देशी हथकड महुआ शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, कुल 15000 लीटर वॉश नष्ट व हथकड शराब जब्त

देशी हथकड महुआ शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, कुल 15000 लीटर वॉश नष्ट व हथकड शराब जब्त उदयपुर संवाददाता। खेरवाडा थाना पुलिस ने देशी हथकड महुआ शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 15000 लीटर वॉश नष्ट कर हथकड शराब जब्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मध्यनजर अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व राजीव राहर वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव के सुपरविजन में दिलीप सिंह झाला थानाधिकारी, खेरवाडा मय टीम एवं आबकारी निरीक्षक जितेन्द्र राठौड मय टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये शनिवार को ग्राम थोबावाडा में अवैध देशी हथकड महुआ शराब बनाने में काम आने वाला कुल 15000 लीटर वॉश नष्ट कर 08 लीटर देशी हथकड महुआ शराब जब्त कर शराब बनाने के उपकरणों को भी नष्ट किया। इस मामले में अभियुक्त दिनेश को गिरफ्तार किया गया। मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। इसके अलावा मौथली मोड पर आबकारी व पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में आबकारी विभाग द्वारा 12 लीटर हथकड शरा...