संदेश

जुलाई 2, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एटक की जयपुर जिला शाखा की बैठक सम्पन्न* *बड़े पड़ाव की तैयारी व समस्याओं पर मंथन*

 *एटक की जयपुर जिला शाखा की बैठक सम्पन्न* *बड़े पड़ाव की तैयारी व समस्याओं पर मंथन* जयपुर : ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) के बैनर तले जयपुर जिला एटक के पदाधिकारियों की बैठक राजस्थान बिजली वर्कर्स फैडरेशन के प्रदेश कार्यालय पुराना पावर राम मंदिर बनिपार्क जयपुर में एटक के प्रदेश अध्यक्ष एमएल यादव एवं महासचिव कुणाल रावत की देखरेख में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने राजस्थान बिजली वर्कर्स फैडरेशन की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की एवं विद्युत संशोधन बिल के खिलाफ आगामी आंदोलनों में बिजली कर्मचारियों को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया। वक्ताओं ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार श्रमिक वर्ग पर चौतरफा हमला किया जा रहा है। विभिन्न श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी संशोधन कर मज़दूरों के अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है इसलिए केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर भारत छोड़ों आंदोलन की वर्षगांठ 9 अगस्त को देशव्यापी श्रमिकों के पड़ाव का कार्यक्रम तय किया गया है जिसके क्रम में जयपुर में भी 9 अगस्त को श्रमिकों द्वारा पड़ाव डाला जायेगा जिसमें एटक से संबद्ध यूनियन अपनी भागीदारी निभाएंगी। बैठक...

राजस्थान की बॉक्सर खुशी पूनिया ने छठी यूथ महिला बॉक्सिंग कंपटीशनमेंराजस्थान के लिए गोल्ड मेडल प्राप्त किया

चित्र
 जयपुर राजस्थान की बॉक्सर खुशी पूनिया ने छठी यूथ महिला बॉक्सिंग कंपटीशनमें 26 जून से एक जुलाई तक भोपाल में आयोजित हुआ जिसने खुशी पूर्णिया ने राजस्थान के लिए गोल्ड मेडल प्राप्त किया राजस्थान बॉक्सिंग के सचिव श्री नरेंद्र कुमार निर्माण जी के नेतृत्व में भोपाल में आयोजित कंपटीशन में खुशी पूनिया को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया ज्ञात हो किखुशी पूनिया के पिता श्री नत्थी सिंह पूनिया आर पी एफ पुलिस में एएसआई के पद पर जयपुर में तैनात हैं जयपुर आरपीएफ थाना के कमांडर ज्योति मानिक तथा आरपीएफ पुलिस थाने के निरीक्षक नरेश यादव ने खुशी पुनिया को गोल्ड मेडल मिलने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है

बाल कल्याण समिति बदायूं के द्वारा प्रतिभा सम्मान व सांस्कृतिक संध्या समारोह पूर्वक संपन्न।

चित्र
 बाल कल्याण समिति बदायूं के द्वारा प्रतिभा सम्मान व सांस्कृतिक संध्या समारोह पूर्वक संपन्न। विद्या भारती विश्व का सबसे बड़ा स्वावलंबी शिक्षा संस्थान है, वेद प्रकाश पुरस्कार पाकर मेधावी छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठे सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रमों ने आगंतुकों का मनमोहा। बदायूं, चंदौसी मार्ग स्थित द्रौपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज रविवार 2 जुलाई को शाम 4:00 बजे से विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध बाल कल्याण समिति बदायूं के तत्वाधान में नगर के समस्त सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिरों का प्रतिभा सम्मान तथा सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया गया।

वर्षा जल संचयन पर बेबीनार आयोजित

चित्र
वर्षा जल संचयन पर बेबीनार आयोजित युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित नेहरू युवा केंद्र के द्वारा रविवार को कैच द रेन वेबीनार का आयोजन किया गया | जिसमें नेहरू युवा केंद्र के प्रत्येक ब्लॉक युवा कार्यकर्ता, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के स्काउट, रोवर ने भाग लिया ।  सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रा गठाला ने पानी के पुन इस्तेमाल के लिए ,पानी को व्यर्थ बहने से रोकने के लिए, पानी को दूषित ना करने एवं अपने घर से पानी को बचाने की शुरुआत करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया | सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने युवाओं को भारत सरकार के द्वारा राजस्थान में चल रही जल योजनाओं से अवगत करवाया | इसके साथ उन्होंने बावड़ी, तालाबों को फिर से इस्तेमाल करने के लिए, जल संरक्षण के प्रति जो काम कर रहे हैं उनको प्रोत्साहित करने के लिए युवाओं से अपील की | जिला साक्षात्कार अधिकारी राकेश लाटा ने युवाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से इस विषय को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया | उन्होंने युवाओं को राजस्थान सरकार की जल योजनाओं के बारे में एवं सीकर से जुड़ी योजनाओं के बारे मे...

भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने किया रक्तदान

चित्र
 भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने किया रक्तदान योगेश बागड़ी की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला सीकर के स्थानीय संघ धोद के सचिव पुरुषोत्तम चेजारा, स्थानीय संघ सीकर के सचिव महेंद्र कुमार पारीक ने रक्तदान किया । महेंद्र कुमार पारीक ने अब तक 13 बार ध्यान किया है व पुरुषोत्तम चेजारा ने तीसरी बार रक्तदान कर अन्य स्काउट गाइड सदस्यों और युवाओं को लगातार समय-समय पर रक्तदान करने हेतु प्रेरणा दी । दोनों सदस्यों का सीकर विधायक राजेंद्र पारीक व रतन लाल सैनी ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।

38 वर्ष की शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाले शिक्षक नेता सतीश सेठ की सेवानिवृत्त पर आयोजित* *समारोह

 *कुशलगढ़  *कुशल नेतृत्व के धनी सतीश सेठ* *आनंदीलाल बसेर* *38 वर्ष की शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाले शिक्षक नेता सतीश सेठ की सेवानिवृत्त पर आयोजित* *समारोह पूर्व संस्था प्रधान आनंदीलाल प्रसाद ने कहा कि सतीश सेठ* ने अपने कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर शिक्षकों का नेतृत्व कर उन्हें न्याय दिलाने का महत्वपूर्ण योगदान दिया *पूर्व वाक, पीठ अध्यक्ष अनिल सेठ* *पेंशनर समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौहान* ने कहा कि सतीश सेठ अनुशासन प्रिय के साथ कुशल नेतृत्व के धनी है जिन्होंने शिक्षक संघ में कार्य कर एक अपना मुकाम हासिल किया *पत्रकार ललित गोलेछा* ने कहा कि सेठ अनुशासन केसाथ समय के पाबंद बालको और शिक्षकों के हित में सदैव कार्य करते जिन्होंने अपना नेतृत्व से शिक्षक संघ में प्रदेश स्तर पर अमित छाप बनाई *शिक्षक संघ के सुभाष नाहटा* ने कहा कि सेठ ने अपने जीवन में विद्यालय में मेहनत के साथ कुशल एवं प्रभावशाली नेतृत्व प्रदान किया है एक अच्छे कुशल प्रधानाध्यापक कुशल नेतृत्व के धनी शिक्षक नेता के रूप में जाने जाते हैं विदा लेने वाले *संस्था प्रधान सतीश सेठ* ने कहा कि आप...

एंटी करप्शन एंटी क्राइम फाउंडेशन की बैठक का आयोजन,

चित्र
 एंटी करप्शन एंटी क्राइम फाउंडेशन की बैठक का आयोजन, राजस्थान रोय़ल होटल भठ्ठा साहिव रुपनगर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष हुसन चंद सैनी की अध्य़क्षता में हुआ। जहां संस्था द्धारा चलाये जा रहे भ्रष्टाचार एवं अत्याचार उन्मूलन जागरूकता अभियान पर बिशेष चर्चा हुई । जिस में राष्ट्रीय अध्य़क्ष श्री गणेश सिंह राजपुरोहित जी का पंजाब आगमन पर संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्धारा फूलमाला से स्वागत किया गया। उसके बाद एंटी करप्शन एंटी क्राइम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजपुरोहित जी ने संबोधित करते हुए संस्था एवं संस्था के कार्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारी संस्था भ्रष्टाचार एवं अत्याचार के खिलाफ काम करती है, उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार पूरे भारत में हो रहा है किसी भी डिपार्टमेंट के दफ्तर में काम करवाने जाओ तो आपका काम समय पर नहीं होता आपको बार-बार चक्कर काटने पड़ते हैं, भ्रष्टाचार का मतलब सिर्फ रिश्वत लेना ही नहीं होता अगर कोई  सरकारी अधिकारी या गैर-सरकारी अधिकारी किसी काम के लिए बार-बार चक्कर कटवाता है और अपनी अफसरशाही दिखाता है वो भी भ्रष्टाचार ही ...

वृक्षारोपण कर मनाया केबिनेट मन्त्री रामेश्वर डूडी का जन्मदिन

चित्र
 वृक्षारोपण कर मनाया केबिनेट मन्त्री रामेश्वर डूडी का जन्मदिन पाटन(के के धांधेला):-नीमकाथाना के निकट शीतल दास धाम ठीकरिया में कैबिनेट मंत्री रामेश्वर डूडी के जन्मदिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काट कर धार्मिक वृक्ष कदम्ब, वटवृक्ष व गुलमोहर आदि के वृक्ष लगा कर धूमधाम से जन्म दिवस मनाया एवं डूडी साहब की दीर्घायु व स्वस्थ प्रगतिशील जीवन की कामना की। जन्म दिवस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता एडवोकेट मनीराम जाखड़, पूर्व प्रधान मदनलाल भावरिया, डा. रामावतार गजराज, डा. के. के. यादव, चौ. ग्यारसी लाल,राजेन्द्र गजराज, यदुवीर काजला सहित काफी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के जन्मदिन के मौके पर आज मुस्लिम इदरीशी महासभा मया बाज़ार अयोध्या की टीम ने पेश की खिराजे अकीदत*

 *परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के जन्मदिन के मौके पर आज मुस्लिम इदरीशी महासभा मया बाज़ार अयोध्या की टीम ने पेश की खिराजे अकीदत* *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* मुस्लिम इदरीशी महासभा मया बाज़ार अयोध्या की टीम की तरफ से आज परमवीर चक्र विजेता भारत रत्न से सम्मानित शहीद वीर अब्दुल हमीद के जन्मदिन के मौके पर अयोध्या जिले के मया ब्लाक के अन्तर्गत गोशाईगंज में पेश की गई खिराजे अकीदत। मुस्लिम इदरीशी महासभा मया ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर मुबारक अली इदरीशी जी ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अल्पसंख्यकों के हित में प्री - मैट्रिक ,पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स , बेगम हजरत महल नैशनल स्कॉलरशिप , राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा वा मौलाना आजाद जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। तथा समाज में व्याप्त पिछड़ेपन को दूर कर समाज को एकजुट रहने वा तकनीकी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। क्योंकि बिना तकनीकी शिक्षा के समाज का विकास सम्भव नहीं हैं। इस अवसर पर मुस्लिम इदरीशी महासभा मया ब्लॉक मीडिया प्रभारी मोहम्मद कैफ इदरीशी, मास्टर राहत अली सलमानी, मौलाना आबिद अली फूलपुरी...

राजस्थान आवसंन मण्डल के निर्माण कार्य की पोल खोलता कारनामा

चित्र
 राजस्थान आवसंन मण्डल के निर्माण कार्य की पोल खोलता कारनामा -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। इंद्रा गांधी नगर ( जगतपुरा) सेक्टर 3 में कैलाश चंद्र कौशिक वरिष्ठ पत्रकार के आवास की नीवं और गटर लाईन सहित 30' फीट रोड में तेज वर्षा के कारण कटाव से ज़मीन पोली हो गयी है। जिससे मकान की टाइलें भी खिसकना प्रारंभ हो गयी हैं।  पिछली बार भी आवास की छत ही आ गिरी, जिसमें स्वम पत्रकार बालबाल बचे।  अभी भी स्कूटर रख रहे तो ज़मीन पोली होकर खिसक गयी। और ज़मीन में टाइल 2' फीट नीचे धँस गयी, पैर टूटने से बचा लेकिन पत्रकार स्वम घायल हो गए।  अनहोनी से बच्चे, बड़े खतरे के साये में रह रहे हैं। आवसंन मण्डल इंजीनियरिंग कार्यालय की नाक के नीचे अव्यवस्था लंबे समय से चली आ रही है। जीवन दुष्कर हो गया है।

कुशलगढ़ रोटरी क्लब ऑफ कुशलगढ़ ने नवीन सत्र प्रारम्भ, डॉक्टर्स एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के अवसर पर समारोह में शहर के सभी डॉक्टर्स एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट को जयंत विहार परिसर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया

 कुशलगढ़  रोटरी क्लब ऑफ कुशलगढ़ ने नवीन सत्र प्रारम्भ, डॉक्टर्स  एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के  अवसर पर समारोह में शहर के सभी डॉक्टर्स एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट को जयंत विहार परिसर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया  l क्लब अध्यक्ष पथिक मेहता ने कहा जीवन में हेल्थ एवं वेल्थ मैनेजमेंट अगर अच्छा है तो आप हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर सकते है l कहां कोरोना काल मे डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अनेकों जिंदगीआ बचाई  हेल्थ मैनेज करने हेतु चिकित्सकों एवं वेल्थ मैनेज करने हेतु चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मान कर रहा है विश्व परिदृश्य में आज भारत तेजी से बढ़ रहा है कहा कि आज वित्तीय प्रबंधक क्षेत्र में सेवा के अनेक अवसर उपलब्ध है रोटरी क्लब ऑफ कुशलगढ़ गर्व महसूस कर रहा है निवर्तमान अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेंद्र कंसारा ने कहा कि आज रोटरी क्लब डॉक्टर्स चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मान प्रतापनगर खुशी महसूस कर रहा है उन्होंने कहा कि हर किसी की जिंदगी में डॉक्टर्स की भूमिका काफी अहम होती है जन्म से लेकर हेल्दी लाइफ़स्टाइल एंजॉय करो का सपना कभी ना कभी डॉक्टर से जरूरत होती है...