सिंधी मुस्लिम समाज द्वारा प्रथम सम्मान समारोह आयोजित दीनी व दुनिया दोनों वक्त की जरूरत - एडवोकेट रिडमल मेहर

सिंधी मुस्लिम समाज द्वारा प्रथम सम्मान समारोह आयोजित दीनी व दुनिया दोनों वक्त की जरूरत - एडवोकेट रिडमल मेहर उदयपुर । 31 अगस्त।शिक्षा और तरक्की की राहों पर सिंधी मुस्लिम समाज का प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह 31 अगस्त रविवार को अलीपुरा स्थित रजा गार्डन में सुबह 11:00 बजे आयोजित हुआ। सहायक मीडिया प्रभारी अब्दुल अजीज सिंधी ने बताया कि यह कार्यक्रम मुस्लिम समाज के विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक उपलब्धियां एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि रिडमल खान मेहर, (मुस्लिम एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी जनरल सेकेट्री) ने कहा कि तालीम के साथ तरबीयत की जरूरत है। दीनी व दुनिया दोनों तालीम वक्त की जरूरत है। उन्होंने कहा कि माता, पिता को अपने बच्चों के साथ दोस्ताना रवैया अपनाना पड़ेगा तथा अपने बच्चों को मोबाइल जैसी बिमारी से दूर रखना पड़ेगा। बच्चों से बच्चियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही। कमेटी के हाजी हबीब खान सिन्धी ने बताया कि इस अवसर पर सिंधी मुस्लिम समाज द्वारा बच्चों, बच्चियों व युवाओं को सम्मानित किया गया। कार...