संदेश

जुलाई 29, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

06 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार*

चित्र
 *06 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक, बीकानेर-साईनगर शिर्डी -बीकानेर साप्ताहिक, अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक, हावडा- खातीपुरा-हावडा साप्ताहिक एवं आसनसोल-खातीपुरा-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओ की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 04.08.24 से 25.08.24 तक (04 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 05.08.24 से 26.08.24 तक (04 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। 2. गाडी संख्या 04711/04712, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 07.08.24 से 28.08.24 (04 ट्रिप) तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 08.08.24 से 29.08.24 (04 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।  3. गाडी संख्या 04715/04716, बीकानेर-साईन...

जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक (02 जोडी) एवं भगत की कोठी-हरिद्वार-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

चित्र
 *जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक (02 जोडी) एवं भगत की कोठी-हरिद्वार-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक (02 जोडी) एवं भगत की कोठी-हरिद्वार-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार-  *1. 04815,/04816, जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा*  गाडी संख्या 04815, जोधपुर-मऊ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.08.24 से 29.09.24 तक (09 ट्रिप) जोधपुर से रविवार को 17.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.00 बजे आगमन व 23.10 बजे रवाना होकर सोमवार को 23.20 बजे मऊ पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04816, मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.08.24 से 01.10.24 तक (09 ट्रिप) मऊ से मंगलवार को 04.00 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर 02.50 बजे आगमन व 03.00 बजे रवाना होकर 08.55 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में पीपाड रोड, गोटन, मेडता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सि...

रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा खाटू श्याम जी में श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा हेतु रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09637, रेवाडी-रींगस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.08.24, 04.08.24, 10.08.24, 11.08.24, 15.08.24, 16.08.24, 17.08.24, 18.08.24, 19.08.24, 24.08.24, 25.08.24, 26.08.24, 29.08.24 व 31.08.24 को (14 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.08.24, 04.08.24, 10.08.24, 11.08.24, 15.08.24, 16.08.24, 17.08.24, 18.08.24, 19.08.24, 24.08.24, 25.08.24, 26.08.24, 29.08.24 व 31.08.24 को (14 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

सकारात्मक दृष्टिकोण उज्जवल भविष्य का मार्ग है* -प्रो .कोठारी

चित्र
 सकारात्मक दृष्टिकोण उज्जवल भविष्य का मार्ग है* -प्रो .कोठारी  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गुरु नानक स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में नवीन सत्र की नवागंतुक छात्राओं का परिचय एवं ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन दिनांक 29 जुलाई 2024 किया गया।    सह मीडिया प्रभारी डॉ. सिम्मी सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने नवागंतुक छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया एवं सभी शिक्षकों ने अपने विषय के साथ परिचय दिया। इस अवसर पर प्राचार्य *प्रो. अनिल कोठारी* ने सकारात्मक दृष्टिकोण पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान को अर्जित करना होना चाहिये, केवल डिग्री लेना नहीं। सकारात्मक सोच खुशी देती है, यह जीवनयापन के लिये आवश्यक होती है और नकारात्मक सोच हमें समाप्त कर देती है। कभी मन में ऐसे विचार नहीं लाना चाहिये कि मैं यह कार्य नहीं कर सकता, किसी कार्य को करने के पहले ही नकारात्मक हो जायेंगे तो उसको करने में कठिनाई होगी। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन भी रेडियो के ऑडिशन में असफल रहे एवं शुरुआत में फ़िल्मों में भी कद लंबा ...

राष्ट्रभारती एकेडमी में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान

चित्र
 राष्ट्रभारती एकेडमी में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान  उदयपुर । राष्ट्रभारती एकेडमी, सेक्टर 14 में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पर्यावरण संरक्षण के लिये इस अभिनव भावनात्मक अभियान का आव्हान किया है। इससे अधिकाधिक लोगों को जुडना चाहिये। इस अवसर पर सचिव भंवर लाल शर्मा, विजय प्रकाश विप्लवी, अशोक बाबेल, प्रधानाध्यापक कैलाश चौबीसा, सुनीता चौबीसा, विद्यार्थी व शिक्षकगण उपस्थित थे।

अर्बन स्केचर्स ने उकेरे चित्र

चित्र
 अर्बन स्केचर्स ने उकेरे चित्र उदयपुर, 29 जुलाई। युवा स्केचर्स के अंतरराष्ट्रीय समूह अर्बन स्केचर्स के उदयपुर स्कंध की ओर से शहर के द बेक अफेयर में स्केचिंग कैम्प का आयोजन किया गया। केम्प में युवा स्केचर्स ने खुलकर अपनी कल्पनाओं को चित्रों के रूप में उकेरा। द बेक अफेयर की 9वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित इस कैंप में 35 से अधिक युवा स्केचर्स ने भाग लिया और पेंसिल और रंगों के सहारे भांति-भांति के चित्र बनाएं। कैंप के आरम्भ में बेक अफेयर के निदेशक सिद्धांत अग्रवाल और मीनल अग्रवाल ने स्केचर्स का स्वागत किया और बताया कि युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के आयोजन किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बेक अफेयर की 9वीं वर्षगांठ के मौके पर एक दिन में 1800 से अधिक युवाओं को रियायती दर पर उत्पाद वितरित किये गए थे। इस मौके पर अर्बन स्केचर्स प्रमुख व स्केच आर्टिस्ट सुनील लड्ढा ने युवाओं के कला कौशल के बारे में जानकारी दी और कहा कि जल्द ही अर्बन स्केचर्स समूह के नियमित रविवारीय केम्प के 100 सप्ताह पूरे होने पर सात दिवसीय आयोजन किया जाएगा। केम्प संयोजक संदीप राठौड़ ने कलाकारों द्वारा तै...

उदयपुरः रक्षा बंधन पर डाक विभाग का अनूठा प्रयास बारिश में गीली न हो जाए इसलिए बहनें वाटर प्रूफ बॉक्स व दो साइज के लिफाफे में भेज सकेंगी राखी

चित्र
 उदयपुरः रक्षा बंधन पर डाक विभाग का अनूठा प्रयास बारिश में गीली न हो जाए इसलिए बहनें वाटर प्रूफ बॉक्स व दो साइज के लिफाफे में भेज सकेंगी राखी उदयपुर, 29 जुलाई। भाई-बहन के अटूट प्यार के पर्व रक्षाबंधन को यादगार बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग की ओर से इस बार विशेष प्रयास किया गया है। डाक विभाग के उदयपुर मण्डर के प्रवर अधीक्षक अक्षय भानुदास गाड़ेकर ने बताया कि राखी पोस्ट करने के लिए वाटर प्रूफ लिफाफे के साथ ही इस बार डाक विभाग ने उपहार व मिठाई के लिए अलग से वाटर प्रूफ बॉक्स का तोहफा दिया है। इस बार लिफाफे व बॉक्स की क्वालिटी पर भी खास ध्यान रखा गया। एक खास प्रिंटेड बॉक्स भी मौजूद हैं जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बहन ने भाई को खास तौर पर रक्षाबंधन का प्यार भेजा है। प्रवर अधीक्षक ने बताया कि रक्षाबंधन देखते हुए भारतीय डाक विभाग की ओर से 10,15 व 30 रुपए की कीमत वाले वाटरप्रूफ बॉक्स व लिफाफे तैयार किए हैं। ये दो साइज में उपलब्ध हैं, इसमें राखियां डालकर कहीं भी पोस्ट की जा सकती हैं। ये लिफाफे और राखी बॉक्स आमजन अपने निकटतम डाकघर से खरीद सकते हैं। इन राखी वाले लिफाफों के प्रेषण, छंटा...

स्काउट गाइड ने जंगल में कम से कम संसाधनों के जीवन जीने की कलाएं सीखी

चित्र
 स्काउट गाइड ने जंगल में कम से कम संसाधनों के जीवन जीने की कलाएं सीखी राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई में जिला स्तरीय स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर दिनांक 26/7/2024से30/7/2024सेआयोजित किया जा रहा है जिसमें स्थानीय संघ थोई,खंडेला श्रीमाधोपुर के स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं। जिसमें आज चौथे दिन प्रातः ध्वजारोहण  के समय मुख्य अतिथि विनोद कुमार कुमावत मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मुख्य  उपस्थित रहे उन्होंने अपने विभाग से संबंधित पशुओं से संबंधित होने वाली बीमारियों के बारे में सभी को अवगत करवाया व इनसे बचाव के उपाय बताएं कि अगर किसी तरह जो भी बीमारी हो उनका उपचार कैसे किया घरेलू उपचार कैसे किया जाए इसके बाद प्रथम सत्र  प्रारंभ   हुआ जिसमें विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया द्वितीय सत्र में  शेल्टर ,ट्रेसल बनाने की विभिन्न गतिविधियों के बारे में समझाया गया  , कम से कम बर्तनों में भोजन बनाना, आदित्य सत्कार बड़ों की आज्ञा का पालन करना, विभिन्न प्रकार के पुल बनाना, सहित अनेक गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम मे...

स्काउट्स ने लगाए पौधे

चित्र
 स्काउट्स ने लगाए पौधे आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्काउट ग्रुप स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल डांसरोली पंचायत समिति दांतारामगढ़ में पौधारोपण का कार्यक्रम रखा जिसमें विद्यालय के स्काउट ने विद्यालय प्रांगण में पौधे लगाए व उनके देखरेख की जिम्मेदारी ली विद्यालय निदेशक एवं स्काउट प्रभारी सीताराम कुमावत ने सभी स्काउट को एक-एक पौधा अपने घर पर लगाने के लिए वितरित किया और 5-5 पौधे और घर लगाने के लिए जिम्मेदारी दी गई।

पं. कौशल दत्त शर्मा को अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष गौरव सम्मान

चित्र
 पं. कौशल दत्त शर्मा को अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष गौरव सम्मान  कोलंबो : 29 जुलाई      भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद् के तत्वावधान में श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में पांच दिवसीय अंतरर्राष्ट्रीय सनातन धर्म और ज्योतिष महासम्मेलन सम्पन्न हुआ। अनेक देशों के विद्वज्जनों और विदूषियों की समुपस्थिति में परिषद् के पदाधिकारियों ने नीमकाथाना निवासी ज्योतिर्विद् पं. कौशल दत्त शर्मा को *"अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष गौरव सम्मान"* से सम्मानित किया।    सोमवार को दिन के नौ बजे से एक बजे तक आयोजित महासम्मेलन के समापन सत्र का उद्घाटन श्रीलंका शासन के शिक्षा मंत्री श्री वेल्लुसाम्मी राधाकृष्णन् एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सिसीरा जयाकोडी के करकमलों से वैदिक मन्त्रों के बीच सुसम्पन्न हुआ।  श्री शर्मा ने लगातार पांचों दिन मुख्य वक्ता के रुप में अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर ज्योतिष, धर्म, दर्शन, पौरोहित्य और रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए ज्योतिषशास्त्र में फलादेश के मूल सिद्धान्तों का विवेचन, विभिन्न रोगों के कारण और निवारण, दुर्गार्चन में गुरु-शुक्रास्त की...

विश्व प्रसिद्ध वर्चुअल इंस्टिट्यूट ग्लोबल ह्यूमन पीस विश्वविद्यालय यूएसए द्वारा मानद उपाधि डॉक्टरेट अवार्ड पी.एचडी डिग्री से बेटी शालिनी सरकार नई दिल्ली में हुई अलंकृत*

चित्र
 *विश्व प्रसिद्ध वर्चुअल इंस्टिट्यूट ग्लोबल ह्यूमन पीस विश्वविद्यालय यूएसए द्वारा मानद उपाधि डॉक्टरेट अवार्ड पी.एचडी डिग्री से बेटी शालिनी सरकार नई दिल्ली में हुई अलंकृत*         बिहार के स्मार्टसीटी भागलपुर निवासी शीतल सरकार की बेटी कोलकाता में रह स्टडी व कार्य कर रही शालिनी सरकार को विश्व प्रसिद्ध वर्चुअल इंस्टिट्यूट ग्लोबल ह्यूमन पीस विश्वविद्यालय यूएसए द्वारा नई दिल्ली में मानद उपाधि डॉक्टरेट अवार्ड से अलंकृत किया गया।  उक्त अवार्ड श्री सत्य साई ऑडिटोरियम प्रगति बिहार नई दिल्ली में विश्वविद्यालय की और से वाईस चांसलर ने डॉक्टरेट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में उल्लेखनीय योगदान हेतु बेटी शालिनी सरकार को मानद उपाधि डॉक्टरेट पी.एचडी डिग्री से नवाजा। विधिसम्मत अधतन बेटी शालिनी सरकार अब अपने नाम के आगे डॉ0 शब्द का उपयोग कर सकेगी। तथा अपने नाम को एक नई पहचान स्थापित कर अधतन डॉ0 शालिनी सरकार कहलाएगी। नारी शक्ति की मिशाल पेश करती शालिनी अधतन किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वर्तमान में एच आर पद पर कार्यरत महिला सशक्तिकरण की मिशाल पेश कर विश्वकृतिमान स्थापित कर रह...

तहसील क्षेत्र में मानक विहीन व गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की भरमार

चित्र
 तहसील क्षेत्र में मानक विहीन व गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की भरमार सुभाष तिवारी लखनऊ  पट्टी प्रतापगढ़।पट्टी तहसील क्षेत्र में मानक विहीन व गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की भरमार लगी है।कुछ विद्यालयों के पास सरकारी मान्यताएं तो प्राप्त हैं लेकिन उन विद्यालयों में मानकों को ताक पर रखकर संचालित किया जा रहा है पर क्षेत्र में लगभग सैकड़ो विद्यालय ऐसे हैं जो बगैर मान्यता के ही संचालित हो रहे हैं।शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समुचित निगरानी न होने के चलते कुकुरमुत्तों की तरह भरमार है।इन विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था ऐसी है कि नौनिहालों का भविष्य अंधकार में प्रतीत होता दिखाई दे रहा है।इन विद्यालयों में कुशल व योग्य अध्यापकों द्वारा अध्यापन कार्य ना कराकर हाई स्कूल व इंटरमीडिएट पास लोगों से अध्यापन कार्य कराया जा रहा है।शिक्षण के लिए मौजूद कमरे छोटे हैं जिसके कारण उनमें वेंटिलेशन की भी समस्याएं बनी रहती हैं।उमस भरी गर्मी में बच्चों का हाल बेहाल हो जाता है। कहीं कहीं तो कमरों में छत की जगह सीमेंट या लोहे की चादरों से ही काम चलाया जा रहा है।इस प्रकार के विद्यालयों का मकड़जाल नगरीय...

युगधारा की ऑनलाइन गोष्ठी*

चित्र
 युगधारा की ऑनलाइन गोष्ठी*  29 जुलाई उदयपुर। साहित्यिक सांस्कृतिक एवं वैचारिक संस्था युगधारा की ऑनलाइन गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष किरण बाला 'किरन' ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद सनाढ्य तथा विशिष्ट अतिथि रतनपुरी गोस्वामी रहे। सरस्वती वंदना डॉ प्रियंका भट्ट ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन महासचिव डॉ सिम्मी सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापित उपाध्यक्ष प्रो.निर्मल गर्ग ने किया। गोष्ठी में पूनम भू, चंद्रेश खत्री, अद्विका सांचीहर, गौरी शंकर गर्ग सत्यानंद, रजनी शर्मा, दीपा पंत शीतल, ललिता शर्मा, हेमलता पालीवाल, डॉ आनंद श्रीवास्तव, कृष्णार्जुन पार्थभक्ति, प्रमिला शरद व्यास, डॉ सिम्मी सिंह, डॉ रतनपुरी गोस्वामी, घनश्याम सिंह कीनिया, हिम्मत सिंह उज्जवल, सुनीता सिंह, विजयलक्ष्मी देथा, शकुंतला पालीवाल, प्रमोद सनाढ्य,सूर्य प्रकाश दीक्षित, अनुकंपा जैन, नीतू बापना, मीनाक्षी पवार मीशांत, पुष्कर गुप्तेश्वर, डॉ विजयलक्ष्मी नैनावती, लोकेश चंद्र चौबीसा, डॉ ममता पानेरी, ॠष्यंत, डॉ प्रियंका भट्ट, अमन लेखरा, प्रहलाद सोनी, अखिलेश जोशी, विजय कुमार निष्काम, डॉ...

विद्यार्थियों ने सीखे पोट्रेट बनाने के गुर

चित्र
 विद्यार्थियों ने सीखे पोट्रेट बनाने के गुर उदयपुर, 29 जुलाई, 2024। भूपाल नोबल्स संस्थान के भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के दृश्य कला विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए पोट्रेट बनाने की कला की बारीकियों से अवगत करवाने हेतु एक दिवसीय पोट्रेट निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय अधिष्ठाता डाॅ. शिल्पा राठौड़ ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए इस प्रकार की कार्यशालाओं से कौशल का विकास होता है। इस प्रकार के आयोजन की सततता बनी रहनी चाहिए। कार्यशाला संयोजक डाॅ. कंचन राठौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों में कौशल संवर्धन हेतु इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में कलाकार दूर्शित भास्कर ने विद्यार्थियों को पोट्रेट बनाने की कलाओं कीे बारीकियों से अवगत कराया। विभाग की सहायक आचार्य डाॅ भावना झाला ने बताया कि विद्यार्थी इस कला के माध्यम से आजीविका अर्जित कर सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य डाॅ. अपर्णा शर्मा, डाॅ. पंकज मरमट, डाॅ. रेखा मेनारिय...

धूमधाम से मनाया सावन उत्सव

चित्र
 धूमधाम से मनाया सावन उत्सव उदयपुर। सावन मास में शिवालयों में महादेव की पूजा अर्चना के साथ महिलाओं द्वारा सावन उत्सव के धूमधाम से मनाया जा रहा है। मॉर्निंग वॉक ग्रुप डायमंड के महिला संगठन द्वारा उबेश्वर महादेव में धूमधाम से सावन उत्सव मनाया गया ।ग्रुप की सभी महिलाएं बस द्वारा उबेश्वर महादेव पहुंची ।बस में एवं उबेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सावन महोत्सव में गीत गाए और भगवान भोले नाथ के भजन गाए। कार्यक्रम में मधुबाला पूर्बिया, उर्मिला अग्रवाल, मधु लक्षकार, सुशीला देवी, शैलजा गुप्ता, मोना नेभनानी, सुनीता शर्मा सहित ग्रुप की सभी सदस्य उपस्थित थीं।

कापी पेन पाकर खुशी से झूम उठे बच्चे

चित्र
 कापी पेन पाकर खुशी से झूम उठे बच्चे  पट्टी प्रतापगढ़।पट्टी तहसील क्षेत्र के तीन प्राथमिक विद्यालयों में सेवानिवृत शिक्षक द्वारा पेन कॉपी बांटा गया।पेन कॉपी मिलने के बाद बच्चों के चेहरे पर खुशी की झलक साफ तौर पर देखने को मिली। जौनपुर जनपद में कार्यरत शिक्षक अखिलेश कुमार सिंह सेवानिवृत होने के बाद उनके मन में विचार पैदा हुआ कि क्यों ना सेवानिवृत्ति होने के अवसर पर बच्चों के लिए कुछ ना कुछ किया जाए।इसी क्रम में सेवानिवृत शिक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी पट्टी गुलाब चंद से बात की और उनसे क्षेत्र के सम्मानित विद्यालयों की जानकारी ली और उनसे अपने विचार को प्रकट किया।खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों की संख्या के हिसाब से रायपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय,लोनियापुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय व बहुता गांव स्थित प्रजापति बस्ती प्राथमिक विद्यालय को चिन्हित किया और सेवानिवृत शिक्षक के साथ स्वयं भी जाकर इन विद्यालयों में बच्चों को कापी पेन का वितरण कराया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षक के इस कार्य से बच्चों का उत्साहवर्धन हुआ है बच्चों में खुशी का माहौल व्याप्त है।इस दौ...

कुंडा में पंचायत करवाने वाला प्रधान प्रतिनिधि समेत सत्रह गिरफ्तार ।*

चित्र
 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ *एक्शन: कुंडा में पंचायत करवाने वाला प्रधान प्रतिनिधि समेत सत्रह गिरफ्तार ।* पंचायत के फरमान पर महिला के चेहरे पर कालिख पोतने, बाल काटने और पेड़ से बांधने का मामला। *एस पी डॉ अनिल कुमार हुए सख्त तो रात भर चली दबिश!* महिला को छुड़ाने गई पुलिस से मारपीट के मामले में भी केस। पंचायत कर अमानवीय व्यवहार में शामिल प्रधान प्रतिनिधि अनुज मिश्र समेत 17 आरोपी गिरफ्तार। आरोपियों में शामिल आठ महिलायें भी भेजी गयी जेल। 25 नामजद और 25 अज्ञात पर दर्ज है संगीन धाराओं में केस। सभ्य समाज के खिलाफ पंचायत के तुगलकी फरमान की चौतरफा निंदा। *बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रुचि केसरवानी ने घटना की निंदा कर कड़ी कार्यवाही की किया मांग।* " बीजेपी सरकार नारी सुरक्षा और सम्मान के लिए है एक्टिव!" "नारी हितों और अधिकारों को लेकर संवेदनशील है सरकार!" "किसी भी तरह के आरोप पर कार्यवाही के लिए एक्टिव है पुलिस- प्रशासन और कोर्ट तो गंवई पंचायतों का तुगलकी फरमान है निंदनीय !"  बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी कार्यवाही की पुलि...