संदेश

जुलाई 17, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विद्यालय में किया पौधारोपण

चित्र
 विद्यालय में किया पौधारोपण महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चला में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्काउट ग्रुप व विद्यालय  परिवार ने प्रधानाचार्य कानाराम, ग्राम पंचायत के सरपंच श्याम लाल व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र गजराज व पूर्व सरपंच बीरबल काजला व विद्यालय के स्काउट मास्टर विजय सिंह कृष्णिया व हरिनारायण, कैलाश लांबा , जितेंद्र कुमावत , सुरेंद्र , सत्यवान , हीरालाल के नेतृत्व मैं स्काउटस एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने विद्यालय में पौधारोपण किया । इस अवसर पर अतिथियों ने सभी बालक बालिकाओं से अपने-अपने घर व सार्वजनिक स्थानों पर अधिक से अधिक पौधे लगाने हेतु आह्वान किया ।

स्वीप कार्यक्रम में नव मतदाताओं को जागरूक किया*

चित्र
 *स्वीप कार्यक्रम में नव मतदाताओं को जागरूक किया*  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में धोद में स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी व सहायक प्रभारी ने आज राउमावि सिहोट बड़ी में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के द्वारा विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों सहित समस्त नव मतदाताओं को मॉकपोल कर डेमो दिया गया तथा स्काउट प्रभारी बाबूलाल मीना ने मशीन की कार्य शैली की बारिकियों के बारे में बताया इस मौके पर व्याख्याता कुरडा राम धानिया सुपरवाइजर कपिल जोशी बीएलओ लक्ष्मण राम श्रवण कुमार मनोज कुमार सहित समस्त स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे।

तंवरावाटी राजपूत सभा ने धुमधाम से मनाई सम्राट अनंगपाल जयंती ,

चित्र
 तंवरावाटी राजपूत सभा ने धुमधाम से मनाई सम्राट अनंगपाल जयंती ,  नीमकाथाना | तंवरावाटी राजपूत सभा ने सोमवार को नीमकाथाना स्थित श्री प्रताप छात्रावास मे सम्राट अनंगपाल सिंह तोमर की जयंती हरि सिंह मंढोली की अध्यक्षता मे धुमधाम से मनाई,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व रेलवे सलाहकार रघुवीर सिंह भूदोली रहे, समाज बन्धुओं ने सम्राट अनंगपाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की , दर्जनों वक्ताओं ने सम्राट अनंगपाल की जीवनी पर प्रकाश डाला ,भूदोली ने समाज बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के युवाओं को सम्राट अनगंपाल सिंह तोमर की जीवनी से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहना चाहिए । वही राजपूत सभा अध्यक्ष शिवराज सिंह ने बताया कि सम्राट अनंगपाल तोमर क्षत्रिय राजपूत कुल में जन्मे प्रतापी राजा थे और उन्होंने सदैव देश की रक्षा के लिए संघर्ष किया। , डॉक्टर जीएस तंवर ने समाज को संगठित होकर सामाजिक आर्थिक राजनीतिक क्षेत्रों मे आगे बढ़ने की बात कही , वीर चक्र जयराम सिंह ने कहा कि हम अभी तक दूसरों को ही राजनीति मे आगे बढ़ाते रहे है अबकी बार हमारी बारी...

अश्लील वीडियो एवं अश्लील टिप्पणी, जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ पाटन थाने में मुकदमा दर्ज

चित्र
 अश्लील वीडियो एवं अश्लील टिप्पणी, जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ पाटन थाने में मुकदमा दर्ज पाटन।(के के धांधेला):-महिला के मोबाइल पर गलत कॉल करना, व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजना, अश्लील टिप्पणी करना, तथा जान से मारने की धमकी देना आदि को लेकर एक महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ पाटन थाने में मामला दर्ज करवाया है। महिला पाटन थाना अंतर्गत ग्राम कोला की नांगल की रहने वाली है जिसने रिपोर्ट में लिखा है कि मेरे मोबाइल पर 9772985672, 9610161184 व 971563760684 से एक व्यक्ति मुझे बार-बार कॉल कर रहा है तथा व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज, अश्लील वीडियो व अश्लील टिप्पणी करता है जिसका ट्रूकॉलर पर अमित नाम आ रहा है। मेरे बार-बार मना करने के बावजूद भी वह व्यक्ति मेरे पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा है तथा धमकी देता है कि अगर दोस्ती नहीं करोगे तो इंटरनेट के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल कर आप को बदनाम कर दूंगा। वह मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी देता है तथा अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाता है, साथ में ही बर्बाद करने की धमकी देता है। महिला ने यह भी बताया कि व्हाट्सएप करने वाले व्यक्ति द्वारा मेरे व्...

कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय नीमकाथाना में पाक्षिक जांच शिविर का आयोजन

चित्र
 कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय नीमकाथाना में पाक्षिक जांच शिविर का आयोजन पाटन।(के के धांधेला):-नीमकाथाना में कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय में रविवार  को पाक्षिक जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. रविन्द्र कुमार यादव वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी की देखरेख में संस्था में आये बीमितों एवं उनके परिवारजनों का जांच कर उपचार किया गया। सभी मरीजों की ब्लड एवं युरिन की जरूरी जांचों का कार्य लैब टैक्नीशियन  विजय सिंह द्वारा किया गया तथा उनका उपचार एवं दवाई वितरण का कार्य  दिनेश सिंह यादव एस.एन.ओ.,  दीपेश कुमार यादव एन ओ, दिनेश कुमार सैनी एन.ओ. द्वारा किया गया एवं चिकित्सा बिलों से संबंधित कार्य का निस्तारण  रोहिताश शर्मा ए.ए.ओ. व  कालूराम यादव जे.ए. द्वारा किया गया।डॉ० यादव ने बताया कि जांच शिविर का आयोजन प्रत्येक माह के तीसरे एवं चौथे रविवार को होगा।