सर्व समाज गणेश कॉलोनी विकास समिति के तत्वाधान में हुआ पौषबड़ा महोत्सव संपन्न*

*सर्व समाज गणेश कॉलोनी विकास समिति के तत्वाधान में हुआ पौषबड़ा महोत्सव संपन्न* जयपुर 10 जनवरी। गुलाबी नगरी जयपुर में मंदिरों एवं विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पौष माह में पौषबड़ा प्रसादी का आयोजनो का दौर चल रहा है इसके चलते ही हाल ही में झोटवाड़ा की गणेश कॉलोनी में स्थानीय निवासियों के द्वारा पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया जहां पर की 3000 से अधिक दोना प्रसादी वितरण किया गया साथ ही इस मौके पर वार्ड पार्षद मोहम्मद शरीफ मनिहार एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष समाजसेवी सीताराम अग्रवाल ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। कलोनी समिति के अध्यक्ष लालचंद जांगिड़ ने बताया कि अनेकों वर्षो से कॉलोनी में परंपरागत तरीके से इस आयोजन को किया जा रहा है जिसके तहत 3 हजार से अधिक दोना प्रसादी वितरण किया गया एवं कार्यक्रम में वार्ड नंबर 25 के पार्षद सुरेश जांगिड़, पूर्व पार्षद बजरंग कुमावत, घनश्याम सिंह राणावत (प्रदेश सचिव प्रदेश महासचिव करणी सेना) पूर्व चेयरमैन नगर निगम दिनेश अमन, नांगल मंडल उपाध्यक्ष कमल जांगिड़ एवं भाजपा युवा नांगल मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष मोनू पंडित हर...