दीपा गोयल व सत्यरूपा तिवारी की नई कृतियों का लोकार्पण, साहित्य जगत में उमंग
दीपा गोयल व सत्यरूपा तिवारी की नई कृतियों का लोकार्पण, साहित्य जगत में उमंग अजमेर। 03 अक्तूबर 2025 नगर की प्रख्यात साहित्यकार दीपा गोयल और सत्यरूपा तिवारी की नवीन कृतियाँ ‘दीप रत्न’ और ‘जीव संवेदना’ का लोकार्पण अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के सचिव बसंत सिंह सोलंकी, अध्यक्ष साहित्यकार एवं अजमेर लेखिका मंच तथा समाजसेवी संस्थान की संस्थापिका डॉ. मधु खंडेलवाल तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार पुष्पा शर्मा ‘कुसुम’ की गरिमामयी उपस्थिति से समारोह आलोकित हो उठा।विमोचन उपरांत कृतियों पर साहित्यिक विमर्श हुआ, जिसमें वक्ताओं ने लेखन में निहित गहन संवेदनशीलता, विचारशीलता और सृजन की अद्वितीयता की सराहना की। मुख्य अतिथि बसंत सोलंकी ने कहा कि ‘दीप रत्न’ महात्मा बुद्ध के ज्ञान और प्रकाश की प्रेरणा को समर्पित है, वहीं सत्यरूपा तिवारी की लेखनी संवेदनाओं को अभिव्यक्त करने की सशक्त क्षमता रखती है। मंच अध्यक्ष डॉ. मधु खंडेलवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लेखक अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को दिशा और प्रेरणा...