संदेश

जनवरी 23, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुरिया विद्यालय के प्रांगण में 24 जनवरी 2023 को वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि आईपीएस उमेश मिश्रा होंगे*

चित्र
 *जयपुरिया विद्यालय के प्रांगण में 24 जनवरी 2023 को वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि आईपीएस उमेश मिश्रा होंगे*  *जयपुर :-24 जनवरी 2023 को सायं 4:30 बजे जयपुरिया विद्यालय प्रांगण में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो संस्कृति भारत की धरोहर विषय पर आधारित है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेश मिश्रा आईपीएस( पुलिस महानिदेशक राजस्थान) होंगे। भारत के अखंडता और एकता को भावना से ओतप्रोत इस उत्सव में आध्यात्मिक चेतना राष्ट्रीय की भावना एवं प्राचीन संस्कृति का मनोहरी चित्रांकन सजाया गया है। विद्यालय का प्रधानाचार्य गीता सोलापुरकर के कुशल नेतृत्व मे वैदिक कालीन आदर्श एवं मुख्य चरित्र को उनके अनुसार परिधानों से सुसज्जित कार प्रस्तुत किया गया भारत की वीरांगना लक्ष्मी बाई रजिया सुल्तान इंदिरा गांधी आदि के गौरवमई आदर्शों को प्रस्तुत किया जाएगा राणा प्रताप से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की झलक हमें कार्यक्रम की दिखाई देगी। छात्र के प्रतिभा अभीनय कुशलता का मनोहारी दृश्य इस कार्यक्रम में देखने को मिलेगा। गीत संगीत अभिनय नृत्य की प्रस्तुति के साथ विद्यालय की शैक्षणिक गौरव...

सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई

चित्र
 सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई आज स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती पर प्राचार्य महोदय द्वारा एवं स्टाफ साथियों द्वारा माल्यार्पण कर सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई।कार्यक्रम में प्राचार्य महोदय ने सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी उन्होंने जो सुभाष सेना का गठन किया उसके बारे में भी बताया कार्यक्रम में सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए एवं महाविद्यालय परिवार के सभी स्टाफ साथीगण डॉक्टर योगेश वर्मा, डॉ कमलेश मीणा, डॉ धर्मेंद्र भाभोर, नरेंद्र कुमार, कैलाशचंद्र खटीक, दिलीप वसुनिया, गिरिश, विक्रम,राजु आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन मोहित चुहाडिया ने किया एवं कार्यक्रम के अंत में आभार डॉक्टर प्रवीण कटारा ने किया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष कुशलगढ़, बनने पर जितेंद्र जी अहारी को साफा बांधकर एवम् माल्यार्पण कर स्वागत किया गया

चित्र
 *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष कुशलगढ़, बनने पर जितेंद्र जी अहारी को साफा बांधकर एवम् माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस अवसर पर जिला सहसंयोजक कान्ति लाल गरासिया ने पालिका अध्यक्ष बनने पर बधाई दी साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की एवम् बलदेव देवदा, कमल मई डा ने साफा बांध कर स्वागत किया इस अवसर पर तहसील संयोजक प्रकाश मई डा, एमबीडी कॉलेज छात्र संघ उपाध्यक्ष सुषमा राणा, जीजीटीयू छात्र संघ उपाध्यक्ष नेहा राव , तहसील सह संयोजक भूपेंद्र पड़वाल, तहसील मीडिया प्रमुख हितेश डामोर, तहसील संरक्षक भरत मईडा, कॉलेज ईकाई उपाध्यक्ष पिंटेश देवदा, छात्र नेता कॉलेज ईकाई उपाध्यक्ष महेंद्र निनामा, रोहित भोई मीडिया प्रमुख, नरेश गरासिया , रौनक पंचाल , यश कलाल, रोहित प्रजापत, निलेश मई डा, महेश भूरिया, पिंटू मुनिया, राहुल देवदा , गोपाल देवदा, धर्मेंद्र देवदा, आयुष पिठाया, सूरज वसुनिया, मनीषा पटेल, टीना पटेल, कविराज प्रजापत , कृष राव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।।*

भरतपुर में पहूंच कर रक्तदान कर बचाई मरीज़ की जान*।

चित्र
 *भरतपुर में पहूंच कर रक्तदान कर बचाई मरीज़ की जान*। भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में ऐेसे कुछ ही संगठन व लोग हैं, जो रक्तदान के लिए जाने जाते हैं। समय-समय पर रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। उद्देश्य सिर्फ लोगों की जान बचाना होता है। ऐसे ही संगठन व लोगों में एक है महिला सुरक्षा संघ के राजस्थान प्रदेश महासचिव मगन मीना भुकरावली, जो समय समय पर अनजान व्यक्तियों के लिए खून उपलब्ध करवा कर लोगों को नया जीवन देने में भूमिका निभाते है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को सामने आया, जब भरतपुर आरबीएम चिकित्सालय में भर्ती गंगाराम जाटव सुपुत्र रामरूप जाटव उम्र 40 साल, ब्लड ग्रुप B पाज़िटिव, निवासी समोगर बयाना भरतपुर के शरीर में रक्त हीमोग्लोबिन 1.4 ग्राम रह जाने के कारण तुरन्त चिकित्सकों ने 4 यूनिट रक्त की आवश्यकता बताई। ऐसी स्थिति में मरीज के परिवार में कोई भी रक्त देने वाला नहीं था। जिसकी सूचना महिला सुरक्षा संघ के राजस्थान प्रदेश महासचिव मगन मीना भुकरावली को लगी। उन्होंने जाटोली थून निवासी महिला सुरक्षा संघ के सदस्य विशाल जाट से संपर्क किया, जिस पर विशाल जाट ने रक्तदान ...

लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा श्रीयादे माता जयंती शोभा यात्रा का भव्य स्वागत महाआरती पुष्प वर्षा के द्वारा किया गया*

चित्र
 *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा श्रीयादे माता जयंती शोभा यात्रा का भव्य स्वागत महाआरती पुष्प वर्षा के द्वारा किया गया* *ट्रस्ट कार्यालय पर पुष्प वर्षा महाआरती से किया गया भव्य स्वागत* *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ द्वारा चलाए जा रहे अभियान आध्यात्मिक चेतना अभियान के तहत की गई महा आरती एवं पुष्प वर्षा* *लक्ष्मणगढ़* आज सोमवार 23 जनवरी 2023 को लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट कार्यालय सोना इंटरप्राइजेज तोदी कॉलेज रोड पर *आध्यात्मिक चेतना अभियान के तहत लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ एवं सर्व समाज के द्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष गुरुजी श्याम सुंदर शर्मा के सानिध्य में श्रीयादे माता जयंती शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया और पुष्प वर्षा एवं महाआरती की गई* यह यात्रा रेलवे स्टेशन से रवाना होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए ट्रस्ट कार्यालय पर पहुंचने पर स्वागत किया गया यात्रा का समापन माताजी के मंदिर में किया गया इसके साथ ही *यात्रा के संयोजक मुकेश कुमावत का ट्रस्ट का दुपट्टा पहनाकर श्रीमद् भागवत गीता एवं श्री रामचरितमानस पुस्तक भेंट कर स्वागत अभिनंदन भी किया गया...

खटीक समाज का द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन* *मातृशक्ति ने दिया योगदान*

चित्र
 *खटीक समाज का द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन* *मातृशक्ति ने दिया योगदान* खटीक समाज बाङमेर के तत्वावधान में द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन समाज भवन हमीरपुरा बाङमेर में हुआ। खटीक समाज बाङमेर के अध्यक्ष खीमकरण खींची ने बताया कि बाङमेर में खटीक समाज द्वारा दुसरी बार रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमें समाज की मातृशक्ति ने भी रक्तदान किया। इस शिविर में 35 यूनिट का रक्तदान किया गया व करीब 40 रक्तवीरो को आपातकालीन परिस्थिति के लिए रिजर्व रखा गया। रक्तदान शिविर में समाज प्रमुख डूँगरदास खींची, पूर्व प्रमुख मदन नागौरा, महासचिव श्रवणकुमार चंदेल, कोषाध्यक्ष नन्दकिशोर खींची, खटीक समाज सेवा समिति के अध्यक्ष राज सामरिया, मनोहर खींची, ताराचंद नेणीवाल, अशोक चंदेल, खेताराम चावला, सुरेश खींची, टीकम नागौरा, सेवा संस्थान के सचिव देवेंद्र खींची ने युवाओं का हौसला अफजाई किया।

कुशलगढ़ *राजा सुभाष चंद्र बोस की* *जयंती पर माध्यमिक विद्या* *निकेतन के भैया बहनों ने निकाला* *पथ संचलन जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत*

चित्र
 *कुशलगढ़ *राजा सुभाष चंद्र बोस की* *जयंती पर माध्यमिक विद्या* *निकेतन के भैया बहनों ने निकाला* *पथ संचलन जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत* *ललित गोलेछा*   *ब्यूरो चीफ रिपोर्ट*  विधा निकेतन संस्थान कुशलगढ द्वारा सुभाषचंद्र बोस जयंती पर पथ संचलन के पूर्व विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित *अतिथि प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एडवोकेट हरेन्द पाठक* *एवं सदस्य ललित गोलेछा* ने सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।कार्यकम को सम्बोधित करते हुए *अध्यक्ष हरेंद्र पाठक* ने सुभाषचंद्र बोस के जीवन वृत्त की जानकारी करवाई साथ ही समिति के *ललित गोलेच्छा* ने आजाद के जीवन प्रसंग सुनाकर भैया बहिनो को सुभाषचंद्र बोस के जीवन से सीखने व राष्ट के लिए हम भी कुछ करे ऎसा आह्वान किया ।*संस्था प्रधान* *कैलाश राव* ने वर्तमान समय में सुभाषचंद्र बोस के जीवन की प्रासंगिकता से अवगत करवाया ओर कहा की हमे देश के लिए सर्मपण करना हैं देश के सच्चे नागरिक बन कर राष्ट्र को आगे ले जाने में सहयोग करे।कार्यकम का संचालन प्रा के प्र अ परेश बुनकर ने किया।अतिथियो का स्वागत बहिन भूमिक...