संदेश

जनवरी 4, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आरके चौराहे से सेलीब्रेशन एवं शोभागपुरा क्षेत्र में अवैध निर्माण 24 घंटे में हटाने के निर्देश

चित्र
 आरके चौराहे से सेलीब्रेशन एवं शोभागपुरा क्षेत्र में अवैध निर्माण 24 घंटे में हटाने के निर्देश उदयपुर, 4 जनवरी। उदयपुर विकास प्राधिकरण ने प्राधिकरण क्षेत्र में स्थित आरके चौराहे एवं इस चौराहे से सेलीब्रेशन एवं शोभागपुरा जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे निर्मित सभी कच्चे पक्के, स्थाई अस्थाई निर्माण को अपने स्तर पर तुरन्त 24 घण्टे की अवधि में हटाने के निर्देश दिए है। अन्यथा यूआईडी अपने स्तर पर निर्माण हटाकर उसका खर्चा अतिक्रमियों से वसूल करेगा। प्राधिकरण सचिव राजेश जोशी ने बताया कि इस क्षेत्र में कृषि भूमि में बिना रूपान्तरण, बिना स्वीकृति एवं बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाये अवैध रूप से टिन शेडेड एवं पक्की दुकानो का शून्य सेट बेक पर निर्माण कर लिया गया है एवं सड़क मार्गाधिकार में अवैध पार्किग एवं दुकानो का सामान आदि रखकर यातायात को पूर्णतया बाधित कर दिया गया है, जिससे इस स्थल पर सड़क दुर्घटना होकर जन हानि होने की पूर्ण संभावना बनी रहती है इन समस्त निर्माणो के विरूद्ध पूर्व में भी नगर सुधार अधिनियम 1959 के तहत कार्यवाही की जा कर अपने स्तर पर हटाये जाने हेतु पाबन्द किया गया था। इसके उपरान्त भ...

चंगेडी में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम

चित्र
 चंगेडी में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम उदयपुर, 4 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को मावली ब्लॉक के ग्राम पंचायत चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में हुआ। समाजसेवी कृष्ण गोपाल पालीवाल, रोशनलाल सुथार, कैलाश गाडरी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने संकल्प यात्रा रथ का स्वागत किया और विकसित भारत संकल्प की प्रतिज्ञा दिलाई। शिविर में श्रीकान्त व्यास, तहसीलदार डॉ. रमेश चन्द्र वडेरा सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं का जानकारी ग्रामीणों को दी। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने पात्रजनों को लाभान्वित भी किया। शिविर में 50 बुकलेट, 300 केलेण्डर एवं 300 पम्पलेट के वितरण के साथ ही ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया। नये आवेदन भरवाए गये और लाभार्थी के अनुभव के विडियो क्लिप बनवाए गये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने समा बांधा।

रैन बसेरे व आशाधाम आश्रम का किया निरीक्षण प्रज्ञा चक्षु अंध विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को किया जागरूक

चित्र
 रैन बसेरे व आशाधाम आश्रम का किया निरीक्षण  प्रज्ञा चक्षु अंध विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को किया जागरूक उदयपुर, 4 जनवरी। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री चंचल मिश्रा के निर्देशो के क्रम में एडीजे कुलदीप शर्मा ने पहाड़ी बस स्टैंड पर संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शर्मा ने आमजन से आह्वान किया कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई भी खुले में सोया हुआ मिले तो नगर निगम उदयपुर में संचालित रैन बसेरो में निःशुल्क आश्रय दिला सकता है। इसके पश्चात एडीजे शर्मा ने आशाधाम आश्रम का भी निरीक्षण किया औा वहां मानसिक रूप से विमंदित व्यक्तियों को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। मानसिक रूप से विमंदित व्यक्तियों के परिवार का पता लगाकर जो परिवार में पुनर्वासित हो सकते है, उन्हें परिवार में पुनर्वासित करने के निर्देश प्रदान किए। इधर शर्मा ने प्रज्ञा चक्षु अंध विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर अंध बच्चो व उनके परिवारजन को यूडीआईडी कार्ड के लाभ बताते हुए कार्ड बन...

दो दिवसीय पक्षी पहचान कार्यशाला का समापन

चित्र
 दो दिवसीय पक्षी पहचान कार्यशाला का समापन उदयपुर, 4 जनवरी। वन विभाग, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया एवम ग्रीन पीपल सोसाइटी उदयपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय पक्षी पहचान कार्यशाला के दूसरे दिन जंगल सफारी पार्क में 47 प्रतिभागियों ने फील्ड विजिट मे भाग लिया। उपवन संरक्षक वन्यजीव अरुण कुमार डी. ने बताया कि पक्षी विशेषज्ञ डॉ. सतीश शर्मा, विनय दवे एवं सेवानिवृत्त उपवन संरक्षण प्रताप सिंह चुंडावत ने सभी का मार्गदर्शन किया व विस्तार से कई प्रजातियों के बारे मे जानकारी दी। मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव राजकुमार जैन ने कार्यशाला के आयोजन की सराहना की और इसे सीखने का सुनहरा अवसर बताया। उपवन संरक्षक सुगना राम जाट ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशाला से सभी वर्गो के शहरवासियो को बर्ड फेस्टिवल और अन्य कार्यक्रमों से जुड़ने का अच्छा मौका प्राप्त मिलेगा। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के संभागीय अधिकारी अरुण सोनी ने कार्यशाला का संचालन किया।

सांसद डांगी के जन्मदिन पर विकलांग, गरीबजन और बच्चो को भोजन करवाकर कंबल वितरित किए

चित्र
 सांसद डांगी के जन्मदिन पर विकलांग, गरीबजन और बच्चो को भोजन करवाकर कंबल वितरित किए आबूरोड। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के 54वें जन्मदिन के अवसर पर विकलांग एवं विधवा महिलाओ और बच्चों को नगर कांग्रेस की और से शाल कंबल और साड़ी वितरित की गई नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी के मागदर्शन में स्थानीय कांग्रेसजन व जनप्रतिनिधियों ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया सचिव सुनील खोत ने बताया कि सांसद डांगी के 54वे जन्मदिन के अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी आबूरोड, सेवादल कांग्रेस, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ एवं कांग्रेस पार्षद व जनप्रतिनिधियों की ओर से संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कल प्रातः प्रथम कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष अमित जोशी और सेवादल अध्यक्ष जसाराम बोस नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह, अल्पसंख्य कांग्रेस जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान नूर मोहमद की अगुवाई में नगर कांग्रेस कार्यालय के बाहर एक भव्य वितरण कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के आरंभ में नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर खान नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह वरिष्ठ का...

बलारा स्कूल के चार स्काउट ने आबू पर्वत पर साहसिक शिविर में भाग लिया

चित्र
बलारा  स्कूल के चार स्काउट ने आबू पर्वत पर साहसिक शिविर में भाग लिया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में आबू पर्वत पर 26 दिसंबर से आयोजित राज्य स्तरीय एडवेंचर कोर्स प्रशिक्षण शिविर में सीकर जिले से स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलारा के चार स्काउट रोशन स्वामी,  सत्यम सौरभ शर्मा, उत्तम स्वामी ने भाग लिया एवं वहां पर रॉक क्लाइंबिंग, ट्रैकिंग, रैपलिग, एडवेंचर बेस, जिपलाइन, टायर वॉल ,टायर टनल ,ब्रह्मा ब्रिज,  तीरंदाजी, गन शूटिंग , सहित अनेक गतिविधियों में भाग लिया । आबुदा देवी, नक्की झील, सनसेट पॉइंट सहित अनेक स्थानो का भ्रमण किया  सभी गतिविधियों में स्काउट में शानदार प्रदर्शन किया । सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने स्काउट्स को बधाई दी ।

जीवन चाहे कितना भी हो पर तनाव मुक्त हो : सद्गुरु श्री रितेश्वर जी

चित्र
 जीवन चाहे कितना भी हो पर तनाव मुक्त हो : सद्गुरु श्री रितेश्वर जी तीन दिनों तक सनातन संस्कृति की रहेगी शहर में हलचल शुरुआत आज से उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 4 जनवरी। झीलों की नगरी उदयपुर शहर में गुरुवार को सनातन पुनरुत्थान दिवस के उपलक्ष में सनातन की बात प्रेस के साथ कार्यक्रम का आयोजन हिरण मगरी सेक्टर तीन स्थित एक होटल में किया गया। इस कार्यक्रम में श्री लाडली निकुंज वन श्री आनंदम धाम पीठ वराह घाट वृंदावन धाम के परम पूज्य सद्गुरु श्री रितेश्वर जी ने सनातन संस्कृति के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सनातन के बारे में बताते हुए कहा कि यह एक शाश्वत प्रणाली है। सनातन संस्कृति पर विचार विमर्श करने के लिए उदयपुर शहर में तीन दिवसीय आयोजन 5 जनवरी से मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के विवेकानंद सभागार मेंआरंभ होगा। जिसमें हर वर्ग के लोग एक साथ एक मंच पर बैठकर इस संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए चर्चा करेंगे। जिसे परम पूज्य सद्गुरु श्री रितेश्वर जी के 50वें प्राकट्योत्सव के रूप में मनाया जाएगा। सनातन संस्कृति को लेकर बच्चों को गुरुकुल परंपरा से फिर से जोड़ने के लि...

हिन्दुस्तान जिंक को माइनिंग और मेटल सेक्टर में विश्व स्तरीय सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में सर्वोच्च स्थान

चित्र
 हिन्दुस्तान जिंक को माइनिंग और मेटल सेक्टर में विश्व स्तरीय सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में सर्वोच्च स्थान    कंपनी 238 कंपनियों के बीच धातु और खनन क्षेत्र में शीर्ष पर                                                                                           विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 4 जनवरी। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने धातु और खनन क्षेत्र के तहत 238 कंपनियों के बीच एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट में उच्चतम सीएसए’ स्कोर 85 हासिल कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। कंपनी ने अपने स्कोर में पिछले वर्ष के 80 से इस वर्ष के 85 स्कोर की उल्लेखनीय उपलब्धी हांसिल की है जो की कंपनी के सस्टेनेबिलिटी और जिम्मेदार खनन के माध्यम से मूल्य आधारित और समुदायिक जीवन में सुधार हेतु हिंदुस्तान जिंक की निरंतर प्रगति का प्रमाण है। ह...

नारायण सेवा ने मनाया संस्थापक दिवस

चित्र
 नारायण सेवा ने मनाया संस्थापक दिवस विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 4 जनवरी । नारायण सेवा संस्थान में संस्थापक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रेम निजावन दिल्ली, माया गुप्ता ग्वालियर, प्रेमवल्लभ फरीदाबाद, संध्या त्यागी व कार्यकर्ताओं ने संस्थापक कैलाश 'मानव’ का अभिनन्दन किया। मानव ने अपने उद्बोधन में दिनचर्या को सेवा के साथ जोड़कर जीवन को सार्थक करने करने का आग्रह किया। कमला देवी अग्रवाल, जगदीश आर्य व देवेन्द्र चौबीसा ने मानव जी की सेवा यात्रा के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। संचालन महिम जैन ने व धन्यवाद ज्ञापन नरेन्द्र सिंह चौहान ने किया।

निःशुल्क पांच दिवसीय पंचकर्म शिविर 8 जनवरी से

चित्र
 निःशुल्क पांच दिवसीय पंचकर्म शिविर 8 जनवरी से उदयपुर, 4 जनवरी। आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में 28वां निःशुल्क पांच दिवसीय आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर 8 जनवरी से शुरू होगा। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सधिकारी शिविर प्रभारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस शिविर में कमर दर्द, सायटिका, जोड़ों का दर्द, घुटनों के दर्द, स्पॉन्डिलाइटिस, एडी का दर्द, माइग्रेन, फ्रोजन शोल्डर, बालों की समस्या, एवं जटिल एवं जीर्ण रोगों का उपचार किया जाएगा। इस हेतु औषधालय समय में पंजीयन किया जा रहा है। पांच दिवसीय आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर में विभिन्न रोगों के उपचार कटिबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, षष्टिशाली पिंडस्वेद, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, और बस्तिकर्म एवं पंचकर्म विधाओ के द्वारा चिकित्सा की जाएगी।

विभिन्न राष्ट्रीय निगम योजनाओं के आवेदन की तिथि 21 जनवरी तक बढाई

चित्र
 विभिन्न राष्ट्रीय निगम योजनाओं के आवेदन की तिथि 21 जनवरी तक बढाई उदयपुर, 4 जनवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय अन्य पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास निगम एवं राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम की विभिन्न योजनाओं के लिये चैनेलाईजिंग एजेंसी का कार्य किया जाता है। इन पांचो राष्ट्रीय निगम की योजनाओं में ऋण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी तक बढा दी गई है। अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक गिरीश भटनागर ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रार्थी जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक हो ऐसे राजस्थान के मूल निवासी आवेदन कर सकते है। सफाई कर्मचारी वर्ग एवं दिव्यांगजन के लिये वार्षिक आय सीमा की बाध्यता नही है। ऋण लेने के इच्छुक पात्र आवेदक ई-मित्र पर या स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से अनुजा निगम वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

जयपुर प्रस्थान से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देवनानी पहुँचे प्रताप गौरव केन्द्र

चित्र
 जयपुर प्रस्थान से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देवनानी पहुँचे प्रताप गौरव केन्द्र उदयपुर, 4 जनवरी। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी गुरूवार को जयपुर प्रस्थान करने से पूर्व प्रातः उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र पहुँचे। श्री देवनानी ने वीरता, पराक्रम, त्याग और देश भक्ति के प्रतीक महान योद्धा महाराणा प्रताप के स्मारक को नमन कर श्रद्धा से पुष्पांजलि अर्पित की। देवनानी ने कहा कि प्रताप गौरव केन्द्र महज पर्यटन स्थल ही नहीं है बल्कि यह राष्ट्रीय गौरव और राष्ट्रीय चेतना का अनूठा केन्द्र भी है। देवनानी ने कहा कि पर्यटन स्थल के रूप में प्रदेश और देश में इस केन्द्र ने राष्ट्रीय पर्यटन नक्शे में स्थान बनाया है। यह गौरव केन्द्र हमारे लिए तीर्थ स्थल भी है। वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप राष्ट्र के लिए प्रातः स्मरणीय है। राष्ट्र के गौरव है। भारतीय मानव जीवन के आदर्श महाराणा प्रताप के जीवन से युवाओं को देश भक्ति और त्याग का पाठ सीखना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अपने शिक्षा मंत्री काल के दौरान प्रदेश के विद्यालय शिक्षा में अकबर महान के अध्याय को हटवाकर प्रताप महान का नया अध्याय श...

सुरक्षा ,सम्मान और प्रतापगढ़ की सकारात्मक इमेज की खातिर एक्टिव है पुलिस- प्रशासन !

चित्र
 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ सुरक्षा ,सम्मान और प्रतापगढ़ की सकारात्मक इमेज की खातिर एक्टिव है पुलिस- प्रशासन !  22 तारीख को अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर उद्घाटन में मूवमेंट को लेकर डीएम और एस पी ने किया ग्राउंड निरीक्षण। प्रयागराज से प्रतापगढ़ होकर अयोध्या जाने वाले श्री राम भक्तों और दर्शनार्थियों के स्वागत की तैयारियों का लिया जायजा। प्रयागराज -अयोध्या राजमार्ग पर जिले की सीमा क्षेत्र में रामभक्तों के स्वागत , सम्मान और सुरक्षा के लिए अफसरों को जरूरी निर्देश। अमेठी- प्रतापगढ़ बार्डर पर कोहड़ौर इलाके के पास छीड़ा पहुंचे डीएम संजीव रंजन और एसपी सतपाल अंतिल । सड़कों पर यातायात, सुरक्षा स्वागत और सम्मान के लिए अफसरों को दिया विशेष निर्देश। डीएम और एस पी ने भारी पुलिस बल के साथ कोहड़ौर बाजार में किया पैदल मार्च। सीडीओ नवनीत सेहरा सहित जिले के अफसर और स्थानीय अफसर रहे मौजूद।

शाहिद नायब सूबेदार सुधाकर सिंह के पैतृक गांव गौड़ पहुंचे न्यायमूर्ति श्री राजीव सिंह उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ पहुंच कर शहीद सूबेदार के मूर्ति का अनावरण किया

चित्र
सुभाष तिवारी लखनऊ शाहिद नायब सूबेदार सुधाकर सिंह के पैतृक गांव गौड़ पहुंचे न्यायमूर्ति श्री राजीव सिंह उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ पहुंच कर शहीद सूबेदार के मूर्ति का अनावरण किया शाहिद के परिजनों को साल भेंट करके सम्मानित किया जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं एसपी सतपाल अंतिल भी कार्यक्रम में पहुंचकर शाहिद के परिवार को साल भेंट करके सम्मानित करते हुए नजर आए जिले के डीएम एसपी ने कहा कि नायब सूबेदार के वीरता को देश कभी भुला नहीं सकता है देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं जवान के परिवार के  लोग बहुत ही सौभाग्यशाली हैं जिनके घर में सुधाकर सिंह जैसे सपूत ने जन्म लेकर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए सदर विधायक राजेंद्र मौर्य के पुत्र पिंटू मौर्य भी शाहिद को याद करते हुए उनके प्रतिमा पर माल्या अर्पण करके नमन किया