संदेश

अक्टूबर 5, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भूमाफियाओं का अवैध अतिक्रमणवन विभाग की जमीन पर दरबार कॉलोनी बसाई

चित्र
 जयपुर राजधानी से  ख़तरनाक खबर सामने आ रही है भूमाफियाओं का अवैध अतिक्रमण लगातार जारी है वन विभाग की जमीन पर दरबार कॉलोनी बसाई जा रही है जहां पर भूमाफियाओं का कब्जा बड रहा है और पट्टे भी दे दिये हैं वन विभाग अधिकारी की मिलीभगत से और गलता पुलिस थाने की निगरानी में रहते भूमाफियाओं के हौसले बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं अगर सरकारी जमीनों को इस तरह से भू-माफियाओ द्वारा बचाया जाए वन विभाग की जमीन कहीं पर नहीं बचेगी जब भूमाफियाओं के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करवाया गया है लेकिन अभी तक ना वन विभाग अधिकारियों ने कोई कदम उठाया है ना पुलिस प्रशासन ने अब देखना यह होगा कि ऐसे भूमाफियाओं पर कब तक लगाम लगाया जाता है जयपुर राजधानी के अंदर और इस अतिक्रमण को कब तक तोड़ा जाता है वन विभाग की टीम कैसे अतिक्रमण को रोकती है और कब तक राजस्थान में ऐसे अवैध अतिक्रमण पर पिला पंजा कब चलेगा कब भू-माफियाओ पर लगाम लगेगा मीना पेट्रोल पंप के पीछे दिल्ली हाईवे सरकारी नाले पर अवैध अतिक्रमण चल रहा है नगर निगम प्रशासन बिल्कुल शांत बैठा हुआ है ऐसा अतिक्रमण पर नगर निगम को तुरेंत कार्येवाही  करनी चाहिए

विजयादशमी शक्ति उपासना का पर्व - बृजमोहन दीक्षित*

चित्र
 *विजयादशमी शक्ति उपासना का पर्व - बृजमोहन दीक्षित* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उदयपुर महानगर के निर्देशानुसार "चंद्रशेखर बस्ती" का विजयादशमी उत्सव सेक्टर 8 कान नगर स्थित सामुदायिक भवन में समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसमें सेक्टर 8 के संजय नगर, जे पी नगर, कान नगर, लक्ष्मी नगर, न्यू लक्ष्मी नगर, तिलक नगर, गणपति पार्क काम्प्लेक्स तथा पानेरियों की मादडी के निवासियों,  स्वयंसेवकों व संघ के पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क़ृषि विभाग से सेवानिवृत अतिरिक्त निदेशक शबृजमोहन दीक्षित, विशिष्ट अतिथि "अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम" में "अखिल भारतीय सह ग्राम विकास प्रमुख" राधिका लढा, राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज महक सनाढ्य तथा बौद्धिक कर्ता श्री महेश श्रीमाली थे। राधिका लढा ने अपने उदबोधन में कहा कि लगभग 1000 वर्षों तक अनेक आक्रांताओं को झेलने के बाद लम्बे संघर्ष बाद हमें आजादी मिली लेकिन इन सबके बावजूद हमारी संस्कृति नष्ट नहीं हुई, हमारी अस्मिता व हमारे गौरवशाली सनातन धर्म का ध्व...

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की मासिक रंगशाला में बिखरा गाइड वंस अगेन का जादू

चित्र
 पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की मासिक रंगशाला में बिखरा गाइड वंस अगेन का जादू उदयपुर के गाइड और रूसी लड़की के निश्छल प्रेम की कहानी ने बांधे रखा  दर्शकों को झील संरक्षण, देशप्रेम और जन्मभूमि के प्रति समर्पण का दिया संदेश उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ के अंतर्गत रविवार को ‘गाइड वन्स अगेन’ नाटक का मंचन किया गया। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया की प्रति माह आयोजित होने वाली मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के अंतर्गत मॉलिक आर्गेनाईजेशन परफॉर्मिंग आर्ट्स की ओर से ‘गाइड वन्स अगेन’ नाटक का मंचन शिल्पग्राम स्थित दर्पण सभागार में किया गया।   कहानी गौरीकांत शर्मा ने लिखी और इसका नाट्य रूपांतरण एवं निर्देशक शिवराज सोनवाल ने किया। “गाइड-वन्स अगेन” नाटक के मुख्य पात्र गाइड के किरदार को कुलदीप धाभाई ने अपने बेजोड़ अभिनय से जीवंत कर दिया। स्वेतलाना के किरदार को शोना मल्होत्रा ने भावों की अभिव्यक्ति के अपने हूनर से दर्शकों के दिलों पर स्थापित कर दिया। नाटक मे...

डॉ. कर्नाटक लाइफ टाइम अचिवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित*

चित्र
 *डॉ. कर्नाटक लाइफ टाइम अचिवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित*  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आस्था फाउंडेशन, मेरठ एवं सहयोगी संस्थानों द्वारा “सतत कृषि एवं संबद्ध विज्ञान के लिए वैश्विक अनुसंधान पहल (जीआरआईएएएस-2025)“ पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 05 अक्टूबर 2025 को प्रसार शिक्षा निदेशालय, उदयपुर में किया गया। इस दौरान महाराणा प्रताप  कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक को लाइफ टाइम अचिवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया। डॉ. कर्नाटक को पुरस्कार प्रदान करते हुए डॉ. एस.पी. सिंह, आयोजन अध्यक्ष एवं वैज्ञानिक, सीएसएयूएटी, कलाई, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) ने बताया की यह सम्मान इन्हे कीट विज्ञान शिक्षण, अनुसंधान व प्रसार में उत्कृष्ट एवं आजीवन योगदान के लिए प्रदान किया गया है। उल्लेखनीय है कि डॉ. कर्नाटक ने चालीस वर्षों तक कृषि एवं कीट विज्ञान क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं। इन्हें मधुमक्खी पालन, चावल-गेहूं और गन्ना पारिस्थितिकी तंत्र के कीट प्रबंधन और मृदा जैव प्रबंधन में विशेषज्ञता प्राप्त हैं। इन्होने तराई क्षेत्र में मधुमक्खी की एपिस मेलिफेरा प्...

विजयदशमी शस्त्र पूजन उत्सव का आयोजन

चित्र
 आज दिनांक 5 10:25 को उदयपुरवाटी उपखंड राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से पचलंगी मंडल में विजयदशमी शस्त्र पूजन उत्सव का आयोजन राजेंद्र सिंह शेखावत उपखंड कार्यवाहक, अनंत शर्मा उपखंड   सहकार्यवाहक, तरुण सैनी नगर कार्यवाहक, महामंडलेश्वर श्री सीताराम जी महाराज, श्री बुद्धि प्रकाश जी महाराज, मंडल कार्यवाहक राजेश तंवर के सानिध्य में पचलंगी मंडल स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजा उत्सव मनाया

केवल विजयादशमी को ही नीलकंठ पक्षी के दर्शन शुभ नहीं होते हैं बल्कि स्थूल रूप से 27 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक 14 दिन सूर्य हस्त नक्षत्र में रहने तक नीलकण्ठ पक्षी के दर्शनों का विशेष महत्व है।*

चित्र
 *केवल विजयादशमी को ही नीलकंठ पक्षी के दर्शन शुभ नहीं होते हैं बल्कि स्थूल रूप से 27 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक 14 दिन सूर्य हस्त नक्षत्र में रहने तक नीलकण्ठ पक्षी के दर्शनों का विशेष महत्व है।* *रूढ़ परम्परा में विजयादशमी अर्थात् दशहरा के दिन नीलकंठ पक्षी के दर्शन शुभ होते हैं। और शास्त्रीय परम्पराओं में हस्तार्क के 14 दिनों में खंजन पक्षी ( नीलकण्ठ ) के दर्शन मात्र से वर्ष पर्यन्त के शुभाशुभ निर्णय कहे गये हैं।* *अर्थात् भगवान भुवन भास्कर जिस दिन हस्त नक्षत्र में प्रवेश करते हैं उस दिन से 14 दिन तक जिस दिन भी संयोगवश प्रथम बार नीलकण्ठ-खंजरीट पक्षी के शुभ स्थानों पर दर्शन विशेष शुभ फलदायी कह गए हैं। और अशुभ स्थानों पर अशुभकारी होते हैं। स्थूल रूप से प्रतिवर्ष यह स्थिति 27 सितम्बर से 10 अक्टूबर के मध्य रहती है।* विजयादशमी और हस्तार्क में जिस दिन भी खञ्जन-खंजरीट- नीलकंठ पक्षी के दर्शन हो जावें तो उसी दिन उसकी पूजा-अर्चना कर प्रणाम भी करना चाहिए। ऐसा अनेक धर्म ग्रंथों में कहा गया है। विशेष व्याख्या - सूर्य एक नक्षत्र पर 13.20.00 (13.333) अंश कला विकला रहते हैं अर्थात् सूर्य एक नक्षत्र ...

सिटी पैलेस में दशहरा उत्सव मनाया --

चित्र
 सिटी पैलेस में दशहरा उत्सव मनाया -- कैलाश चंद्र कौशिक          जयपुर। सवाई माधोपुर के स्थानीय लोक प्रिय बालेर के गढ़ वाले ठाकुर सा. शिवनाथ सिंह जी के सुपौत्र( उमा नाथ सिंह जी सुपुत्र) मानवेंद्र सिंह जी ने सिटी पैलेस , जयपुर में धूम धाम से दशहरा मनाया।

उदयपुर में श्रीमद् भागवत (संस्कार) कथा अमृत महोत्सव 4 नवंबर से

चित्र
 उदयपुर में श्रीमद् भागवत (संस्कार) कथा अमृत महोत्सव 4 नवंबर से  उदयपुर। शहर के हिरणमगरी सेक्टर 4 मेन रोड पर आगामी 4 नवंबर से 10 नवंबर तक श्रीमद् भागवत (संस्कार) कथा अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार को विधा निकेतन सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। कथा आयोजक यशवंत पालीवाल ने बताया कि यह कथा स्मृति शेष हरिप्रिया पालीवाल एवं कीर्तिशेष भगवान शंकर पालीवाल की स्मृति में आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक सुनी गई सभी कथाओं से भिन्न यह आयोजन आध्यात्मिकता, संस्कार और भक्ति का अद्वितीय संगम होगा। कथा का आयोजन वेध भागीरथ जोशी सभागार में प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा, जिसमें पुष्कर दास महाराज कथा का रसपान कराएंगे। पहले दिन कथा से पूर्व श्रीमद् भागवत पोथी कलश यात्रा का आयोजन त्रिकालेश्वर महादेव मंदिर (होटल प्राइड, हिरणमगरी सेक्टर 4) से कथा स्थल तक किया जाएगा। कलश यात्रा में महिलाएं मंगल कलश धारण कर श्रद्धा भाव से शामिल होंगी, वहीं पुरुष भजन-कीर्तन के साथ...

आठवां दिन : सम्यक चारित्र भाव-यात्रा के संताप को नष्ट करने वाली संजीवनी - साध्वी जयदर्शिता

चित्र
 आठवां दिन : सम्यक चारित्र भाव-यात्रा के संताप को नष्ट करने वाली संजीवनी - साध्वी जयदर्शिता - नवपद ओली के आठवें दिन हुए विविध आयोजन - आयड़ जैन तीर्थ में चातुर्मासिक प्रवचन की धूम जारी   -  उदयपुर अक्टूबर। तपागच्छ की उद्गम स्थली आयड़ जैन मंदिर में श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में कला पूर्ण सूरी समुदाय की साध्वी जयदर्शिता श्रीजी, जिनरसा श्रीजी, जिनदर्शिता श्रीजी व जिनमुद्रा श्रीजी महाराज आदि ठाणा की चातुर्मास सम्पादित हो रहा है। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि रविवार को साध्वियों के सानिध्य में नवपद ओली के तहत विशेष पूजा-अर्चना के साथ अनुष्ठान हुए। आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे दोनों साध्वियों के सानिध्य में आरती, मंगल दीपक, सुबह सर्व औषधी से महाअभिषेक एवं अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। सभी श्रावक-श्राविकाओं ने जैन ग्रंथ की पूजा-अर्चना की। चातुर्मास में एकासन, उपवास, बेले, तेले, पचोले आदि के प्रत्याख्यान श्रावक-श्राविकाएं प्रतिदिन ले रहे हैं और तपस्याओं की लड़ी लगी हुई है।   महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया ...

नारायण सेवा संस्थान आत्मीय स्नेह संगम व नाथद्वारा दर्शन

चित्र
 नारायण सेवा संस्थान आत्मीय स्नेह संगम व नाथद्वारा दर्शन   उदयपुर । नारायण सेवा संस्थान के लियों का गुड़ा स्थित सेवा महातीर्थ में रविवार को संस्थान सहयोगियों एवं शाखा संयोजकों का दो दिवसीय 'आत्मीय स्नेह संगम एवं नाथद्वारा दर्शन' कार्यक्रम आरंभ हुआ । देश के विभिन्न राज्यों से आए सेवा-सहयोगियों ने प्रातः नि:शुल्क सर्जरी एवं कृत्रिम अंग तथा कैलीपर लगवाने आए दिव्यांगों से भेंट की और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की । इसके बाद संस्थान संस्थापक पद्मश्री अलंकृत कैलाश 'मानव' व श्रीमती कमला देवी अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर आयोजन का शुभारंभ किया।  विशिष्ट अतिथि शशि मोहन शर्मा जयपुर, नीरज अग्रवाल मेरठ, हीरालाल सुथार पाली और लालचंद पाटीदार मंदसौर थे। नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के बच्चों ने नारायण वंदना प्रस्तुत की। संस्थापक कैलाश 'मानव' ने सेवा-सहयोगियों, दानदाताओं एवं शाखा संयोजकों का स्वागत करते हुए संस्थान के 40वें सेवा वर्ष पर शुभकामनाओं के साथ आभार व्यक्त किया। निदेशक वंदना अग्रवाल ने दिव्यांग एवं निर्धनजन के लिए नि:शुल्क चिकित्सा...

डॉ. विजय विप्लवी और डॉ. कुंजन आचार्य का भव्य स्वागत-अभिनंदन

चित्र
 डॉ. विजय विप्लवी और डॉ. कुंजन आचार्य का भव्य स्वागत-अभिनंदन  उदयपुर। अन्नपूर्णा सेवा व शिक्षण संस्थान और हिरण मगरी मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्वागत वाटिका परिसर में एक भव्य स्वागत-अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रख्यात लेखक डॉ. विजय विप्लवी और डॉ. कुंजन आचार्य को उनकी संयुक्त पुस्तक *"पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय"* के लेखन और राज्य सरकार के भाषा विभाग द्वारा द्वारा इस पुस्तक को प्राप्त सम्मान के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक ताराचंद जैन, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मांगीलाल जोशी, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ और विहिप के पूर्व विभाग मंत्री भंवर लाल शर्मा उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक धर्म नारायण जोशी ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने अतिथियों का स्वागत किया।भट्ट ने अपने संबोधन में दोनों लेखकों का विस्तृत परिचय देते हुए उनकी लेखन...

234 बिमारो का चिकित्सा विशेषज्ञो ने उपचार किया

चित्र
 234 बिमारो का चिकित्सा विशेषज्ञो ने उपचार किया  उदयपुर।  प्रवासी माहेश्वरी समाज की ओर से रविवार को महेश सेवा संस्थान चित्रकूट नगर मे विशाल चिकित्सा शिविर मे विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञो ने परामर्श देकर उपचार किया। समाज अध्यक्ष मधुसूदन झंवर ने बताया कि रविवार को प्रात 9 बजे से ही बिमारो का आना प्रारंभ हो गया जो एक बजे तक चलता रहा। कैम्प मे 234 बिमारो का मेडिसिन के डाॅ.जे के छापरवाल, मूत्र रोग के डाॅ.वरुण लड्डा,डाॅ विश्वास बाहेती,मधुमेह की डाॅ प्रेरणा बाहेती,त्वचा रोग के डाॅ अनुज कोठारी, डाॅ पंकज सोमानी तंत्रिका रोग सर्जन, डाॅ पंकज तापड़िया, तंत्रिका रोग,डाॅ कपिल मोहता उदर रोग के डाॅ राघव भदादा बाल रोग,डाॅ हितेश यादव हृदय रोग एंव डाॅ सोम्या सोमानी प्रसूति एंव स्त्री रोग,डाॅ प्रशान्त माहेश्वरी तथा डाॅ बरदान माहेश्वरी,डाॅ आनन्द पोरवाल, व डाॅ कृतिका पोरवाल दन्त रोग के विशेषज्ञो ने निशुल्क सेवा की। प्रवक्ता विनोद रान्दड ने बताया कि सासंद डाॅ मन्ना लाल रावत ने शिविर का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज जनो को ऐसे कैम्प लगाते रहना चाहिए। सेवा देने वाले सभी डाक्टरो को...

स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा का वार्षिक अधिवेशन*

चित्र
 **स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा का वार्षिक अधिवेशन*  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा का वार्षिक अधिवेशन का आयोजन फुटबॉल एकेडमी परिसर कोलीडाआदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के सानिध्य में दिनांक 6 अक्टूबर, 2025 को  किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के प्रधान, उप प्रधान , प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट/ गाइड ,समस्त सहायक जिला कमिश्नर स्काउट /गाइड ,स्काउट मास्टर ,गाइड कैप्टन ,रोवर लीडर ,रेंजर लीडर ,कब मास्टर ,फ्लॉक लीडर, कार्यकारिणी के समस्त सदस्य , संगठन के समस्त सदस्य तथा जिला मुख्यालय से सी ओ स्काउट /गाइड स्थानीय जनप्रतिनिधि गण भाग लेंगे ।वार्षिक अधिवेशन में सत्र  2024 -25 में स्थानीय संघ स्तर की गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउटस गाइडस रोवर रेंजर स्काउटर एवं गाइडर का सम्मान किया जाएगा ।स्थानीय संघ कार्यकारिणी द्वारा अनुमोदित प्रस्तावो एवं बजट की पुष्टि की जाएगी। सत्र 2025- 26 के वार्षिक कार्यक्रमो की पुष्टि की जाएगी। स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा में संगठन से संबंधित आयोजित गतिविधियों में संख्यात्मक एवं गुणात्मक श्...

ब्युटी पार्लर एसोसिएशन द्वारा आयोजित हेयर और इयर लॉकिंग सेमीनार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ईस सेमीनार के फायनल राऊंड में निशा चौरसिया विजेता बनीं और उन्हें मीस ग्वालियर 2025-26 के खिताब से सन्मानीत किया गया*

चित्र
 *ब्युटी पार्लर एसोसिएशन द्वारा आयोजित हेयर और इयर लॉकिंग सेमीनार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ईस सेमीनार के फायनल राऊंड में निशा चौरसिया विजेता बनीं और उन्हें मीस ग्वालियर 2025-26 के खिताब से सन्मानीत  किया गया*   संवाददाता ग्वालियर जिल्हा  ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन का हेयर और इयर लॉकिंग का सफल सेमिनार  निशा चौरसिया विनर हुआ ग्वालियर मेंडायरेक्टर नीरज जैन ने बताया की ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन का स्किन इयर लॉकिंग और हेयर केमिकल का सेमिनार सम्पूर्ण हुआ सेमिनार मे डायरेक्टर नीरज जैन द्वारा हेयर नैनोप्लास्तिया और अध्यक्ष निर्मला त्रिपाठी द्वारा इयर लॉकिंग का सेमिनार दिया गया इवेंट मे ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन द्वारा पिछले 6 महीने से जो इवेंट चल रहा था उसके फाइनल राउंड मे निशा चौरसिया जी विनर रही जिन्हे मिस ग्वालियर 2025-26 के ख़िताब से नवाजा गया इवेंट मे महा मंत्री डायरेक्टर नीरज जैन अध्यक्ष निर्मला त्रिपाठी महा मंत्री शालिनी राजावत जी एंकर राकेश शंखवार जी सहिता 100 से ज्यादा ब्यूटी शिअन उपस्थित रहे सभी को क्लास दी गईं और सर्टिफिकेट भी दिया गया

सांसद खेल महोत्सव का सरदार पटेल मंडल में हुआ भव्य समापन

चित्र
 सांसद खेल महोत्सव का सरदार पटेल मंडल में हुआ भव्य समापन उदयपुर। सरदार पटेल मंडल में सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन हुआ। महोत्सव के दूसरे दिन सेक्टर 14 स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड पर रोमांचक खेल मुकाबले आयोजित हुए। विभिन्न खेलों के परिणाम: लोकसभा सहसंयोजक और शहर जिला महामंत्री पंकज बोराणा ने बताया कि वॉलीबॉल में वार्ड 18 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि वार्ड 20 की टीम उपविजेता रही। आलोक स्कूल में आयोजित नींबू-चम्मच दौड़ में अलका गुर्जर ने पहला स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर दौड़ में भंवर सिंह देवड़ा विजेता रहे, वहीं 100 मीटर दौड़ में मुकेश शर्मा और विपिन मेहरा ने जीत दर्ज की। तीरंदाजी प्रतियोगिता में विपिन मेहरा, अमृत मेनारिया, धीरेंद्र सिंह और पुष्कर मेघवाल विजेता बने। रस्साकशी में वार्ड 17 की टीम विजेता रही तथा वार्ड 20 की टीम उपविजेता रही। कबड्डी मुकाबले में भी वार्ड 17 की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया जबकि वार्ड 16 की टीम उपविजेता रही। बैडमिंटन मुकाबले खेड़ा गांव स्थित कोर्ट में संपन्न हुए।  मुख्य अतिथि एवं सम्मान समारोह: शहर जिला मीडिया प्रभार...