संदेश

जुलाई 30, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्काउटर्स द्वारा पौधों में पानी डाला,

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चला में प्रधानाचार्य कानाराम व हरिनारायण, कैलाश ,लांबा सत्यवान संदीप जी हीरालाल कुमावत व सुरेंद्र व समस्त स्टाफ के नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण में स्काउट मास्टर श्री विजय सिंह कृष्णिया व स्काउटर्स द्वारा पौधों में पानी डाला,  विजय सिंह कृष्णय्या स्काउट प्रभारी व स्काउट्स के द्वारा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चला के डॉक्टर हिना कवर वह स्टाफ के नेतृत्व में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चला में प्रांगण में स्काउट व स्काउट मास्टर द्वारा सफाई कार्य किया गया । विद्यालय के प्रांगण में भी श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया व पौधारोपण किया गया । संस्था प्रधान कानाराम ने सभी स्टाफ को धन्यवाद दिया ।

रेलवे के आर पी एफ जवान ने महिला की वचाई जान

चित्र
 

एनयूजेआई के राष्ट्रीय महा-अधिवेशन के लिए जार राजस्थान ने कसी कमर - जार पदाधिकारियों ने वर्चुअल मीटिंग करके जिम्मेदारी तय की

चित्र
 एनयूजेआई के राष्ट्रीय महा-अधिवेशन के लिए जार राजस्थान ने कसी कमर - जार पदाधिकारियों ने वर्चुअल मीटिंग करके जिम्मेदारी तय की जयपुर। नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स, इंडिया (एनयूजेआई) की ओर से 26 व 27 अगस्त, 2023 को जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय महाधिवेशन की व्यवस्थाओं के लिए जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस आयोजन में 1500 से अधिक पत्रकार आएंगे। पत्रकारों के ठहराव, भोजन, आवागमन आदि की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई और उक्त व्यवस्थाओं के लिए कमेटियों के गठन करके पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी के निर्देशन में चल रही तैयारियों को लेकर रविवार को जार राजस्थान की प्रदेश स्तरीय बैठक का वर्चुअल आयोजन किया गया। एनयूजेआई में राजस्थान से पदाधिकारी विमलेश शर्मा, राकेश शर्मा, संजय सैनी तथा जार राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा, प्रदेश महासचिव भाग सिंह के निर्देशन में हुई इस बैठक में जार के प्रदेश पदाधिकारी तथा सभी जिलों के जिलाध्यक्ष व महासचिव शामिल हुए।  बैठक में जार राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथ...

जनसामान्य आई फ्लू से बचाव हेतु किये जाने वाले उपायों को जानें और सुरक्षित रहे-एडीएम

चित्र
 जनसामान्य आई फ्लू से बचाव हेतु किये जाने वाले उपायों को जानें और सुरक्षित रहे-एडीएम सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने जनसामान्य से कहा है कि आई फ्लू से बचाव हेतु किये जाने वाले उपायों को जाने और सुरक्षित रहें, आई फ्लू के सम्बन्ध में दिशा निर्देशों का अनुपालन करें। उन्होने बताया है कि आई फ्लू को पिंक आई या कंजंक्टिवाइटिस भी कहा जाता है जो कि बारिश के मौसम में होने वाली एक आंखों की समस्या है। आई फ्लू आंखों के सफेद हिस्से में संक्रमण हो जाता है। आई फ्लू के ज्यादातर मामले सर्दी-खांसी वाले वायरस की वजह से बढ़ते है। बरसात में फंगल इन्फेक्शन समेत हवा में प्रदूषण, वातावरण में नमी जैसी समस्या बढ़ जाती है जिसकी वजह से आंखों से जुड़ी परेशानियां होने लगती है। आई फ्लू फैलने के कारण के सम्बन्ध में उन्होने बताया है कि बारिश के गंदे पानी में नहाने या फिर लम्बे समय तक पसीने में काम करने से आंखों में इंफेक्शन की समस्या हो जाती है इसके अलावा आई फ्लू से पीड़ित लोगों के साथ हाथ मिलाने और गंदे हाथों से आंखों को छुने एवं पीड़ित व्यक्ति के कपड़े प्रयोग करने से आई फ्लू ...