संदेश

अक्टूबर 3, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दीपा गोयल व सत्यरूपा तिवारी की नई कृतियों का लोकार्पण, साहित्य जगत में उमंग

चित्र
 दीपा गोयल व सत्यरूपा तिवारी की नई कृतियों का लोकार्पण, साहित्य जगत में उमंग अजमेर। 03 अक्तूबर 2025 नगर की प्रख्यात साहित्यकार दीपा गोयल और सत्यरूपा तिवारी की नवीन कृतियाँ ‘दीप रत्न’ और ‘जीव संवेदना’ का लोकार्पण अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के सचिव बसंत सिंह सोलंकी, अध्यक्ष साहित्यकार एवं अजमेर लेखिका मंच तथा समाजसेवी संस्थान की संस्थापिका डॉ. मधु खंडेलवाल तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार पुष्पा शर्मा ‘कुसुम’ की गरिमामयी उपस्थिति से समारोह आलोकित हो उठा।विमोचन उपरांत कृतियों पर साहित्यिक विमर्श हुआ, जिसमें वक्ताओं ने लेखन में निहित गहन संवेदनशीलता, विचारशीलता और सृजन की अद्वितीयता की सराहना की। मुख्य अतिथि बसंत सोलंकी ने कहा कि ‘दीप रत्न’ महात्मा बुद्ध के ज्ञान और प्रकाश की प्रेरणा को समर्पित है, वहीं सत्यरूपा तिवारी की लेखनी संवेदनाओं को अभिव्यक्त करने की सशक्त क्षमता रखती है। मंच अध्यक्ष डॉ. मधु खंडेलवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लेखक अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को दिशा और प्रेरणा...

नीमकाथाना नगर पालिका सभागार में शहरी सेवा शिविर के अंतर्गत भूखंडों के पट्टे वितरित किए गए**

 *नीमकाथाना नगर पालिका सभागार में शहरी सेवा शिविर के अंतर्गत भूखंडों के पट्टे वितरित किए गए** ** आज दिनांक 3 अक्टूबर 2025 को नीम का थाना के नगर पालिका सभागार में शहरी सेवा शिविर के अंतर्गत मुख्य अतिथि प्रेम सिंह बाजोर एवं नीमकाथाना के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नगर पालिका के द्वारा बनाए गए पट्टों का वितरण किया गया।  नगर पालिका सभागार में नीमकाथाना के समस्त विभागों से प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।  नगर पालिका के द्वारा बनाए गए पट्टों का वितरण आए हुए भूखंड मालिकों को (एडी एम) अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख एवं मुख्य अतिथि प्रेम सिंह बाजोर के हाथों द्वारा वितरण किया गया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में आमजन उपस्थित थे। नीमकाथाना शहरी सेवा शिविर के अंतर्गत आए हुए सभी आम जनों की जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया एवं  संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए गए। शहरी  सेवा शिविर के अंतर्गत जिन जिन व्यक्तियों के मंच से एसडीम राजवीर यादव के द्वारा नाम बोला गया। जिससे उनके चेहरे पर खुशी देखी गई।  रिपोर्टर ::: र्वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: सीकर नीमकाथाना राजस्थान ...

नीमकाथाना में मनाई गई महाराव शेखा जी की जयंती*****

चित्र
 *नीमकाथाना में मनाई गई महाराव शेखा  जी की जयंती***** नीमकाथाना के राजपूत सभा इकाई नीमकाथाना द्वारा महाराव शेखा जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष ठाकुर साहब हरिसिंह शेखावत की मौजूदगी में मुख्य अतिथि राकेश शर्मा व जगदीश सिंह शेखावत ने महाराव शेखा जी के छायाचित्र के समक्ष दीपक प्रज्वलित  किया।  सुनील शर्मा ने महाराज शेखा जी का व शस्त्र पूजन किया । इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष जय सिंह भगोठ सहित बड़ी संख्या में समाजजन  उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में वरुण प्रताप सिंह ,गजेंद्र सिंह विशन सिंह ,शंकर  सिंह सुरपुरा, पृथ्वीसिंह , विक्रम सिंह, विजेंद्र सिंह ,लोकेंद्र सिंह, सूरज सिंह ,आदित्य प्रताप सिंह ,जय सिंह ,इंद्र सिंह ,मनोज सिंह ,जितेंद्र सिंह, संग्राम सिंह ओम सिंह ,गोपाल सैनी सहित अन्य गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे । कार्यक्रम नीमकाथाना के सेम स्कूल के पास सराय सुरपुरा गांव में आयोजित किया गया। रिपोर्टर::: वॉइस ऑफ़ मीडिया:::सीकर नीमकाथाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर सीडी सेमिनार का आयोजन

चित्र
स्काउट गाइड जिला मुख्यालय  सीकर पर सीडी सेमिनार का आयोजन  सामुदायिक विकास कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी  निभाएं - दामोदर प्रसाद शर्मा  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में राज्य व मंडल मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला स्तरीय सामुदायिक विकास सेमिनार का आयोजन स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर दामोदर प्रसाद शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट एवं मामराज शर्मा जिला कोषाध्यक्ष स्काउट गाइड सीकर के मुख्य अतिथि में संपन्नहुई। अतिथियों का स्वागत स्काउट का प्रतीक स्कार्फ पहनाकर किया गया शाब्दिक स्वागत बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने किया सामुदायिक विकास सेमिनार के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। मुख्य अतिथि  दामोदर प्रसाद शर्मा ने  सभी संभागों से कहा कि सामुदायिक विकास कार्यक्रम में सहभागिता कर और उत्कर्ष कार्य करते हुए समाज को लाभ पहुंचाए , मामला शर्मा ने रोमन रेंजर को आगे बढ़कर करियर बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। विजेता रोवर रेंजर को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर लक्ष्मी म...

आधुनिक साहित्य सिद्धांत विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया

चित्र
 श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में अंग्रेजी विभाग द्वारा आधुनिक साहित्य सिद्धांत विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. सौरभ अग्रवाल ,सह आचार्य राजकीय संस्कृत महाविद्यालय श्रीमाधोपुर रहे  । डॉ. अग्रवाल ने विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों के समक्ष आधुनिक साहित्यिक सिद्धांत की विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत करते हुए  उत्तर संरचनावाद, विखंडन और नई आलोचना जैसे मुख्य सिद्धांतों को शामिल किया । उन्होंने साहित्य को समझने और उसकी गहराई में उतरने के लिए सिद्धांतों की आवश्यकता पर जोर दिया । उन्होंने बताया कि यह सिद्धांत हमें यह सीखाते हैं कि किसी साहित्यिक कृति का विश्लेषण कैसे किया जाए और उसके निहित अर्थों को कैसे उजागर किया जाए । उन्होंने विभिन्न सिद्धांतों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और समकालीन साहित्य में उनकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और उदाहरण के साथ स्पष्ट किया कि कैसे अलग-अलग सिद्धांत एक ही पाठ के विभिन्न अर्थ निकाले जा सकते हैं । अंग्रेजी विभाग की सह आचार्या श्रीमती रिमझिम शेखावत की व्याख्यान के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही।...

राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान समारोह " में देश की 51 विभूतियां सम्मानित

चित्र
 राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान  समारोह " में देश की 51 विभूतियां सम्मानित  वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन इंडिया  ने किया कार्यक्रम आयोजित  जयपुर । अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व प्राप्त महिला एवं बाल विकास को समर्पित संस्थान वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन इंडिया द्वारा   सफलतम आयोजन " राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान "(गुरु वंदन) कार्यक्रम आयोजित किया गया । जो कि दो अक्टूबर को जयपुर के होटल अक्ष इन में सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि टीकम चन्द बोहरा आईएएस, मैनेजिंग डायरेक्टर राजफ़ेड,  राजस्थान सरकार, अतिविशिष्ट अतिथि संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री राजकन्या, उपाध्यक्ष राजरानी, संयोजक सन्तोष कुमार, डब्लू. पी. एस. एफ. कल्चरल विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रतिष्ठा ठाकुर,पूर्णिमा पाठक प्रशासनिक अधिकारी रेल विभाग  , अजमेर एवं विशिष्ट अतिथि समर्पण संस्था जयपुर के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या, राजीव कुमार मित्तल, रिटायर्ड.आई आर एस , कस्टम, राजीव जैन, सीनियर विकास अधिकारी एलआईसी, पंकज जैन, फीडिंग हैंड्स, अरुण गोयल, ओर विशेष आमंत्रित अतिथि डॉ...

नीमकाथाना में एस एन के पी महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन*

चित्र
 *नीमकाथाना में एस एन के पी महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन* *** नीमकाथाना के एस एन के पी महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन आज दिनांक 3 अक्टूबर को शुभारंभ हुआ । जिसमें 900 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ शुभारंभ सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर के कर कमलों से किया गया । इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में आने को विद्वान भाग लेंगे और महाविद्यालय के प्राचार्य संतोष वर्मा ने बताया की यह आयोजन अपने आप में अनूठा होगा। जिसमें देश विदेश के 900 से प्रतिभागी शामिल लेंगे।  सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि नीमकाथाना भाग्यशाली है , जो की यहां दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि प्रेम सिंह बाजोर ने आए हुए प्रतिभागियों का सम्मान किया और उन्हें मोमेंटो प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में आज शुक्रवार को बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे। रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: सीकर नीमकाथाना  राजस्थान, शिंभू सिंह शेखावत

बैरवा महासभा का राष्ट्रीय चुनाव का 90 प्रतिशत लोगों ने किया बहिष्कार का प्रस्ताव पारित

चित्र
 बैरवा महासभा का राष्ट्रीय चुनाव का 90 प्रतिशत लोगों ने किया बहिष्कार का प्रस्ताव पारित  जयपुर। राजधानी जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। जिसमें अखिल भारतीय बैरवा महासभा दिल्ली के आगामी राष्ट्रीय चुनावों को अवैधानिक घोषित किया गया। महासभा के 90 प्रतिशत से अधिक सदस्यों और पदाधिकारियों ने इन चुनावों का बहिष्कार करने का प्रस्ताव पारित किया है। उन्होंने अवैधानिक चुनाव कराने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। महासभा के सदस्यों ने चुनावों को अवैधानिक ठहराने के कई प्रमुख कारण बताए हैं। पहला कारण यह है कि अखिल भारतीय बैरवा महासभा की कोई आम या कार्यकारिणी बैठक नहीं बुलाई गई।  खिल भारतीय बैरवा महासभा दिल्ली(पंजी)संयोजक रतनलाल बैरवा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित वर्मा और महामंत्री मुंशीलाल कुंडारा ने आपसी विचार-विमर्श से ही चुनाव की तिथि और चुनाव समिति की सूची प्रकाशित कर दी। जो संगठन के संविधान नियमों का उल्लंघन है। इसके अतिरिक्त, महासभा के पिछले तीन वर्षों का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत या प्रकाशित नहीं किया गया है। आरो...

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और जापान के मंत्री महामहिम हिरोमासा नाकानो का सूरत हाई-स्पीड रेल परियोजना स्थल का दौरा*

चित्र
 *रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और जापान के मंत्री महामहिम हिरोमासा नाकानो का सूरत हाई-स्पीड रेल परियोजना स्थल का दौरा* जापान के भूमि, आधारभूत संरचना, परिवहन और पर्यटन मंत्री महामहिम हिरोमासा नाकानो आज सूरत हवाईअड्डे पहुँचे, जहाँ उनका पारंपरिक गरबा से स्वागत किया गया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महामहिम हिरोमासा नाकानो के साथ सूरत हाई-स्पीड रेल (HSR) निर्माण स्थल का दौरा किया। दोनों मंत्रियों ने परियोजना के महत्वपूर्ण हिस्सों की समीक्षा की, जिनमें ट्रैक स्लैब लेयिंग कार और ट्रैक स्लैब एडजस्टमेंट फैसिलिटी शामिल थे। दोनों मंत्रियों ने काम की गुणवत्ता और गति पर संतोष व्यक्त किया और निर्माण की तेजी की सराहना की। यह दौरा भारत और जापान के बीच भारत की पहली हाई-स्पीड रेल परियोजना को आगे बढ़ाने में मजबूत सहयोग को दर्शाता है।