संदेश

मार्च 26, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर भव्य शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन किया*

चित्र
 *महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर भव्य शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन किया* आज दिनांक-:26 मार्च रविवार को माली सैनी समाज कोटा द्वारा 11अप्रेल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर कोटा में होने वाले भव्य शोभायात्रा की बैठक____ देवली मांझी,चौराहा पर हुई माली समाज राष्ट्रीय सैनी महापंचायत सगठन कनवास तहसील अध्यक्ष सुरेश सुमन आमली झाड़ ने बताया समाजसेवी डॉ दुर्गा शंकर सैनी की अध्यक्षता व माली सैनी महापंचायत संगठन युवा मोर्चा प्रदेश महासचिव हेमंत सुमन ने आगामी 11अप्रेल 2023 को भव्य शोभायात्रा में ज़्यादा से ज़्यादा माली समाज के लोगों के शामिल होने को लेकर चर्चा,व विचार विमर्श किए गए,।     महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर 11अप्रेल को होने वाले कार्यक्रम में माली सैनी समाज के सभी संगठन के पदाधिकारी ज़्यादा से ज़्यादा लोग शामिल होने को लेकर देवली मांझी, समाज के लोगों से जन सम्पर्क किया।     इस दौरान महेश सुमन, देवकिशन पटवारी, हेमराज सुमन ,बुद्धिप्रकाश सुमन, लालचंद सुमन, रामगोपाल सुमन रामस्वरूप सुमन,हरिश सैनी,सोनू बघेल, श्यामसुंदर सुमन, सभी समाज बंधु उपस्थित रहे________...

ट्रैफिक पुलिस के जवानों को संगठन द्वारा पुष्प मालाए पहनाकर प्रशस्ति पत्र भेंट करके सम्मानित किया गया

चित्र
 आज दिनांक 26 मार्च 2023 रविवार को जय हिंद क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन द्वारा कालू राम वर्मा Dy SP कोटा ट्रैफिक साहित, चंबल नदी में आत्महत्या करने का प्रयास करने वाले आईआईटी फाइनल स्टूडेंट की जान बचाने वाले महा योद्धा श्री राधेश्याम ए एसआई, हाकिम सिंह कांस्टेबल 329, सुरेश कुमार कांस्टेबल 1323, एसपी साहब द्वारा सम्मानित किए गए महा योद्धा रामप्रसाद कांस्टेबल 311, मदन सिंह हेड कांस्टेबल 377, साहित ट्रैफिक पुलिस के जवानों को संगठन द्वारा पुष्प मालाए पहनाकर प्रशस्ति पत्र भेंट करके सम्मानित किया गया कार्यक्रम में शामिल संगठन के स्तंभ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान देव प्रकाश मीणा, पूर्व रक्तक्रांति संभागीय अध्यक्ष गगन मिश्रा पूर्व प्रभारी रक्त क्रांति जिला कोटा,, व संगठन जिला उपाध्यक्ष कोटा सरदार बलविंदर सिंह,, वरिष्ठ प्रभारी मोहन लाल सुमन, सतीश सोनी सक्रिय सदस्य, गोपाल सोनी सक्रिय सदस्य, धर्मराज मीणा सक्रिय सदस्य,, साहित अन्य क्रांति वीर मौजूद रहे

लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा भगवा रैली में की जाएगी फ्रूटी वितरण*

चित्र
 *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा भगवा रैली में की जाएगी फ्रूटी वितरण* *स्वर्गीय बाबूलाल जी निराणिया की स्मृति में उनके पुत्र राजकुमार निराणिया के द्वारा प्राप्त फ्रूटी का किया जाएगा वितरण* *लक्ष्मणगढ़* *लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा आज नगर में निकलने वाली विशाल भगवा रैली में स्वर्गीय बाबूलाल जी निराणिया की याद में उनके सुपुत्र राजकुमार जी निराणिया के द्वारा प्राप्त फ्रूटी का वितरण सीताराम जी के मंदिर खाटू की कूई के पास किया जाएगा* प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि राजकुमार निराणिया ने अपने पिता की याद में ट्रस्ट के माध्यम से फ्रूटी वितरण करने का निर्णय लिया गया है इस निर्णय को इनके परिवार जन एवं ट्रस्ट के कार्यकर्ता मिलकर पूरा करेंगे और भगवा रैली में अधिक से अधिक लोगों को ठंडा पेय पदार्थ फ्रूटी पिलाई जाएगी *सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता भगवा रैली में साथ ही रहेंगे इसलिए सभी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं*।

अवैध बजरी परिवहन करते दो गिरफ्तार, ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त

चित्र
 अवैध बजरी परिवहन करते दो गिरफ्तार, ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कोटपूतली, 25 मार्च 2023  क्षेत्र में अवैध बजरी खनन व परिवहन के विरूद्ध पुलिस द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पनियाला व सरूण्ड थाना पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों से बजरी परिवहन करते दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर दो ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त किये है। पनियाला थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस जाप्ते ने गश्त के दौरान बहरोड़ की ओर एक ट्रैक्टर में अवैध बजरी का परिवहन कर रहे चालक को रोक कर रॉयल्टी व रवन्ना मांगा तो उसने कोई रवन्ना या रॉयल्टी होने से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक अनिल कुमार (33) पुत्र धर्मवीर जाट निवासी हरसौली, खैरथल को गिरफ्तार कर टै्रक्टर ट्रॉली को मय बजरी मौके से ही जप्त कर लिया। इसी प्रकार सरूण्ड थाना पुलिस ने ग्राम खेड़ा निहालपुरा के पास से बलवंत (19) पुत्र दिलीप यादव निवासी रामपुरा, बानसूर को अवैध बजरी का परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया है।

रॉयल्टी एन्ड ग्रोथ ऑफ फैशन इंडस्ट्री इन राजस्थान को लेकर आयोजित हुआ टॉक शो

चित्र
 रॉयल्टी एन्ड ग्रोथ ऑफ फैशन इंडस्ट्री इन राजस्थान को लेकर आयोजित हुआ टॉक शो डिजाइनर रोहित कामरा फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल, एस्ट्रोलॉजर महावीर सोनी, मिस राजस्थान ग्रैंड इंडिया सिमरन शर्मा सिमरन शर्मा इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया मिताली कौर नेकी राजस्थान के फैशन ग्रोथ पे चर्चा। जयपुर। रॉयल्टी एन्ड ग्रोथ ऑफ फैशन इंडस्ट्री इन राजस्थान थीम को लेकर फ्यूजन ग्रुप एवं गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट के संयुक्त तत्वावधान में टॉक शो का आयोजन हुआ। मिस राजस्थान के 25 वें संस्करण के आयोजनों की श्रंखला में टॉक शो का आयोजन मानसरोवर स्थित तक्षिला बिजनेस स्कूल में किया गया जिसमें फैशन एवं फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ी सख्शियतों ने हिस्सा लिया। ऑर्गनाइजर योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया की शो गठजोड़ फिल्म्स के साथ जुड़ के किया जा रहा है, जिसमें स्पीकर के रूप में फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल, मिस राजस्थान एवं मिस ग्रैंड इंडिया सिमरन शर्मा, सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर एवं फिल्ममेकर महावीर कुमार सोनी, बॉलीवुड डिजाइनर रोहित कामरा, मिस राजस्थान रनरअप 2019 एवं मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया 2021 मिताली कौर ने इस इंडस...