दौसा स्काउट गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज हुआ समापन
*दौसा स्काउट गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज हुआ समापन **** दोसा में स्काउट गाइड राज्य जिला मुख्यालय दोष के तत्वाधान में सहायक राज्य संगठन आयुक्त जयपुर संभाग मनोज त्रिवेदी के आदेशानुसार पांच दिवसीय आवासीय जिला स्तरीय निपुण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दौसा में किया गया। जिसमें जिले के सभी ब्लॉकों के सरकारी व निजी विद्यालय और महाविद्यालय से रोवर रेंजर्स ने सहभागिता की,। जिसमें रोवर्स रेंजर्स को सेवा, अनुशासन, आत्म रक्षा और जीवन कौशल सिखाया गया। यह शिविर रोवर रेंजर्स को आदर्श वाक्य ,,सेवा करो,, के तहत विभिन्न प्रशिक्षणों में भाग लेने का अवसर प्रदान करते हैं। हाल ही में दौसा जिले में हिंदुस्तान स्काउट गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय में ऐसा ही एक पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें कैंप फायर ,आत्मरक्षा और जीवन की विभिन्न परिस्थितियों से निपटने के तरीके सिखाए गए। स्काउट गाइड के रोवर्स रेंजर्स को अच्छी नागरिकता, नेतृत्व ,आत्मनिर्भरता और सेवा की भावना से प्रशिक्षित करना ।। शिविरों में ध्वज शिष्टाचार ,स्काउट गाइड के सिद्धांत ,आत्मरक्षा के दांव पेंच, प्राथमिक...