माली समाज ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती

* *माली समाज ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती * *देवली माँजी में 11 अप्रैल 2023 को माली सैनी समाज के तत्वाधान में मालियों की धर्मशाला में महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती मनाई माली समाज राष्ट्रीय सैनी* *महापंचायत सगठन कनवास तहसील अध्यक्ष सुरेश सुमन आमली झाड़ ने बताया कि सब के पहले महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर पुष्प वर्षा कर उनको नमन किया गया। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात माली सैनी समाज के वेक्तियो ने समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जीवनी पर प्रकाश डाला* *जीवनी के बारे में बताते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपना पूरा जीवन छुआछुत* *किसानों, विधवाओं की भलाई व बालिका शिक्षा सामाजिक समानता में लगा दिया। इस अवसर पर माली समाज राष्ट्रीय सैनी महापंचायत सगठन सुरेश सुमन,रामगोपाल सुमन,महेश,सुमन,लालचंद* *सुमन,राजेन्द्र सुमन, हरिश सुमन,नवल सैनी, बाबूलाल सैनी* *सहित समाज के अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे*