डी पी एस, उदयपुर के छात्र चिन्मय ने एन.डी.ए में किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व

डी पी एस, उदयपुर के छात्र चिन्मय ने एन.डी.ए में किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के सत्र 2021-22 में अध्ययनरत विज्ञान संकाय के छात्र चिन्मय चैधरी का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में हुआ है। चिन्मय ने एन डी ए के 152 वें कोर्स में ऑल इंडिया रैंक 82 प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। अब वह भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त करेगें। यूपीएससी द्वारा आयोजित यह लिखित परीक्षा के माध्यम से एनडीए के आवेदकों का चयन किया जाता है, इसके बाद आवेदकों को चिकित्सा परीक्षण के साथ व्यापक साक्षात्कार का सामना करना पड़ता है जिसमें सामान्य योग्यता, मनोवैज्ञानिक परीक्षण, टीम कौशल, साथ ही शारीरिक और सामाजिक कौशल परीक्षण शामिल है। प्रत्येक लिखित परीक्षा में लगभग 300,000 आवेदक परीक्षा देते हैं। आमतौर पर, इनमें से लगभग 10,000 छात्रों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाता है। वे आवेदक जो वायु सेना के पायलट के लिए चयनित होते हैं उन्हें पायलट योग्यता और बैटरी टेस्ट के माध्यम से शामिल किया जाता है। प्रत्येक सेमेस्टर में लगभग 300-350 कैडेटो...