से अधिक=09 गार...

प्रगति ने फिर रचा इतिहास, कक्षा 10 में 11 विद्यार्थियों ने प्राप्त किये 90% से अधिक अंक

चित्र
 प्रगति ने फिर रचा इतिहास, कक्षा 10 में 11 विद्यार्थियों ने प्राप्त किये 90% से अधिक अंक पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। कस्बे के प्रगति बाल मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय ने बुधवार को जारी हुए कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में फिर बाजी मारी है। कक्षा 12 में 90% से ऊपर रिकॉर्ड 17 विद्यार्थी होने के बाद कक्षा 10 में भी 11 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं। प्रधानाचार्य अरविंद तिवाड़ी ने बताया कि छात्रा दीपा सैनी ने 95.67%, दीपिका सैनी ने 93.83%, अजय कुमावत ने 93.50%, पलक शर्मा ने 92.33%, पुष्पेन्द्र ने 92%, तेजपाल सैनी ने 91.53%, केशव टेलर ने 90.50%, अखिलेश यादव ने 91.67%, दुष्यंत जैफ ने 90.33% गौतम जांगिड़ ने 90.50% व विनय ने 90.67% अंक प्राप्त किए हैं।

गंगा विहार कॉलोनी, चोमू के अमित प्रजापत पुत्र रतन जी प्रजापत ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए

चित्र
 गंगा विहार कॉलोनी, चोमू के अमित प्रजापत पुत्र रतन जी प्रजापत ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए । भविष्य में यह पुलिस अधिकारी बनना चाहता है। इसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने गुरुजनों को दिया है।

ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर का अवलोकन किया संगीत कलाकारों ने

चित्र
 ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर का अवलोकन किया संगीत कलाकारों ने  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में पी.एम.श्री में चयनित राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर में संचालित ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर में आज संगीत एवं नृत्य कलाकार बली मोहनवाड़ी उर्फ राकेश व पूजा डोटासरा ने दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य मारो स्कूल के नेतृत्व में शिविर का अवलोकन किया । स्काउट गाइड परिवार ने स्वागत किया ।      नृत्य के बालक बालिकाओं नृत्य प्रशिक्षक अतुल दाधीच एवं कमलेश कुमावत द्वारा सिखाए जा रहे नृत्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं दोनों कलाकारों ने स्काउट गाइड एवं बालक बालिकाओं को नृत्य कला में निपुणता हासिल करने के बारे में बारीकी से जानकारी प्रदान की । नृत्य कलाकार पूजा डोटासरा ने बालिकाओं को मारवाड़ी नृत्य के विभिन्न प्रकार के स्टेप्स बताएं । बाली मोहनवाड़ी ने कहा कि यहां पर सभी बालक बालिकाएं अच्छा नृत्य सीख रहे हैं यह बड़ी खुशी की बात है। अभ्यास से ही सीख जा सकता है इसलिए...

विधायक फूल सिंह मीणा के आश्वासन के बाद धरना स्थगित

चित्र
 विधायक फूल सिंह मीणा के आश्वासन के बाद धरना स्थगित  नाकोड़ा नगर में पेयजल संकट को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पर दिया जाना था धरना प्रदर्शन   उदयपुर जनतंत्र की आवाज। नाकोड़ा नगर विकास समिति के सदस्यों ने पिछले सप्ताह जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, उदयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त राहुल जैन को ज्ञापन दे कर क्षेत्र में पानी बिजली एवं सड़क की समस्याओं का निदान तीन दिन में नहीं होने पर बड़ा जन आंदोलन जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाने हेतु अल्टीमेटम ज्ञापन दिया था मीडिया प्रभारी राव गोपाल सिंह आसोलिया ने बताया कि यूआईटी उदयपुर द्वारा जलदाय विभाग को 3 वर्ष पूर्व लगभग 9 करोड रुपए क्षेत्र में पेयजल सप्लाई हेतु दिए गए थे कई बार ज्ञापन प्रदर्शन के बावजूद भी जलदाय विभाग की उदासीनता एवं लापरवाही के चलते क्षेत्र में पेयजल सप्लाई शुरू नहीं की गई है ना ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है जलदाय विभाग अधिशासी अभियंता अखिलेश शर्मा द्वारा मार्च में पेयजल सप्लाई शुरू करने के लिए आश्वासन दिया था लेकिन अब तो उन्होंने फोन उठाना ही बंद कर दिया नाकोड़ा नगर प्रथम द्वितीय में पेयजल टंकी तीन माह प...

बिजली की परेशानी को लेकर दिया ज्ञापन

चित्र
 बिजली की परेशानी को लेकर दिया ज्ञापन उदयपुर जनतंत्र की आवाज। शहर में बिजली से होने वाली परेशानियों को लेकर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने बुधवार को समिति के सदस्यों के साथ सेक्टर 11 पटेल सर्कल स्थित AVVNL के मुख्य अभियंता गिरीश जोशी को ज्ञापन दिया। शर्मा ने मुख्य अभियंता को फूलो का गुलदस्ता भेंट कर गांधीवादी तरीके से आग्रह किया कि शहर में विद्युत कटौती को इन दिनों बंद कर नियमित आपूर्ति की जाए जिससे आम-जन एवं व्यापारियों को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके। शर्मा ने बताया की गुडली के पास ओरवाडिया में पूर्ववर्ती सरकारों ने 400 केवी का सब ग्रिड स्टेशन स्थापित करने के लिये जमीन आवंटित की थी और उसके लिये बजट भी स्वीकृत कर किया था, लेकिन वो लागू नहीं हो पाया। शर्मा ने जल्द से जल्द 400 केवी का सब ग्रिड स्टेशन स्थापित करने की मांग रखी। ताकि उदयपुर वासियों को आने वाले 20 वर्षो तक बिजली के संकट से निजात मिल सके। समिति के संयोजक शर्मा ने इन विद्युत समस्याओं को ध्यान में रखकर समाधान कराने का आग्रह किया। शर्मा ने कहां की शहर के किसी भी गली मोहल्ले से अगर बि...

अवैध अंग्रेज़ी शराब की धरपकड टेम्पो मे स्लाईडिंग वाले पार्टेशन बना कर कर रहे थे तस्करी एक आरोपी गिरफतार व 168 मुन वाल्क वोदका की बोतल जब्त

चित्र
 अवैध अंग्रेज़ी शराब की धरपकड टेम्पो मे स्लाईडिंग वाले पार्टेशन बना कर कर रहे थे तस्करी एक आरोपी गिरफतार व 168 मुन वाल्क वोदका की बोतल जब्त उदयपुर जनतंत्र की आवाज। खेरवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के विशेष अभियान के तहत अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अति० पुलिस अधी० खेरवाडा श्रीमती अंजना सुखवाल एंव वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव राजीव शहर जिला उदयपुर के निकट पर्यवेक्षण में दिलीप सिंह झाला थानाधिकारी पुलिस थाना खेरवाडा के नेत्तृव में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा, राजस्थान, जयपुर द्वारा अवैध मादक पर्दाथ के विरूद्ध चलाये जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान को मध्येनजर रखते हुये पुलिस टीम द्वारा ग्रश्त के दौरान एक व्यक्ति से 168 बोतल मुन वाल्क वोदका फोर सेल राजस्थान की जिसकी कीमत लगभग 2 लाख को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस थाना खेरवाडा की टीम द्वारा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा,राजस्थान, जयपुर द्वारा अवैध मादक पर्दाथ के व...

विप्र सेना शहर कार्यकारिणी घोषित

चित्र
 विप्र सेना शहर कार्यकारिणी घोषित उदयपुर जनतंत्र की आवाज। विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा प्रदेश महामंत्री गोविंद दीक्षित की अनुशंसा पर विप्र सेना के शहर जिला अध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली ने उदयपुर शहर कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें संगठन महामंत्री - चेतन शाकद्वीपीय, महामंत्री - नेमीचंद आचार्य, डॉ उतम शर्मा नागदा, उपाध्यक्ष- डॉ भरत सुखवाल, ललित पानेरी, सुनील सनाढ्य, विष्णु आचार्य, मंत्री-रामेश्वर शर्मा, झमक लाल मेहता,राकेश मेनारिया,पंकज श्रीमाली, रमेश शर्मा, सी पी जोशी, नारायण लाल नागदा, के साथ आई टी सैल शहर जिला सयोंजक - दीपेश पांडे, सोशल मीडिया शहर जिला सयोंजक - कनक जोशी को मनोनीत किया गया है।।

प्रताप गौरव केन्द्र - चार दिवसीय आयोजनों की तैयारियां शुरू -सीए महावीर चपलोत संभालेंगे संयोजक का दायित्व

चित्र
 प्रताप गौरव केन्द्र - चार दिवसीय आयोजनों की तैयारियां शुरू -सीए महावीर चपलोत संभालेंगे संयोजक का दायित्व -कार्यशालाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आरंभ -चार दिवसीय आयोजनों की श्रृंखला 6 जून से उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में प्रातःस्मरणीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती इस बार ऐतिहासिक स्वरूप में मनाई जाएगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित देश के कई नामी हस्ताक्षर अतिथि होंगे। चार दिवसीय इस आयोजन में विविध क्षेत्रों की नामी हस्तियों का मेला रहेगा। प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि इस बार 6 जून से आयोजनों की श्रंखला शुरू हो जाएगी जो जयंती पर 9 जून तक चलेगी। इस वृहद आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति जिसके अंतर्गत प्रताप गौरव केन्द्र संचालित होता है, उसकी वृहद बैठक में सीए महावीर चपलोत को सम्पूर्ण आयोजन का संयोजक मनोनीत किया गया है। अध्यक्ष प्रो. बीपी शर्मा और महासचिव पवन शर्मा के निर...

श्री सेन वरिष्ठ नागरिक मंडल द्वारा भागवताचार्य एवं कथा आयोजक का स्वागत

चित्र
 श्री सेन वरिष्ठ नागरिक मंडल द्वारा भागवताचार्य एवं कथा आयोजक का स्वागत उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।श्री सेन वरिष्ठ नागरिक मंडल उदयपुर द्वारा गांव देलवाड़ा जिला राजसमंद में मंडल के सदस्य द्वारा आम जन हेतु संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करने पर भागवताचार्य एवं आयोजक का पगड़ी शॉल, उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया।  मंडल के संस्थापक संरक्षक राजेंद्र सेन ने बताया कि राजसंद जिले के देलवाड़ा गांव में आदर्श विद्या मंदिर ,कालेश्वर महादेव पर 22 मई से 29 मई को ग्राम वासियों के लिए संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा करवाने के लिए मंडल की सदस्य सुश्री संतोष खवास एवं भागवताचार्य श्री कृष्णा नंद जी महाराज का कथा के दौरान कथा स्थान पर जाकर पगड़ी, शॉल एवं उपर्णा ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया ।इस अवसर पर मंडल के महामंत्री अशोक कुमार सांखला ,चंद्र प्रकाश सेन ,राजश्री सेन ,भगवती देवी सेन आदि उपस्थित थे।

क्षेत्र में नहीं थम रहा है पहाड़ों में आग लगने का सिलसिला, पाटन में दमकल की आवश्यकता

चित्र
 क्षेत्र में नहीं थम रहा है पहाड़ों में आग लगने का सिलसिला, पाटन में दमकल की आवश्यकता  पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।ज्यों ज्यों क्षेत्र का तापमान बढ़ रहा है त्यों त्यों पहाड़ों में आग लगने के समाचार मिल रहे हैं।और ऐसी भयंकर गर्मी में लोग जहां अपनी जान बचाने के लिए अपने घरों में दुबके पड़े रहते हैं ऐसे में पहाड़ में लगी आग को बुझाए कौन ? ज्यों ही पहाड़ में आग लगती है लोग इसकी जानकारी अधिकारियों तक पहुंचा देते हैं, परंतु अधिकारी भी क्या करें, क्योंकि अधिकारी भी दमकल को मैसेज कर उसे बुला लेते हैं परंतु दमकल भी पहाड़ में नहीं पहुंच पाती, ऐसी स्थिति में पहाड़ों में पेड़ पौधों के साथ वनस्पति भी जलकर राख हो जाती है।एक महीने पहले पाटन गढ़ के पहाड़ में आग लगी थी उसके बाद डोकण के पहाड़ में आग लगी, दो दिन पहले मीणा की नांगल के पहाड़ में तो सोमवार को नई बस्ती मोहनपुरा खरकड़ा के पहाड़ में आग लग चुकी है। आज बुधवार को करजो रोड पर आशा देवी कॉलेज के पास के पहाड़ में आग लग गई। जिसको दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। आखिर आग लगने के पीछे क्या कारण हो सकता है। इस बारे में क्षेत्रीय वन अधिकार...

कमिश्नर ने किया नरेगा कार्यों का निरीक्षण, वहीं पाटन थाने, डोकन पीएससी, 132 केवी का किया औचक निरीक्षण, भोपा की ढाणी के लोगों से हुए रूबरू

चित्र
 कमिश्नर ने किया नरेगा कार्यों का निरीक्षण, वहीं पाटन थाने, डोकन पीएससी, 132 केवी का किया औचक निरीक्षण, भोपा की ढाणी के लोगों से हुए रूबरू  पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।राज्य सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के आयुक्त और जिला प्रभारी सचिव इंद्रजीत सिंह ने जिले में दो दिवसीय आधिकारिक भ्रमण के पहले दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में पेयजल और विद्युत आपूर्ति की स्थिति के साथ भीष्ण गर्मी के दौर में लू और हीटवेव से बचाव तथा स्वास्थ्य सेवाओं के हालात पर विस्तार से चर्चा कर आम लोगों की तकलीफों को दूर करने के लिए संवेदनशील होकर तथा तत्परता से काम करने व हीटवेव से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बुधवार को सिंह ने डोकन के पीएचसी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण कर डॉक्टर अनिल सैनी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उसके बाद करजो रोड पर स्थित गुगा बाबा के जोहड़े में चल रहे मनरेगा कार्य में लगे कार्मिकों की समस्याएं सुनी। मनरेगा में कार्यरत महिला श्रमिकों ने बताया कि अत्यधिक गर्मी पड़ रही है इसके समय में बद...

10वी बोर्ड में भी छात्राओं ने किया विद्यालय का नाम रोशन।

चित्र
 10वी बोर्ड में भी छात्राओं ने किया विद्यालय का नाम रोशन। शहीद सुरेश कुमार बड़सरा एवं लांस नायक लादू राम रा ऊ मा वि पापरा में 10वी बोर्ड का परीक्षा परिणाम 100%रहा। आज घोषित परीक्षा परिणाम में छात्रा पायल यादव ने 92.33%अंक लेकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।तथा छात्र जितेंद्र कुमार ने 88.17%अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों ही विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता पिता को दिया। छात्रों ने कहा कि वो भविष्य में प्रशासनिक सेवाओं में जाकर समाज सेवा करना चाहते हैं। आज प्राचार्य श्री श्रवण कुमार ने सभी विधार्थियों और स्टाफ सदस्यों को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के व. अ. श्री पप्पू मल जांगिड ने परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि। कुल परीक्षार्थी =32 प्रथम श्रेणी=28 द्वितीय श्रेणी=04 कुल परीक्षा परिणाम=100% गार्गी पुरस्कार=08(छात्राएं) 80%से ऊपर अंक प्राप्त=08 इन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।: आज राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें रा. बालिक...

भगवान जगन्नाथ की विशाल रथ यात्रा की तैयारीयां शुरू ।

चित्र
 भगवान जगन्नाथ की विशाल रथ यात्रा की तैयारीयां शुरू । उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल ।श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति उदयपुर द्वारा प्रतिवर्ष आषाढ़ सुदी द्वितीय को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा धूम धाम से 7 जुलाई 2024 रविवार को जगदीश मंदिर से दोपहर 3:30 बजे विशाल जन समूह, झांकियां ,भजन मंडलियों ,संभाग के संत महंतो की उपस्थिति में नगर भ्रमण को निकलेगी।  समिति के प्रवक्ता राजेंद्र सेन ने बताया कि आगामी 7 जुलाई 2024 रविवार को जगदीश मंदिर से भगवान जगन्नाथ स्वामी की भव्य एवं विशाल रथ यात्रा नगर को भ्रमण पर निकलेगी । इस बार की रथ यात्रा को और भव्यता प्रदान करने के लिए विशिष्ट व्यक्तियों, सभी समाज जनों के प्रमुखो ,संभाग के संतो एवम महंतो की सहभागिता के साथ भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न स्वरूपों की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र होगी । भगवान की रथ यात्रा के पूर्व शहर में 21000 ध्वज पताकाएं घरों एवं बाजारों में लगाई जाएगी। रथ यात्रा की पूर्व संध्या पर जगदीश चौक प्रांगण में रथ यात्रा समिति द्वारा विशाल भजन संध्या होगी । रथ यात्रा के स्वागत के लिए समाजो, संगठनों द्...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीम का थाना के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पुलिया के पास ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर 17 .05.2024. से निरंतर चल रहा है

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीम का थाना के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पुलिया के पास ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर 17 .05.2024. से निरंतर चल रहा है जल सेवा शिविर में लालचंद सोनी शीशराम यादव राधेश्याम शर्मा दिनेश कुमार शर्मा पुरुषोत्तम भारद्वाज सुभाष चंद्र शर्मा रामचंद्र जाखड़ वार्ड पार्षद दामोदर प्रसाद ट्रेलर गिरधारी लाल डावर भगवान सहाय सैनी राजेंद्र प्रसाद सैनी दशरथ ट्रेलर तथा 22 स्काउट वह चारओवर्स नियमित सेवाएं दे रहे हैं जल सेवा से वर हेतु भामाशाह महावीर प्रसाद शर्मा ओम नारायण जांगिड़ द्वारा प्रतिदिन आवश्यकता अनुसार बर्फ की सिल्लियां आवश्यकता अनुसार उपलब्ध करवाई जा रही है स्टेशन पर रेलवे स्टाफ का पूर्ण सहयोग मिल रहा है जल सेवा शिविर 24 जून 2024 तक निरंतर जारी रहेगा शीतल जल ग्रहण कर यात्री जल सेवा की प्रशंसा करते हैं।

द विजन एकेडमी स्कूल आधुनिक शिक्षण सुविधाओं से युक्त शहर का विशाल खुले वातावरण में स्थित मनोरम विद्यालय

चित्र
 द विजन एकेडमी स्कूल आधुनिक शिक्षण सुविधाओं से युक्त शहर का विशाल खुले वातावरण में स्थित मनोरम विद्यालय डॉ.प्रतिमा सामर (प्रिंसिपल ऑफ द विज़न एकेडमी स्कूल)  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर शहर में वैसे तो अनेक विद्यालय है लेकिन उनमें से एक है द विज़न एकेडमी स्कूल विद्यालय परिधान से ही यहां की विद्यार्थियों की आकर्षक पहचान होती है इसके अलावा विद्यालय की स्तंभ बहुमुखीप्रतिभा डॉ.प्रतिमा सामर (प्रिंसिपल ऑफ द विज़न एकेडमी स्कूल) ने इस विद्यालय को और अधिक गौरवान्वित कर दिया है। द विजन एकेडमी स्कूल उदयपुर की जानी-मानी संस्था *राजस्थान महिला विद्यालय* की इंग्लिश मीडियम शाखा है विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. प्रतिमा सामर ( बी. एस. सी.साइंस ऑफ़ लिविंग,एम.एस.सी., एम.ए. अंग्रेजी साहित्य. बी. एड.,एम. ए. एजुकेशन, पी. एच. डी. इन एजुकेशन) एक बहुआयामी व्यक्तित्व की धनी है जो स्वभाव से सरल हंसमुख व मृदु भाषी हैl इनकी अपने कार्य के प्रति पूर्ण सजगता,सक्रियता, आत्मविश्वास और स्फूर्ति विद्यालय की सफलता का सूचक हैl शिक्षा के बिना मनुष्य को ना तो अपने कर्तव्य का ज्ञान होता है और न ही उसकी ...