संदेश

अप्रैल 3, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डी पी एस, उदयपुर के छात्र चिन्मय ने एन.डी.ए में किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व

चित्र
 डी पी एस, उदयपुर के छात्र चिन्मय ने एन.डी.ए में किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के सत्र 2021-22 में अध्ययनरत विज्ञान संकाय के छात्र चिन्मय चैधरी का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में हुआ है। चिन्मय ने एन डी ए के 152 वें कोर्स में ऑल इंडिया रैंक 82 प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। अब वह भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त करेगें। यूपीएससी द्वारा आयोजित यह लिखित परीक्षा के माध्यम से एनडीए के आवेदकों का चयन किया जाता है, इसके बाद आवेदकों को चिकित्सा परीक्षण के साथ व्यापक साक्षात्कार का सामना करना पड़ता है जिसमें सामान्य योग्यता, मनोवैज्ञानिक परीक्षण, टीम कौशल, साथ ही शारीरिक और सामाजिक कौशल परीक्षण शामिल है। प्रत्येक लिखित परीक्षा में लगभग 300,000 आवेदक परीक्षा देते हैं। आमतौर पर, इनमें से लगभग 10,000 छात्रों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाता है। वे आवेदक जो वायु सेना के पायलट के लिए चयनित होते हैं उन्हें पायलट योग्यता और बैटरी टेस्ट के माध्यम से शामिल किया जाता है। प्रत्येक सेमेस्टर में लगभग 300-350 कैडेटो...

अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
 अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार उदयपुर संवाददाता। हिरण मगरी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।   जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 के मध्यनजर जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व छगन पुरोहित पुलिस उप अधीक्षक, वृत्त नगर पूर्व के सुपरविजन में दर्शन सिंह राठौड़ थानाधिकारी, हिरणमगरी मय टीम व जिला स्पेशल टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्त हर्षित साहू उर्फ हेप्पी पुत्र सुरेश निवासी गांव नारायणपुरा, तहसील वल्लभनगर, थाना भीण्डर जिला उदयपुर हाल सविना जिला उदयपुर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 02.84 किलोग्राम को जब्त किया जाकर अभियुक्त को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 137/2024 धारा 8/20 स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 में दर्ज किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

तप अभिनंदन समारोह

चित्र
 तप अभिनंदन समारोह  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल ।ऋषभ भवन आयड मे त्रिशला महिला मण्डल के द्वारा वर्षीतप के तपस्वी बहनो का अभिनंदन किया गया  मण्डल अध्यक्ष पूर्णिमा बोकड़िया ने बताया की संघ की वरिष्ठ श्राविका श्रीमती चंद्रा जी गेलड़ा एवं श्रीमती मंजू जी मोगरा के 400 दिन की उग्र तपस्या वर्षीतप की तपस्या गतिमान है तप की पूर्णाहुती अक्षय तृतीया पर होंगी महिला मण्डल के द्वारा चौबीसी एवं भक्ति रखी गईंधन्यवाद की रस्म मंत्री सुनीता    भादवीया ने निभाई । 35 से अधिक महिलाओं ने कार्यक्रम की गरिमा बढाई।

प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव के जयकारों से गूंज उठी लेकसिटी - धूमधाम से मनाया भगवान ऋषभदेव का जन्मोत्सव, शहर में निकली भव्य शोभायात्रा

चित्र
 प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव के जयकारों से गूंज उठी लेकसिटी   - धूमधाम से मनाया भगवान ऋषभदेव का जन्मोत्सव, शहर में निकली भव्य शोभायात्रा - वाहन रैली में शामिल हुए 1008 वाहन हुए शामिल   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सकल जैन समाज के अग्रणी संगठन श्री मेवाड़ जैन युवा संस्थान द्वारा जैन समाज के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव जन्म जयन्ती महोत्सव "प्रथमेश 2024" पर भव्य शोभायात्रा एवं विशाल वाहन रैली का आयोजन बुधवार को धूमधाम से हुआ। उप नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले समाजजन सुबह प्रभात फेरी का आयोजन कर बाद में टाउन हॉल से निकलने वाली मुख्य रैली में शामिल हुए। जैसे ही शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से रवाना हुई भगवान केसरिया नाथ के जयकारें गुंज उठे। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान ऋषभदेव एवं आचार्य विद्याससागर की जीवनी एवं कतृव्यों पर विभिन्न संगठनों द्वारा बनाई गई झांकियां रही। शोभायात्रा में अहिंसा का संदेश देते हुए पैदल चलते हुए एकता का संदेश देते हुए जैन समाज के अनैकों संगठन शामिल हुए। शोभायात्रा में युवक-यवुतियों द्वारा 1008 से अधिक वाहनों की रैली निकाली गई। शोभायात्रा मे...

श्रीनाथ मंदिर उदयपुर मे गौ-गंगा-गायत्री के पूजन के साथ आने वाले नववर्ष में सभी के लिए मंगलकामनाएं की गई

चित्र
 श्रीनाथ मंदिर उदयपुर मे गौ-गंगा-गायत्री के पूजन के साथ आने वाले नववर्ष में सभी के लिए मंगलकामनाएं की गई गौ-गंगा-गायत्री और गीता में सनातन संस्कृति का अद्भुत समग्र संदेश समाहित- डॉ. प्रदीप कुमावत  सूरजपोल पर होगा भारत माता पूजन तथा भारत माता की आरती उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति एवं सर्व समाज, संगठनों के तत्वाधान में आयोजित नव संवत्सर के नौ दिवसीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत श्रीनाथ मंदिर उदयपुर में गौ गंगा गायत्री गीता का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डाॅ. प्रदीप कुमावत थे!  इस अवसर पर गौ-गंगा-गायत्री पर प्रकाश डालते हुए डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि गौ हमारी सनातन संस्कृति का परिचायक है और समस्त देवताओं के वास के साथ-साथ हमारी आर्थिक सुदृढ़ता का सांकेतिक स्वरूप हमार गौ माता है।  उन्होंने कहा कि हमारी गंगा पवित्र नदियों में से एक संसार में सबसे षुद्ध व कभी खराब न होने वाला जल है तो वो गंगा है। गायत्री हमारे अखिल ब्रम्हांड को ज्ञान की अधिश्ठात्री मां गायत्री है और गीता सभी को कर्म क्षेत्...

बेजुबान पशु पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए।

चित्र
 दादा नाथू सिंह शेखावत पिता राम सिंह शेखावत के पुत्र काव्यांश सिंह शेखावत ने और उसके छोटे भाई वीर सिंह सोलंकी ने बेजुबान पशु पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए।