दुर्घटना की इंतजार में नगर निगम कार्यालय घाट गेट जॉन

जयपुर नगर निगम घाट गेट जॉन कार्यालय में खुलेआम बिजली के बोर्ड का तार खुले हुए हैं जहां पर उपयुक्त तथा जयन कार्यालय है वहां पर हजारों लोगों का दिन भर आना जाना लगा रहता है तथा यहां पर कोई भी बहुत बड़ा हादसा होने की प्रबल संभावना है लेकिन नगर निगम के अधिकारी आंख मूंद कर हादसे को निमंत्रण देकर दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे हैं जबकि इसकी जगह अगर कोई भी प्राइवेट जगह लाइट वगैरा भी जलता है तो निगम तुरंत सीजर की कार्रवाई या नोटिस जारी कर देता है लेकिन जब निगम कार्यालय में ही आमजन की दुर्घटना की संभावना है तो इसका नोटिस किस दिए जाएगा तथा इसको समस्या से निजात कैसे मिल पाएगी आप खुद देख लीजिए हास्य को देता हुआ बिजली का बोर्ड घाट गेट कार्यालय नगर निगम जयपुर