संदेश

नवंबर 16, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मां काली व भैरव नाथ मंदिर में भैरव जयंती पर श्रद्धालुओं द्वारा केक काटकर मनाया बाबा भैरवनाथ का जन्मदिन*

चित्र
 *मां काली व भैरव नाथ मंदिर में भैरव जयंती पर श्रद्धालुओं द्वारा केक काटकर मनाया बाबा भैरवनाथ का जन्मदिन* जयपुर । भैरव जयंती के अवसर पर चांदपोल स्थित मोक्ष द्वार मुक्तिधाम मैं प्राचीन मंदिर मां काली व भैरवनाथ मंदिर में भैरव जयंती महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां पर कि केक काटकर बाबा भैरवनाथ का जन्मदिन मनाया गया साथ ही जागरण कलश यात्रा एवं भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें की हजारों लोग शामिल हुए मंदिर समिति की तरफ से इस अवसर पर हुए जागरण में शामिल कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां कि जिसमें कि राधा कृष्ण लीला सुदामा लीला भैरवनाथ लीला महादेव पार्वती लीला आदि से संबंधित अनेकों नृत्य एवं भजन गायन के साथ प्रस्तुतियां हुई जिसमें की अनेकों संख्याओं में महिलाओं एवं बच्चों व बुजुर्ग युवा वर्ग सभी ने कार्यक्रम में शामिल होकर मनमोहक प्रस्तुतियों का आनंद लिया जहां पर यह आयोजन अनेकों वर्षों से परंपरागत तरीके से चला आ रहा है जिसकी कि हाल ही में आयोजन संपन्न होने के साथ भंडारे में सभी दर्शनार्थियों को महा प्रसादी भोग वितरण किया गया।

संविदा नियम 2022 में शामिल करने की मांग संविदाकर्मियों ने मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

चित्र
 संविदा नियम 2022 में शामिल करने की मांग संविदाकर्मियों ने मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन कोटपूतली, 16 नवम्बर 2022 निकटवर्ती ग्राम नारेहड़ा स्थित सीएचसी पर मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना में कार्यरत संविदाकर्मियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा समेत मुख्य सचिव, शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, मिशन निदेशक एनएचएम, परियोजना निदेशक एनएचएम के नाम वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। राजेश आर्य व राहुल जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना की सौगात आमजन को दी थी। जिनमें संविदाकर्मियों को नियुक्ति दी गई थी लेकिन उन संविदाकर्मियों को संविदा नियम 2022 में शामिल ना करके उनके हितों पर कुठाराघात किया गया है। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव द्वारा एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को संविदा नियम 2022 में शामिल किया गया है। ज्ञापन में बताया गया कि योजना के सफल संचालन के लिए संविदाकर्मियों को लगाया गया था जो कि अपनी लगन व निष्ठा...

सुन्दरपुरा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 190 ग्रामीण लाभान्वित

चित्र
 सुन्दरपुरा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 190 ग्रामीण लाभान्वित कोटपूतली, 16 नवम्बर 2022 निकटवर्ती ग्राम सुन्दरपुरा में बीसीएमओ डॉ. हरि यादव के नेतृत्व में बुधवार को मेरा स्वास्थ्य मेरी जिम्मेदारी थीम पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। जिसका मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर सभी परिवारों को योजना से जोडऩा है ताकि सभी परिवारों को 10 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सकें। राज्य के वे परिवार जो नि:शुल्क पात्र परिवारों की श्रेणी में नहीं आते एवं सरकारी कर्मचारी/पेंशनर नहीं है तथा मेडिकल अटेंडेंस रूल के तहत लाभ नहीं ले रहे है वे निर्धारित प्रीमियम का 50 प्रतिशत अर्थात 850 रूपये प्रति परिवार प्रतिवर्ष का भुगतान कर योजना का लाभ ले सकते है। वहीं शिविर में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना के तहत 73 महिला, 85 पुरूष एवं 32 बच्चों समेत कुल 190 मरीजों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान डॉ. अनुज अग्रवाल, सचिन शर्मा, विरेन्द्र यादव, सुरेश यादव समेत अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।

वृद्धजनों का सम्मान समारोह आयोजित

चित्र
 वृद्धजनों का सम्मान समारोह आयोजित कोटपूतली, 16 नवम्बर 2022 निकटवर्ती ग्राम खेडक़ी वीरभान स्थित सत्संग भवन में बुधवार को सत्ताईसा मंडल अध्यक्ष महंत मानदास महाराज की अध्यक्षता में समाजसेवी रतनलाल शर्मा द्वारा वृद्धजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर वृद्धजनों का माल्र्यापण कर महापुरुषों व क्रांतिकारियों की जीवनी पर आधारित पुस्तक भेंट की गई। समाजसेवी शर्मा ने वृद्धजनों के स्वस्थ व प्रसन्न रहने की कामना की। इस दौरान सुनील दत्त सिरोहीवाल, हनुमान जाट, छीतरमल, प्रकाश, बोदनराम, रतिराम, सांवल, रामेश्वर, नरोत्तम, जगदीश, सत्यनारायण समेत अन्य मौजूद रहे।

उच्च जलाशय टंकी निर्माण में परेशानी का सबब बनी विधुत हाईटेंशन लाईन विधुत विभाग के अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही कोई कार्यवाही

चित्र
 उच्च जलाशय टंकी निर्माण में परेशानी का सबब बनी विधुत हाईटेंशन लाईन विधुत विभाग के अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही कोई कार्यवाही कोटपूतली, 16 नवम्बर 2022 निकटवर्ती ग्राम पंचायत रायकरणपुरा में उच्च जलाशय टंकी का निर्माण स्वीकृत किया गया है। लेकिन विधुत विभाग की 11 हजार केवी की लाईन टंकी निर्माण में परेशानी का सबब बनी हुई है। ग्राम पंचायत प्रशासन के जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जोहड़ पर उच्च जलाशय टंकी का निर्माण स्वीकृत हुआ है जिसको लेकर बोरवैल मशीन लगी हुई है। लेकि न विद्युत विभाग की लापरवाही यहां देखने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार करीब चार से पांच पेड़ों के बीच से 11 हजार केवी की लाईन गुजर रही है। ग्रामीणों का कहना है इस सम्बंध में विद्युत विभाग को कई बार अवगत भी करवाया जा चुका है, लेकि न अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। सरपंच प्रतिनिधि अनिल सोनी ने कहा कि उच्च जलाशय टंकी निर्माण में हाईटेंशन लाईन परेशानी का सबब बनी हुई है। जिसको लेकर विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। पंसस विजय सिंह ने कहा कि व...

प्रदेश सरकार ने यूरिया में भ्रष्टाचार कर किसान के पेट पर मारी लात :- कर्नल राज्यवर्धन

चित्र
 प्रदेश सरकार ने यूरिया में भ्रष्टाचार कर किसान के पेट पर मारी लात :- कर्नल राज्यवर्धन सांसद राठौड़ ने यूरिया खाद के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को ठहराया जिम्मेदार कहा :- 19 नवम्बर तक 3400 मीट्रिक टन यूरिया जयपुर जिले के लिए कोटपूतली, 16 नवम्बर 2022 भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने यूरिया खाद के लिए किसानों की लम्बी लाईन और अव्यवस्थाओं के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा किसानों के लिए यूरिया की कोई कमी नही है, आंकडे बताते है कि केंद्र सरकार प्रदेश में लगातार किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में यूरिया भेज रही है। नवम्बर माह के आंकड़ो की ही बात करें तो जयपुर जिले के लिए विगत 01 नवम्बर को 6304 मीट्रिक टन यूरिया स्टॉक में था, इसके बाद केन्द्र सरकार द्वारा कनकपुरा रेलवे स्टेशन पर 14 नवम्बर को 900 मीट्रिक टन, 15 नवम्बर को 650 मीट्रिक टन और 16 नवम्बर को 300 मीट्रिक टन यूरिया भिजवाया गया। साथ ही 17 नवम्बर को 800 मीट्रिक टन और 19 नवम्बर को 750 मीट्रिक टन यूरिया कनकपुरा रेलवे स्टेशन पर पहुंच रहा है। अब प्रदेश...

कुशलगढ़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत का एक हिंदू राष्ट्रवादी स्वयं सेवक संगठन है विजयानंद भाई साहब*

 *कुशलगढ़  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत का एक हिंदू राष्ट्रवादी स्वयं सेवक संगठन है  विजयानंद भाई साहब* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* आज माध्यमिक विद्यालय विद्या निकेतन सभागृह में राष्ट्रीय स्वयं संघ द्वारा प्रभुत्व नागरिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए *प्रांत प्रचारक। विजियानंद भाई साहब* ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना के 100 वर्ष होने आए 1925 से चली अपनी यात्रा में आज देश के शीर्ष और प्रभावी एवं सेवी संगठन के रूप में उभरा है परंतु इस कालखंड में काफी उतार-चढ़ाव से संघ को गुजरना पड़ा समाज के सभी वर्गों से व्यक्तिगत संपर्क और ह्रदय पूर्वक संवाद की अपनी अनोखी कार्यपद्धती के कारण संघ ने बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना अत्यंत शांति पूर्वक ढंग से किया  *आपातकाल के समय जनतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष या वंचित वर्ग के लिए समाज सेवा के हजारों प्रकल्प खड़े करने की योजना ऐसी विविध विषयों पर कार्य करने समय संघ का लक्ष्य और धेय एक हे* आजादी के बाद संघ पर विभिन्न तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगाकर उसे कटघरे में खड़ा करने का प्रयास भी किया गया किंतु स्वयंसेवकों ने दायित्व का ब...

किसानों व मजदूरों पर अत्याचार बर्दाश्त से बाहर :- मलिकपूर्व राज्यपाल प्रो. सत्यपाल मलिक का कोटपूतली में जगह-जगह स्वागतमलिक ने कहा :- सच्चाई की आवाज को दबाया नहीं जा सकता

चित्र
किसानों व मजदूरों पर अत्याचार बर्दाश्त से बाहर :- मलिक पूर्व राज्यपाल प्रो. सत्यपाल मलिक का कोटपूतली में जगह-जगह स्वागत मलिक ने कहा :- सच्चाई की आवाज को दबाया नहीं जा सकता कोटपूतली, 16 नवम्बर 2022 जम्मु-कश्मीर से धारा 370 हटाने वाले व पश्चिमी बंगाल, गोवा व मेघालय के पूर्व राज्यपाल प्रो. चौधरी सत्यपाल मलिक के बुधवार को कोटपूतली आगमन पर जगह-जगह स्वागत किया गया। दिल्ली से जयपुर जाते वक्त विभिन्न गाँवों में उनका जोरदार स्वागत व अभिनंदन हुआ। ग्राम सांगटेड़ा स्टैण्ड पर युवा नेता अनिल जाट, रोहिताश कपुरिया, सरपंच सोनू चौधरी, संदीप जाट, विश्वेन्द्र कपुरिया, जयप्रकाश जाट, एड. प्रदीप चौधरी, सांवत, जितेन्द्र, देशराज, राजू, राजवीर, सुनील आदि ने स्वागत किया। वहीं बानसूर कट पर राजस्थान जाट महासभा के तत्वाधान में संरक्षक रामजीलाल, जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, उपाध्यक्ष संदीप मान, प्रकाश ओला व प्रकाश मान आदि ने स्वागत किया। इसी प्रकार ग्राम कंवरपुरा स्थित होटल हाईवे ताज पर युवा रेवॉल्युशन अध्यक्ष मनोज चौधरी, अनिरूद्ध सिंह, अक्षय जोशी, जितेन्द्र टांक, बृजभान सिंह व प्रवीण यादव आदि ने स...

महीला मोर्चा उज्जैन जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त

चित्र
आज दिनाकं 16 नवंबर 2022 बुधवार जय हिन्द क्रान्ति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष देवप्रकाश मीणा व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साहब के सहायक ईश्वर चंद(अशोक गौड़), से परिचर्चा करने के बाद ममतेश विजय महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वह रक्त क्रांति अध्यक्ष कोटा संभाग इकाई राजस्थान द्वारा चुनी गई ममता प्रजापति* को महीला मोर्चा उज्जैन जिला अध्यक्ष के पद हेतु ममता प्रजापति* (उज्जैन निवासी )जो की सदस्य के पद पर सेवा करती आ रही है। व महिला मोर्चा उज्जैन मध्य प्रदेश का विस्तार करने ओर आपकी सराहनिय सेवाओ को ओर संगठन के प्रति समर्पित भावनात्मक विचारों तथा संगठन पर समर्पित भावनाओ को देखते हुऐ संगठन द्वारा आपको आज दिनाकं 16 नवंबर बुधवार 2022 से अग्रिम दिनाकं 16 नवंबर 2023 तक संगठन द्वारा , महिला मोर्चा उज्जैन मध्य प्रदेश जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।हम सब क्रान्ति वीरो विरागंनाओ को आशा ही नही पुर्ण विश्वास है की आप अपने 1 वर्षिय कार्यकाल मे संगठन मे रहकर संगठन के प्रति बडी जिम्मेदारी से समर्पित होकर राष्ट्रीय हीत व ज...

चांदमारी मस्जिद के सामने, नाले पर अतिक्रमण से आक्रोश फूटानगर कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेसी पार्षद ने स्थानीय जनता के साथ धरना देकर किया प्रदर्शन

चित्र
चांदमारी मस्जिद के सामने, नाले पर अतिक्रमण से आक्रोश फूटा नगर कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेसी पार्षद ने स्थानीय जनता के साथ धरना देकर किया प्रदर्शन कलेक्टर और एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार और अधिकारियों ने मौके पर जाकर की समझाइश आबूरोड। स्थानीय हाइवे पर चांदमारी मस्जिद के सामने कॉलोनी डॉक्टर द्वारा प्राकृतिक नाले और स्थानीय निवासियों की जमीन पर अतिक्रमण से आक्रोश फूट पड़ा स्थानीय वार्ड वासियों के आक्रोश को देख कांग्रेस और भाजपा के नेता और पार्षदगण भी मौके पर पहुंचे पर स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई न करने पर कांग्रेस पार्षदों व पदाधिकारियों ने आम जनता के साथ नगर कांग्रेस अध्यक्ष की अगुवाई में मौके पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया प्राकृतिक नाले को बंद करने व कब्रिस्तान और बस्ती के लोगों की भूमि पर अतिक्रमण करने को लेकर आक्रोशित स्थानीय वार्ड की महिलाओं और क्षेत्रवासियों के साथ नगर पालिका पार्षद सुनील खोत, दिनेश मेघवाल नगर अध्यक्ष अमित जोशी सचिव मनीष शर्मा आदि ने अतिक्रमण पर रोष जताया और धरना देकर यूआईटी और नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया मौके से नगर अध्यक्ष ने जिला कलेक्...