एटक की जयपुर जिला शाखा की बैठक सम्पन्न* *बड़े पड़ाव की तैयारी व समस्याओं पर मंथन*
*एटक की जयपुर जिला शाखा की बैठक सम्पन्न* *बड़े पड़ाव की तैयारी व समस्याओं पर मंथन* जयपुर : ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) के बैनर तले जयपुर जिला एटक के पदाधिकारियों की बैठक राजस्थान बिजली वर्कर्स फैडरेशन के प्रदेश कार्यालय पुराना पावर राम मंदिर बनिपार्क जयपुर में एटक के प्रदेश अध्यक्ष एमएल यादव एवं महासचिव कुणाल रावत की देखरेख में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने राजस्थान बिजली वर्कर्स फैडरेशन की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की एवं विद्युत संशोधन बिल के खिलाफ आगामी आंदोलनों में बिजली कर्मचारियों को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया। वक्ताओं ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार श्रमिक वर्ग पर चौतरफा हमला किया जा रहा है। विभिन्न श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी संशोधन कर मज़दूरों के अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है इसलिए केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर भारत छोड़ों आंदोलन की वर्षगांठ 9 अगस्त को देशव्यापी श्रमिकों के पड़ाव का कार्यक्रम तय किया गया है जिसके क्रम में जयपुर में भी 9 अगस्त को श्रमिकों द्वारा पड़ाव डाला जायेगा जिसमें एटक से संबद्ध यूनियन अपनी भागीदारी निभाएंगी। बैठक...