संदेश

अगस्त 31, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिंधी मुस्लिम समाज द्वारा प्रथम सम्मान समारोह आयोजित दीनी व दुनिया दोनों वक्त की जरूरत - एडवोकेट रिडमल मेहर

चित्र
सिंधी मुस्लिम समाज द्वारा  प्रथम सम्मान समारोह आयोजित  दीनी व दुनिया दोनों वक्त की जरूरत - एडवोकेट रिडमल मेहर ‌‌ उदयपुर । 31 अगस्त।शिक्षा और तरक्की की राहों पर सिंधी मुस्लिम समाज का प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह 31 अगस्त  रविवार को अलीपुरा स्थित रजा गार्डन में सुबह 11:00 बजे आयोजित हुआ।        सहायक मीडिया प्रभारी अब्दुल अजीज सिंधी ने बताया कि यह कार्यक्रम मुस्लिम समाज के विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक उपलब्धियां एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि रिडमल खान मेहर, (मुस्लिम एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी जनरल सेकेट्री) ने कहा कि तालीम के साथ तरबीयत की जरूरत है। दीनी व दुनिया दोनों तालीम वक्त की जरूरत है। उन्होंने कहा कि माता, पिता को अपने बच्चों के साथ दोस्ताना रवैया अपनाना पड़ेगा तथा अपने बच्चों को मोबाइल जैसी बिमारी से दूर रखना पड़ेगा। बच्चों से बच्चियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही।  कमेटी के हाजी हबीब खान सिन्धी ने बताया कि इस अवसर पर सिंधी मुस्लिम समाज द्वारा बच्चों, बच्चियों व युवाओं  को सम्मानित किया गया। कार...

राधा रानी के चरणों में अनुगत्य से ही संभव है श्रीकृष्ण भक्ति: चंचलापति दास* *वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया राधाष्टमी महोत्सव*

चित्र
 *राधा रानी के चरणों में अनुगत्य से ही संभव है श्रीकृष्ण भक्ति: चंचलापति दास* *वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया राधाष्टमी महोत्सव* वृन्दावन /उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भक्ति वेदांत स्वामी मार्ग स्थित वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में ब्रज की अधिष्ठात्री देवी एवं भगवान श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति श्रीमती राधा रानी का प्राकट्योत्सव ‘राधाष्टमी’ भक्तिमय वातावरण में उल्लासपूर्वक मनाया गया। मंदिर परिसर को विविध प्रकार के पुष्पों का चयन कर बडे़ ही मनोहारी रूप से सुसज्जित किया गया। इस अवसर पर श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र का धूप आरती, नवीन परिधान धारण, पुष्प बंगला, झूलन उत्सव, छप्पन भोग, महाभिषेक, पालकी उत्सव एवं भजन संध्या का दिव्य आयोजन किया गया। भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाए जाने वाले इस पर्व पर राधा रानी एवं वृन्दावन चंद्र का महाभिषेक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ। पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, बूरा), विभिन्न फलों के रस, जड़ी-बूटियों एवं पुष्पों से महाभिषेक की प्रक्रिया को संपन्न कराया गया। इस अवसर पर ठाकुरजी को नीले एवं श्वेत वर्ण के रेशमी परिधानो...

प्रकृति के संरक्षण के लिए इंजीनियर ने पैतृक गांव को हरा-भरा करने का लिया संकल्प,500 से अधिक पौधे लगाकर कर रहा संरक्षण

चित्र
 प्रकृति के संरक्षण के लिए इंजीनियर ने पैतृक गांव को हरा-भरा करने का लिया संकल्प,500 से अधिक पौधे लगाकर कर रहा संरक्षण  भूमि की कमी, सिकुड़ते जल स्रोतों व बदलते जलवायु परिवर्तन से मन में एक प्ररेणा लिए बिलान्दरपुर निवासी इंजीनियर श्याम सुंदर जांगिड़ ने अपने गांवों को हरा-भरा करने का एक संकल्प लेते हुए 2024 से अब तक 500 से अधिक छायादार वृक्ष लगाकर उनका संरक्षण कर रहे हैं । श्याम सुंदर जांगिड़ ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में जैसलमेर में 2012 से 2017 तक कार्यरत था ,वहां 5 साल रहने के दौरान जैसलमेर जैसे सूखे इलाकों देखकर मन में अपने पैतृक गांव को हरा-भरा करने के लिए मन में संकल्प लिया । इस दौरान 2024 में बिलान्दरपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व खेल मैदान में 100 छायादार व फलदार वृक्षों को लगाकर अभियान की शुरुआत की । इसी दौरान कस्बे के बस स्टैंड पर यात्रियों को धुप में खडा हुआ देखकर मन विचलित हुआ तो ,इस साल सड़कों के किनारे, गांव की चोपालों, मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों पर ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की । अब तक कस्बे में 500 से अधिक वृक्ष लगाकर उनका संरक्षण ...

हाइकोर्ट के कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट के ऑर्डर के कब मिलेंगे-9274527/-पता नहीं विभाग भूला बीटी कॉटन के निराश्रितों को पालने वाली संस्थान का अनुदान

चित्र
 हाइकोर्ट के कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट के ऑर्डर के कब मिलेंगे-9274527/-पता नहीं विभाग भूला बीटी कॉटन के निराश्रितों को पालने वाली संस्थान का अनुदान विशाखा व्यास/ /राजस्थान/उदयपुर उदयपुर जिले के झाड़ोल उपखण्ड के ओंगना में सम्पूर्ण भारतवर्ष में बीटी कॉटन के निराश्रितों के लिए माननीय उच्च न्यायालय, जोधपुर में याचिका दायर करा विजय प्राप्त करने वाली लवीना  विकास सेवा संस्थान, ओंगना को कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट के बावजूद आज तक दायर याचिका के तहत अवधी दिनांक-21/09/2017 से 31/03/2021तक का अनुदान-9274527/-नहीं मिला है।साथ ही वर्तमान में संचालित ओपन शेल्टर होम का अनुदान भी दिनांक-01/01/2024 से अभी तक का बाकी चल रहा है।वर्तमान में भी होम में डे केअर के पच्चीस बालक नियमित आ रहे है।लेकिन फिर भी विभाग की तरफ से अभी तक अनुदान नहीं मिलना अन्याय है।संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया  बताते है कि वे बच्चों की नियमित सेवा करते रहेंगे।विशेष यह भी जिले में एकमात्र शेल्टर होम है फिर भी अनुदान नहीं मिलना हैरान करने वाली बात है।

करीरी में उमडा हजारों भक्तों का जनसलाब शनिदेव मंदिर में गदी कार्यक्रम हुआ आयोजित ,असाध्याय बीमारी के लोग पहुंचे अर्जी लगाने संत महात्माओ व जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शिरकत की

चित्र
 करीरी में उमडा हजारों भक्तों का जनसलाब  शनिदेव मंदिर में गदी कार्यक्रम हुआ आयोजित ,असाध्याय बीमारी के लोग पहुंचे अर्जी लगाने संत महात्माओ व जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शिरकत की चौमू.ग्राम पंचायत करीरी के शनिदेव मंदिर में रविवार को बड पीपली बालाजी धाम झोटवाड़ा के महंत परमेन्द्रनाथ महाराज की गदी कार्यक्रम का आयोजन आयोजित हुआ । कार्यक्रम में दिल्ली हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश सहित लगभग 30 गांवो के लगभग 50 हजार लोग पहुंचे । कार्यक्रम में असाध्य बिमारी कैंसर रोग ,लकवा रोग ,मानसिक रोग, जोड़ों का दर्द रोग सहित अन्य बीमारी के लोग गदी कार्यक्रम में अपनी अरदास लेकर पहुंचे ।कार्यक्रम में बड पिपली बालाजी धाम के मंहत परमेंद्रनाथ  महाराज ने भक्तों को प्रवचन देते हुए कहा कि जन कल्याण हेतु निस्वार्थ भाव से सांसारिक पीड़ाओं के निवारण के लिए बालाजी की गदी लगी है । कार्यक्रम के दौरान शनिदेव के मंदिर में 11पंडितों के द्वारा अखंड रामधुनी कार्यक्रम आचार्य पंडित नरेंद्र जोशी के नेतृत्व में किया गया । इस दौरान शनिदेव महाराज की फुलबगला से झांकी सजाई गई ।इस अवसर पर त्रिवेणी धाम के जगतगुरु खोजी...

71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चौम्पियनशिप 2025-26 संपन्न*

चित्र
 *71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चौम्पियनशिप 2025-26 संपन्न*  *महिला वर्ग की स्पर्धाओं में पश्चिम रेलवे रही  चैंपियन* *पुरुष वर्ग की टीम स्पर्धा में दक्षिण पूर्व रेलवे व एकल स्पर्धा में पूर्व रेलवे रही अव्वल* उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघठन के तत्वाधान में 71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चौम्पियनशिप 2025-26 रविवार दिनांक 31.08.2025 को संपन्न हुई।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार ऑफिसर्स क्लब, जगतपुरा, जयपुर में दिनांक 27.08.25 से 31.08.25 तक आयोजित 71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चौम्पियनशिप 2025-26 का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण रविवार दिनांक 31.08.2025 को आयोजित किया गया।  मुख्य अतिथि श्री अमिताभ,महाप्रबंधक/ उत्तर पश्चिम रेलवे ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। श्री अमिताभ ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।  इस प्रतियोगिता में 15 टीमों के लगभग 90 खिलाड़ियों जिनमें 13 टीम पुरूष व 07 टीम महिला वर्ग ने एक दूसरे से कड़ी प्रतिस्पर्धा की।  प्रतियोगिता में 38 स्पर्ध...

मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड के सप्ताहिक विशेष आयोजन का शुभारंभ मंजू सनाढ्य द्वारा प्रस्तुत ईश वंदना से हुआ |

चित्र
 मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड के सप्ताहिक विशेष  आयोजन का शुभारंभ मंजू सनाढ्य द्वारा प्रस्तुत ईश वंदना से हुआ |   राकेश जैन राजस्थान उदयपुर मुख्य वक्ता के रूप में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज की नेत्र विशेषज्ञ डॉ. संध्या गौड़ ने उपस्थित जनों को सफेद एवं काले मोतियाबिंद के कारण, लक्षण, उपचार तथा आई डोनेशन की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी| इस दौरान सदस्यों – नरेश शर्मा, अशोक चौबीसा, शीला चौधरी, नीता गर्ग आदि – द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उन्होंने धैर्यपूर्वक समाधान किया| मुस्कान कार्यकारिणी ने डॉ. गौड़ को स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी सदस्यों की तरफ से उनकी लाभकारी प्रस्तुति पर साधुवाद दिया|  मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि अगस्त माह जन्मे 12 सदस्यों का सम्मान डॉ. संध्या गौड़ के करकमलों से करवाया गया। साथ ही हाल ही में आयोजित पिकनिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अशोक चौबीसा, सनाढ्य जी, सपना वर्मा, इंद्रावत जी, अशोक जोशी, अजीत जी आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 12 संस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांधा|  कार्यक्रम का कुशल संचालन महासचिव डॉ. नरे...

मेवाड़ के योग साधक स्वामी हरिहरानंद जी की पुस्तक विमोचन सम्पन्न

चित्र
 मेवाड़ के योग साधक स्वामी हरिहरानंद जी की  पुस्तक विमोचन सम्पन्न  भुवनेश आमेटा राजस्थान उदयपुर, मेवाड़ के महान योग साधक स्वामी हरिहरानंद महाराज के जीवन और आध्यात्मिक यात्रा पर आधारित पुस्तक ‘‘मेवाड़ के योग साधक स्वामी हरिहरानंदजी महाराज’’ का आज यहां माउन्ट व्यू स्कूल सभागार, नाकोड़ा नगर, प्रतापनगर में विमोचन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्वामी हरिशरणानंद महाराज ने स्वामीजी की पुस्तक प्रकाशन को एक सराहनीय प्रयास बताया उन्होंने ज्ञान और वैराग्य की महिमा बताते हुए कहा कि बिना गुरू के ज्ञान प्राप्त करना संभव नहीं हैं। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पुष्करलाल आमेटा ने कहा कि शब्द ही ब्रम्ह हैं जो हमारे जीवन के प्रत्येक पहलू से जुड़ा हुआ हैं। उन्होंने कहा कि शब्द केवल अभिव्यक्ति का माध्यम ही नहीं बल्कि सृजन की शक्ति भी हैं और नाद वह कंपन हमें आत्मा से ब्रम्ह तक ले जाता हैं।  पुस्तक के प्रकाशक चंद्रशेखर आमेटा ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुए स्कूल प्रबंधन, स्वामीजी के शिष्य भज्जाराम एवं पुस्तक प्रकाशन के सहयोग हेतु हरीश नरसावत का आभार व्यक्त किया। इ...

मन की बात के 125वें संस्करण का सामूहिक श्रवण।

चित्र
 मन की बात के 125वें संस्करण का सामूहिक श्रवण। राजाखेड़ा धौलपुर। राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के मनियां स्थित बूथ संख्या 21 पर आज दिनांक 31 अगस्त 2025 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” के 125वें संस्करण का सामूहिक श्रवण किया गया। इस अवसर पर राजाखेड़ा विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीरजा अशोक शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम उपरांत उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री जी की नीतियों एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। कार्यकर्ता संवाद के दौरान पूर्व जिला उपाध्यक्ष जयवीर पोसवाल ने कहा कि “मन की बात केवल एक संवाद कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह देश की आत्मा और जनभावनाओं का दर्पण है, जो समाज को नई दिशा प्रदान करता है।” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व उप जिला प्रमुख केदार पोसवाल, पूर्व सरपंच जयप्रकाश बंसल एवं एससी मोर्चा अध्यक्ष राम भरोसी जाटव ने भी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—पूर्व उप जिला प्रमुख के...

गौ महाकुंभ मैं अंतर्राष्ट्रीय प्रोफेसर, वैज्ञानिक एवं आरोग्यम (यूके) के निदेशक डॉ डी पी शर्मा भी शिरकत करेंगे।

चित्र
 गौ महाकुंभ मैं अंतर्राष्ट्रीय प्रोफेसर, वैज्ञानिक एवं आरोग्यम (यूके) के निदेशक डॉ डी पी शर्मा भी शिरकत करेंगे। धौलपुर जयपुर l गौ महाकुंभ 2025 के अध्यक्ष डॉ लाल सिंह एवं मुख्य सलाहकार डॉ पीएम भारद्वाज ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि डिजिटल डिप्लोमेसी के इंटरनेशनल साइंटिफिक एडवाइजर एवं प्रोफेसर डॉ डीपी शर्मा ने जयपुर में 4 से 7 सितंबर तक आयोजित होने वाले गौ महाकुंभ में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की है।  यूनाइटेड नेशन्स के अंतरराष्ट्रीय परामर्शक एवं स्वच्छ भारत मिशन के प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर डॉ डीपी शर्मा ने कहा कि एक वक्त था जब गौधन दुनियां का सबसे प्राचीनतम "धन मुद्रा" हुआ करता था। उसे बदले स्वरूप में पुनः स्थापित करने की आज आवश्यकता है। आमंत्रित करने पहुंचे डॉ सिंह एवं डॉ भारद्वाज के साथ संवाद में डॉ शर्मा ने कहा कि गौ के उत्पादों को दुनियां के वैज्ञानिक मंचों, विश्वविद्यालयों एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं तक पहुंचा कर मनुष्यता के लिए वरदान को सतह पर लाना ही हमारा उद्देश्य है और हम इसमें सहयोग करने के लिए ग्लोबल आउटब्रीच नेटवर्क को ...

डॉ बामनिया अब बने रहेंगे सीएमएचओ उदयपुर के पद पर

चित्र
 डॉ बामनिया अब बने रहेंगे सीएमएचओ उदयपुर के पद पर हाई कोर्ट के डिविजनल बेंच मे अवमानना रिट याचिका बाद सरकार ने जारी किया डॉ बामनिया के लिए डीडीओ पवार डिविजनल बैंच के निर्णय से डॉ.बामनिया ने अप्रैल में पुनः संभाली थी  सुनील कुमार मिश्रा   उदयपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकरलाल बामनिया को हाई कोर्ट के डीबी रिट अवमानना सं. 657/2025 में पारित आदेश दिनांक 04.08.2025 तथा डीबी स्पेशल अपील रिट सं. 175/2025 में पारित आदेश दिनांक 09.04.2025 की पालना के लिए निदेशक (जन स्वास्थ्य) ने कोर्ट में अवमानना याचिका की सुनवाई १ सितंबर २०२५ से पहले ही डॉ बामनिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उदयपुर के आहरण एवं वितरण अधिकारी की शक्तियां सामान्य वित्त एवं लेखा नियम-3 क के अन्तर्गत जारी किया गया है  उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट के डिवीजनल बैंच के निर्णय की अनुपालना में डॉ शंकर एच बामनिया ने ११ अप्रैल २०२५ को उदयपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की कमान पुन: संभाल थी ,हाईकोर्ट खंड पीठ जोधपुर ने डॉ बामनिया की अपील को स्वीकार करते हुए पूर्ववत उदयपुर सीएमएचओ के रूप में...

स्काउट का राष्ट्रपति अवॉर्ड रैली में चयन

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट/गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना से स्काउट तरुण कुमार पुत्र श्री बनवारी लाल यूनिट विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमकाथाना का राष्ट्रपति अवॉर्ड रैली में चयन हुआ जिसको प्राप्त करने  दिल्ली पहुंचे ।दिनांक 29.8.25 से  31.8.25 तक गद्दपुरी में राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पर विशेष तैयारी शिविर आयोजित किया जा रहा है  । स्काउट का राष्ट्रपति अवॉर्ड रैली में चयन  होना स्थानीय संघ नीमकाथाना के लिए गौरव की बात है।

नीमकाथाना के निकट यूरो पब्लिक स्कूल एक ऐसा निजी विद्यालय जिसके 6 छात्रों का जवाहर नवोदय में चयन*....

चित्र
 *नीमकाथाना के निकट यूरो पब्लिक स्कूल एक ऐसा निजी विद्यालय जिसके 6 छात्रों का जवाहर नवोदय में चयन*.... नीमकाथाना के निकट यूरो पब्लिक स्कूल एक निजी विद्यालय है विद्यालय की सबसे बड़ी उपलब्धि है । की जवाहर नवोदय परीक्षा 2024 - 25 में इसी विद्यालय के एक साथ छह  छात्र-छात्राओं का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।  इसी से आभास होता है कि , यूरो पब्लिक स्कूल में शिक्षा पद्धति नीमकाथाना के अन्य स्कूलों से कुछ विशेष है, जिसके परिणाम स्वरूप छह छात्र-छात्राओं का एक साथ चयन होना।  यूरो पब्लिक स्कूल कि इस उपलब्धि से छात्र-छात्राएं  खुशी से आनंदित है और गुरुकुल के समस्त स्टाफ और बच्चों के माता-पिता पर भी  अपने आप को , गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। रिपोर्टर::: वॉइस ऑफ़ मीडिया:::सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

1100 वर्ष प्राचीन महा लक्ष्मी मन्दिर में 16 दिवसीय महालक्ष्मी व्रत का पर्व*

चित्र
 *1100 वर्ष प्राचीन महा लक्ष्मी मन्दिर में 16 दिवसीय महालक्ष्मी व्रत का पर्व* जयपुर शहर गुलाबी नगरी के  चांदी की टकसाल स्थित सबसे प्राचीन महालक्ष्मी मन्दिर में 16 दिवसीय महालक्ष्मी व्रत पूजा का आयोजन किया गया  मन्दिर के महंत श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा ने इस  महा लक्ष्मी व्रत का महत्व बताया पौराणिक मान्यताओं के इस महालक्ष्मी व्रत की कथा  सतयुग में स्वर्ग के राजा देवराज इंद्र ने नारद जी से सुनी थी ओर इस व्रत को सपरिवार किया जिसके बाद उनके मान सम्मान यश धन की अपार वृद्धि हुई , द्वापर काल में व्यास जी ने  हस्तिनापुर की महारानी गांधारी ओर कुन्ती को इस  महालक्ष्मी व्रत का धार्मिक महत्व बताया था तब से महारानी गांधारी ओर कुन्ती ने इस व्रत को करने का संकल्प लिया  लगातार 16 दिनों तक इस व्रत को करने से सम्पूर्ण राज्य में सुख शांति एवं परिवार ,पुत्र पौत्र, धन, धान्य,की अपार वृद्धि हुई  लगातार 16 दिनों तक चलने वाला महालक्ष्मी व्रत आज 31 अगस्त 2025 को प्रारंभ होकर 14 सितंबर 2025 को पूर्ण होगा. हिंदू मान्यता के अनुसार इस व्रत को विधि-विधान से करने पर व्यक्त...