संदेश

जुलाई 19, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दुर्घटना की इंतजार में नगर निगम कार्यालय घाट गेट जॉन

चित्र
 जयपुर नगर निगम  घाट गेट जॉन कार्यालय में खुलेआम बिजली के बोर्ड का तार खुले हुए हैं जहां पर उपयुक्त तथा जयन कार्यालय है वहां पर हजारों लोगों का दिन भर आना जाना लगा रहता है तथा यहां पर कोई भी बहुत बड़ा हादसा होने की प्रबल संभावना है लेकिन नगर निगम के अधिकारी आंख मूंद कर हादसे को निमंत्रण देकर दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे हैं जबकि इसकी जगह अगर कोई भी प्राइवेट जगह लाइट वगैरा भी जलता है तो निगम तुरंत सीजर की कार्रवाई या नोटिस जारी कर देता है लेकिन जब निगम कार्यालय में ही आमजन की दुर्घटना की संभावना है तो इसका नोटिस किस दिए जाएगा तथा इसको समस्या से निजात कैसे मिल पाएगी आप खुद देख लीजिए हास्य को देता हुआ बिजली का बोर्ड घाट गेट कार्यालय नगर निगम जयपुर

डॉ आर एस जाखड़ द्वारा 20 जुलाई, शनिवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

चित्र
 डॉ आर एस जाखड़ द्वारा 20 जुलाई, शनिवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन पाटन। जिले में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जाखड़ हॉस्पिटल नीमकाथाना में 20 जुलाई शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। यह है विशाल रक्तदान शिविर विजय सिंह गजराज जिला मंत्री सीकर वीर तेजा सेना राजस्थान के जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ पूर्व सांसद सुबेधानन्द सरस्वती के कर कमलों द्वारा किया जाएगा डॉक्टर आर एस जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में रक्तदाताओं को हेलमेट एवं घड़ी के साथ-साथ प्रकृति के बचाव के लिए पौधे वितरित किए जाएंगे एवं साथ ही प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।डॉ आर एस जाखड़ एवं उसकी टीम द्वारा भी पूर्व में भी कई विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करवाऐ जा चुके हैं एवं डॉक्टर सामाजिक क्षेत्र में पूर्व में भी अनेक कार्य कर चुके हैं इसी को आगे बढ़ते हुए उन्होंने अपने टीम के सदस्य के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित करवाते है। डॉक्टर आर एस जाखड़ पूर्व में भी चिकित्सा क्षेत्र में रहते हुए लोगों की सेवा कर चुके हैं। कहां जाता है कि रक्तदान...

हनुमान रोलानिया ने योग करवाया

चित्र
 हनुमान रोलानिया ने योग करवाया स्थाई योग कक्षा बराला फार्महाउस शाहीबाग गार्डन के सामने कचोलिया रोड चोमू पर योग करवाया गया इसमें पत्रकार जनतंत्र की आवाज के विनोद शर्मा सुरेश कुमार महरिया विकास अधिकारी जीवन बीमा निगम चोमू पंडित मदन लाल शर्मा योग प्रशिक्षक ओम प्रकाश शर्मा पूर्व रीडर मनोहर लाल भंवरलाल मीणा सेवानिवृत्ति बैंक मैनेजर गजानंद वर्मा व महिला सदस्य रितु संतोष सरला शर्मा अनीता पार्लर वाली सुमन झालानी मीना जांगिड़ प्रेमलता रोलानिया अर्चना रोलानिया महिला दक्ष प्रशिक्षक उपस्थित रही

स्वच्छ जल एवं स्वच्छता व जलवायु के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट & गाइड जिला मुख्यालय सीकर  स्वच्छ जल एवं स्वच्छता व जलवायु के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन  प्रताप ओपन रोवर कू रीगस तत्वावधान में रोवर अरूण सबल और नितेश सौगण ने शहीद दीपचंद वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी के स्काउट ओर स्कूल के बच्चों को जलवायु पर कार्रवाई एवं स्वच्छ जल और स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित कराया जैसे पोस्टर प्रतियोगिता,संगोष्ठी,निबंध प्रतियोगिता, और निबंध प्रतियोगिता में जो पहला, दूसरा,तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्कूल के प्रधानाचार्य सुशीला कुमारी ओर स्काउटर श्रीमान प्रकाश चंद यादव ने उपहार देकर हौसला बढ़ाया। प्रधानाचार्य ने जलवायु संरक्षण ओर जल का उचित प्रयोग करने के लिए विस्तृत जानकारी प्रदान की ओर ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने के लिए विद्यार्थियों को मोटिवेट किया इस दौरान जगन सिंह उप प्रधानाचार्य ,,चौथमल मोगा अर्जुन लाल आदि उपस्थित रहे

जल संरक्षण के माधव सागर तालाब में किया श्रमदान

चित्र
 जल संरक्षण के माधव सागर तालाब में किया श्रमदान राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में एसडीजी प्रोजेक्ट 6 स्वच्छ जल एवं स्वच्छता के तहत बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर के नेतृत्व में माधव सागर बड़ा तालाब सीकर पर जल संरक्षण के तहत श्रमदान कर तालाब के चोपड़ो की सफाई की । वहां से कचरा , प्लास्टिक की बोतल , कांच की बोतल हटाई, प्लास्टिक की थैलियां और चोपड़ो पर झाड़ू से सफाई की। कार्यक्रम के दौरान प्रताप ओपन रोवर कू रीगस के रोवर्स अरुण सबल, हिमांशु बाजिया, राहुल वाल्मीकि, आयुष मौर्य नितेश सौगण एवं  विद्यालयों के इको क्लब सदस्यों ने भाग लिया। शानदार कार्य किया। पक्षियों को स्वच्छ जल पिलाने की दृष्टि से पक्षियों के परिण्डो की सफाई कर उनमें स्वच्छ जल भरा । स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर श्रमदान कर स्वच्छता का कार्य किया।

70पेड़ लगाए

चित्र
 70पेड़ लगाए रा उ मा वि कांथली की संस्था प्रधान प्रेमलता बैरवा के निर्देशन में व समस्त स्टाफ के योगदान से विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण में श्री सीता राम गुर्जर ( व. अ.) स्काउट मास्टर द्वारा बोपिया नर्सरी से 70 पेड़ लाकर विद्यालय परिसर में लगवाए स्काउट हितेश, रिंकेश, विनेश, सतीश, हेमन्त इन सभी को पेड़ों की देखभाल की जिम्मेदारी दी गई

आयड़ जैन तीर्थ में चातुर्मास स्थापना आज से - चार महीने बहेगी धर्म ज्ञान की गंगा - विनय जीवन की प्रथम सीढ़ी है : आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर

चित्र
 आयड़ जैन तीर्थ में चातुर्मास स्थापना आज से - चार महीने बहेगी धर्म ज्ञान की गंगा - विनय जीवन की प्रथम सीढ़ी है : आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर उदयपुर जनतंत्र की आवाज। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में रामचन्द्र सुरिश्वर महाराज के समुदाय के पट्टाधर, गीतार्थ प्रवर, प्रवचनप्रभावक आचार्य हितवर्धन सुरश्वर आदि ठाणा का चातुर्मास आयड़ तीर्थ में शनिवार को कलश स्थापना के साथ शुरु होंगे। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि चातुर्मास काल के दौरान दौरान प्रतिदिन जैन महाभारत पर आधारित प्रवचन होगें। शनिवार से बीस विहरमान तप शुरु होगा जो 40 दिन तक चलेगा। जिसमें 20 उपवास व 20 बियासने होंगे। आचार्य संघ के सान्निध्य में प्रतिदिन ज्ञान भक्ति एवं ज्ञान पूजा, अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की जाएगी। चातुर्मास संयोजक अशोक जैन व प्रकाश नागोरी ने बताया कि चातुर्मास के दौरान प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे आचार्य हितवर्धन सुरश्वर द्वारा जैन महाभारत पर रोचक प्रवचन होंगे वहीं प्रत्येक रविवार को सुबह 9.30 से 11 बजे तक अलग-अलग करन्ट विषयों पर आचार्य का जाहिर प्रवचन होंगे। महासभा अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या ने बताय...

नई दिल्ली में मण्डावर सरपंच प्यारी शी रिप्रेन्ट्स 2024 से सम्मानित

चित्र
 नई दिल्ली में मण्डावर सरपंच प्यारी शी रिप्रेन्ट्स 2024 से सम्मानित 2030 तक हर सुविधा से लैस होगा मण्डावर मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान को शी रिप्रेन्ट्स 2024 से सम्मानित किया गया। इसमें देशभर की कुल 40 चयनित प्रगतिशील महिला सरपंचो ने भाग लिया। साप्ताहिक समारोह में महिला राजनीति संभावनाओं , चुनोतियों, समाधान, गुड पॉलिटिक्स, ग्राम विकास की चुनोतियों, 2047 के गांवों की अवधारणा, वितीय प्रबंधन, शैक्षिक माहौल, रोजगार की संभावना जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। देश के 40 गांवों के सूचीबद्ध विशिष्ट कार्यो को सभी 40 गांवों में नवाचार के रूप में करने की कार्ययोजना बनाई गई। इन 40 गांवों को 2030 तक हर सुविधा से लैस बनाने की प्रतिबद्धता के साथ समापन हुआ।

आजाद गुप्ता से उपायुक्त किशनपोल जॉन द्वारा अच्छी खासी सुविधा शुल्क लेकर षड्यंत्र रच कर दुकान नंबर 255 को सीज किया जयपुर नगर निगम द्वारा किया जा रहा है कब्जा दिलाने का कार्य

चित्र
 जयपुर शहर की त्रिपोलिया बाजार दुकान नंबर 255 के मालिक गोविंद सैनी से आज़ाद गुप्ता ने, धोखाधड़ी से दुकान की रजिस्ट्री कराली गई , जिस पर दुकान मालिक गोविंद सैनी द्वारा अपर जिला सेक्शन न्यायधिश क्रम संख्या 9 मैं रजिस्ट्री कैंसिललेशन का एक मुकदमा दायर किया गया जिस पर आज़ााद गुप्ता द्वारा नए नए अटकअंडे अपनाकर दुकान नंबर 255 पर कब्जा करने की पूर्ण कोशिश की जा रही है दुकान नंबर 255 त्रिपोलिया बाजार पर गोविंद सैनी का कब्जा है करीब 25 साल से गजक की दुकान चलाते रहे हैं, अपना कब्जा साबिट हेतू आजाद गुप्ता द्वारा नगर निगम किशन पोल जॉन मैं पट्टा जरी करने हेतू एक प्राथना पत्र लगाया गया जिस पर गोविंद सैनी द्वारा आपत्ति करने पर नगर निगम द्वारा गोविंद सैनी की आपत्ति को स्वीकार करते हुऎ  करगरएवीलोकन कर आजादगुप्ता को पता जरी नहीं किया गया लेकिन किशन पोल जॉन के अपआयुक्त से आजाद गुप्ता मिली भगत कर दुकान नंबर 255 त्रिपोलिया बजार जयपुर मैं गन्ना की मशीन जेनरेटर द्वारा चलाया जाने का आरोप लगाते हुऎ दुकान को सीज कराने के आदेश नगर निगम हेरीटेज किशन पोल जॉन के अपआयुक्त से सुविधा शुल्क डेकर निकलवा द...

न्यायालय में तारीख पर ना हाजिर होना दो लोगों को पड़ा भारी पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार करके भेज न्यायालय

चित्र
 प्रतापगढ़  सुभाष तिवारी लखनऊ पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय के निर्देशन में  नवाबगंज की पुलिस लगातार अपराधियों पर कड़ाके की बिजली बनकर टूट रही है और उन पर कर रही है बड़ी कार्यवाही  न्यायालय में तारीख पर ना हाजिर होना दो लोगों को पड़ा भारी पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार करके भेज न्यायालय  नवाबगंज थानाध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर के निर्देश पर उपनिरीक्षक आदित्य पांडेय अपनी पुलिस टीम के साथ अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अभियान चला रहे थे उसी दौरान थानेदार को मुखबिर विशेष द्वारा सूचना प्राप्त हुई की न्यायालय का उल्लंघन करने वाला अभियुक्त अपने घर पर पहुंच गया है  पुलिस ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए आंधी और तूफान की तरह से अभियुक्त के घर पर पुलिस पहुंची तो  पुलिस को देखकर अभियुक्त भागने लगा पुलिस ने दौड़ाकर किया गिरफ्तार  गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम लाल बहादुर पुत्र भगवानदीन व राजकुमार पुत्र लाल बहादुर बताया जा रहा है  पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के मिशन को साकार करने के लिए...

प्रशासनिक शिथिलता का दंश झेल रहा व्यवसायी दंपति,भूमाफिया से मिल थाने का एसआई शासन को प्रेषित कर रहा गलत रिपोर्ट

चित्र
 प्रशासनिक शिथिलता का दंश झेल रहा व्यवसायी दंपति,भूमाफिया से मिल थाने का एसआई शासन को प्रेषित कर रहा गलत रिपोर्ट  जिला अधिकारी से लगाई अपने प्राण रक्षा व मुकदमा दर्ज करने की गुहार पत्नी ने जताई है पति की हत्या की आशंका पर मूक बाधिर बन देख रहा प्रशासन सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी प्रतापगढ़।पट्टी कस्बे का एक व्यवसायी दंपति आज महीने भर से प्रशासनिक अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहा है लेकिन व्यवसायी दंपति की माने तो प्रशासनिक अधिकारियों के शिथिलता के चलते उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है।बता दें कि पट्टी कस्बा निवासिनी पूनम चौरसिया अपने पति अरविंद चौरसिया के साथ लगभग महीनों से जमीन के एक मामले में जिले के सभी अधिकारियों से गुहार लगा चुकी हैं।विपक्षियों द्वारा उसने पति की हत्या की आशंका भी जताई है लेकिन प्रशासन मामले को गंभीरता से ना लेते हुए टाल मटोल करता नजर आ रहा है पीड़िता का कहना है कि यदि हमारे पति के साथ कोई घटना घटती है तो उसके जिम्मेदार विपक्षी विपिन सिंह व पट्टी थाने में तैनात एसआई इंद्रेश प्रजापति होंगे।हमारे मामले में एसआई साहब विपक्षी से मिलकर शासन को गलत रिपोर्ट भेज रहे हैं।जबकि...