संदेश

नवंबर 10, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

झुंझुनू एसीबी की चिड़ावा ब्लॉक में बड़ी कार्यवाही राजविका मिशन ब्लॉक प्रभारी और सहयोगी रिश्वत लेते गिरफ्तार**

चित्र
 *झुंझुनू एसीबी की चिड़ावा ब्लॉक में बड़ी कार्यवाही राजविका मिशन ब्लॉक प्रभारी और सहयोगी रिश्वत लेते गिरफ्तार** **** राजस्थान प्रदेश के झुंझुनू जिले कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम के द्वारा चिड़ावा ब्लॉक में सोमवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए ,राजविका मिशन की ब्लॉक प्रभारी रेणुका और उनके सहयोगी धर्मेंद्र को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।  एसीबी झुंझुनू की टीम ने दोनों को₹20000 की नगद रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया । जानकारी के अनुसार आरोपियों  ने एक आशा सहयोगिनी से भुगतान जारी करने की एवज में कुल 25000 रुपए की मांग की थी । बताया जा रहा है , कि संबंधित महिला का पिछले 9 महीने से भुगतान अटका हुआ था । एसीबी  ने शिकायत की जांच के बाद एसीबी टीम ने दलबल सहित और जैसे ही सहयोगी धर्मेंद्र ने ₹20000 की रिश्वत ली, मौके पर ही उसे दबोच लिया गया । इसके बाद ब्लॉक प्रभारी रेनूका को भी गिरफ्तार कर लिया गया।  इस कार्यवाही को भ्रष्टाचार निरोधक  ब्यूरो के डीजीपी गोविंद गुप्ता ,अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव  के निर्देशन तथा डीआईजी राजेश सिंह के सुपरविजन ...

यातायात शाखा राजसमंद में विद्युत सुरक्षा एवं ऊर्जा संरक्षण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

चित्र
 यातायात शाखा राजसमंद में विद्युत सुरक्षा एवं ऊर्जा संरक्षण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित राजसमंद / पुष्पा सोनी राजसमंद। कार्यालय यातायात शाखा राजसमंद में दिनांक 10 नवम्बर 2025 को विद्युत सुरक्षा, उपकरणों के रखरखाव एवं ऊर्जा संरक्षण के विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम श्रीमान पुलिस महानिदेशक, जयपुर के आदेश क्रमांक 4896 दिनांक 11.10.2025 की पालना में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान श्री विनोद शर्मा, सेवा निवृत विद्युत अभियंता, चोमु जयपुर एवं श्रीमती पुष्पा सोनी, सहायक तकनीशियन, जिला राजसमंद ने उपस्थित मुलाजमानों को बिजली से होने वाले खतरों से बचाव, विद्युत उपकरणों के रखरखाव और ऊर्जा की बचत के व्यावहारिक उपायों की जानकारी दी। इस अवसर पर यातायात शाखा राजसमंद के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षकों डेमो के माध्यम से करंट लगने की स्थिति में तत्काल किए जाने वाले बचाव उपायों की जानकारी भी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी, यातायात शाखा राजसमंद श्री कैलाशचंद्र, उप निरीक्षक ने दोनों अतिथियों का आभार व्यक्त किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम यातायात शाखा राज...

उदयपुर ने फिर रचा इतिहास, “सिटी विद द बेस्ट नॉन-मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट सिस्टम” का खिताब जीता

चित्र
 उदयपुर ने फिर रचा इतिहास, “सिटी विद द बेस्ट नॉन-मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट सिस्टम” का खिताब जीता अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 में राजस्थान की उपलब्धि पर देश को गर्व उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। राजस्थान ने एक बार फिर देशभर में अपनी श्रेष्ठता का परचम फहराया है। अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस एवं एक्सपो 2025 में उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को “City with the Best Non-Motorized Transport System” श्रेणी में Award of Excellence in Urban Transport से सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि न केवल उदयपुर के लिए बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व का क्षण बनी। इस सम्मान को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री माननीय श्री मनोहर लाल खट्टर एवं राज्य मंत्री माननीय श्री तोखन साहू की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किया गया। राजस्थान सरकार की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त करते हुए राज्य के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री माननीय श्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि “यह सम्मान राजस्थान के सतत, हरित और जनमित्र शहरी विकास के सामूहिक प्रयासों की पहचान है, जिसे मैं पूरे विभाग और टीम को समर्पित करता हूँ।” उदयपुर ने स्मार्ट...