संदेश

मार्च 30, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देशी हथकड महुआ शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, कुल 15000 लीटर वॉश नष्ट व हथकड शराब जब्त

चित्र
 देशी हथकड महुआ शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, कुल 15000 लीटर वॉश नष्ट व हथकड शराब जब्त  उदयपुर संवाददाता। खेरवाडा थाना पुलिस ने देशी हथकड महुआ शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 15000 लीटर वॉश नष्ट कर हथकड शराब जब्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मध्यनजर अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व राजीव राहर वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव के सुपरविजन में दिलीप सिंह झाला थानाधिकारी, खेरवाडा मय टीम एवं आबकारी निरीक्षक जितेन्द्र राठौड मय टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये शनिवार को ग्राम थोबावाडा में अवैध देशी हथकड महुआ शराब बनाने में काम आने वाला कुल 15000 लीटर वॉश नष्ट कर 08 लीटर देशी हथकड महुआ शराब जब्त कर शराब बनाने के उपकरणों को भी नष्ट किया। इस मामले में अभियुक्त दिनेश को गिरफ्तार ‌ किया गया। मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। इसके अलावा मौथली मोड पर आबकारी व पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में आबकारी विभाग द्वारा 12 लीटर हथकड शरा...

मातृशक्ति की बैठक सम्पन्न कार्यकर्ता हर घर पत्रक, पीले चावल दे शोभायात्रा में आने का देंगे न्यौता

चित्र
 मातृशक्ति की बैठक सम्पन्न कार्यकर्ता हर घर पत्रक, पीले चावल दे शोभायात्रा में आने का देंगे न्यौता  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति ओर से आगामी 09 अप्रेल  चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय नववर्ष 2081 पर पूरे शहर में निकाली जाने वाली शोभायात्रा एवं धर्मसभा को लेकर विवेकानन्द नगर के मातृशक्ति कार्यकर्ताओं की बैठक विश्वविद्यालय मार्ग स्थित श्रीराम स्कूल पसिसर व गणेश नगर बस्ती की बैठक छोटी पिपली पर सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए विष्णु शंकर नागदा ने कहा कि  शोभायात्रा, धर्मसभा, कलश यात्रा व डांडिया रास में अधिक से अधिक आमजन एवं महिलाओं की भागीदारी हो इसके लिए कार्यकर्ता हर घर जायेगे और  और उन्हें पत्रक,एवं पीले चावल देकर कर आमंत्रित करेंगे। बैठक को शरद सिंह चौहान,  संयोजक उदयसिंह देवड़ा, डॉ. अलका मुंदडा, किरण तातेड़, रेखा चौधरी, सुमित्रा जोशी ने भी अपने सुझाव दिये।

जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ शेखावत ने सुविधाओं में बेहतर सुधार किये

चित्र
 जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ शेखावत ने सुविधाओं में बेहतर सुधार किये पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।जिले का सबसे बड़ा हॉस्पिटल राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय मे सुविधाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है ।अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर कमल सिंह शेखावत के पीएमओ बनने के बाद से ही चिकित्सालय में साफ-सफाई और सुविधाओं पर विशेष जोर दिया है जिससे चिकित्सालय में अधिक सुधार दिखाई दे रहे हैं ,एवं दिन प्रतिदिन चिकित्सा सेवाओं में भी अधिक सुधार देखने को मिल रहा है। अगर अस्पताल में मरीजों की संख्या देखी जाए तो अस्पताल के लिए यह जगह बहुत ही कम है, उसके बावजूद भी जिला अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं एवं मरीजों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इस अस्पताल में पाटन, खेतड़ी, श्रीमाधोपुर, उदयपुरवाटी तहसील के मरीजों के अलावा दूसरे जिले के मरीज भी दिखाने के लिए आते हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए लगता है कि आने वाले समय में मरीजों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए पीएमओ डॉक्टर कमल सिंह शेखावत ने चिकित्सा सुविधा में और अधिक बेहतर सुधार पर ध्यान दिया एवं सभी अधिकारी एवं कर्...

सबरंग कवि सम्मेलन का आयोजन

चित्र
 नवकिरण सृजन मंच बीकानेर। साहित्य, कला और संस्कृति को समर्पित संस्थान नवकिरण सृजन मंच द्वारा सोमवार 1 अप्रैल को विश्व स्तर पर मनाये जाने वाले "अप्रैल फूल डे" के अवसर पर हास्य-व्यंग्य सहित सबरंग कवि सम्मेलन का आयोजन गंगशाहार रोड स्थित मरुधर हेरिटेज होटल के विनायक सभागार में शाम 7 बजे किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कवि-कथाकार राजेंद्र जोशी और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्री राजाराम स्वर्णकार होंगे।अध्यक्षता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक श्री मधुसूदन सोनी करेंगे। नवकिरण सृजन मंच के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.अजय जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर के ख्यातनाम कवि और कवयित्रियां हास्य-व्यंग, उत्साह-उमंग से सराबोर विविध रंगों की कविताएं प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का संचालन हास्य व्यंग्य कवि बाबूलाल छंगाणी करेंगे

श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरित हुआ. पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

चित्र
श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरित हुआ. पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ. वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष कार्यक्रम अध्यक्ष अमृतपाल सिंह, मुख्य अतिथि सुनील कुमार गुप्ता( अध्यक्ष शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत), विशिष्ट अतिथि राजेंद्र कुमार सिंह, डॉ सुशील कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश वैश्य ने दीप प्रज्वलित कर तथा प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने पुष्पा अर्चन कर किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने वार्षिक परीक्षा फल घोषित करते हुए बताया, विद्यालय में कक्षा अंकुर से लेकर कक्षा 9 व 11 के 2500 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. परीक्षा फल सत प्रतिशत रहा. संस्कृति ज्ञान परीक्षा में कक्षा चतुर्थ के आयुषी गौतम, पंचम के नूर ए आलम, पुष्पेंद्र यादव, कक्षा 6 के परी राठौर, कक्षा 7 के उत्कर्ष, कक्षा 8 के देवांशी ने प्रथम स्थ...

कविता-संग्रह 'रज भारत की चंदन-सी' ... टीकम 'अनजाना'

चित्र
 कमल शर्मा, दौसा राजस्थान दिवस री घणी घणी बधाइयाँ कविता-संग्रह 'रज भारत की चंदन-सी' ... टीकम 'अनजाना' म्हारो हिवड़ो राजस्थान सबसूं प्यारो राजस्थान, म्हारो हिवड़ो राजस्थान। जग सूं न्यारो राजस्थान, म्हारो जिवड़ो राजस्थान ।। आ धरती है मीरा री भाया, आ धरती ह वीरां री भाया। शक्ति अर भक्ति री माटी, बस्यो कण-कण में बलिदान । सबसूं प्यारो राजस्थान, म्हारो हिवड़ो राजस्थान ।। ढोला-मारू रो ओ देस रे, सबसूं मोटो ओ परदेस रे। खनिजां रो भण्डार भर्यो, नाज करे आखो हिन्दुस्तान । सबसूं प्यारो राजस्थान, म्हारो हिवड़ो राजस्थान ।। मक्की मतीरा अर मोठ मिल ह, खीचड़ो अर बाजरा रो रोट मिल ह। इन्दिरा गांधी नहरा सूं, निहाल होग्या अठे किसान। सबसूं प्यारो राजस्थान, म्हारो हिवड़ो राजस्थान ।। माही-जवाई-राणासागर, अर कोटा बैराज अठे। जण-जण री प्यास बुझावे, बीसलपुर रो बांध अठे ।। उदेपुर है झीलां री नगरी, इण पर म्हाने घणो गुमान। सबसूं प्यारो राजस्थान, म्हारो हिवड़ो राजस्थान ।। जेपर में दौड़े मेट्रो रेल, धोरां में मिल्यो घणो ही तेल ।। नाम देस में हो रह्यो, अब तो सोनो उगले रेगिस्तान । सबसूं प्यारो राजस्थान, म्हा...

लायंस क्लब लेक सिटी उदयपुर के फागोत्सव में हुआ राधाकृष्ण रास

चित्र
 लायंस क्लब लेक सिटी उदयपुर के फागोत्सव में हुआ राधाकृष्ण रास  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। लायंस क्लब उदयपुर लेक सिटी की नवीं साधारण सभा लायंस भवन देवाली में ध्वज वंदना व राष्ट्रगान से प्रारंभ हुई, जानकारी देते हुए क्लब सचिव लायन राजमल ओस्तवाल ने बताया कि क्लब अध्यक्ष डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए गत सप्ताह आयोजित हुई रीजनल कॉन्फ्रेंस में लायंस क्लब लेकसिटी द्वारा अर्जित सम्मान व पुरस्कार की जानकारी क्लब सदस्यों को दी। क्लब सचिव राजमल ओस्तवाल ने किए गए सेवा कार्यों व आगामी कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से सदस्यों को अवगत कराया।सभा के पश्चात क्लब सदस्यों द्वारा हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ फागोत्सव में राधाकृष्ण का रास आयोजित किया गया एवं फूलों की होली खेली गई, जिसमें क्लब के उपस्थित सभी समस्त सदस्यों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता की तथा आनंद लिया। क्लब की साधारण सभा के दौरान क्लब के चार्टर सदस्य डॉ. बी.एस बम्ब लायन, लायन मान सिंह पानगढ़िया, लायन के. एस. पोकरणा, लायन वी सी व्यास, लायन एस. एल. भदादा, लायन अशोक जैन,लायन के एल पूनमिया,लायन केजी मूं...

देवगिरि साहित्य एवं शोध संस्थान महिला मंच ने मनाया:

चित्र
 देवगिरि साहित्य एवं शोध संस्थान महिला मंच ने मनाया: राजस्थान दिवस  उदयपुर दोसा संवाददाता राजस्थानी भाषा,साहित्य एवम् संस्कृति का संवर्धन एवं परिवर्धन करने वाली दौसा जिले की संस्था देवगिरि साहित्य एवं शोध संस्थान के महिला मंच पर आज राजस्थान दिवस से एक दिन पूर्व रंगीलो राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन निधिवन कॉलोनी में हर्षोल्लास पूर्वक किया गया। देवगिरि संस्थान अध्यक्ष डॉ निर्मला शर्मा द्वारा बताया गया कि आयोजन प्रातः काल से ही रंग बिरंगी, पचरंगी चुनरी, लहरिया, राजपूती पोशाक एवम् लहंगा पहने,राजस्थानी संस्कृति को दर्शाने वाली वेशभूषा में महिलाओं तथा बालिकाओं द्वारा अधिकाधिक मात्रा में सहभागिता की गई। "रंगीलो राजस्थान" कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं एवम् बालिकाओं द्वारा समूह एवम् एकल नृत्य प्रतियोगिता, तथा रुणक झुणक बाई सा श्रृंगार प्रतियोगिता में सहभागिता की। जिसमे हर आयु वर्ग की महिलाएं शामिल हुई। इसके साथ ही राजस्थानी गीत प्रतियोगिता में सुनीता शर्मा ,शिमला, ललिता, शोभा, वंदना, खुशी, नम्रता,पूजा , ऋतु, अनुराधा, मीनू , श्वेता, खुशबू इत्यादि ने भाग लिया। श्रृंगार प्रतियोगिता एवं नृत...