संदेश

जनवरी 2, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उदयपुर सेवा समिति का वार्ड दौरा

चित्र
 उदयपुर सेवा समिति का वार्ड दौरा  विवेक अग्रवाल  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 2 जनवरी। उदयपुर सेवा समिति उदयपुर द्वारा जन समस्याओं को जानकर संबंधित विभाग तक पहुंचाने हेतु समिति अध्यक्ष अरविंद चित्तौड़ा के सानिध्य में सूरजपोल चौराया ,गुलाब बाग रोड, सर्वऋतु विलास, आर एम वी रोड का दौरा किया गया।  समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सेन ने बताया कि जन समस्याओं को जानकर उनके निवारण हेतु संबंधित विभाग को अवगत कराकर समस्याओं से निजात दिलाने हेतु सर्व ऋतु विलास से गुलाब बाग मोड पर बने बाथरूम की बाहर की टाइल्स टूटी हुई है सड़क पर गड्ढे पड़े हुए हैं, वी मार्ट के बाहर गिट्टी बिखरी पड़ी है, जगह-जगह खड़े थेलों की वजह से सड़कों पर जाम लग रहा है ,सड़कों पर पैच वर्क की आवश्यकता है। आर एम वी स्कूल के बाहर रोड पर गंदगी एवं कचरा पड़ा हुआ है जो क्षेत्र में बीमारी को न्योता दे रहा है।  वार्ड दौर में समिति महामंत्री भारत सोनी, अशोक राठौड़, हेमंत जोशी, भगवती नागर ,राजेंद्र राठौड़, उदियानंद पुरोहित,लीना पुरोहित, अर्जुन सालवी ललिता सालवी , रोशन सोनी ,राजेंद्र बुनकर सहित कई सदस...

22जनवरी को विद्युत सज्जा एवं दीपोत्सव से सजेगा जगदीश मंदिर

चित्र
 22जनवरी को विद्युत सज्जा एवं दीपोत्सव से सजेगा जगदीश मंदिर  उदयपुर संवाददाता( जनतंत्र की आवाज) 2 जनवरी। धर्मोत्सव समिति उदयपुर के तत्वावधान में जगदीश मंदिर प्रांगण में विभिन्न संगठनों एवं व्यापार मंडलों के साथ समिति  के संरक्षक रमेश लालवानी की अध्यक्षता में 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को उदयपुर शहर में भी भव्यता, दीपोत्सव, विद्युत सज्जा एवम पताकाओं से सजाकर मनाने का निर्णय लिया गया।  समिति के प्रवक्ता राजेंद्र सेन ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम के 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उदयपुर के जगदीश मंदिर एवं जगदीश चौक से घंटाघर, गढ़िया देवरा, सिटी पैलेस, और भटियाणी चोहटा क्षेत्र को विद्युत सज्जा,  हजारों दीपों के साथ में पताकाओं से सजाया जाएगा।  प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य समय 12.29 से 12:30 तक पुरुष सूतक के पाठ 51 विद्वान पंडितो द्वारा किया जाएगा ,प्रसाद वितरण होगा, पुष्प वर्षा की जाएगी, अनार की आतिशबाजी होगी।  साय 7:00 बजे उक्त स्थानो पर मार्ग के दोनों और विद्युत सज्जा, दुकानों और घरों के बाहर, ...

विभागीय समिति वन विभाग राजस्थान ने सलाहकार सुबोध दाधीच का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से बनाया*

चित्र
 *विभागीय समिति वन विभाग राजस्थान ने सलाहकार सुबोध दाधीच का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से बनाया* जयपुर 2 जनवरी 2024 विभागीय समिति वन विभाग राजस्थान के  सलाहकार एवं दाधीच समाज के अध्यक्ष श्री सुबोध दाधीच का जन्मदिन अरण्य भवन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विभागीय समिति के महामंत्री चेतन कुमार नूनीवाल ने बताया कि इस मौके पर अध्यक्ष प्रकाश चंद यादव ने माला एवं  वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजेश शर्मा ने साफा पहनकर सुबोध दाधीच का सम्मान किया एवं कर्मचारियों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। निजी सचिव श्री अशोक कुमार शर्मा निजी संवर्ग की ओर से गिफ्ट भेंट कर सम्मान किया।इस अवसर पर विभागीय समिति के राजेश शर्मा, अशोक शर्मा, मनीष जैन, चेतन कुमार सोनी, नरसी लाल सैनी, धर्मेंद्र शेखावत, हेमेंद्र सिंह, जितेंद्र संवासियां, अभय दाधीच, महेंद्र गुर्जर, महिम जैन, सोना शर्मा अंजना वर्मा एवं संरक्षक श्री फतेह बहादुर एवं अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।वाहन चालक प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय वीर सिंह एवं सहायक कर्मचारी प्रदेश अध्यक्ष श्री देवी सिंह वरिष्ठ निजी सचिव श्री मोहनलाल सैनी ने दूरभाष पर बधाई एवम शुभका...

विधानसभा अध्यक्ष के यात्रा कार्यक्रम में बदलाव

चित्र
 विधानसभा अध्यक्ष के यात्रा कार्यक्रम में बदलाव उदयपुर, 2 जनवरी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के यात्रा कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार देवनानी बुधवार 3 जनवरी को अहमदाबाद से डूंगरपुर-बांसवाड़ा होते हुए रात्रि में उदयपुर पहुंचेंगे। वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे और गुरुवार 4 जनवरी की सुबह 7ः55 बजे वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। पूर्व में श्री देवनानी का मंगलवार रात्रि में उदयपुर पहुंचने का कार्यक्रम था।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कोचला में आयोजित शिविर में पहुंचे मंत्री बाबूलाल, पात्रजनों को किया लाभान्वित ग्रामीणों ने किया स्वागत-सत्कार

चित्र
 विकसित भारत संकल्प यात्रा कोचला में आयोजित शिविर में पहुंचे मंत्री बाबूलाल, पात्रजनों को किया लाभान्वित ग्रामीणों ने किया स्वागत-सत्कार उदयपुर, 2 जनवरी। केबिनेट मंत्री बनने के बाद बाबूलाल खराड़ी झाड़ोल ब्लॉक के कोचला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में पहुंचे। विधायक से केबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर स्थानीय लोगों ने पूर्ण उत्साह के साथ खराड़ी का स्वागत सत्कार किया। मंत्री खराड़ी ने प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी और विभिन्न योजनाओं में पात्रजनों को लाभान्वित किया। उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी लोगो को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गई और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और ऐसे कार्यक्रमों का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती ममता पवार सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

एडीजे शर्मा ने किया मदर टेरेसा होम का निरीक्षण विधि छात्र-छात्राओं ने आमजन को किया जागरूक

चित्र
 एडीजे शर्मा ने किया मदर टेरेसा होम का निरीक्षण विधि छात्र-छात्राओं ने आमजन को किया जागरूक उदयपुर, 2 जनवरी। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में एडीजे कुलदीप शर्मा ने मदर टेरेसा होम का औचक निरीक्षण किया। शर्मा ने मदर टेरेसा होम के निरीक्षण के समय निराश्रित बच्चो के खाने, नाश्ते, पढ़ाई, गर्म पानी हेतु गीजर इत्यादि की जानकारी ली। वहीं दूसरी ओर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर में इंटर्नशिप कर रहे विधि छात्र-छात्राओं ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आमजनों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह रोको अभियान, रैन बसेरा अभियान आदि के बारे में जानकारी देकर उन्हे जागरूक किया।

पंचायत उपचुनाव : दो पंचायत समिति सदस्यों के लिए 3-3 उम्मीदवार मैदान में

चित्र
 पंचायत उपचुनाव : दो पंचायत समिति सदस्यों के लिए 3-3 उम्मीदवार मैदान में उदयपुर, 2 जनवरी। पंचायतीराज उपचुनाव के तहत उदयपुर व सलूंबर जिले की एक-एक पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्यों के दो रिक्त पदों के लिए हो रही निर्वाचन प्रक्रिया में 3-3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उदयपुर जिले की फलासिया पंचायत समिति के वार्ड संख्या 8 तथा सलूम्बर जिले की लसाडिया पंचायत समिति के वार्ड संख्या 1 के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। फलासिया के वार्ड संख्या 8 के लिए कुल 5 नामांकन दाखिल हुए। इनमें से एक नामांकन निरस्त हुआ, जबकि एक उम्मीदवार ने नामांकन वापस ले लिया। इसी प्रकार लसाड़िया में कुल 6 नामांकन दाखिल हुए। इनमें से दो नामांकन निरस्त हुए, वहीं एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इस प्रकार अब दो वार्डों के लिए 3-3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। उधर, मावली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत घासा में सरपंच पद के लिए भी उपचुनाव हो रहे हैं। वहां अब तक 4 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। नामांकन प्रक्रिया बुधवार को भी जारी रहेगी।

पीएम विश्वकर्मा योजना में भी होगा ऑनलाइन आवेदन

चित्र
 पीएम विश्वकर्मा योजना में भी होगा ऑनलाइन आवेदन उदयपुर 2 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चल रहे शिविरों में अब प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में भी ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर वेरिफिकेशन किए जाएंगे। इसके लिए संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को गाइडलाइन व दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव ने प्रदेश के सभी नगर निकाय के आयुक्त-अधिशासी अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शहरी क्षेत्रों में आयोजित हो रहे शिविरों में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर उन्हें स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के आईडी-पासवर्ड के माध्यम से सत्यापित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उधर, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने भी सभी विकास अधिकारियों को आदेश जारी किए। इसमें सभी ग्राम पंचायतों को पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर कॉमन सर्विस सेंटर माध्यम से ऑनबोर्डिंग कराने तथा योजना अंतर्गत 18 श्रेणी के आर्टीजन, क्राफ्ट्सपर्सन का पंजीयन कर पात्रता के अनुसार वेरिफिकेशन कार्यवाही कराने के निर्देश दिए हैं।

25320 परीक्षार्थी उदयपुर में देंगे इम्तिहान - नए साल की पहली बड़ी भर्ती परीक्षा 7 जनवरी को

चित्र
 25320 परीक्षार्थी उदयपुर में देंगे इम्तिहान - नए साल की पहली बड़ी भर्ती परीक्षा 7 जनवरी को कॉलेज शिक्षा विभाग की सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं पीटीआई परीक्षा की तैयारियां जोरों पर जिला प्रशासन ने की चाकचौबंद व्यवस्थाएं उदयपुर, 2 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित नए साल की पहली बड़ी भर्ती परीक्षा रविवार को होगी। कॉलेज शिक्षा विभाग की सहायक आचार्य, पुस्तकालयध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा-2023 के लिए जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। परीक्षा के दौरान व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने के लिए व्यापक बंदोबस्त किए जा रहे हैं। परीक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देने 5 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेन्सी सभागार में होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन एवं परीक्षा समन्वयक शैलेश सुराणा ने बताया कि परीक्षा 7 जनवरी 2024 को दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित होगी। उदयपुर जिले में संभाग के कुल 25 हजार 320 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे। इसके लिए 81 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक कक्ष में 24 अभ्यर्थि...

डॉ. ब्रजमोहन जावलिया के निधन पर श्रद्धाजंलि

चित्र
 डॉ. ब्रजमोहन जावलिया के निधन पर श्रद्धाजंलि उदयपुर, 2 जनवरी। राजस्थान के वरिष्ठ साहित्यकार, मूर्धन्य पुरातत्वविद, साहित्य रत्न से सम्मानित प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. ब्रजमोहन जावलिया के आकस्मिक निधन पर राजस्थान साहित्य अकादमी ओर से  श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अकादमी सचिव डॉ. बंसत सिंह सोलंकी ने डॉ.जावलिया के निधन को साहित्य जगत की अपूरणीय क्षति बताया। डॉ. जावलिया का राजस्थान साहित्य अकादमी से गहरा जुड़ाव रहा। वरिष्ठ साहित्यकार मनमोहन मधुकर, जगदीश तिवारी, खुर्शीद अहमद शेख, रामदयाल मेहर, इकबाल हुसैन इकबाल, शेलेन्द्र लढ्ढ़ा, राजेश मेहता, जय प्रकाश भटनागर, प्रकाश नेभनानी, दिनेश अरोड़ा, नरेन्द्र सिंह राजपूत आदि ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की।

खेमपुर में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम

चित्र
 खेमपुर में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम उदयपुर, 2 जनवरी। आजादी के 100 वर्ष यानी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ मंगलवार को मावली ब्लॉक के खेमपुर ग्राम पंचायत में पहुंचा, जहां अतिथिगणों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यकम में अतिथि समाजसेवी कृष्णगोपाल पालीवाल, रोशन लाल सुथार, कैलाश गाडरी, प्रमोद सामोता, सरपंच खेमपुर बाबुलाल गाडरी, केशव छाजेड, चन्द्रशेखर शर्मा, हीरालाल जाट, सम्पत सामोता, हेमराज गाडरी आदि ने ग्रामीणों को इस कार्यक्रम की जानकारी देकर इसका लाभ लेने की बात कही। शिविर के दौरान उपखण्ड अधिकारी श्रीकान्त व्यास, विकास अधिकारी शैलेन्द्र पी. खींची, नायब तहसीलदार सम्पत सिंह भाटी व अन्य ब्लॉक लेवल अधिकारी उपस्थित थे। शिविर में उपस्थित सभी लोगो को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई गई। शिविर के दौरान उपस्थित ग्रामीणो को विभिन्न योजनाओं के बुकलेट, कलेण्डर, पेम्पलेट इत्यादि दिये गये। तीन किसानों को मृदा हेल्थ कार्ड तथा 6 किसानों को कृषि ऋण के चैक बांटे गये। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीपी, शुगर व हिमोग्लोबिन की जां...

अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास उदयपुर में सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

चित्र
 अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास उदयपुर में सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित उदयपुर, 2 जनवरी। अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास उदयपुर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 की अवधि में कक्षा 9 से उच्च कक्षाओं या पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत अल्पसंख्यक छात्राओं से प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि छात्रावास में आवास, भोजन, यूनिफार्म इत्यादि सुविधाएँ नियमानुसार निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। इच्छुक छात्राएं आवेदन पत्र मय वांछित दस्तावेज कलेक्ट्रेट परिसर में 401, नई बिल्डिंग में संचालित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में व्यक्तिशः जमा करा अथवा ई-मेल आईडी यूडीपीआर डॉट माइनों एटडीरेट जीमेल डॉट कॉम पर प्रेषित कर सकती है। छात्रावास में जिला मुख्यालय से बाहर की छात्राओं को ही प्रवेश दिया जाएगा। आवेदन पत्र एवं विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 0294-2411424 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

अग्रवाल डवलपर्स के कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य पर रोक के बावजूद चल रहे निर्माण कार्य पर नगर पालिका हुई सख्त नोटिस चस्पा कर, बंद कराया कॉम्प्लेक्स का निर्माण

चित्र
 अग्रवाल डवलपर्स के कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य पर रोक के बावजूद चल रहे निर्माण कार्य पर नगर पालिका हुई सख्त नोटिस चस्पा कर, बंद कराया कॉम्प्लेक्स का निर्माण  सिरोही। नगर पालिका आबूरोड के वार्ड नंबर 15 के स्थानीय निवासी शेख मोहम्मद और वार्ड पार्षद भवनीश बारोट के परिवाद पर सुनवाई करते हुए अतिरिक्त निदेशक स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा गत 28 दिसंबर 2023 को कॉमर्शियल कैम्पलेक्स के आगे निर्माण एवं बेचान पर स्थगन आदेश जारी किया था साथ ही नगर पालिका आबूरोड को पाबंद किया था कि अग्रिम आदेश तक किसी भी प्रकार का आगे से निर्माण कार्य नहीं हो और इस कॉम्प्लेक्स के किसी भी भाग का अन्य किसी व्यक्ति को बेचान नहीं किया जाए इसकी जिम्मेदारी नगर पालिका आबूरोड की होगी। अतिरिक्त निदेशक के आदेश के बावजूद 28 तारीख के बाद भी पिछले तीन-चार दिन से कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य लगातार जारी रहने पर नगर पालिका पार्षद भवनीश बारोट ने पूरी स्थिति से निदेशक स्वायत्त शासन विभाग, अतिरिक्त निदेशक कलेक्टर सिरोही एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आबूरोड को अवगत कराते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की। निदेशा...

दरगाह के पास 16 सीढ़ी इलाके में बिल्डिंग गिरने से मचा हड़कंप

चित्र
 *अजमेर से बड़ी खबर* *दरगाह के पास 16 सीढ़ी इलाके में बिल्डिंग गिरने से मचा हड़कंप ।* *जिला कलेक्टर डॉक्टर भारती दीक्षित पहुंची दरगाह मौके पर।* *VC छोड़कर जिला SP और ASP ग्रामीण वैभव शर्मा हुए मौके के लिए रवाना* *मलबे में करीब 4 से 5 लोग दबे होने की आशंका, बिल्डिंग गिरने से क्षेत्र में मचा हड़कंप*

बीकानेर नै आ कविता जनतंत्र री आवाज रा विनोद शर्माजी नै सुणाई।

चित्र
 जियां ठाकुरजी री मरजी मन में छाय रैयी खुदगरजी जीणो हुंवतो जावै फरजी सन चौबीस रो कराँ बधावो हियै में थोड़ा डर डर जी जग रो हाल हुवैला जियां  ठाकुरजी री मरजी। डांफर चालै है डरावणी कांप रैया सगळा थर थर जी नूंवै वेरियंट रो आतंक छायो आखै विश्व में बड़ा नगर जी । मुंगाई री मार भयानक संकट छायो है घर-घर जी गोटाळा री तोप्यां गरजै रिस्वत री चालै चर-भर जी। फेर भी स्वागत नूंवै बरस रौ आस बढ़ी, घट रैयौ कहर जी वैक्सीन सूं बच्या करोडों   धिन-धिन है थांनै बूस्टर जी। नूंवो जोस है नूंवों होस है नूंवीं पीढी रा रहबर जी मैणत रा फळ मीठा हुवै मिलै सफळता डगर-डगर जी। भारत जेड़ौ भारत ई है दुनिया भर में बड़ो जबर जी जो भी करै सामनो, हारै महाबली या सिंगबब्बर जी। जग रौ हाल हुवैला जियां  ठाकुरजी री मरजी।। राजाराम स्वर्णकार, शिव-निवास, बर्तन बाजार, बीकानेर नै आ कविता जनतंत्र री आवाज रा विनोद शर्माजी नै सुणाई। कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार लारलै पांच दसकां सूं सिरजनरत्त है। आपरी हिंदी अर राजस्थानी मांय भांत-भांत री विधा में ग्यारह पोथ्यां रो प्रकाशन हुय चुक्यो है अर कई पुरस्कार आपनै मिल चुक्या है।

अजमेर के काजीपुरा ईट भट्टा पर न्यायालय द्वारा यथा स्थिति के आदेश के बावजूद भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करने की नीयत से अवैध निर्माण जारी प्रशासन रोकने में नाकामयाब

चित्र
 अजमेर के काजीपुरा स्थितईटभटा पर ए समाजीक तत्वों द्वारा अवैध निर्माण कार्य कर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है बताया जाता है कि काजीपुरा फायसागर रोड पर मौजूद ईट भट्टा पर अवैध दीवार खींचकर रास्ता बंद कर गेट लगाने की तैयारी कुछ स्थानीय भू माफियाओं द्वारा की जा रही है जिनकी पहुंच ऊपर बड़े अधिकारियों से होने के कारण अभी तक इन्हें अवैध निर्माण में कब्जा करने से नहीं रोका जा रहा है जबकि उक्त भूमि पर सेक्शन कोर्ट अजमेर द्वारा स्टेट लगाया हुआ है ज्ञात होगी की न्यायालय द्वारा स्टे की कार्रवाई के बावजूद भूमि पर पक्का डंडा कर गेट लगाकर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है जिसे रोक पाने में प्रशासन अभी असमर्थ है आपको बता दे की न्यायालय द्वारा स्ट जयपुर निवासी गोविंद सैनी द्वारा लिया गया स्टे में अजमेर निवासी राजा राम मीणा तथा ताराचंद साहू व अन्य लोग मिलकर न्यायालय की आदेश को अनदेखा करते हुए खुलेआम निर्माण किया जा रहा है जो की स्थानीय न्यायालय की अब मानना का मामला हो गया है इस संबंध में परिवादी गोविंद सैनी ने पुलिस अधीक्षक अजमेर पुलिस महानिदेशक जयपुर को एक प्रार्थना पत्र दे कर काजीपुरा फाई स...

नये संकल्पों के साथ 102वां स्थापना दिवस मनाया गया।

चित्र
 नये संकल्पों के साथ 102वां स्थापना दिवस मनाया गया। विवेक अग्रवाल  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 2 जनवरी। विद्या प्रचारिणी सभा, भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रताप चौक में संस्थान का 102वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्थान की उपलब्धि और आगे की विकास की कामना के साथ हवन एवं आहुति दी गई। औपचारिक समारोह का प्रारम्भ संस्थागीत के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के पूर्व प्रबन्ध निदेशक तेज सिंह बान्सी संस्थान की इस उपलब्धि के लिए शुभकानाएँ एवं बधाई प्रेषित करते हुए संस्थान के विकास पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि संस्थान को सामूहिकता के साथ प्रयास करते हुए संस्थान को विकास की नई ऊँचाइयों को छूना है।  अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए संस्थान के सचिव डाॅ. महेन्द्र सिंह राठौड़ ने संस्थान की इस उपलब्धि को कार्यकर्ताओं के परिश्रम का प्रतिफल बताया। उन्होंने कहा कि संस्थान का यह विकास सामूहिकता की भावना पर ही आधारित है। उन्होंने कहा कि पाप और पुण्य की भावनाओं से मुक्त होकर अपनी क्षमताओं को पहचान कर कार्य करना ही सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने वर्तमान में माता-पिता के द्...

जयपुर पुलिस आयुक्त 4 जनवरी को शिप्रा पथ थाने में करेंगे जनसुनवाई* *मानसरोवर, चाकसू और सोडाला सहित आसपास के क्षेत्रों के परिवादियों को मिल सकेगा मौके पर समाधान*

चित्र
 *जयपुर पुलिस आयुक्त 4 जनवरी को शिप्रा पथ थाने में करेंगे जनसुनवाई* *मानसरोवर, चाकसू और सोडाला सहित आसपास के क्षेत्रों के परिवादियों को मिल सकेगा मौके पर समाधान* जयपुर, 2 जनवरी। आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय कायम रखने के लिए जयपुर पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ 4 जनवरी (गुरुवार) को प्रातः 11 बजे से 1 बजे शिप्रापथ थाने में जन सुनवाई करेंगे। जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री कैलाश चंद्र विश्नोई, जिले के डीसीपी, एसएचओ और थाने के अधिकारी गण उपस्थित रहेंगे। इस दौरान सोडाला, मानसरोवर, चाकसू व वृतों से संबंधित क्षेत्र के परिवादी अपनी समस्याएं पुलिस आयुक्त को बताकर समस्या का निस्तारण करवा सकेंगे। जनसुनवाई का उद्देश्य संबंधित क्षेत्र के परिवादियों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाना है। आगामी दिनों में यह नवाचार आयुक्तालय के अन्य थाना क्षेत्रों में भी किया जाएगा।

चिल्ड्रन्स बुक फेस्टिवल का उद्घाटन 3 को

चित्र
 चिल्ड्रन्स बुक फेस्टिवल का उद्घाटन 3 को विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 2 जनवरी। नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं और युवा पीढ़ी को आज के आधुनिक डिजिटल दुनिया से बाहर निकाल कर पत्र पत्रिकाओं और पुस्तक पुस्तिकाओं से जोड़ने के लिए चिल्ड्रन्स बुक फेस्टिवल का आयोजन फतेहपुरा पुलिस चौकी के पास स्थित डाॅ मोहन सिंह मेहता पार्क में 3 जनवरी से किया जाएगा। इस फेस्टिवल के आयोजनकर्ता विद्या भवन एजुकेशन रिसोर्स सेंटर है। प्रो आरके अग्निहोत्री ने बताया कि उद्घाटन समारोह सवेरे 11.45 बजे होगा। एक माह तक चलने वाला बुक फेस्टिवल विद्यार्थियों को पुस्तकों की आकर्षित करने का एक माध्यम बनेगा। ये प्रतिदिन सुबह 10 से सायं 7 बजे तक होगा। फेस्टिवल में पढ़ने-लिखने, शिक्षा विशेषज्ञों से बातचीत, गणित, विज्ञान, कला व शिल्प गतिविधियों के साथ ही नाटक, कहानी सुनाने जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

नए साल के जश्न में डूबा अर्बन स्क्वायर मॉल,स्वैग से किया नए साल का स्वागत*

चित्र
 *नए साल के जश्न में डूबा अर्बन स्क्वायर मॉल,स्वैग से किया नए साल का स्वागत* -- मस्ती के मैजिक में खो जाओ,जीत के इनाम भी ले जाओ, झूमो, नाचो, गाओ, नए साल का जश्न मनाओ। -- अर्बन स्क्वायर मॉल में नये साल का शानदार आगाज़।  विवेक अग्रवाल *उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 2 जनवरी।* जहां एक ओर पूरी दुनिया, नये साल के सेलिब्रेशन की तैयारी में है, वहीं उदयपुर के अर्बन स्क्वायर मॉल ने इसकी शुरुआत कर दी है। 2023 की यादगार विदाई और 2024 का शानदार आगाज़ हो, इसके लिए मॉल में बेहद ही खास कार्यक्रमों का संचालन किया गया। मॉल में आने वाला कोई भी विज़िटर निराश ना लौटे इसके लिए मॉल में शॉप एंड विन और लकी ड्रा जैसे आयोजन भी किए गए। *दिसंबर के महीने में मॉल में कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया* जिनमे शॉप एंड विन के साथ लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया,जहां 2500 रुपये में दो बिलों पर खरीदारी करने पर लकी ड्रा में भाग लेने का मौका मिला, एक से अधिक बिल पर 5000 रुपये की खरीदारी पर लकी ड्रा मिलेगा। पहले लकी कस्टमर को 15000 रुपये का शॉपिंग वाउचर दूसरे और तीसरे लकी कस्टमर को 10000 रुपये का शॉपिंग वाउचर...