नीमकाथाना छात्रसंघ पदाधिकारी गण नीमकाथाना के साथ खिलवाड़, अन्याय, द्वैषतापूरण रवैया रुकें,इस हेतु चार सूत्री मांगों पर विचार व्यक्त किए गए
*पूर्व नीमकाथाना छात्रसंघ पदाधिकारी गण नीमकाथाना के साथ खिलवाड़, अन्याय, द्वैषतापूरण रवैया रुकें,इस हेतु चार सूत्री मांगों पर विचार व्यक्त किए गए
******
नीम का थाना जिला मुख्यालय से हटाकर राजस्थान सरकार जयपुर ने आदेश दिया गया था जो कि अपने आप में सरकार का रवैया अन्यायपूर्ण व कुठाराघाती कदम बताया गया, पूर्व अधिकतर छात्र संघ अध्यक्षों द्वारा ???
सभी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महोदय श्री मान, मदनलाल भावरीयां जो वयोवृद्ध है। लेकिन नीम का थाना जिला मुख्यालय यथावत रखने की मुख्य मांग सहित अन्य सभी मांगों पर विचार रखें ऐसा जज्बा कम ही देखने सुनने को मिल सकता है।
अन्य मांगों में विधि महाविद्यालय की स्थापना,एस एन के पी महाविद्यालय में भूतपूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महोदयों की छाया चित्र परिसर में लगाई जाए , नगर परिषद कार्यालय यथावत रखने कीमांग संबंधी ज्ञापन एडीएम महोदय, एसडीएम महोदय एवं शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार जयपुर में बैठी हुई गुंगी,बहरी सरकार को भी लिखित सूचना दी जाएगी।
आएं हुए सभी महानुभाव गणमान्य अतिथियों, अध्यक्षों ने बताया कि नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में ऐसी शख्सियत कोई भी नहीं है ⁉️ जो कि नीमकाथाना के लिए हितकारी, आमजन कल्याणकारी हितों पर मंथन कर साकार करें।
कार्यक्रम संयोजक विनोद भूदोली पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महोदय ने बताया कि हमारे नीम का थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिपाठी, त्रिमूर्ति जनप्रतिनिधियों को रत्ती भर भी शर्म आती तो यह नीमकाथाना की जनता को जिला मुख्यालय की सुविधा उपलब्ध करवा सकते थे। हमारे नीम का थाना क्षेत्र में 60 वर्षों से मांग थी कि राजस्थान सरकार द्वारा लाखों लोगों की भावना से अन्यायपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है जो कि नहीं होना चाहिए ❓
आज नीमकाथाना में आयोजित हुई बैठक में मीटिंग संपन्न हुई थी और उसके बाद में कमेटी का गठन किया गया जो इस प्रकार है:-1, विनोद भूदोली 2.सुरेश गुर्जर 3.राजेश मीणा 4अभिषेक मीणा 5.कुलदीप बढ़ाना और श्री मदन लाल भावरीयां जी कें निर्देशन और संरक्षण में यह अतुलनीय सराहनीय कार्य किया गया है।।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना राजस्थान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें