मां काली व भैरव नाथ मंदिर में भैरव जयंती पर श्रद्धालुओं द्वारा केक काटकर मनाया बाबा भैरवनाथ का जन्मदिन*

*मां काली व भैरव नाथ मंदिर में भैरव जयंती पर श्रद्धालुओं द्वारा केक काटकर मनाया बाबा भैरवनाथ का जन्मदिन* जयपुर । भैरव जयंती के अवसर पर चांदपोल स्थित मोक्ष द्वार मुक्तिधाम मैं प्राचीन मंदिर मां काली व भैरवनाथ मंदिर में भैरव जयंती महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां पर कि केक काटकर बाबा भैरवनाथ का जन्मदिन मनाया गया साथ ही जागरण कलश यात्रा एवं भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें की हजारों लोग शामिल हुए मंदिर समिति की तरफ से इस अवसर पर हुए जागरण में शामिल कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां कि जिसमें कि राधा कृष्ण लीला सुदामा लीला भैरवनाथ लीला महादेव पार्वती लीला आदि से संबंधित अनेकों नृत्य एवं भजन गायन के साथ प्रस्तुतियां हुई जिसमें की अनेकों संख्याओं में महिलाओं एवं बच्चों व बुजुर्ग युवा वर्ग सभी ने कार्यक्रम में शामिल होकर मनमोहक प्रस्तुतियों का आनंद लिया जहां पर यह आयोजन अनेकों वर्षों से परंपरागत तरीके से चला आ रहा है जिसकी कि हाल ही में आयोजन संपन्न होने के साथ भंडारे में सभी दर्शनार्थियों को महा प्रसादी भोग वितरण किया गया।