संदेश

जुलाई 31, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दबंगों ने होमगार्ड को बेरहमी से पीटा,

चित्र
  प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ दबंगों ने होमगार्ड को बेरहमी से पीटा, चिल्लाता रहा होमगार्ड पीटते रहे दबंग, दबंगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा, खेत में जानवर जाने से मना करने पर लाठी डंडा लेकर पीड़ित होमगार्ड के घर पर चढ़कर दबंगों ने बेरहमी से दौड़ा दौड़ा कर पीटा, चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोगों ने पहुंच कर बचाई होमगार्ड की जान, मुकदमा दर्ज होने के बाद भी होमगार्ड को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं आरोपी दबंग,  पीड़ित होमगार्ड रूबेद्र मिश्रा पुत्र उमाशंकर मिश्रा ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा,  महेशगंज एसएचओ श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर के आरोपियों तलाश की जा रही है, पीड़ित ने बताया कि दबदबा बनाने के लिए आरोपी बोलेरो में पुलिस का लोगो लगाकर हूटर लगातार बजा कर इलाके में दिखाते है दबंगई, महेशगंज इलाके के माघी गांव की घटना,

गटर का ढक्कन नहीं होने से भैंस गिरी गटर में, हुई मौत ग्रामीणों ने हिंदुस्तान जिंक के मेनगेट पर मृत भैंस को रखकर किया प्रदर्शन

चित्र
 गटर का ढक्कन नहीं होने से भैंस गिरी गटर में, हुई मौत ग्रामीणों ने हिंदुस्तान जिंक के मेनगेट पर मृत भैंस को रखकर किया प्रदर्शन उदयपुर। कुराबड पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बिछडी के ग्रामीणों ने बुधवार को हिंदुस्तान जिंक के मेन गेट पर धरना देते हुए पंचायत क्षेत्र में खुले पड़े नालों के साथ गटर को ढकवाने की मांग की। उपसरपंच लोकेश पालीवाल ने बताया कि हिंदुस्तान जिंक प्लांट का आधे से ज्यादा हिस्सा ग्राम पंचायत बिछडी में आता है। इस प्लांट से निकलने वाले सभी नाले व गटर खुले हैं। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। बुधवार को उदयसागर चौराहा निवासी हरीश पिता दीपलाल प्रजापत की भैंस खुले गटर में गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को सूचना दी। इस पर जिला परिषद सदस्य दूदाराम डांगी सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे ओर हिंदुस्तान जिंक प्रशासन व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली लेकिन जिंक प्रशासन ने मौके पर पहुंचने की जहमत तक नहीं उठाई। इस पर गुस्साएं ग्रामीण जिंक के मेन गेट पर मृत भैंस ले गए ओर प्रदर्शन किय...

आकाश एजुकेशनल ने लांच किया एंथे 2024 छात्रवृत्ति कार्यक्रम , 19 से 27 अक्टूबर 2024 तक होगी ऑनलाइन- ऑफलाइन छात्रवृत्ति परीक्षाएं

चित्र
 आकाश एजुकेशनल ने लांच किया एंथे 2024 छात्रवृत्ति कार्यक्रम , 19 से 27 अक्टूबर 2024 तक होगी ऑनलाइन- ऑफलाइन छात्रवृत्ति परीक्षाएं उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने अगले डॉ. कलाम, डॉ. एचजी खुराना, डॉ. एमएस स्वामीनाथन और सर जेसी बोस की तलाश में एंथे 2024 लांच किया। के तहत एंथे, एईएसएल की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा, 19 से 27 अक्टूबर, 2024 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन होगी। 100 फीसदी तक छात्रवृत्तियाँ उपलब्ध; कक्षा 7 से 10 में शीर्ष 100 छात्रों और कक्षा 11-12 में शीर्ष 50 छात्रों के लिए नकद पुरस्कार पांच छात्रों को कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा, संयुक्त राज्य अमेरिका में दिवसीय पूर्ण खर्च यात्रा का लाभ मिलेगा। पिछले साल, 11.8 लाख से अधिक छात्रों ने एंथे की परीक्षा दी थी। कई टॉपर्स (नीट यूजी और जेईई मेन और एडवांस्ड) ने एंथे के साथ अपनी यात्रा शुरू की। पंजीकरण शुरू हैं और छात्र/अभिभावक या तो anthe.aakash.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या अपने शहर में आकाश के निकटतम केंद्र पर जा सकते हैं। अपनी प्रमुख छात्रवृत्ति परीक्षा एंथे के गौरवशाली 15 वर्ष...

प्रेमचंद निर्भीक लेखक थे उस दौर में ब्रिटिश शासन के काले कानूनो के विरुद्ध कलम चलाई*

चित्र
 *प्रेमचंद निर्भीक लेखक थे उस दौर में ब्रिटिश शासन के काले कानूनो के विरुद्ध कलम चलाई* ~~~~~~ बीकानेर/ नवकिरण सृजन मंच के तत्वावधान में मुंशी प्रेमचंद जयंती का आयोजन किया गया । जयंती समारोह के मुख्य अतिथि साहित्यकार कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यंगकार-सम्पादक डॉ. अजय जोशी ने की। विशिष्ट अतिथि साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार रहे । कार्यक्रम के प्रारंभ में नव किरण साहित्य मंच की निदेशक कवियत्री यामिनी जोशी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रेमचंद पर अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत की।  मुख्य अतिथि राजेन्द्र जोशी ने कहा की प्रेमचंद का साहित्य समाज को नई दिशा देते हुए आज भी प्रसांगिक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के दर्द की अभिव्यक्ति जिसे कैद किया गया उसे प्रेमचंद के कालजयी साहित्य ने मुक्त करवाया था। जोशी ने कहा कि जातिवाद की भावना, सांप्रदायिकता, ऊँच-नीच का भेद और शोषण के विरुद्ध प्रेमचंद ने अपनी रचनाओं के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रेमचंद निर्भीक लेखक थे उस दौर में ब्रिटिश शासन के काले कानूनो के विरुद्ध कलम चलाई, जोशी ने ...

आयड़ जैन तीर्थ में अनवरत बह रही धर्म ज्ञान की गंगा - प्रतिदिन जैन महाभारत पर आधारित प्रवचन का हो रहा व्याख्यान

चित्र
 - आयड़ जैन तीर्थ में अनवरत बह रही धर्म ज्ञान की गंगा - प्रतिदिन जैन महाभारत पर आधारित प्रवचन का हो रहा व्याख्यान उदयपुर । श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में तपोगच्छ की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ में रामचन्द्र सुरिश्वर महाराज के समुदाय के पट्टधर, गीतार्थ प्रवर, प्रवचनप्रभावक आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर आदि ठाणा का चातुर्मास की धूम जारी है। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि मंगलवार को आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे संतों के सानिध्य में ज्ञान भक्ति एवं ज्ञान पूजा, अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। वहीं सभी श्रावक-श्राविकाओं ने जैन महाभारत ग्रंथ की पूजा-अर्चना की।   महासभा अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या ने बताया कि आयोजित धर्मसभा में आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर ने जैन महाभारत पर आधारित प्रवचन में बताया कि साधु और श्रावक शासन के महत्त्वपूर्ण अंग है। जिस दिन साधु और जावक नहीं रहेंगे, उस दिन शासन भी नहीं रहेगा। परमात्मा का शासन साधु और श्रावक दोनों से ही चलता है। और चलेगा। भगवान महावीर को केवलज्ञान प्राप्त हुआ तब देवताओं द्वारा समवसरण की रचना की गई परमात्मा ने...

जिल्हा अस्पताल गडचिरोली मे राष्ट्रीय हिपॅटायटीस नियंत्रणे*

चित्र
 *जिल्हा अस्पताल गडचिरोली मे राष्ट्रीय हिपॅटायटीस नियंत्रणे* संवाददाता सुनिल ज्ञानदेव भोसले    कार्यक्रम के तहत जागतिक हिपॅटायटीस नियंत्रण कार्यक्रम लिया गया. इस कार्यक्रम मे अध्यक्ष के रूप में जिल्हा सामान्य अस्पताल गडचिरोली के बाह्य निवासी वैद्यकीय अधिकारी डॉ बागराज धूर्वे , प्रमुख अतिथी के रूप में जिल्हा महिला व बाल संगोपन अधिकारी डॉ प्रफुल हुलके, भिषक डॉ. मनीष मेश्राम, डॉ अनुपम महेशगौरी, श्री भांडेकर, डॉ तुमरेट्टी,श्रीमंती राखी गादेवार उपस्थित थे. इस समय उपस्थित परिचर्या विद्यार्थी, मरिज तथा मरिज के रिष्तेदारो को डॉ. मनीष मेश्राम ने हिपॅटायटीस बिमारी , उसकी लक्षण, उपचार आदींपर मार्गदर्शन किया . तथा डॉ प्रफुल हुलके इंन्होने हिपॅटायटीस के उपाययोजना, टिकाकरण आदी की जाणकारी दि.. तथा अध्यक्षीय भाषण मे डॉ धूर्वे साहाब ने सविस्तर मार्गदर्शन किया. इस कार्यक्रम मे श्रोते के रूप में परिचर्या प्रशिक्षण केंद्र के विद्यार्थी व शिक्षक वृंद थे . कार्यक्रम का सूत्र संचालन श्री गजानन गेडाम अधीपरीचारिका पुरुष इंन्होने किया तथा आभार श्री संजय उमडकर जी ने माना. कार्यक...

कृषिरत महिलाओं ने सीखा सुरक्षात्मक वस्त्र बनाना*

चित्र
 *कृषिरत महिलाओं ने सीखा सुरक्षात्मक वस्त्र बनाना* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अनुसंधान निदेशालय, उदयपुर के अंतर्गत केंद्रीय कृषिरत महिला संस्थान भुवनेश्वर एवं अखिल भारतीय समन्वित कृषिरत महिला अनुसंधान परियोजना द्वारा संचालित कृषिरत महिलाओं के लिए 10 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण सुरक्षात्मक कपड़ों का डिजाइन और विकास का आयोजन बड़गांव पंचायत के मदार गांव में किया गया ।  प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को कृषि कार्य के दौरान पहनने वाले सुरक्षात्मक वस्त्र को बनाने के साथ कई अन्य कपड़ों की ड्राफ्टिंग सिलाई की ट्रेनिंग दी गई । वस्त्रों की सिलाई में कई वस्त्रों को बनाने का तरीका जैसे मैक्सी,कुर्ती, लेडीज पेंट, पजामा, टी-शर्ट, ब्लाउज, सलवार के बारे में बताया गया ।  मदार में इसी वर्ष जनवरी 2024 में 10 महिलाओं का समूह बनाकर कस्टम हायरिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया । जिसमें 10 सिलाई मशीन महिलाओं को दी गई थी।  इन्हीं महिलाओं के क्षमता एवं कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत इस प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 22 जु...

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 सितम्बर को

चित्र
 राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 सितम्बर को होगा सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला सुमित पंवार ने बताया  कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उ०प्र० राज्य विधिक सेवा  प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के तत्वावधान में व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला  विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल शाहिद के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 14 सितम्बर 2024 दिन शनिवार को  प्रातः 10.00 बजे से जनपद न्यायालय के साथ साथ सम्पूर्ण जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा  रहा है। जिसमें विशेष रूप से बैंक के लम्बित मामले प्री0 लिटिगेशन स्तर पर निस्तारित किये जायेंगे। इसके  अतिरिक्त आपराधिक शमनीय वाद, एन०आई०एक्ट की धारा 138 के वाद, बैंक वसूली. मोटर दुर्घटना  प्रतिकर वाद, पारिवारिक वाद, विद्युत एवं जल बिल विवाद, राजस्व दाखिल  खारिज, वरासत, खतौनी व बेदखली, चकबन्दी, श्रम, स्टैम्प आदि अन्य मामलों का सुलह समझौते के आधार  पर निस्तारण किया जायेगा। उन्होने समस्त वादकारियों व अधि...

राजू धायल पुत्र श्री गोमा राम धायल को शिव सेना राजस्थान मे राष्ट्रीय संघठन मंत्री एवं प्रदेश प्रभारी राजस्थान नियुक्त किया

चित्र
 जयपुर आज दिनांक 31/07/2024 स्व: श्री देवेंद्र शर्मा जी (रींगस) की जयंती के उपलक्ष पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रेखा दीक्षित जी के द्वारा श्रीमान राजू धायल पुत्र श्री गोमा राम धायल को शिव सेना राजस्थान मे राष्ट्रीय संघठन मंत्री एवं प्रदेश प्रभारी राजस्थान नियुक्त किया गया है।  इस उपलक्ष पर शिव सैनिक उपस्थित रहे कमल जी मिश्रा, महेंद्र तिवाड़ी , रवि महरोली (Rdx maharoli ), एडवोकेट आदित्य, विजेंद्र तिवाड़ी रींगस, रामप्रताप जी समस्त शिव सैनिक मौजूद रहे।

दिनदहाड़े गोपालपुरा में युवक को बंधक बना सोने चांदी के आभूषण लूटे

चित्र
 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ दिनदहाड़े गोपालपुरा में युवक को बंधक बना सोने चांदी के आभूषण लूटे 5 नकाबपोश डकैतों ने खेत मे काम कर रहे किसान के साथ कि लूटपाट पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दी ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया कुल्हाड़ी से बाइक का टायर फोड़कर फरार हुए लुटेरे सैकड़ो ग्रामीण पुलिस थाना परिसर के बाहर पंहुचे,ग्रामीणों ने लुटेरों को पहचान कर नामजद रिपोर्ट दी दिनदहाड़े हुई वारदात से दहशत फैली घनश्याम किराड़ गोपालपुरा के साथ हुई वारदात

जिले के एसपी डॉ अनिल कुमार ने 4 घंटे के अंदर लूट की घटना का किया खुलासा

चित्र
  प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ जिले के एसपी डॉ अनिल कुमार ने 4 घंटे के अंदर लूट की घटना का किया खुलासा लूट की झूठी षड्यंत्र करने वाले शातिर अपराधियों पर कड़ाके की बिजली बनकर टूट पड़ी एसओजी पुलिस  कुंडा कोतवाली पुलिस और एसओजी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार वादी ही निकला लूट की झूठी घटना का मास्टरमाइंड ।  सुबह में थाना कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत फोजी फीलिंग स्टेशन पर दो मोटरसाइकिल सवार  04 अज्ञात बदमाशों द्वारा कूल 272000/- रूपये लूट करने की घटना का सफल अनावरण । अभियुक्तों के कब्जे से कुल 125460 रूपये, 01 डीवीआर, 03 मोबाइल फोन बरामद ।* दिनांक 29.07.2024 व 30.07.2024 के कलेक्शन का कुल धनराशि रूपये 272000/- में से मैनेजर व सेल्समैन द्वारा  ऑनलाइन गेम DREAM11 में कुल 1 लाख 47 हजार रूपये की लगायी गई बाजी हार गये थे* बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित कर जाते समय सीसीटीवी कैमरे का  डीवीआर को फेंकने व फीलिंग स्टेशन के मैनेजर व सेल्समैन का तोड़ा गया मोबाइल फोन घटना की सूचना पर थाना कुण्डा में मैनेजर की तहरीर पर दर्ज किया गया था अन्तर्गत धारा 30...

बडी सादडी-उदयपुर रेलसेवा के संचालन समय में परिवर्तन निरस्त* *रेलसेवा पूर्व निर्धारित समयानुसार ही संचालित होगी*

चित्र
 *बडी सादडी-उदयपुर रेलसेवा के संचालन समय में परिवर्तन निरस्त*  *रेलसेवा पूर्व निर्धारित समयानुसार ही संचालित होगी* रेलवे द्वारा बडी सादडी-उदयपुर रेलसेवा के दिनांक 01.08.24 से संचालन समय में परिवर्तन को निरस्त किया किया जा रहा है।  उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09612, बडी सादडी-उदयपुर रेलसेवा के दिनांक 01.08.24 से संचालन समय में आंशिक परिवर्तन को निरस्त किया किया जा रहा है। यह रेलसेवा पूर्व निर्धारित समयानुसार ही संचालित होगी।

गमेर बाग धाम में चातुर्मासिक धर्मसभा में उमड़ रहा है सकल दिगम्बर जैन समाज - मुनिश्री का पाद प्रक्षालन व शास्त्र भेंट सहित हुए विविध धार्मिक अनुष्ठान -

चित्र
 - गमेर बाग धाम में चातुर्मासिक धर्मसभा में उमड़ रहा है सकल दिगम्बर जैन समाज - मुनिश्री का पाद प्रक्षालन व शास्त्र भेंट सहित हुए विविध धार्मिक अनुष्ठान -  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गोवर्धन विलास हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित गमेर बाग धाम में श्री दिगम्बर जैन दशा नागदा समाज चेरिटेबल ट्रस्ट एवं सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में गणधराचार्य कुंथुसागर गुरुदेव के शिष्य बालयोगी मुनि श्रुतधरनंदी महाराज, मुनि उत्कर्ष कीर्ति महाराज, क्षुलक सुप्रभात सागर महाराज के सान्निध्य में प्रतिदिन वर्षावास के प्रवचन एवं विविध आध्यात्मिक व धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न हो रही है।   चातुर्मास समिति के महावीर देवड़ा व पुष्कर भदावत ने बताया कि बुधवार को मुनिश्री का पाद प्रक्षालन व शास्त्र भेंट भूरीलाल मुण्डलिया, जमनालाल कोठारी, टेकचंद वरसावत ने किया। धर्मसभा के पूर्व शंतिधारा, अभिषेक, शास्त्र भेंट, चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन जैसे मांगलिक आयोजन हुए। मंगलाचरण संगीता पंचोली द्वारा किया गया। शाम को सभी श्रावक-श्राविकाओं ने मुनि संघ की आरती की। बालयोगी मुनि श्रुतधरनंदी महाराज के सान्निध...

उदयपुर सिटी-आगरा कैंट-उदयपुर सिटी त्रि-साप्ताहिक* *नई वंदे भारत सुपरफास्ट रेलसेवा का संचालन*

 *उदयपुर सिटी-आगरा कैंट-उदयपुर सिटी त्रि-साप्ताहिक*  *नई वंदे भारत सुपरफास्ट रेलसेवा का संचालन*  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं पर्यटक स्थलों को जोड़ने के उद्देश्य से उदयपुर सिटी-आगरा कैंट-उदयपुर सिटी त्रि-साप्ताहिक नई वंदे भारत सुपरफास्ट रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 20981, उदयपुर सिटी-आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक (सोम, गुरू, शनि) वंदे भारत सुपरफास्ट रेलसेवा 02.09.24 से उदयपुर सिटी से 05.45 बजे रवाना होकर 14.30 बजे आगरा कैंट पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20982, आगरा कैंट-उदयपुर सिटी त्रि-साप्ताहिक (सोम, गुरू, शनि) वंदे भारत सुपरफास्ट रेलसेवा 02.09.24 से आगरा कैंट से 15.00 बजे रवाना होकर 23.45 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। मार्ग में यह रेलसेवा राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। उन्होंने बताया कि उदयपुर सिटी-आगरा कैंट-उदयपुर सिटी त्रि-साप्ताहिक नई वंदे भारत सुपरफास्ट रेलसेवा के संचालन के कारण उ...

योग केंद्र में ईशा योग सत्र

चित्र
 योग केंद्र में ईशा योग सत्र उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के योग केंद्र विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों हेतु आज बुधवार को प्रातः कालीन 9 से 11:00 बजे के सत्र में ईशा योग कार्यशाला सत्र का आयोजन किया गया योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया इस एक दिवसीय ईशा योग कार्यशाला का आयोजन कोयंबटूर (तमिलनाडु) से आयी ईशा फाउंडेशन की ईशना - ज्योति लक्ष्मी जी ने योग एवं आध्यात्म पर चर्चा करते हुए बताया की आनंद और शांति मानव की जरूरत नहीं बल्कि उसके स्वभाव की बुनियाद है जिसे ईशा योग के 'इनर इंजीनियरिंग' द्वारा व्यापक रूप से समझा जा सकता है, इसके साथ ही उन्होंने नाड़ी शोधन,योग नमस्कार, ईशा ध्यान एवं " मैं शरीर नहीं हूं, मैं मन नहीं हूं" जैसे सरल ज्ञान द्वारा स्वजागृति के लिए सबको प्रेरित किया। स्थानीय ईशा वॉलिंटियर्स दिलीप, तरुण पुरोहित एवं इंदिरा डांगी ने कार्यशाला संचालन में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम संयोजक संकाय सदस्य श्रीमती प्रज्ञा सांखला ने सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

किशनगढ रेनवाल भगवान भरोसे करणसर के आसपास की जनता नही लेने वाला कोई सुद

चित्र
 संवाददाता जयपुर ग्रामीण फूल चन्द गुर्जर   किशनगढ रेनवाल  भगवान भरोसे करणसर के आसपास की जनता नही लेने वाला कोई सुद करणसर मे डाँक्टर की मांग को लेकर सातवे दिन भी महिलाओ व ग्रामीण जनों का धरना जारी नही लेने वाला कोई सुद विगत काफी समय से डांँक्टर के खाली पडे पद पर डाँक्टर लगाने की कर रहे हे मांग, लेकिन बार बार प्रशासन व स्थानिय जनप्रतिनिधियों से आश्वासन के सिवा कुछ ना मिलने पर करणसर व आसपास के क्षेत्र के निवासियो का सब्र का बांध टुट गया व अस्पताल परिसर मे हि महिला पुरुषो ने धरना शुरू कर दिया और लगातार सातवे दिन भी धरनार्थी धरना स्थल पर डटे हुये हे लेकिन जनता का दुर्भाग्य है की सूद लेने वाला कोई नही हे, धरनार्थियों मे समाजसेवी गिरिराज जी जोशी ने कहा की डाँक्टर नही लगने तक शांतीप्रिय तरिके से धरना जारी रहेगा, जोशी का कहना था अब हमे आश्वासन नही डाँक्टर चाहिए, धरना स्थल पर श्रवणलाल मीणा उपसरपंच करणसर महेश जोशी पुर्व व्यापर मण्डल अध्यक्ष अर्जुन गढवाल, मालीराम हनिनवाल किसान महासभा से व अनेक गणमान्य महिला षुरुष मौजुद थे, समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था,

इंस्पेक्टर लीलापुर द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारियों की शिकायत पर सराय आना देव के युवकों को जेल भेजने से आक्रोशित ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से की मुलाक़ात

चित्र
 प्रतापगढ़!* सुभाष तिवारी लखनऊ इंस्पेक्टर लीलापुर द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारियों की शिकायत पर सराय आना देव के युवकों को जेल भेजने से आक्रोशित ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से की मुलाक़ात ! युवा नेता गंगेश सिंह की अगुवाई में दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया की लोकल लाइन मैन रंजिश के चलते गलत सूचना देकर थाने में मुकदमा लिखवा दिया इंस्पेक्टर महोदय बिना जाँच किए गाँव के लड़कों को जेल भेज दिये ! युवा नेता गंगेश सिंह ने बताया की एस डी ओ और जे ई ने रंजिशन प्राइवेट कर्मचारियों से प्रार्थना पत्र दिलवा कर मुकदमा लिखवा दिया जो सर्वथा गलत है यही नहीं उन्होंने यह कहाँ की इंस्पेक्टर नरेन्द्र सिंह अभी एक सप्ताह पहले सुल्तान पुर के चार युवकों को चार दिन बैठाये थे अंत में जब कुछ नहीं मिला तो फर्जी मुठभेड़ दिखाकर उन्हें जेल भेज दिए ! अंत में गंगेश सिंह ने यह भी कहा कि यदि ग्रामीणों को न्याय नहीं मिला तो ग्रामीण धरने के लिए बाध्य होंगे ।

यूपी कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू की गाड़ी का हुआ भीषण एक्सीडेंट

चित्र
  लखनऊ सुभाष तिवारी लखनऊ यूपी कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू की गाड़ी का हुआ भीषण एक्सीडेंट नंद गोपाल नंदी का बेटा चला रहा था गाड़ी मर्सडीज कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी गाड़ी के उड़े परखच्चे,कार का बाएं टायर का पूरा हिस्सा बाहर निकल कर दूर चला गया  हादसे में नंद गोपाल नंदी के बेटा-बहू हुए घायल तिर्वा क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के 194 का मामला।