संदेश

जुलाई 13, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रामायण केंद्र, जबलपुर द्वारा "गुरु-तत्व" पर एक परिसंवाद कार्यक्रम का आयोजन।*

चित्र
 *रामायण केंद्र, जबलपुर द्वारा "गुरु-तत्व" पर एक परिसंवाद कार्यक्रम का आयोजन।*        जबलपुर -    रामायण केंद्र जबलपुर द्वारा वैशाली परिसर स्थित मंदिर  प्रांगण में "गुरु-तत्व" विषय पर एक परिसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले मंदिर के राम दरबार में दीप-प्रज्वलन किया गया।  तदोपरांत प्रबुद्व वक्ताओं के द्वारा अपने -अपने विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने बताया कि मनुष्य से मनुष्यता तक की जो यात्रा है वह गुरु के बिना पूर्ण नहीं हो सकती। डॉक्टर राजेंद्र नेमा ने कहा कि जिस तरह अर्जुन और संजय को दिव्य दृष्टि प्राप्त हुई थी वो एक सामान्य मनुष्य को तब तक प्राप्त नहीं हो सकती जब तक उस पर गुरु की कृपा न हो। कार्यक्रम में शर्मा जी द्वारा कहा गया कि गुरु की कृपा हर किसी पर नहीं हो सकती और यदि आप पर गुरु की कृपा है तो उनके सतत संपर्क में आप रहिए बिना गुरु कृपा कुछ संभव नहीं है। इस विषय में डॉ.विजेंद्र उपाध्याय ने कहा कि मनुष्य अहंकार के कारण कुछ देख नही पाता, ...

बच्चों के शिक्षित व संस्कारित होने पर समाज व राष्ट्र का उत्थान निश्चित:- डाo महेश सिंह*

चित्र
 *बच्चों के शिक्षित व संस्कारित होने पर  समाज व राष्ट्र का उत्थान निश्चित:- डाo महेश सिंह*  *सभी को अपने पूर्वज और राष्ट्र के इतिहास की जानकारी होनी चाहिए:-लव सिंह गहलौत* सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़। जब हमारे नौनिहाल बच्चे शिक्षित ,संस्कारित, ईमानदार व स्वाभिमानी होते हैं तो निश्चित रूप से हमारे परिवार,समाज और राष्ट्र का उत्थान होता है।उक्त बातें  समाजसेवी जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर महेश सिंह वत्स ने मझलिहा ग्राम सभा मोहनगंज में बच्चों के लिए कार्यशाला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया। भारतीय क्षत्रिय कल्याण संस्था के राष्ट्रीय महासचिव समाजसेवी लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने बच्चों की इस कार्यशाला में लोगों को बताया कि सभी बच्चों,अभिभावकों व समाज के लोगों को अपने पूर्वज और राष्ट्र के इतिहास, भूगोल संस्कृति और सनातन धर्म के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए जिससे हमारे समाज के बच्चे अपने अधिकार और स्वाभिमान प्राप्त करें। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान सूर्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसमुझ सिंह भाटी और संचालन कार्...

वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडेय के यहां शोक संवेदना जताने पहुंचे राजा भइया

चित्र
 वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडेय के यहां शोक संवेदना जताने पहुंचे राजा भइया राजा भइया ने दी सांत्वना, परिवार को बंधाया ढांढस  सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़।विहार विकास खंड के कोर्ही निवासी वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडेय के यहां शोक संवेदना जताने के लिए रविवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया पहुंचे। अजय पांडेय की भाभी का बीते दिनों हृदयगत रुकने से कानपुर में निधन हो गया था।राजा भइया ने अजय पांडेय के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख के घड़ी में पूरा जनसत्तादल परिवार साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि अजय पांडेय की भाभी का निधन एक बड़ी क्षति है, लेकिन हमें इस दुख को सहन करना होगा।वरिष्ठ पत्रकार ने राजा भइया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके यहां आने से हमें बहुत सांत्वना मिली है। उन्होंने कहा कि राजा भइया की यह सहायता हमारे लिए बहुत मायने रखती है।इस अवसर पर सुपुत्र कुंवर शिवराज प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बाबागंज विधायक विनोद सरोज, प्रतिनिधि हरि ओम शंकर श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलद...

पाली के देसूरी में लाइब्रेरी निर्माण के लिए 15 लाख तो वहीं सिरोही के खड़ात में भजन संध्या स्थल पर शेड निर्माण के लिए 10 लाख की दी स्वीकृति

चित्र
 *राज्यसभा सांसद नीरज डाँगी ने दी पाली व सिरोही को सौगात* --पाली के देसूरी में लाइब्रेरी निर्माण के लिए 15 लाख तो वहीं सिरोही के खड़ात में भजन संध्या स्थल पर शेड निर्माण के लिए 10 लाख की दी स्वीकृति   दिनेश मेघवाल  आबूरोड़। विकास कार्यों को लेकर सदैव सक्रिय रहने वाले राज्यसभा सांसद नीरज डाँगी ने पाली-सिरोही जिले में एक बार फिर सांसद कोष निधि से 25 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है। सूचना के अनुसार सांसद डाँगी ने पाली जिले की पंचायत समिति देसूरी में श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान की देसूरी शाखा में लाम्पी-देसूरी रोड़ पर सार्वजनिक लाइब्रेरी निर्माण कार्य के लिए 15 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है वहीं सिरोही जिले की ग्राम पंचायत खड़ात, पंचायत समिति आबूरोड़ में हनुमान टेकरी, मेला मैदान में भजन संध्या स्थल पर शेड निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है। गौरतलब है कि नीरज डाँगी समय समय पर जनता की आवाज को संसद में भी बुलंद करते रहते है वहीं जनहित कार्यों के लिए सांसद निधि से बजट भी जारी करते रहते है।

पांच पौधे लगाए

चित्र
 कक्षा पांचवीं के छात्र हार्दिक पुत्र दिनेश चंद मीणा उम्र 9 साल निवासी अंसल टाउन अलवर ने अपने दादा श्री हरिकिशन व दादी श्रीमती हरवाई की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण हेतु पांच पौधे लगाए जिनकी देखभाल उनकी मां श्रीमती अनीता व भाई विवेक द्वारा की जा रही है।

गुर्दे के उपचार में उपयोगी बड़ा गोखरू।

चित्र
 गुर्दे के उपचार में उपयोगी बड़ा गोखरू। भारतीय चिकित्सा पद्धति में गुर्दे की पथरी और कई अन्य रोगों के उपचार के लिए औषधीय पौधों का वैकल्पिक चिकित्सा के रूप में उपयोग किया जाता है। पेडलियम म्यूरेक्स एक ऐसी औषधीय जड़ी बूटी है जिसका उपयोग पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली में गुर्दे से संबंधित रोगों के उपचार के लिए किया जाता है। जिसे आम तौर पर लार्ज कैल्ट्रॉप्स और बड़ा गोखरू (भारत) के नाम से जाना जाता है। यह भारत के दक्षिणी भाग, दक्कन क्षेत्र और सीलोन के कुछ हिस्सों में पाया जाने वाला एक पौधा है। इस पौधे के विभिन्न भागों का उपयोग विभिन्न बीमारियों जैसे खांसी, सर्दी और एंटीसेप्टिक के रूप में किया जाता है। यह दक्षिण भारत, मेक्सिको और उष्णकटिबंधीय अफ्रीका के समुद्री तट के पास पाई जाने वाला एक औषधीय पौधा है। यह भारत के ओडिशा के तटीय जिलों में रेत के टीलों में पाई जाने वाली एक जड़ी-बूटी है और पारंपरिक रूप से स्थानीय लोगों द्वारा गोनोरिया और डिसुरिया के उपचार में औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है। इसकी पत्तियों और नई टहनियों से प्राप्त म्यूसिलेज का उपयोग वीर्य दुर्बलता में कामोद्दीपक के रूप में किय...

पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाये

चित्र
 बड़वाल की ढाणी विराट नगर कोटपूतली बहरोड़ के भास्कर सैनी/ अशोक कुमार सैनी ने पत्रकार जनतंत्र की आवाज के विनोद शर्मा की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाये  इ नकी देखभाल माता पिंकी सैनी व बहन नायू सैनी करती हैं

नीमकाथाना जिला समाप्ति और नगर परिषद भी समाप्त होने पर नीम का थाना विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी भावी एम एल ए श्रीमती मंजू सैनी द्वारा पत्रकार वार्ता***

चित्र
 *नीमकाथाना जिला समाप्ति और नगर परिषद भी समाप्त होने पर नीम का थाना विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी भावी एम एल ए श्रीमती मंजू सैनी द्वारा पत्रकार वार्ता*** ** आगामी दिनों भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 28 जुलाई 2025 को ग्राम मावण्डा जांटाला की ढाणी के समीप  शहीद स्व, दाता राम सैनी की मूर्ति का अनावरण करेंगे इस हेतु नीम का थाना आएंगे। श्रीमती मैडम जी ने बताया कि 11 जुलाई को मेरी श्रीमान अशोक गहलोत साहब से बात हुई है ,व 28 तारीख के इस मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम में नीम का थाना पधारेंगे ।। श्रीमती सैनी ने वर्तमान जिला समाप्ति पर पूछे गए  सवाल पर कहा कि, भजन लाल जी ने आते ही हमारे बनायें हुए जिलों को समाप्त किया।  पत्रकार अग्रवाल सिरोही निवासी के सवाल पर की :- भजन लाल जी को इस क्षेत्र में एवं अन्य भी जगह-जगह परची की सरकार कहा जाता है।।।।।।।।। तो श्रीमती सैनी जी  भावी नीमकाथाना कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र ने कहा कि हां, भजन लाल जी का तो चयन ही पर्ची से हुआ था। इसलिए दिल्ली से आई हुई परची को देखकर भजन लाल जी राजस्थान का शासन कर रहे हैं।  मैडम सै...

हाई कलेक्शन का हुआ भव्य उद्घाटन

चित्र
 हाई कलेक्शन का हुआ भव्य उद्घाटन शुभ भास्कर संवाददाता वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ  वाराणसी बताते चले कि आज हाई कलेक्शन जो भोजूबीर त्रिमुहानी मनोज निदान केंद्र के सामने स्थित है इसका भव्य उद्घाटन उपाध्यक्ष विनीत सिंह एवं मनोज सिंह निदान केंद्र के हाथों संपन्न हुआ। प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता अमित जायसवाल ने बताया कि हमारे यहां हर वैरायटी के मेंस वियर कपड़े उचित मूल्य पर उपलब्ध है काशी के सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध है एक बार हमारे प्रतिष्ठान पर आए और हमें सेवा का अवसर दें उद्घाटन के समय मुख्य रूप से मोहनलाल जायसवाल आदित्य पांडे शाखा प्रबंधक आकाश इंस्टीट्यूट एवं समस्त क्षेत्रवासीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे और माँ के नाम एक पेड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

चित्र
 पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे और माँ के नाम एक पेड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया।  वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ वाराणसी आज प्राथमिक विद्यालय माधोपुर कोट में नव्या क्लब (महिला भूमिहार समाज वाराणसी)के तत्वावधान में पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे और माँ के नाम एक पेड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्लब की अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा राय ने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया और उन्हें शिक्षण सामग्री देकर उन्हें प्रोत्साहित किया,बच्चों को पुष्ट आहार दिया गया,नव्या क्लब की टीम में प्रीति,अंजली अर्पिता मधुलिका नीतू की गरिमामय उपस्थिति रही विद्यालय के प्रांगण में बीस पेड़ लगाए गए विद्यालय की शिक्षिका अनीता राय ने पूरी टीम का आभार व्यक्त किया

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ब्लॉक शाखा खेमली

चित्र
 राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ब्लॉक शाखा खेमली    जमनेश आमेटा मावली उदयपुर राजस्थान मावली आज दिनांक 13 जुलाई 2025 रविवार प्रातः 11:00 उपशाखा खेमली कार्यकारिणी की बैठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसना में रखी बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई ब्लाक कार्यकारिणी खेमली का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 15 अगस्त 2025 के बाद करना तय हुआ ब्लाक कार्यकारिणी में महिला शिक्षकों को उचित प्रतिनिधित्व देना ब्लाक कार्यकारिणी प्रत्येक पीओ तक अपने पहुंच बनावे राजस्थान सरकार के तुगलकी की फरमान जैसे प्रत्येक छात्र-छात्रा को 300 पौधे लगाने और प्रत्येक शिक्षक को 450 पौधे लगाने के अव्यवहारिक गठित आदेश का संगठन विरोध करते हुए ऐसे आदेशों की निंदा की l सरकारी विद्यालय में प्रवेश की न्यूनतम आयु जो पिछले शैक्षणिक सत्र में 6 वर्ष कर दी है उसे सरकारी विद्यालयों का नामांकन कम हो रहा है इसे पुनः 5 वर्ष करने की मांग की l विद्यार्थियों को निशुल्क पोशाक वितरण सत्र शुरुआत में ही कर दिया जावे ताकि विद्यार्थी समय रहते अपनी पोशाक तैयार कर विद्यालय पहन कर आ सके l विद्यार्थियों को गणेश के साथ जूते मोजे देने की ...

अखिल भारतीय वेगड़ा कलाल समाज छप्पन क्षेत्र केंद्रीय कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह।

चित्र
 अखिल भारतीय वेगड़ा कलाल समाज छप्पन क्षेत्र  केंद्रीय कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह।  मनोज चौधरी राजस्थान उदयपुर अखिल भारतीय वेगड़ा कलाल समाज छप्पन क्षेत्र की केंद्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह चावंड के प्रताप स्कूल में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि शंकर लाल कलाल देवपुरा पटेल एवं पूर्व अध्यक्ष कलाल समाज, अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी उदयपुर, प्रमुख अतिथि एस के पटेल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलाल समाज, अति विशिष्ट अतिथि में पांचों संभाग के अध्यक्ष, खेरवाड़ा प्रथम, द्वितीय, उपशाखा अहमदाबाद एवं मेवाड़ संभाग के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। समाज के महामंत्री लिंबाराम कलाल ने बताया कि कार्यक्रम नव गठित केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष भेरूलाल कलाल, एवं सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष चुन्नीलाल कलाल के साथ ही पूरी कमेटी को शपथ ग्रहण कराया गया। शपथ का कार्य मुख्य पटेल नारायण लाल जलानिया ने पूर्ण कराया। वक्ताओं ने समाज उत्थान हेतु सामाजिक नियमावली, युवा शक्ति के कैरियर और सामूहिक विवाह की दिशा में कार्य करने के साथ ही समाज की कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया। संगठित...

तीर्थ यात्रियों की सफलता पूर्ण यात्रा होने के उपलक्ष में सम्मान समारोह

चित्र
 तीर्थ यात्रियों की  सफलता पूर्ण यात्रा होने के उपलक्ष में सम्मान समारोह   राकेश जैन राजस्थान उदयपुर घूमर गार्डन  सेक्टर 5 हिरण मंगरी में रखा गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री( देवस्थान, पशुपालन एवं डेयरी) जोगाराम जी कुमावत थे|   प्रारंभ में अतिथियों द्वारा  दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर समारोह का आगाज किया गया। हिमालय परिवार के प्रदेश महामंत्री,पार्षद एवं राजस्व समिति के अध्यक्ष अरविंद जारौली ने  शब्दों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा यात्रा की शुरुआत से लगाकर 29वीं यात्रा का वर्णन संक्षिप्त में किया।उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा की दूसरे प्रदेशों में दिए जाने वाली यात्रा को आर्थिक सहायता एवं सुविधाएं राजस्थान के यात्रियों को भी दी जाए, साथ ही सभी यात्रियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया|   सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री जोगाराम कुमावत ने हिमालय परिवार की इस अनोखी यात्रा को राष्ट्रहित के लिए बताते हुए, सिंधु नदी के उद्गगम एवं इतिहास के बारे में बताया, उन्होंने कहा की यात्...

यूपीएससी परीक्षा में सफल प्रतापगढ़ माटी के लाल सौम्य शर्मा का ब्रह्मदेव जागरण मंच के पदाधिकारियों ने किया सम्मान

चित्र
 यूपीएससी परीक्षा में सफल प्रतापगढ़ माटी के लाल सौम्य शर्मा का ब्रह्मदेव जागरण मंच के पदाधिकारियों ने किया सम्मान सौम्य शर्मा को देश सेवा करने के एक महान दायित्व की शुरुआत : सत्येन्द्र तिवारी  सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ । यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में सफल होने वाले प्रतापगढ़ी माटी के लाल सौम्य शर्मा के प्रतापगढ़ आगमन पर ब्रह्मदेव जागरण मंच के पदाधिकारीयों ने उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया । पदाधिकारीयों ने संगठन पट्टा माला पहनाकर श्रीरामचरितमानस , अंगवस्त्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया । प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी ने कहा कि देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रतापगढ़ के बच्चे भी कठिन परिश्रम अनुशासन और अटूट समर्पण से ही यह सफलता अर्जित कर रहे है यह सिर्फ एक परीक्षा में सफलता नहीं बल्कि देश सेवा करने के एक महान दायित्व की शुरुआत है । जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश दुबे ने कहा कि हम सभी के लिए एक गौरव का पल है जो इनके कठिन परिश्रम का फल है कि अपनी माटी के लाल को सम्मानित करने का अवसर मिल रहा है । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पंडित धर्मराज पाठक नगर उपाध्यक्ष ...

विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

चित्र
जयपुर  जनसेवक विद्याधर नगर विधानसभा.आज विद्यानगर विधानसभा क्षेत्र के मुरलीपुरा में श्री राम दीवाने सेवा संस्थान के  सोनिया राजपूत एवं विष्णु चौहान जी एवं पूरी टीम द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जन सेवक विष्णु प्रताप सिंह आप सब के साथ हैं विद्याधर नगर परिवार हमारा परिवार है सभी रक्तदाताओं को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं टीम जनसेवक विष्णु प्रताप सिंह विद्याधर नगर विधानसभा

जोधपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के तहत स्ट्रक्चरल वर्क तीव्र गति से प्रगति पर*

चित्र
 *जोधपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के तहत स्ट्रक्चरल वर्क तीव्र गति से प्रगति पर* *लगभग 92 हजार यात्री प्रतिदिन की क्षमता के लिए स्टेशन हो रहा है तैयार* *72 मीटर चौड़ाई के एयर कॉनकोर्स में अनेक सुविधाएं होगी उपलब्ध* *मारवाड़ की स्थानीय कला और आधुनिकता के साथ 474 करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा है पुनर्विकास कार्य* सूर्य नगरी के नाम से प्रसिद्ध जोधपुर, राजस्थान का एक प्रमुख शहर है। जोधपुर क्षेत्र को मारवाड़ के नाम से भी जाना जाता है और यह भारत का लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है। जोधपुर शहर के महत्व और पर्यटन क्षमता को देखते हुए रेलवे द्वारा जोधपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 474 करोड़ रूपये की लागत से ''अमृत भारत स्टेशन'' योजना के तहत स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय कला, हैरिटेज और आधुनिकता का समावेश किया जा रहा है। स्टेशन पर मुख्य प्रवेश पर भूतल व 4 मंजिला बिल्डिंग तथा द्वितीय प्रवेश पर भूतल व 3 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। मुख्य प्रवेश पर निर्मित बिल्डिंग के लिए पिलिंथ लेवल का कार्य पूरा हो गया है तथा स्लेब डालने का...

चिनाब ब्रिज से होकर गुजरती वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुए मोहित

चित्र
 वर्ल्ड एक्सपो 2025 ओसाका  नमस्ते अभिवादन से हर्षित हुए जापानी चिनाब ब्रिज से होकर गुजरती वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुए मोहित  ओसाका।    जापान के ओसाका में चल रहे वर्ल्ड एक्सपो 2025 के इंडिया पवेलियन - भारत में रेल सप्ताह का अंतिम दिन है, और मैं एक ऐसे स्वप्निल क्षण में खड़ा हूं – जहाँ अंतरराष्ट्रीय सराहना और सांस्कृतिक भावनाएं साझा बह रही हैं। मैं केवल भारतीय इंजीनियरिंग और नवाचार के उत्सव का हिस्सा नहीं हूं, बल्कि राष्ट्रों के बीच एक आत्मीय जुड़ाव के अनुभव को भी साझा कर रहा हूं।  ओसाका के यूमेशिमा द्वीप की घुमावदार सड़कों पर, जहाँ यह भविष्यवादी एक्सपो आयोजित किया गया है, दुनिया दुनिया के 150 देशों से अधिक के  उत्साहित दर्शक पहुँच रहे हैं – विशेषकर जापानी जनमानस, जिन्होंने भारत पवेलियन को, और विशेष रूप से भारतीय रेलवे की प्रदर्शनी को, अपनी ज़रूरी यात्रा का हिस्सा बना लिया है। इंडिया पवेलियन - भारत में बहती ऊर्जा को नजरअंदाज करना असंभव है। वंदे भारत एक्सप्रेस के भव्य मॉडल के सामने से गुजरते हुए – जो सफेद और नीले रंगों की चमक में सजी है – मैं देखता हूँ कि ...

ठा अमर चंद बड़वा जयंती समारोह में सेनापति को सैनिक सलाम कार्यक्रम आयोजित

चित्र
  राकेश जैन राजस्थान उदयपुर  ठाकुर अमरचंद स्मृति संस्थान व बड़वा शोधपीठ के साझे में आयोजित हो रहे चार दिवसीय ठा अमरचंद बड़वा जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज तीसरे दिन रविवार को सिटी स्टेशन के सामने टॉप माता बुर्ज पर स्थित एकमात्र से शेष रही बड़वा कालीन लोडची तोप पर "सेनापति को सैनिक सलाम कार्यक्रम"  का आयोजन हुआ| कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर विमल शर्मा ने की, मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल एन के सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि ग्रुप कैप्टन गजेंद्र सिंह एवं कर्नल अभय लोढ़ा रहें | कार्यक्रम की शुरुआत तोप माता का पूजन व ठाकुर अमर चंद बड़वा के चित्र पर पुष्पांजलि से हुई | संगठन महासचिव जय किशन चौबे ने सभी का स्वागत करते हुए विगत तीन दिनों से हो रहे कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया | इतिहासकार राजेंद्र नाथ पुरोहित में ठाकुर अमरचंद के जीवन वृत पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने चार महाराणा के समय में प्रधानमंत्री व सेनापति के कार्य को बखूबी निभाया व अपने जीवन में सात महाराणाओं का सानिध्य पाया | कर्नल  अभय लोढ़ा ने बड़वाजी के जीवन वृतांत को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया | ग...

वॉइस ऑफ मीडिया की बैठक संपन्न, पत्रकारों के हितों पर हुआ मंथन,30 जुलाई की आगामी बैठक की तैयारियों पर भी बनी रूपरेखा

चित्र
 वॉइस ऑफ मीडिया की बैठक संपन्न, पत्रकारों के हितों पर हुआ मंथन,30 जुलाई की आगामी बैठक की तैयारियों पर भी बनी रूपरेखा जयपुर, राजस्थान। उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार वॉइस ऑफ मीडिया की एक महत्वपूर्ण बैठक पापड़ वाले हनुमान जी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। इस बैठक का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपाल गुप्ता द्वारा किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के हितों की रक्षा तथा उनसे जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श करना रहा। बैठक में आगामी 30 जुलाई 2025 को प्रस्तावित अगली बैठक की रूपरेखा भी तय की गई। कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने पत्रकारों के हित, संगठन की मजबूती और वर्तमान मीडिया परिदृश्य को लेकर अपने-अपने सुझाव एवं विचार साझा किए। इस अवसर पर गोपाल गुप्ता, जे.पी. शर्मा, डॉ. अनिल शर्मा, प्रकाश अग्रवाल, रोहित सिंधी, जाकिर खान, विनोद शर्मा, उमर पठान सहित कई पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक का माहौल सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक रहा, जिसमें वॉइस ऑफ मीडिया संगठन की भावी योजनाओं और पत्रकार समाज की बेहतरी के लिए ठोस रणनीतियों पर बल दिया गया।