संदेश

फ़रवरी 29, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्रीफल भेंट कर पारंपरिक तरीके से किया विदाई समारोह

चित्र
 विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्रीफल भेंट कर पारंपरिक तरीके से किया विदाई समारोह सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से झूम उठा विद्यालय परिवार उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 29 फरवरी। फतेहपुरा देवाली स्थित विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को जूनियर सेक्शन के रंग मंच पर पारंपरिक तरीके से श्रीफल भेंट कर विदाई समारोह कक्षा 12वीं के लिए आयोजित किया गया। विद्यार्थियों को तिलक लगाकर लच्छा बांधकर उपहार स्वरूप कलम भेंट की गई। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुत दी और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम संगीत शिक्षक विवेक अग्रवाल के संगीत निर्देशन में प्रार्थना अंतर्तम में ज्योति भरो से हुई। तत्पश्चात एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य पुष्पराज सिंह राणावत ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को कहा कि सबसे पहले तो इस अवसर पर में शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं स्कूल का जो समय होता है वह जीवन के सबसे यादगार दिनों में से एक होता है क्योंकि उम...

नई गुड्स लाईन कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी*

चित्र
 *नई गुड्स लाईन कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी*  उदयपुर/जयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा बीकानेर मण्डल पर भिवानी-रोहतक रेलखण्ड के मध्य लाहली स्टेशन पर नई गुड्स लाईन के कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी :-  *रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 04962, भिवानी-रोहतक रेलसेवा दिनांक 05.03.24 से 08.03.24 तक रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 04975, रोहतक-भिवानी रेलसेवा दिनांक 05.03.24 से 08.03.24 तक रद्द रहेगी।  3. गाडी संख्या 04974, भिवानी-रोहतक रेलसेवा दिनांक 05.03.24 से 08.03.24 तक रद्द रहेगी।  4. गाडी संख्या 04977, रोहतक-भिवानी रेलसेवा दिनांक 06.03.24 को रद्द रहेगी।  5. गाडी संख्या 04978, भिवानी-रोहतक रेलसेवा दिनांक 07.03.24 को रद्द रहेगी।  *आंशिक रद्द रेलसेवाए...

जयपुर-हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का किशनगढ स्टेशन पर ठहराव*

चित्र
 *जयपुर-हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का किशनगढ स्टेशन पर ठहराव*  जयपुर/उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का किशनगढ स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12719, जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 01.03.24 से किशनगढ स्टेशन पर 16.41 बजे आगमन व 16.43 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12720, हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 06.03.24 से किशनगढ स्टेशन पर 03.30 बजे आगमन व 03.32 बजे प्रस्थान करेगी। उपरोक्त ठहराव आगामी आदेशों तक दिया जा रहा है।*

मारवाड़ जं.-खामली घाट- मारवाड़ जं.* *वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा के संचालन अवधि में 31.05.24 तक विस्तार*

चित्र
 *मारवाड़ जं.-खामली घाट- मारवाड़ जं.* *वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा के संचालन अवधि में 31.05.24 तक विस्तार*  जयपुर/उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु मारवाड़ जं.-खामली घाट- मारवाड़ जं. वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा का संचालन अवधि में दिनांक 31.05.24 तक विस्तार किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 00961, मारवाड़ जं.-खामली घाट- मारवाड़ जं. वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा की संचालन अवधि में दिनांक 31.05.24 तक विस्तार किया जा रहा है।

अरुण मिश्रा - सीआईआई राजस्थान के नए अध्यक्ष और संजय अग्रवाल ने उपाध्यक्ष का पदभार संभाला

चित्र
 अरुण मिश्रा - सीआईआई राजस्थान के नए अध्यक्ष और संजय अग्रवाल ने उपाध्यक्ष का पदभार संभाला  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। अरुण मिश्रा और संजय अग्रवाल को वर्ष 2024 -25 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) राजस्थान के क्रमशः अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है।  अरुण मिश्रा जिंक बिजनेस, वेदांता के सीईओ हैं और 1 अगस्त, 2020 से दुनिया के दूसरे सबसे बड़े जिंक एकीकृत उत्पादक और 5वें सबसे बड़े चांदी उत्पादक हिंदुस्तान जिंक का नेतृत्व कर रहे हैं। इसके बाद जून 2022 में, श्री मिश्रा ने वेदांता जिंक इंटरनेशनल के संचालन और विकास का प्रबंधन करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाली है, जिसकी खदानें और कंन्सन्ट्रेटर दक्षिण अफ्रीका में हैं। 1 अगस्त 2023 से, श्री मिश्रा को वेदांता लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक के रूप में भी नियुक्त किया गया है।  मिश्रा इंटरनेशनल जिंक एसोसिएशन के पहले भारतीय अध्यक्ष हैं। उनके सक्षम नेतृत्व में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने धातु और खनन क्षेत्र के तहत 238 कंपनियों के बीच एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट में उच्चतम सीएसए‘ स्कोर 85 हासिल कर सर्...

शिक्षिका रेखा हिसार कबीर कोहिनूर सम्मान-2024 से सम्मानित

चित्र
 *शिक्षिका रेखा हिसार कबीर कोहिनूर सम्मान-2024 से सम्मानित *   *महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री जी ने सभी को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की*  शिक्षिका सामाजिक कार्यकर्ता व कवयित्री श्रीमती रेखा हिसार को कबीर कोहिनूर सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया l यह सम्मान समारोह नई दिल्ली के जनपथ रोड पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हाल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कबीर मठ सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू राजस्थान के भारत भूषण महंत डॉक्टर नानक दास महाराज ने किया। संत श्री कबीर साहेब के 506 वें महा निर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में देश-विदेश से विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट महानुभावों को कबीर कोहिनूर सम्मान से सम्मानित किया गया l श्रीमती रेखा हिसार को समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देश-विदेश से अनेक महान हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। श्रीमती रेखा हिसार हरियाणा महंत डॉक्टर नानक दास जी स्वामी संपूर्णानंद सरस्वती इंटरनेशनल बेबीलोन यूनिवर्सिटी के मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडे ज...

कार्यकर्ताओं की बदौलत विद्यापीठ की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान - प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 कार्यकर्ताओं की बदौलत विद्यापीठ की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान - प्रो. सारंगदेवोत उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक जनशिक्षण एवं विस्तार कार्यक्रम निदेशालय के सहायक निदेशक चितरंजन नागदा का गुरूवार को प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में उत्कृष्ट सेवा के लिए कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, पीठ स्थविर डॉ. कौशल नागदा, डॉ. धमेन्द्र नागदा ने पगड़ी, उपरणा, बुके, स्मृति चिन्ह् एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि विद्यापीठ कार्यकर्ताओं की संस्था है, संस्थापक जनुभाई कहा करते थे सौ पेड़ लगाना आसान है, लेकिन एक कार्यकर्ता तैयार करना बहुत मुश्किल है। वे संस्था में कार्य करने वाले व्यक्ति को कर्मचारी नहीं, कार्यकर्ता मानते थे। संस्था का कार्यकर्ता संस्था की पूंजी है। 1937 में स्थापित एक छोटे से वृक्ष ने आज वट वृक्ष का रूप ले लिया है। समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओें की बदौलत संस्था आज इस मुकाम पर पहुंची। उन्होंने कहा कि विद्यापीठ ने अपने कार्यो एवं गुणवत्ता को ध्या...

झालावाड़ के मिनी सचिवालय में स्थित ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन

चित्र
 झालावाड़ के मिनी सचिवालय में स्थित ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन में भवानीमंडी के समाज सेवक धनराज वर्मा निवासी मेघवालो का खेडा़, व भाजपा युवा मोर्चा भवानीमंडी कोषाध्यक्ष व राष्ट्रीय मोदी सेवा समिति संगठन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष विपिन उपाध्याय को सम्मानित किया गया! बताया गया है कि भवानीमंडी से स्कूल की बच्चियो की व समाज सेवियो की सूची एसडीएम ओफिस भेजी गई थी! जिससे एसडीएम आफिस द्वारा सभी के पास फोन आया व छोड़ने व लाने की व्यवस्था एसडीएम आफिस द्वारा की गई, जिसके लिए शांति एवं अहिंसा निदेशालय, राजस्थान सरकार के तत्वावधान मे आयोजित जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन झालावाड़ मे धनराज वर्मा व विपिन उपाध्याय को जिला कलेक्टर अजय सिंह जी राठौड़ द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र दिया गया व खानपुर पुर्व विधायक नरेन्द्र जी नागर द्वारा कैरी बैग देकर सम्मानित किया गया!

वसुधैव कुटुम्बकम के साथ नाट्य समारोह सम्पन्न

चित्र
 वसुधैव कुटुम्बकम के साथ नाट्य समारोह सम्पन्न  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भारतीय लोक कला मण्डल के 73 वे स्थापना दिवस पर आयोजित किये गए कार्यक्रमों का समापन नाटक ‘‘वसुघैव कुटुम्बकम’ के साथ हुआ। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न आयोजन किये गयेे, जिनमें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर 21 फरवरी को कोलकत्ता की मोहिनी अट्टम नृत्यांगना मोमिता पाॅल के साथ स्थानीय संस्था रंगपृष्ठ के कलाकारों ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत किये, इसी के साथ पिछले 20 वर्षों से लगातार आयोजित किये जा रहे नाट्य समारोह की श्रंखला में दिनांक 24 से 28 फरवरी 2024 के मध्य 20 वाॅ पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन किया गया। उदयपुर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस समारोह का दर्शकों को बेसब्री से इन्तज़ार रहता है। इसमें देश के प्रसिद्ध नाट्य लेखकों एवं निर्देशकों के नाटक मंचित हुआ करते है। भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल के स्थापना दिवस पर दि परफोरमर्स कल्चरल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में 20वें पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य...

शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘उनकी चिट्ठियां’ नाटक का मंचन रविवार 3 मार्च को

चित्र
 शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘उनकी चिट्ठियां’ नाटक का मंचन रविवार 3 मार्च को उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल । रविवार को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में ‘उनकी चिट्ठियां’ नाटक का मंचन होगा। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाले मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के तहत जयपुर की स्माइल एंड होप संस्था द्वारा ‘उनकी चिट्ठियां’ नाटक का प्रदर्शन किया जाएगा। इस नाटक में मानवीय संवेदनाओं, स्नेह एवं प्यार का बड़ा ही सुंदर समावेश है। इस नाटक के कथानक में विमंदित बच्चे और एक फौजी के जीवन की दो मार्मिक कहानियां है। इस नाटक के लेखक तपन भट्ट एवं निर्देशक डाॅ. सौरभ भट्ट है। इस नाटक में 11 कलाकार भाग ले रहे हैं। रविवार शाम सात बजे होने वाली नाटक प्रस्तुति में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा विभिन्न प्रतियोगितायें संपन्न

चित्र
 ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा विभिन्न प्रतियोगितायें संपन्न उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भूपाल नोबल्स संस्थान में प्रतिवर्ष की भांति बीएन ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के द्वारा संपन्न करवाई जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में आज विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गई। ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो एकलिंग सिंह जी झाला ने बताया की भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में ठाकुर रण बहादुर सिंह स्मृति सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, भूपाल नोबल्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज महाविद्यालय के द्वारा डॉ.नरेंद्र सिंह जी शक्तावत स्मृति निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और बीएन शिक्षा संकाय द्वारा प्रो यशवंत सिंह राणावत वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीएन पब्लिक स्कूल प्राचार्या डॉ. सीमा नरूका ने बताया कि प्रतियोगिता में भूपाल नोबल्स सीबीएसई एवं आरबीएसई दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। परिणामों की श्रृंखला में प्रथम स्थान भूपाल नोबल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से रुद्र प्रताप सिंह कक्षा आठवीं ने प्राप्त किया। द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर ...

महापुरुषों की जीवनियों का सेट विद्यालय को भेंट किया

चित्र
 महापुरुषों की जीवनियों का सेट विद्यालय को भेंट किया उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। अंत्योदय फाउंडेशन के द्वारा गुरुवार को राऊमावि ढेलाई विद्यालय को लोकनायक जय प्रकाश नारायण, रानी लक्ष्मी बाई, लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री,चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, छत्रपति शिवाजी, कल्पना चावला, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, डॉ. भीमराव अंबेडकर और सरोजनी नायडू सहित 20 महापुरुषों/स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनियां का एक सेट भेंट किया गया । संस्था प्रधान धर्मेंद्र कुमार दर्जी ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी इन प्रेरक महापुरुषों की जीवनियां पढ़कर प्रेरित होंगे। निश्चय ही ये जीवनियां विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्पद एवं अत्यंत उपयोगी साबित होगी। संस्था प्रधान धर्मेंद्र कुमार दर्जी ने विद्यालय के पुस्तकालय को समृद्ध बनाने के लिए महेंद्र मेहता, संस्थापक, अंत्योदय फाउंडेशन, मुम्बई का आभार व्यक्त किया।

संभाग स्तरीय अमृता हाट में दिखा उत्साह

चित्र
 संभाग स्तरीय अमृता हाट में दिखा उत्साह उदयपुर, 26 फरवरी। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित संभाग स्तरीय अमृता हाट में बुधवार को खासा उत्साह देखा गया। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी ने बताया कि मेलार्थियों ने ग्रामीण अंचलों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को क्रय करने विशेष दिलचस्पी दिखाई। जिसमें वुड़न आईट्म्स, कोटा-डोरिया की साड़ि़यां, मीनाकारी आईटम्स, हस्तनिर्मित जैकेट आदि उत्पादों के बारे में मेलार्थियों ने उत्सुकतावश जानकारी ली। सांस्कृतिक संध्या में बालिका सुश्री माही शर्मा एवं वसुधा उपाध्याय की कत्थक नृत्य की प्रस्तुति सराहनीय रही। मेले में जारी इनामी योजना में प्रति स्टॉल से राशि रूपये 500 की खरीददारी करने वाले ग्राहकों के लक्की ड्रॉ निकालते हुए पुरस्कृत किया गया। उपनिदेशक जोशी ने यह भी बताया कि अमृता हाट में अब तक लगभग 1.92 लाख से अधिक की बिक्री दर्ज की गई।