स्काउटर्स द्वारा पौधों में पानी डाला,

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चला में प्रधानाचार्य कानाराम व हरिनारायण, कैलाश ,लांबा सत्यवान संदीप जी हीरालाल कुमावत व सुरेंद्र व समस्त स्टाफ के नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण में स्काउट मास्टर श्री विजय सिंह कृष्णिया व स्काउटर्स द्वारा पौधों में पानी डाला, विजय सिंह कृष्णय्या स्काउट प्रभारी व स्काउट्स के द्वारा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चला के डॉक्टर हिना कवर वह स्टाफ के नेतृत्व में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चला में प्रांगण में स्काउट व स्काउट मास्टर द्वारा सफाई कार्य किया गया । विद्यालय के प्रांगण में भी श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया व पौधारोपण किया गया । संस्था प्रधान कानाराम ने सभी स्टाफ को धन्यवाद दिया ।