अवैध अंग्रेज़ी शराब की धरपकड टेम्पो मे स्लाईडिंग वाले पार्टेशन बना कर कर रहे थे तस्करी एक आरोपी गिरफतार व 168 मुन वाल्क वोदका की बोतल जब्त

 अवैध अंग्रेज़ी शराब की धरपकड


टेम्पो मे स्लाईडिंग वाले पार्टेशन बना कर कर रहे थे तस्करी

एक आरोपी गिरफतार व 168 मुन वाल्क वोदका की बोतल जब्त





उदयपुर जनतंत्र की आवाज। खेरवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के विशेष अभियान के तहत अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अति० पुलिस अधी० खेरवाडा श्रीमती अंजना सुखवाल एंव वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव राजीव शहर जिला उदयपुर के निकट पर्यवेक्षण में दिलीप सिंह झाला थानाधिकारी पुलिस थाना खेरवाडा के नेत्तृव में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा, राजस्थान, जयपुर द्वारा अवैध मादक पर्दाथ के विरूद्ध चलाये जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान को मध्येनजर रखते हुये पुलिस टीम द्वारा ग्रश्त के दौरान एक व्यक्ति से 168 बोतल मुन वाल्क वोदका फोर सेल राजस्थान की जिसकी कीमत लगभग 2 लाख को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस थाना खेरवाडा की टीम द्वारा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा,राजस्थान, जयपुर द्वारा अवैध मादक पर्दाथ के विरूद्ध चलाये जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान मे विशेष रूचि लगातार एवं सतत् चैकींग करते हुए दौराने चैकींग खेरवाडा से अहमदाबाद जाने वाली रोड भाग्योदय होटल के पहले एक सफेद रंग का टेम्पो जिसके नम्बर जीजे 27 यु 2016 मे चालक जो पुलिस जाब्ता को देखकर भागने लगा जिसका जिस पर जाब्ता पुलिस ने उक्त व्यक्ति को घेरा देकर पकडा व उसके कब्जे मे टेम्पो अशोक लेलेण्ड छोटा हाथी के डाले के अन्दर बने पार्टेशन स्लाईडिंग से लोहे को चददर खिसकाकर देखा तो भारी मात्रा में अवैध अग्रेजी शराब की कुल 168 बोतले मुन वाल्क वोदका जब्त की गई मौके से आरोपी को गिरफतार किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया। मामले के अनुसंधान अनुसंधान जारी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला