संदेश

जून 25, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पेंशनर समाज की बैठक।

चित्र
 पेंशनर समाज की बैठक। पेंशनर समाज नीमकाथाना की बैठक प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को संतोषी माता मंदिर पर नियमित होती है बैठक मैं कार्यकारिणी के सदस्य वह अन्य पेंशनरअपनी उपस्थिति देते हैं बैठक में पेंशनरों को नए संशोधनों के बारे में जानकारी दी जाती है तो था समस्याएं आती हैं उनके निराकरण किए जाते हैं पेंशनरों हेतु पेंशनर भवन बनाने हेतु भूमि आवंटन कराने हेतु प्रस्ताव लिया गया जिसमें सभी साथियों ने सर्वसम्मति से सहमति प्रकट की आज की मीटिंग में कल्याण प्रसाद जी मीणा प्रभु दयाल यादव राधेश्याम शर्मा रामवीर सिंह यादव

सिंघम के नाम से पहचाने जाने वाले डॉक्टर आर एस जाखड़ स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति होने पर 400 गाड़ियों से अधिक काफिले के साथ घर पहुंचे दर्जनों गांवो में हुआ भव्य स्वागत

चित्र
 सिंघम के नाम से पहचाने जाने वाले डॉक्टर आर एस जाखड़ स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति होने पर 400 गाड़ियों से अधिक काफिले के साथ घर पहुंचे दर्जनों गांवो में हुआ भव्य स्वागत पाटन।(के के धांधेला):-25 वर्षों तक राजकीय सेवा देने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले डॉ आर एस जाखड़ जो सिंघम के नाम से पहचाने जाने वाले डॉक्टर को खेतड़ी के अजीत हॉस्पिटल से लगभग 400 से अधिक गाड़ियों का काफिला लेने पहुंचा तथा उनको घर पहुंचाया। सेवानिवृत्ति के बाद डॉक्टर जाखड़ का खेतड़ी से प्रीतमपुरी तक लगभग दो दर्जन गांवों से अधिक के लोगों ने जोरदार स्वागत किया एवं उनको फूल मालाओं से लाद दिया। कार्यक्रम मे शामिल होने वाले अधिकांश लोगों का कहना है कि इस तरह का कार्यक्रम हमने हमारे जीवन में पहली बार देखा है। पूर्व में डॉक्टर जाखड़ ने नीमकाथाना के राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दी थी तथा एक अमिट छाप छोड़ी थी। डॉ जाखड़ जहां भी रहे उन्होंने पैसों की तरफ ध्यान ना देकर मरीजों के स्वास्थ्य की तरफ ध्यान दिया जिसके कारण उनका मरीजों एवं मरीजों के परिजनों से मधुर संबंध स्थापित हो गया उसी के चलते आज नीमकाथाना में ...

9 साल बेमिसाल टिफ़िन पर चर्चा

चित्र
 9 साल बेमिसाल टिफ़िन पर चर्चा   आज गोविन्दम रेस्टोरेंट कालवाड़ रोड जयपुर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की और से भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में टिफ़िन पर चर्चा कार्यक्रम किया और देश के यस्सवी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी तक योजनाएँ पहुँचाने का संकल्प लिया भाजपा की राष्ट्र और सनातन संस्कृति की विचार धारा को घर घर पहुँचाने के लिए योजना बनाने पर भी चर्चा हुई सभी कार्यकर्ता अपने घर से टिफ़िन बनाकर लाए और सभी ने आपस शेर करके भोजन किया कार्यक्रम में मुख्य अथिति प्रेम सिंह बनवासा रहे कार्यक्रम संयोजक आनन्द सिंह और मुकेश सिंह बिदावत ने सभी का धन्यवाद किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से ललित सिंह राठौड़ , मीनाक्षी राठौड़ राजस्थानी फोग गायिका, राज सिंगोडिया फ़िल्म निर्माता, आदि भी सामिल हुए।

कुशलगढ़ परिवार की रक्षा की तरह में पेड़ों की रक्षा करना हमारा दायित्व है ‌।कैलाश राव*

 *कुशलगढ़  परिवार की रक्षा की तरह में पेड़ों की रक्षा करना हमारा दायित्व है कैलाश राव* नगर के 5 सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाएगा आज 25 पौधे रोपण किया रविवार को समर्पणग्रुप कुशलगढ़ दुर्गा वाहिनी कुशलगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम के *अध्यक्ष जिला कुटुंब प्रबंधक कैलाश राव* कहां थी संकल्प ग्रुप दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति द्वारा एक पेड़ देश के नाम के तहत आज वर्षा रोपण किया जा रहा है मातृशक्ति ने जो बीड़ा उठाया वह सराहनीय उन्होंने कहा कि इस प्रकार अपने परिवार की रक्षा करते हैं उसी तरह में पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए समय-समय पर की और पेड़ों की पूजा करने का हमारी संस्कृति में परंपरा चली आ रही है इनकी प्रकृति को संतुलित बनाए रखने के लिए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत जरूरी है पेड़ पौधे के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर उपकार करती है पेड़ पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं उन्होंने कहा कि कोरोना के समय हमने ऑक्सीजन के महत्त्व को समझा पेड़ पौधे से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है हम...

पुलिस थाना गिराब में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा की बचत हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया

चित्र
 श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर राजस्थान के आदेशानुसार श्री विनोद कुमार शर्मा इंजीनियर सुपरवाइजर सेवानिवृत्त प्लॉट नंबर 57 गंगा विहार कॉलोनी चोमू ने पुलिस थाना गिराब में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा की बचत हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण में डेमो थाना एसएम हड़मन्ता राम 576 वह महिला कांस्टेबल कमला 1603 ने किया  प्रशिक्षण में व्यवस्था थाना से कांस्टेबल नेपाल सिंह 422 ने की अंत में थानाधिकारी श्री अल्ताफ हुसैन सब इंस्पेक्टर ने सभी को धन्यवाद दिया

भारत स्काउट्स सदस्यों ने पल्स पोलियो अभियान में सेवाएं

चित्र
 भारत स्काउट्स सदस्यों ने पल्स पोलियो अभियान में सेवाएं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आज जिला सीकर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पल्स पोलियो अभियान के तहत स्काउट सदस्यों ने अलग-अलग बूथों पर सेवाएं प्रदान की है व्यवस्था बनाने में बच्चों को दवा पिलाने में घर घर से बच्चों को दवा पिलाने हेतु बूथ पर लाने  सहित अनेक कार्य किए । राधा-कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट ने बूथ पर दवा पिलाकर शुभारंभ किया इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मेडिकल स्टाफ, स्काउट यश मौजूद रहे ।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* स्काउट ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कला कौशल शिविर संपन्न

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* स्काउट ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कला कौशल शिविर संपन्न  *सीखे हुए को जीवन में उतारे* टीबडेवाल *आत्मनिर्भर बनाती है स्काउटिंग*- डॉ. ढाका  झुंझुनू, 25 ,जून राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में दिनांक 17 मई से 25 जून तक संचालित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कला कौशल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह है स्काउट गाइड कार्यालय में समाजसेवी एवं स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष श्री आत्माराम टिबडेवाल के मुख्य आतिथ्य एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर डॉ. नवीन ढाका की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। शिविर संचालक एवं सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि शिविर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 225 छात्र छात्राओं, रोवर्स रेंजर्स, स्काउट्स गाइड्स ने नृत्य, पेंटिंग, मेहंदी, स्पोकन इंग्लिश सिलाई, ब्यूटी पार्लर, गीत संगीत, वाद्य यंत्र, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा सहित विभिन्न साहसिक गतिविधियों में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आपको भविष्य जीवन के लिए तैयार करने हेतु पूर्ण मनोयोग से सीखा है।  इस अवसर पर...

पुलिस थाना गडरारोड में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा की बचत हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया

चित्र
 श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर राजस्थान के आदेशानुसार श्री विनोद कुमार शर्मा इंजीनियर सुपरवाइजर सेवानिवृत्त प्लॉट नंबर 57 गंगा विहार कॉलोनी चोमू ने पुलिस थाना गडरारोड में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा की बचत हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया  प्रशिक्षण में डेमो थाना एचएम खेताराम 201 वह महिला कॉन्स्टेबल घूमने 1533 ने किया  प्रशिक्षण में व्यवस्था थाना से कॉन्स्टेबल कालूराम 1331ने की  अंत में थानाधिकारी श्री सलीम मोहम्मद सब इंस्पेक्टर ने सभी को धन्यवाद दिया