नीमकाथाना छात्रसंघ पदाधिकारी गण नीमकाथाना के साथ खिलवाड़, अन्याय, द्वैषतापूरण रवैया रुकें,इस हेतु चार सूत्री मांगों पर विचार व्यक्त किए गए

*पूर्व नीमकाथाना छात्रसंघ पदाधिकारी गण नीमकाथाना के साथ खिलवाड़, अन्याय, द्वैषतापूरण रवैया रुकें,इस हेतु चार सूत्री मांगों पर विचार व्यक्त किए गए ****** नीम का थाना जिला मुख्यालय से हटाकर राजस्थान सरकार जयपुर ने आदेश दिया गया था जो कि अपने आप में सरकार का रवैया अन्यायपूर्ण व कुठाराघाती कदम बताया गया, पूर्व अधिकतर छात्र संघ अध्यक्षों द्वारा ??? सभी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महोदय श्री मान, मदनलाल भावरीयां जो वयोवृद्ध है। लेकिन नीम का थाना जिला मुख्यालय यथावत रखने की मुख्य मांग सहित अन्य सभी मांगों पर विचार रखें ऐसा जज्बा कम ही देखने सुनने को मिल सकता है। अन्य मांगों में विधि महाविद्यालय की स्थापना,एस एन के पी महाविद्यालय में भूतपूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महोदयों की छाया चित्र परिसर में लगाई जाए , नगर परिषद कार्यालय यथावत रखने कीमांग संबंधी ज्ञापन एडीएम महोदय, एसडीएम महोदय एवं शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार जयपुर में बैठी हुई गुंगी,बहरी सरकार को भी लिखित सूचना दी जाएगी। आएं हुए सभी महानुभाव गणमान्य अतिथियों, अध्यक्षों ने बताया कि नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में ऐसी शख्सियत कोई भी नहीं ...