संदेश

अप्रैल 11, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माली समाज ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती

चित्र
 * *माली समाज ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती * *देवली माँजी में 11 अप्रैल 2023 को माली सैनी समाज के तत्वाधान में मालियों की धर्मशाला में महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती मनाई माली समाज राष्ट्रीय सैनी* *महापंचायत सगठन कनवास तहसील अध्यक्ष सुरेश सुमन आमली झाड़ ने बताया कि सब के पहले महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर पुष्प वर्षा कर उनको नमन किया गया। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात माली सैनी समाज के वेक्तियो ने समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जीवनी पर प्रकाश डाला*   *जीवनी के बारे में बताते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपना पूरा जीवन छुआछुत* *किसानों, विधवाओं की भलाई व बालिका शिक्षा सामाजिक समानता में लगा दिया। इस अवसर पर माली समाज राष्ट्रीय सैनी महापंचायत सगठन सुरेश सुमन,रामगोपाल सुमन,महेश,सुमन,लालचंद* *सुमन,राजेन्द्र सुमन, हरिश सुमन,नवल सैनी, बाबूलाल सैनी* *सहित समाज के अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे*

कृषि क्रय विक्रय चुनाव में जोशी अध्यक्ष और सैनी उपाध्यक्ष निर्वाचित

चित्र
 कृषि क्रय विक्रय चुनाव में जोशी अध्यक्ष और सैनी उपाध्यक्ष निर्वाचित ✍️ दिनेश मेघवाल कि रिपोर्ट।  आबूरोड (सिरोही)। आबूरोड कृषि क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर अमित जोशी और राजेंद्र सैनी उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए रेवदर विधानसभा की सबसे बड़ी किसानो की समिति के लगभग 20 हजार से अधिक किसानो से सीधे जुड़ी इस समिति में प्रतिनिधि के तौर पर जोशी का पूरा पेनल जीत चुका था अध्यक्ष उपाध्यक्ष के कल हुए चुनाव के बाद कांग्रेस जनप्रतिनिधियो ने मानपुर से आबूरोड के शहर के मुख्य बाजार से विजय जुलूस निकाला और अम्बाजी चौराहे पर भव्य आतिशबाजी कर मिठाईया बाटी इस अवसर पर मुख्य चौराहे पर सैकड़ो की तादात में उपस्थित समर्थको को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष अमित जोशी और उपाध्यक्ष राजेंद्र सैनी ने कहा की अब रेवदर आबूरोड के 30 हजार किसानो की समस्याओ के हल की जिम्मेदारी हमारी और संचालन मंडल की है इस मोके पर नव-निर्वाचित निदेशक कांता भोपाल पुरोहित, किशन कुमार और मगन लाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की पहला प्रयास सभी को सरकार की योजना का अधिक से अध...