विकसित भारत संकल्प यात्रा योजनाओं की जानकारी देकर किया वंचितों का पंजीकरण विधायक जैन ने अम्बेडकर खेल मैदान मल्लातलाई में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण

 विकसित भारत संकल्प यात्रा

 योजनाओं की जानकारी देकर किया वंचितों का पंजीकरण

विधायक जैन ने अम्बेडकर खेल मैदान मल्लातलाई में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण





उदयपुर 22 दिसंबर। प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के तहत शुक्रवार को शहर के अम्बेडकर खेल मैदान गाधीनगर मल्लातलाई और देवाली छोर फतहसागर में शिविर आयोजित हुए।

विधायक ताराचन्द जैन एवं पूर्व सभापति रविन्द्र श्रीमाली ने अम्बेडकर खेल मैदान मल्लातलाई और देवाली छोर फतहसागर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में लगी विभिन्न विभागों की स्टॉलों से दिए जा रहे लाभ एवं योजनाओं की प्रगति का फीडबैक लिया और आमजन को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही शिविर में उपस्थित लोगों को विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही शिविर स्थल पर लगे सेल्फी प्वाइंट एवं हैल्थ कैम्प को लेकर भी महिलाओं एवं युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

इन शिविरों में आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार कार्ड अपग्रेडेशन, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा लोन आदि योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए पात्रजनों को लाभान्वित किया जा रहा है।

शनिवार को यहां आयोजित होंगे शिविर

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को शहर के लवकुश स्टेडियम और मीरा कलां मंदिर पारस चौराहा में शिविर आयोजित होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला