संदेश

अक्टूबर 21, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दीपावली मेले का रंगारंग आगाज लगे झूले, सजी दुकानें पहले दिन स्मार्ट सिटी उदयपुर की प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा झूमे दर्शक

चित्र
 दीपावली मेले का रंगारंग आगाज लगे झूले, सजी दुकानें पहले दिन स्मार्ट सिटी उदयपुर की प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा झूमे दर्शक उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नगर निगम उदयपुर द्वारा सोमवार को दीपावली मेले का शुभारंभ किया गया। नगर निगम द्वारा आयोजित हो रहे दीपावली मेले का रंगारंग आगाज सोमवार की संध्या को निम्बार्क पीठ अस्थल आश्रम के मेवाड महामण्डलेश्वर श्री रासबिहारी शरण के पावन सानिध्य के साथ ही कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, समाजसेवी रवींद्र श्रीमाली, फतह सिंह राठौड़, महापौर गोविंद सिंह टांक, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, निगम आयुक्त राम प्रकाश, उपमहापौर पारस सिंघवी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मास्टर बुलबुल बैंड द्वारा स्वागत धुन प्रस्तुत कि गई। कार्यक्रम के दौरान निगम आयुक्त राम प्रकाश उप आयुक्त दिनेश मंडोवरा एवं पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने उदयपुर की स्थानीय प्रतिभाओं को बधाई देते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना...

रिजर्व पुलिस लाईन उदयपुर में पुलिस शहीद दिवस समारोह मनाया

चित्र
 रिजर्व पुलिस लाईन उदयपुर में पुलिस शहीद दिवस समारोह मनाया उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सोमवार को रिजर्व पुलिस लाईन, उदयपुर में पुलिस शहीद दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, उदयपुर राजेश मीना को सम्मान गार्ड द्वारा सलामी दी गई। तत्पश्चात महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, उदयपुर द्वारा पुलिस शहीद दिवस पर उद्बोधन दिया व शहीदों के नामों का पठन कर शहीद स्मारक पर पुष्पचक अर्पित कर श्रृद्धाजंली अर्पित की गई। इसके उपरान्त शोक परेड की कार्यवाही पूर्ण करने पश्चात जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल व उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, गोपाल स्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाडा, लखमन राय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, उदयपुर, रामेश्वर परिहार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, त्वरित अनुसंधान प्रकोष्ठ, हर्ष रत्नु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता, उदयपुर रेंज, तथा पुलिस उप अधीक्षकगण, थानाधिकारगण, सेवानिवृत पुलिस अधिकारीगण, पुलिस जवानों व मंत्रालयिक कार...

जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा का अभियान मिशन मोड पर अनाथ और अन्य पात्र बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ने में जुटे अधिकारी जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर दिए दिशा-निर्देश

चित्र
जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा का अभियान मिशन मोड पर अनाथ और अन्य पात्र बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ने में जुटे अधिकारी जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर दिए दिशा-निर्देश बिजली, पानी, सड़क, संपर्क पोर्टल और ई फ़ाइल सहित कई विषयों पर हुई समीक्षा फ़ोटो संलग्न राजसमंद 21 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा ने अभियान के रूप में अनाथ और अन्य पात्र बच्चों को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पालनहार योजना से जोड़ कर उन्हें आर्थिक रूप से संबल प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग को मिशन मोड पर कार्य करते हुए ऐसे बच्चों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं जो अनाथ हैं या पालनहार योजना की अन्य श्रेणी में पात्र हैं और इस योजना से अब तक वंचित हैं। सोमवार को हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह में पूर्ण करें। प्रधानाचार्यों के माध्यम से उन बच्चों की पहचान करें, जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है या वे योजना के तहत पात्र हैं। चिन्हित करने के बाद यह सुनिश्चित करें कि उन्हें पालनहार य...

पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर राजसमंद के पुलिस लाइन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया

चित्र
 राजसमंद, 21 अक्टूबर। आज पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर राजसमंद के पुलिस लाइन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा त्रिपाठी ने 2023-24 के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नामों का मुनादी कर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया। **समाचार की ग्राउंड रिपोर्ट देते हुए संवाददाता श्रीमती पुष्पा सोनी ने बताया कि** इस दौरान पुलिसकर्मियों के बलिदान को नमन करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें पुलिस लाइन के 35 जवानों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण भी किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों और जवानों ने हिस्सा लिया। कुल 35 वृक्ष लगाए गए, जिससे परिसर में हरियाली को बढ़ावा दिया गया। इस अवसर पर एसपी श्री मनीष परिक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी भी शामिल हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजसमंद में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन बुधवार को जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने औद्योगिक संस्थानों और संगठनों के साथ बैठक लेकर की अधिकाधिक निवेश की अपील

चित्र
राजसमंद में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन बुधवार को जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने औद्योगिक संस्थानों और संगठनों के साथ बैठक लेकर की अधिकाधिक निवेश की अपील केन्द्रक अभिकरण लघु उद्योग भारती की ओर से हुआ प्री-समिट का आयोजन राजसमंद, 21 अक्टूबर। राज्य में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा राइजिंग राजस्थान समिट के तहत क्रांतिकारी प्रयास किए जा रहे हैं। इस महत्वपूर्ण पहल में लघु उद्योग भारती को केंद्रक अभिकरण के रूप में अवसर प्रदान किया गया है। राजसमंद जिले में बुधवार 23 अक्टूबर को नाथद्वारा स्थित होटल दी मारुति नंदन ग्रांड में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन होने जा रहा है, जहां देश-प्रदेश के निवेशक जुटेंगे।  राजसमंद में निवेश को बढ़ावा देने के लिए जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के मुख्य आतिथ्य में एक प्री-समिट के रूप में समस्त औद्योगिक संस्थाओं, संगठनों आदि की बैठक का आयोजन मार्बल गैंगसा एसोसिएशन सभागार में हुआ। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक भानु प्रताप सिंह और प्रबंधक रीको आर के गुप्ता ने बताया कि इस बैठक में मार्बल गैंगसा एसोसिएशन, माइनिंग ऑनर्...

अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के 77 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य तेजी से प्रगति पर* *77 स्टेशनों का लगभग 4800 करोड़ रूपये की लागत से पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है*

चित्र
 *अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के 77 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य तेजी से प्रगति पर* *77 स्टेशनों का लगभग 4800 करोड़ रूपये की लागत से पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है* रेलवे द्वारा स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में बढोतरी करने व स्टेशनों की बिल्डिंग को नया स्वरूप प्रदान करने की योजना के तहत स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के 77 स्टेशनों का लगभग 4800 करोड़ रूपये की लागत के साथ अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत पुनर्विकास किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के 77 स्टेशनों पर  पुनर्विकास का कार्य तेजी से प्रगति पर है। उत्तर पश्चिम रेलवे के 10 बडे स्टेशनों जयपुर, गांधीनगर जयपुर, सांगानेर, उदयपुर सिटी, अजमेर, आबू रोड, जोधपुर, पाली मारवाड़, जैसलमेर और बीकानेर में वृहद् स्तर पर  अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है।  इन स्टेशनों के पुनर्विकास में स्थानीय कला को ध्यान मे रखकर आधुनिकता का समावेश किया जा रहा है। यात्रियों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए आगमन और...

ह्यूमन राईट काउंसिल ऑफ इंडिया ने भागलपुर बिहार के वरीय सहायक शिक्षक अमित कुमार को भारत रत्न सम्मान 2024 से किया सम्मानित*

चित्र
 *ह्यूमन राईट काउंसिल ऑफ इंडिया ने भागलपुर बिहार के वरीय सहायक शिक्षक अमित कुमार को भारत रत्न सम्मान 2024 से किया सम्मानित*          राजकीय शिक्षक सम्मान से जिला शिक्षा पदाधिकारी के सानिध्य में जिलाधिकारी के हाथों सम्मानित एवं दर्जनों अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित वरीय सहायक शिक्षक अमित कुमार को ह्यूमन राईट काउंसिल ऑफ इंडिया ने शिक्षक के रूप में अमूल्य,अतुल्य,असाधारण,उत्कृष्ट व अद्वितीय योगदान हेतु भारत रत्न सम्मान 2024 से सम्मानित किया है।       विदित हो कि वर्ष 2012 से निरंतर शैक्षिक विकास हेतु कृतसंकल्पित वरीय सहायक शिक्षक अमित कुमार सह शैक्षिक गतिविधि को लेकर इनदिनों चर्चा में है। देश में मनाये जाने वाले जयंती,समारोह,दिवस हो या हो सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा आदेशित कोई निर्णय का अनुपालन तुरन्त ऐसे चीजों पर निगाहे जमा बच्चों के बीच संबंधित सह शैक्षिक गतिविधि निरंतर आयोजित करते रहे है। साथ ही गरीब असहाय निर्धन बच्चों के बीच उक्त क्षेत्र में जाकर स्टडी कीट,स्वास्थ्य रक्षक ओआरएस घोल आदि बांटते रहते है। यही कारण भी है क...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट/गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वाधान में गाइड्स का द्वितीय, तृतीय सोपान का प्रशिक्षण दिया

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट/गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वाधान में गाइड्स का द्वितीय, तृतीय सोपान का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें शिविर प्रभारी श्रीमती निर्मला देवी ने प्राथमिक उपचार की जानकारी दी इसी के साथ द्वितीय, तृतीय सोपांकी गाठों का अभ्यास करवाया। श्रीमती शारदा मान ने कंपास की जानकारी दी।शिविर के समापन कार्यक्रम में श्री विनोद कुमार शर्मा पत्रकार तथा समाज सेवी पधारे, जिन्होंने बिजली का उपयोग, करंट से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी देकर गाइड्स का मनोबल बढ़ाया ।श्री मोहर सिंह मंगावा अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाटन ने गाइड्स को सीपीआर की जानकारी दी जो श्वास की तकलीफ में राहत प्रदान करता है। निर्मला देवी ने आए अतिथियों का स्वागत कर धन्यवाद दिया ।

राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड स्काउट गाइड अभिशषा शिविर शुरू स्काउटिंग में सीखे हुए कार्य को जीवन में अपनाएं -प्रमोद शर्मा

चित्र
 राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड  स्काउट गाइड अभिशषा शिविर शुरू  स्काउटिंग में सीखे हुए कार्य को जीवन में अपनाएं -प्रमोद शर्मा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024तक राज्य पुरस्कार स्काउट व गाइड अभिशषा शिविर जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सांवली रोड सीकर पर किया जा रहा है जिसमें जिला सीकर क्षेत्र के 261 स्काउट में 68 गाइड,15 स्टाफ भाग ले रहे हैं। सफल होने वाले स्काउट गाइड को राजस्थान के महामहिम राज्यपाल महोदय राज्य पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करेंगे। शिविर के दौरान मुख्य परीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग में सीखे हुए कार्यों को जीवन में अपने और राष्ट्र के सुनागरिक बने। रामलाल चौधरी ने सिविल में ली जाने वाली परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने शिविर संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में बताया। पंजीकरण का कार्य सुवालाल कुमावत सचिव स्थानीय संघ थोई ने किया शिविर के दौरान मुख्य परिक्षक एवं सेवानिवृत्त सहायक राज्य संगठन नियुक्त स्काउट ...

लोकशाही पञकार संघ महाराष्ट्र भटक्या विमुक्त जाती जमाती आदिवासी आध्यक्ष पत्रकार सुनिल (सुज्ञान )ज्ञानदेव भोसले यांना आदर्श पत्रकार पुरष्कार प्राप्त डॉ.प्राध्यापक संघर्ष सावळे यांच्या हस्ते दिला*

चित्र
 * *लोकशाही पञकार संघ महाराष्ट्र भटक्या विमुक्त जाती जमाती आदिवासी आध्यक्ष पत्रकार सुनिल (सुज्ञान )ज्ञानदेव भोसले यांना आदर्श पत्रकार पुरष्कार प्राप्त डॉ.प्राध्यापक संघर्ष सावळे यांच्या हस्ते दिला* प्रतिनिधी पुणे पत्रकार सुनिल भोसले यांचं काम गेले दहा वर्षपासून निस्वार्थीपणे करत असतात पत्रकार व संपादक आणि पत्रकार संघटना आध्यक्ष पदावर महाराष्ट्र मध्ये करत असतात आपण समाजामध्ये आपल्या कार्यकुशलतेने वेगळ्या क्षेत्रात नावलौकिक मिळवून समाज सेवा करीत आहात आपले सत्कर्म सभोतीच्या समाजाला एक माणुकीच्या मार्गांवर टाकायला मदत करतात अशा पेरल्या हातांच्या सत्यवृतमध्ये तुमचा समावेश आहे हे जाहीरपणे नमूद करायला आभिमान वाटतो आपल्या कार्याचा नंददीप सदैव तेवत राहो कुठलाही गाजवावाजवा न करता पुण्यशील पवित्र व पावन कार्य धडाडीचे करत आला आहात आपल्या विधायक निशुद्ध निसंकोच कार्याचा गौरव व्हावा म्हणून आम्ही आपल्याला कार्यकर्तृवावर प्रकाश झोतात टाकला आहे निशुद्ध नजरेने वंचिताच्या उत्थनाच्या उद्धीष्ठाकडे पाहणाऱ्या आपल्या व्यक्तिमतवास कार्यास अनुसरून लोकशाही पत्रकार संघ महाराष्ट्र राज्य आधीवाशी प्रदेश ...

चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का छठवां दिन मेज़बान राजस्थान की लगातार तीसरी जीत, शीर्ष पर आने की उम्मीद बरक़रार

चित्र
 चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का छठवां दिन मेज़बान राजस्थान की लगातार तीसरी जीत, शीर्ष पर आने की उम्मीद बरक़रार   उदयपुर तंत्र की आवाज । नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के साझे में लेकसिटी में चल रही चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टी -20 चैंपियनशिप अपने चरम पर हैं । छठवां दिन दिव्यांग खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए खुशी और मनोरंजन से भरपूर रहा। नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने रविवार को खेले गए आठ मुकाबलों व नतीजों की जानकारी देते हुए बताया कि पहले सत्र में राजस्थान बनाम दिल्ली के मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 148 रन बनाएं । लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने सुरेंद्र कुमार खोरवाल के बहुमूल्य 64 रन की मदद से 5 विकेट पर 149 रन बनाते हुए लगातार तीसरी जीत अपने नाम की। उधर नारायण स्पोर्ट्स एकेडमी में जम्मू ने कर्नाटक को 29 रन से हराया । वहीं बीएन ग्राउंड पर गुजरात ने हरियाणा को 31 रन से हराया। इधर चंडीगढ़ बनाम बिहार मैच में चंडीगढ़ ने बिहार को 42 रन से शिकस्त दी। मैन ऑफ द मैच जम्मू के माजिद, गुजरात के नरेश चिल्लूर,चंडीगढ़...

महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन की 55वीं वर्षगांठ पर सिटी पैलेस में मनाया ‘मेवाड़ धरोहर उत्सव’

चित्र
 महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन की 55वीं वर्षगांठ पर सिटी पैलेस में मनाया ‘मेवाड़ धरोहर उत्सव’   उदयपुर जनतंत्र की आवाज।महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के दिशा-निर्देशन में सिटी पैलेस संग्रहालय के बाड़ी महल में फाउण्डेशन की 55वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पारम्परिक संगीत एवं गायन के साथ मेवाड़ जीवन्त धरोहर उत्सव मनाया। आयोजन के माध्यम से विरासत में मिले संगीत और कला धरोहर को संजोने और संरक्षित करने का संदेश दिया। इस अवसर पर बाड़ी महल में आर्टिस्ट हरफूल राम नायक ने वाद्य यंत्र ‘रवनहत्था’ पर अपनी धुनों से पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकार राजेश पंचोली ने जल सांझी कला के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की पेन्टिग बनाई, जो दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रही। साथ मेवाड़ के पारम्परिक वाद्य यंत्र ‘ढोल’ पर गायिकाओं और बाईयों ने अपनी मनमोहक गायकी से पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रदर्शित पारम्परिक कठ-पुतलियों ने भी पर्यटकों को फोटो के लिए विशेष रूप से आकर्षित किया। महाराणा भगवत सिंह जी मेवाड़ ने 55 वर्ष पूर्व महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयप...