संदेश

दिसंबर 21, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जीने की तमन्ना छोड़ चुके मैरिज को जीने का रास्ता दिखाया डॉक्टर आकाश शर्मा ने होम्योपैथिक से हर इलाज संभव डॉक्टर आकाश शर्मा जय श्री होम्योपैथिक क्लिनिक जयपुर

  जीने की तमन्ना छोड़ चुके मैरिज को जीने का रास्ता दिखाया डॉक्टर आकाश शर्मा ने होम्योपैथिक से हर इलाज संभव डॉक्टर आकाश शर्मा जय श्री होम्योपैथिक क्लिनिक जयपुर जयपुर शहर की बनी पार्क में होम्योपैथिक क्लिनिक जय श्री होम्योपैथिक के डॉक्टर आकाश शर्मा द्वारा होम्योपैथिक पद्धति से ही ए संभव इलाज को नई दिशा देकर मरीज को ठीक किया जानकारी के मुताबिक तेजपाल सैनी उम्र 45 वर्ष दिनांक 1 नवंबर 2024 को बहुत ही गणित अवस्था में जय श्री होम्योपैथिक क्लीनिक पर इलाज के लिए आए थे जिसमें इनके पूरे मुंह में गड्ढा हो रखा था और 200 से ढाई सो कीड़े मुंह में पड़े हुए थे जो उनके पूरे मुंह को खा चुके थे तथा इनका खाना पीना बंद हो चुका था कीड़े आंखों की नसों को भी नुकसान कर चुके थे और बहुत ही दर्द से पीड़ित थे परंतु डॉक्टर आकाश शर्मा द्वारा किए गए होम्योपैथिक इलाज के बाद मात्र 10 दिनों में मैरिज के मुंह से पूरे कीड़े निकाले गऐ जो फेस पर सुजान थी वह पूरी खत्म हो गई आंख से दिखने लग गया घाव भरने लग गया एवं मरीज जो बोल नहीं पा रहा था वह बोलने लग गया और आज डॉक्टर आकाश शर्मा जय श्री होम्योपैथिक क्लिनिक के द्वारा किए ...

अश्विनी वैष्णव ने आज भारत मंडपम, नई दिल्ली में 101 रेलवे अधिकारियों को 69वां अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार और विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 22 जोन को शील्ड प्रदान किए*

चित्र
 *अश्विनी वैष्णव ने आज भारत मंडपम, नई दिल्ली में 101 रेलवे अधिकारियों को 69वां अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार और विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 22 जोन को शील्ड प्रदान किए* *केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया* *अगले वर्ष से उत्कृष्ट एसएमक्यूटी (सबसे सुरक्षित, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण) प्रथाओं के माध्यम से रेलवे की कार्य संस्कृति में उत्कृष्टता लाने के लिए शील्ड के साथ वित्तीय पुरस्कार: श्री वैष्णव* *भारतीय रेलवे न केवल वर्तमान मांगों को पूरा कर रही है, बल्कि भविष्य के लिए मानक भी स्थापित कर रही है: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ* नई दिल्ली, 21 दिसंबर 2024  केंद्रीय रेल, सूचना और प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव ने आज भारत मंडपम, नई दिल्ली में 101 रेलवे अधिकारियों को 69वां अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार और विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 22 जोन को शील्ड प्रदान किए। दिल्ली। इस समारोह में...

लोक संस्कृति के संगम का महाकुंभ शिल्पग्राम उत्सव -2024 शुरू माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने नगाड़ा बजाकर किया शुभारंभ

चित्र
 लोक संस्कृति के संगम का महाकुंभ शिल्पग्राम उत्सव -2024 शुरू माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने नगाड़ा बजाकर किया शुभारंभ शिल्पग्राम उत्सव विविधता में एकता की भारतीय संस्कृति का मूर्त स्वरूपः राज्यपाल श्री बागड़े उदयपुर, 21 दिसम्बर। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय एवं पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित शिल्पग्राम उत्सव के शुभारंभ लोक संस्कृति के संगम का महाकुम्भ विश्वप्रसिद्ध शिल्पग्राम उत्सव-2024 शनिवार से प्रारंभ हुआ। प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने शिल्पग्राम स्थित मुक्ताकाक्षी रंगमंच पर परंपरागत रूप से नगाड़ा बजाकर 10 दिवसीय शिल्पग्राम उत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान देश भर से आए लोक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर अतिथियों और मेलार्थियों को रोमांचित कर दिया। समारोह में लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत तथा उदयपुर ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा भी बतौर अतिथि मंचासीन रहे। समारोह को संबोधित करते हुए माननीय राज्यपाल श्री बागड़े ने कहा कि भारत में हर कदम भाषा, रहन-सहन, संस्कृति बदल जाती है। भारत 7 वार और 9 त्यौहारों का देश है, फिर भ...

लेकसिटी में आज पहली बार होगा उदयपुर चिल्ड्रन बिजनेस फेयर, मेले से होने वाली आय संस्थान को करेंगे डोनेट

चित्र
 लेकसिटी में आज पहली बार होगा उदयपुर चिल्ड्रन बिजनेस फेयर, मेले से होने वाली आय संस्थान को करेंगे डोनेट उदयपुर। .लेकसिटी में बच्चों के बीच करुणा, दया, और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "उदयपुर चिल्ड्रन बिजनेस फेयर 2024" का आयोजन रविवार को होगा । यह कार्यक्रम 1 ओक, उदयपुर में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क है। कार्यक्रम की आयोजक काश्वी मुर्डिया ने कहा यह मेला न केवल बच्चों की उद्यमिता को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि समाज में करुणा और दया के महत्व को भी उजागर करेगा। हमारा उद्देश्य बच्चों को उनके विचारों को साकार करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना है। यह मेला बच्चों द्वारा आयोजित और उन्हीं के द्वारा संचालित होगा। इसमें बच्चे अपने व्यावसायिक कौशल और रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे। इस बार मेले का एक मुख्य उद्देश्य संकल्प नामक पुनर्वास और प्रशिक्षण केंद्र के लिए समर्थन जुटाना है, जो दिव्यांग बच्चों की मदद करता है। इस मेले का उद्देश्य बच्चों में व्यवसायिक कौशल और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित ...

जिला कार्यालय प्रभारी विशाल शर्मा जी की न्यू टैगोर स्कूल सामोद में जाकर उनको व स्कूल स्टाफ को 29 दिसंबर कार्यक्रम का निमंत्रण दिया

चित्र
 आज जिला कार्यालय प्रभारी विशाल शर्मा जी की न्यू टैगोर स्कूल सामोद में जाकर उनको व स्कूल स्टाफ को 29 दिसंबर कार्यक्रम का निमंत्रण दिया , निमंत्रण देने--                         हनुमान आर्य भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी, सुमन शर्मा जिला प्रभारी महिला सोशल मीडिया एवं जिला महामंत्री भारत स्वाभिमान, रितेश भंडारी तहसील प्रभारी व महिला तहसील प्रभारी सुशीला कुमावत गए

पेड़ लगाए इसकी देखबाल अंजू चौधरी और कनिष्का करेंगी

चित्र
 गंगा विहार कॉलोनी चोमू जिला जयपुर की भूमिका पुत्री महिपाल चौधरी ने ओमप्रकाश हवलदार विमला देवी सामाजिक कार्य कर्ता की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण पर पांच पेड़ लगाए इसकी देखबाल अंजू चौधरी और कनिष्का करेंगी

प्रथम विश्व ध्यान दिवस पर सुविवि योग केंद्र में विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों गणों ने किया ध्यान का अभ्यास

चित्र
 प्रथम विश्व ध्यान दिवस पर सुविवि योग केंद्र में विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों गणों ने किया ध्यान का अभ्यास उदयपुर जनतंत्र की आवाज। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किए जाने के फलस्वरूप शनिवार को प्रातः 11:00 बजे से 12 बजे तक सुविवि योग केंद्र में विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्य गणों ने हार्टफुलनेस संस्थान उदयपुर के डॉ. राकेश दशोरा एवं प्रशिक्षक श्री सुवालाल मीणा के निर्देशन में आयोजित ध्यान सत्र में ध्यान का अभ्यास किया। जानकारी देते हुए योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया की ध्यान शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, भावात्मक तथा आध्यात्मिक एवं व्यक्तिगत कौशल उन्नयन के लिए सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। आज के दौर में राष्ट्रों के मध्य सशस्त्र संघर्ष तथा तीव्र तकनीकी प्रगति जैसी वैश्विक चुनौती के इस काल में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा योग एवं ध्यान के मध्य के संबंध को स्वीकार करना तथा उसके माध्यम से शांति, सद्भाव, करूणा जैसी प्रवृत्तिओं का विश्व के आम नागरिकों में अधिकाधिक विकास हेतु प्रभावी साधन मानना, भारतीय योग परम्परा की उपादेयता को सिद्ध...

उपभोक्ता जागरूकता की आज महती आवश्यकता है-प्रमोद झंवर

चित्र
 उपभोक्ता जागरूकता की आज महती आवश्यकता है-प्रमोद झंवर उदयपुर जनतंत्र की आवाज। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की कन्या इकाई के गृहविज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा उपभोक्ता जागरूकता विषय पर एक वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मारुती सेवा समिति, उदयपुर के प्रमुख प्रमोद झंवर ने 24 दिसम्बर को मनाये जानेवाले राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के संदर्भ में उपभोक्ता जागरूकता की आवश्यकता को प्रतिपादित करते हुए कहा कि वर्तमान में अधिसंख्य जनता उपभोक्ता संरक्षण संबंधी कानूनी पहलुओं से अनभिज्ञ है। उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। जागरूक रह कर ही हम वर्तमान के साइबर क्राइम से होने वाली ठगी से बच सकते हैं। अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उपभोक्ता के अधिकारों के संरक्षण के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था है। राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर व जिला स्तर पर उपभोक्ता संरक्षण के लिए उपभोक्ता न्यायालय स्थापित हैं। आपने उपभोक्ता को विभिन्न स्तरों पर जागरूक रहने की जानकारी दी। कैसे किसी क्रेता को वस्तुओं का क्रय किन किन बातों को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए। न्यायालय में...