संदेश

दिसंबर 22, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिल्पग्राम उत्सव में सुरमई हुई शाम- दमादम मस्त कलंदर... अली दा पहला नंबर - ज्योति नूरां की रेशमी आवाज ने सूफी कलामों से बांधा समां

चित्र
 शिल्पग्राम उत्सव में सुरमई हुई शाम- दमादम मस्त कलंदर... अली दा पहला नंबर - ज्योति नूरां की रेशमी आवाज ने सूफी कलामों से बांधा समां उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 22 दिसंबर।। शाम वो जो सुरमई हो जाए... सुर वो जो समां बांध दे.... समां वो कि कायनात करे इबादत... और इबादत वो जो``` सुरों से ज्योति नूरां करे और फिजां में पावन रंग भरे। जी हां, हम बात कर रहे हैं पंजाब की सूफी कलामों की जादूगरनी ज्योति नूरां की। जो मेवाड़ में आईं और शिल्पग्राम में ऐसी छाईं कि मुक्ताकाशी मंच के तमाम सामयीन के तमन्ना उठी कि वे अपनी रेशमी और कशिश भरी आवाज में रातभर सूफी कलाम और गाने सुनाती रहें। मौका था पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की ओर से आयोजित किए जा रहे वृहद शिल्पग्राम उत्सव का। इसमें शुक्रवार की शाम शिल्पग्राम में ज्योती नूरां की गायकी हमेशा-हमेशा के लिए छाप छोड़ गई। ज्योति ने सधे सुरों में क्लासिकल पुट और दिल तक उतरने वाली तानें छेड़ तरानों और सूफी कलामों में अपनी आवाज की ऐसी जादूगरी दिखाई कि हर कोई सम्मोहित सा हो गया। उन्होंने अलौकिक राही के कलाम मखमल सी है राहें पर काटे हैं पुरजोर, जोर ज...

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण संबंधी प्रशिक्षण व बैठक कार्यक्रम निर्धारित

चित्र
 निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण संबंधी प्रशिक्षण व बैठक कार्यक्रम निर्धारित उदयपुर 22 दिसंबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 में प्रत्याशियों के निर्वाचन संबंधी व्यय के अनुवीक्षण के संबंध में प्रशिक्षण व बैठक का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में होगा। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 दिसंबर को फेसिलिटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम, 29 दिसंबर को लेखा समाधान बैठक का आयोजन होगा वहीं अभ्यर्थियों द्वारा लखा जमा कराने की अंतिम तिथि 2 जनवरी रहेगी।

भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग मे फ्रेशर्स व फेयरवेल पार्टी का आयोजन

चित्र
 भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग मे फ्रेशर्स व फेयरवेल पार्टी का आयोजन विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 22 दिसंबर। बी. एन. विश्वविद्यालय उदयपुर के प्राणीशास्त्र विभाग में फेयरवेल व फ़्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता राठौड़ ने बताया कि एमएससी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को सम्मान देकर विदा किया तथा प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विभीन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई तथा कैटवॉक राउंड, टैलेंट राउंड व प्रश्न उत्तर राउंड रखे गये। मुख्य अतिथि डॉ.रेणु राठौड़, डीन, विज्ञान संकाय तथा डॉ. रितु तोमर थे। निर्णायक मंडल में डॉ. सबिहा सिंधी, श्रीमती नीरजा शेखावत और सुश्री रिद्धिमा शक्तावत थे।विद्यार्थियों को विभिन्न अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया।मिस्टर फेयरवेल व मिस फेयरवेल का खिताब नितिन सुवालका व याक्षी सोलंकी ने जीता तथा मिस्टर फ़्रेशर हेमेंद्र मेघवाल व मिस फ़्रेशर श्रेष्ठा मराठा को मिला। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योत्सना शेखावत के निर्देशन में प्रियांशी...

पीड़ित प्रतिकर स्कीम की बैठक में 4 प्रकरण निस्तारित पीड़ित एवं उनके आश्रितों को 13 लाख के अवार्ड पारित

चित्र
 पीड़ित प्रतिकर स्कीम की बैठक में 4 प्रकरण निस्तारित पीड़ित एवं उनके आश्रितों को 13 लाख के अवार्ड पारित उदयपुर 22 दिसंबर। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा की अध्यक्षता में पीड़ित प्रतिकर स्कीम की बैठक आयोजित हुई। बैठक में न्यायाधीश गोपाल बिजोरिवाल, मनीष अग्रवाल, शिव कुमार शर्मा, पुलिस विभाग से श्रीमती माधुरी वर्मा, बार एसोसिएशन प्रतिनिधि योगेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि पीड़ितों के परिजनों व आश्रितों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये पृथक-पृथक राशि स्वीकृत की गई, जो उनके बचत खातों में जमा कराने तथा एफ.डी.आर. करवाने हेतु निर्देशित किया। विचारधीन बंदी समीक्षा समिति की बैठक आयोजित   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चंचल मिश्रा की अध्यक्षता में विचाराधीन बंदी समीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। एडीजे शर्मा ने बताया कि विचाराधीन बंदी समीक्षा समिति की बैठक में 436अ दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत विचाराधीन बंदी गणो के प्रकरणों पर चर्चा की गई।

हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य संगठन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

चित्र
 हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य संगठन के प्रतिनिधियों ने  मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट उदयपुर 22 दिसंबर। हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। राज्य प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप मेघवाल नें बताया कि राज्य सचिव नरेन्द्र औदिच्य ने हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स की परम्परा अनुसार बुके भेंट किया एवं राज्य संगठन आयुक्त (स्का.) रिपुदमन सिंह गिल ने स्कॉर्फ पहनाकर मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया। राज्य सचिव ने संगठन की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर जयपुर के सहायक राज्य संगठन आयुक्त मनोज कुमार त्रिवेदी, डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर नकुल मीणा व रूपेश मीणा आदि उपस्थित रहें।

साहित्यकार नंद चतुर्वेदी की पुण्यतिथि के अवसर पर वार्ता का प्रसारण आकाशवाणी पर 25 को

चित्र
 साहित्यकार नंद चतुर्वेदी की पुण्यतिथि के अवसर पर वार्ता का प्रसारण आकाशवाणी पर  25 को उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 22 दिसंबर। बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के उद्देश्य को सार्थक कर रहा आकाशवाणी उदयपुर पर जन-जन से जुड़े कार्यक्रमों का प्रसारण निर्बाध रूप से जारी है। इसी क्रम में आकाशवाणी उदयपुर के कार्यक्रम प्रमुख विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर को दिन में 1:00 बजे महिला जगत कार्यक्रम में प्रसिद्ध हिंदी के साहित्यकार नंद चतुर्वेदी के पुण्यतिथि के अवसर पर साहित्यकार नंद चतुर्वेदी के साहित्यिक संदर्भ में विषय पर वार्ता का प्रसारण किया जाएगा ।  वार्ताकार डॉक्टर संगीता भारद्वाज होगी। कार्यक्रम प्रमुख ने बताया कि यह कार्यक्रम आकाशवाणी उदयपुर के प्राइमरी चैनल  रेडियो पर सुनने के साथ-साथ और न्यूज ऑन ए आई आर  ऐप पर भी सुना जा सकेगा। कार्यक्रम की फ्रीक्वेंसी मीडियम वेव 266.66 मी यानी 1125 किलोहर्टज रहेगी।

कब बालकों का चतुर्थ चरण शिविर सम्पन्न

चित्र
 कब बालकों का चतुर्थ चरण शिविर सम्पन्न उदयपुर 22 दिसंबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला उदयपुर के तत्वावधान में उदय निवास पर तीन दिवसीय कब चतुर्थ चरण, गोल्डन ऐरो कब प्रषिक्षण षिविर का आयोजन किया गया। सीओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने बताया कि इस शिविर में स्थानीय महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर, रॉकवुड हाईस्कूल, रॉयन इंटरनेशनल, मिकाडो इंटरनेशनल, अभिनव उमावि गायरियावास, अभिनव उमावि रकमपुरा स्कूल के 77 कब बालकों ने भाग लिया। शिविर में कब बालकों को कई प्रेरक प्रसंगो के माध्यम से प्रेरित किया गया। शिविर प्रभारी कुंज बिहारी मेनारिया ने बताया कि कबिंग का पाठ्यक्रम मोगली की कहानी पर आधारित है। उत्सव में सभी कब बालकों को एडवेंचर गतिविधियों का लुत्फ उठाया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्साह दिखाया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एमएमपीएस के कार्यकारी अधिकारी संजय दता थे जबकि अध्यक्षता अभिनव संस्थान के सुरेंद्र कुमार रावल ने की। समापन समारोह में सभी कब बालकों विजेता मेडल तथा विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता रहे कब बालकों व उनके प्रभारियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा लोसिंग एवं कदमाल में ग्रामीणों को दी केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी

चित्र
 विकसित भारत संकल्प यात्रा लोसिंग एवं कदमाल में ग्रामीणों को दी केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी उदयपुर, 22 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा पंचायत समिति बडगांव के ग्राम पंचायत लोसिंग एवं कदमाल में पहुंची यात्रा वैन का स्वागत समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के संदेश का प्रसारण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाने की बात कही और कार्यक्रम स्थल पर पात्रजनों को लाभान्वित किया। कार्यक्रम स्थल पर उपखण्ड अधिकारी रमेश चन्द्र बहेड़िया, जिला उप प्रमुख पुष्कर तेली, बड़गांव प्रधान श्रीमती प्रतिभा नागदा, जिला परिषद् सदस्य श्रीमती पुष्पा शर्मा, उपप्रधान प्रताप सिंह, पंचायत समिति सदस्यश्रीमती पिंकी श्रीमाली पंचायत समिति, कदमाल श्रीमती धापू बाई, लोसिंग सरपंच हेमन्त श्रीमाली, समाजसेवी जितेन्द्र नागदा, दीपक शर्मा, भोपाल सिंह राणा, श्रीमती तारा पालीवाल, नारायण सिंह नागेन्द्र सिंह, खूबीलाल पालीवाल, विकास अधिकारी रामजीलाल वर्मा आदि जनप्रतिनिध...

उदयपुर विकास प्राधिकरण ने शिल्पग्राम मार्ग पर 80 फीट रोड से हटाया बोटल नेक कटारिया और शहर विधायक जैन की रही महत्वपूर्ण भूमिका यूडीए अध्यक्ष और जिला कलक्टर की पहल पर मिली सफलता

चित्र
 उदयपुर विकास प्राधिकरण ने शिल्पग्राम मार्ग पर 80 फीट रोड से हटाया बोटल नेक कटारिया और शहर विधायक जैन की रही महत्वपूर्ण भूमिका यूडीए अध्यक्ष और जिला कलक्टर की पहल पर मिली सफलता उदयपुर, 22 दिसम्बर। असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और शहर विधायक ताराचंद जैन के निर्देश पर उदयपुर विकास प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन ने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने में एक और सफलता हासिल की। हाल ही में फतहपुरा चौराहे से बोटल नेक हटाए जाने के बाद यूडीए अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट और जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने पहल करते हुए बड़ी रोड से शिल्पग्राम मार्ग पर प्रस्तावित 80 फीट रोड से बोटल नेक हटाकर शहरवासियों व पर्यटकों को सौगात दी। उदयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से बड़ी रोड़ से शिल्पग्राम होते हुए रानी रोड तक 80 फीट चौड़ी सड़क प्रस्तावित है। इस पर शिल्पग्राम के पास बोटल नेक की वजह से आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। विशेषकर शिल्पग्राम उत्सव के दौरान लम्बे जाम लगने से शहरवासी और पर्यटक परेशानी से दो चार होते थे। हाल ही में शिल्पग्राम उत्सव की तैयारी बैठक में भी यह मुद्दा उठा था। आमजन ने भी कई बार असम के राज्यपाल...

राज्यपाल कलराज मिश्र का जैसलमेर प्रस्थान

चित्र
 राज्यपाल कलराज मिश्र का जैसलमेर प्रस्थान उदयपुर, 22 दिसंबर। राज्यपाल कलराज मिश्र अपने तीन दिवसीय उदयपुर प्रवास के पश्चात शुक्रवार की शाम वायु मार्ग से जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर गये। इससे पूर्व राज्यपाल मिश्र शुक्रवार की सुबह हेलीकॉप्टर से बांसवाड़ा गये। बांसवाड़ा रवानगी के समय टाइगर हिल हेलीपेड पर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी भुवन भूषण, बड़गांव एसडीएम रमेश बहेडिया मौजूद रहे। रवानगी से पूर्व राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल पुनः इसी दिन शाम उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचकर यहां से राजकीय विमान से जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर गये। जैसलमेर रवानगी के दौरान एयरपोर्ट पर एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

त्याग -तपस्या की मूर्ति मातृशक्ति का हो सम्मान - अग्रवाल

चित्र
 त्याग -तपस्या की मूर्ति मातृशक्ति का हो सम्मान - अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 22 दिसंबर। नारायण सेवा संस्थान के सेवामहातीर्थ परिसर में चल रही 'चार दिवसीय अपनों से अपनी बात' का शुक्रवार को समापन हुआ। देश के विभिन्न राज्यों से ऑपरेशन कराने आए दिव्यांगों - परिचारकों और दानीजनों ने अपने उद्‌गार व्यक्त किए। संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवार में अपेक्षा रहित होकर जीवन जीएं, जिस घर में प्यार, स्नेह और त्याग -तपस्या की मूर्ति मातृशक्ति का सम्मान होता है वहां देवताओं का वास होता, वो घर स्वर्ग बन जाता है। उन्होंने कहा आईने बदलने से नहीं - खुद को बदलने की जरूरत है, हमें स्वयं को ओर बेहतर बनाते हुए मानवता की सेवा में तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संस्कार चैनल पर हुआ।

विकसित भारत संकल्प यात्रा योजनाओं की जानकारी देकर किया वंचितों का पंजीकरण विधायक जैन ने अम्बेडकर खेल मैदान मल्लातलाई में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण

चित्र
 विकसित भारत संकल्प यात्रा  योजनाओं की जानकारी देकर किया वंचितों का पंजीकरण विधायक जैन ने अम्बेडकर खेल मैदान मल्लातलाई में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण उदयपुर 22 दिसंबर। प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के तहत शुक्रवार को शहर के अम्बेडकर खेल मैदान गाधीनगर मल्लातलाई और देवाली छोर फतहसागर में शिविर आयोजित हुए। विधायक ताराचन्द जैन एवं पूर्व सभापति रविन्द्र श्रीमाली ने अम्बेडकर खेल मैदान मल्लातलाई और देवाली छोर फतहसागर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में लगी विभिन्न विभागों की स्टॉलों से दिए जा रहे लाभ एवं योजनाओं की प्रगति का फीडबैक लिया और आमजन को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही शिविर में उपस्थित लोगों को विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही शिविर स्थल पर लगे सेल्फी प्वाइंट एवं हैल्थ कैम्प को लेकर भी महिलाओं एवं युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। इन शिविरों में आयुष्मान कार्...

जिला स्तरीय समितियों में मनोनीत गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन समाप्त

चित्र
 जिला स्तरीय समितियों में मनोनीत गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन समाप्त उदयपुर, 22 दिसंबर। राज्य सरकार द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसरण में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर जिले में स्थित विभिन्न विभागों व संस्थाओं हेतु गठित जिला स्तरीय समितियों में मनोनीत गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी ने संबंधित विभाग व संस्थाओं द्वारा गठित आयोग, निगम, मंडल, राज्य व जिला स्तरीय समितियों में गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों का मनोनयन तुरंत प्रभाव से समाप्त कर आदेश की प्रति मुख्यमंत्री कार्यालय व जिला कलक्टर कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए है। वहीं उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे प्रकरण जिनमें मनोनयन वैधानिक दृष्टि से निरस्त किया जाना संभव नहीं है उनकी पत्रावलियां मय संबंधित नियमावली के मुख्यमंत्री कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।

बी.एन.स्कूल कार्यशाला भ्रमण सम्पन्न

चित्र
 बी.एन.स्कूल  कार्यशाला भ्रमण सम्पन्न  बी.एन.स्कूल  कार्यशाला भ्रमण सम्पन्न   उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 22 दिसंबर।  बी.एन स्कूल के कक्षा 11वीं एवं 12वीं कृषि विज्ञानं वर्ग के विद्यार्थीयों ने एक दिवसीय कार्यशाला भ्रमण सरस डेयरी प्लांट उदयपुर में सम्पन्न किया I कृषि विज्ञानं के विधार्थियों ने सरस डेयरी प्लांट के विभिन्न भागों एवं उनमे होने वाले कार्यों एवं उत्पादों के बारे में जाना, कृषि विज्ञान के व्याख्याता डा.विनोद शर्मा ने विधार्थियों को पाश्च्युराइजेशन टेक्निक, पनीर, दही, घी एवं दूध के विभिन्न उत्पादों के बनाने कि विधि एवं उनको पैकिंग कर बाज़ार तक वितरित करने के बारे में जानकारी से अवगत कराया I विद्यालय कि कृषि जीव विज्ञानं कि व्याख्याता श्रीमती मीनू भाटी ने वहाँ के समस्त तकनिकी स्टाफ एवं अधिकारीयों कि धन्यवाद ज्ञापित किया। विधार्थियों के कार्यशाला भ्रमण का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य  वीरेंन्द्र सिंह  चुण्डावत के नेतृत्व में किया गया I  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 22 दिसंबर।  बी.एन स्कूल के कक्षा 11वीं एवं 12व...

सेमेस्टर आंतरिक परीक्षा 2 जनवरी से

चित्र
 सेमेस्टर आंतरिक परीक्षा 2 जनवरी से उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 22 दिसंबर। राजकीय महाविद्यालय कुराबड, उदयपुर में NEP के तहत, स्नातक प्रथम सेमेस्टर  (बी.ए) प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा  02 जनवरी 2024 से 08 जनवरी 2024 के मध्य आयोजित की जावेगी। महाविद्यालयों की सभी नियमित छात्र छात्राओं को उक्त आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा देना आवश्यक है यदि छात्रा परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाती है तो उसे विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। परीक्षाओं की अधिक जानकारी एवं समय सारणी के लिए छात्र छात्राएं संबधित विभाग से सम्पर्क करें।

डाॅ. अनिल को बेस्ट पेपर अवार्ड

चित्र
 डाॅ. अनिल को बेस्ट पेपर अवार्ड उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 22 दिसंबर। भूपाल नाूेबल्स विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के गणित विभाग के सहायक आचार्य डाॅ. अनिल कुमार मेनारिया ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में आयोजित दो दिवसीय इन्टरनेशनल काॅन्फ्रेन्स ‘न्योटेरिक एडवांस्डमेंट्स इन एनालिसस एंड अप्लाइड मेथैमेटिक्स’ ( NA3M-2023 ) 18 व 19 दिसम्बर को प्रतिभागिता करते हुए लिनियर और नाॅन लिनियर फ्रैक्शनल डिफ्रैन्शिअल इक्वेशन्स के अस्तित्व व अद्वितीयता विषयक शोधपत्र का वाचन किया व बेस्ट पेपर अवार्ड प्राप्त किया।