संदेश

अक्टूबर 9, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वाईस ऑफ़ मीडिया राजस्थान प्रदेशअध्यक्ष गोपाल गुप्ता तथा शहर अध्यक्ष के सब सोलंकी महासचिव गोविंद सैनी व राजेश सिंह को जिला अध्यक्ष राजसमंद कमल झोटा द्वारा दुपट्टा पैना कर नाग द्वारा में स्वागतम किया

चित्र
 जयपुर वाईस ऑफ़ मीडिया राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता के नेतृत्व में नाग द्वारा उदयपुर दौरे पर प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता तथा शहर अध्यक्ष के सब सोलंकी महासचिव गोविंद सैनी व राजेश सिंह को जिला अध्यक्ष राजसमंद कमल झोटा द्वारा दुपट्टा पैना कर नाग द्वारा में स्वागतम किया गया तथा 22 ऑफ मीडिया के बारे में चर्चा की गई ज्ञात होगी वाईस आफमीडिया के यह पदाधिकारी बॉईस आफ मीडिया के संगठन को मजबूत करने हेतु उदयपुर जिले व राजसमंद जिला के दौरे पर है

करंट से बचने के तरीके बताएं

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताएं श्रीमान पुलिस महा निदेशक जयपुर के आदेश अनुसार श्री विनोद शर्मा विद्युत अभियंता चोमू जिला जयपुर एवं श्री छगन सिंह चौधरी निवासी रिंग्स ने थाना आजा गुलाबपुरा में उपस्थित होकर सभी मुलाजमानों को आज दिनांक 9. 10. 2025 को करंट से बचने के तरीके एवं तनाव से मुक्ति का निशुल्क प्रशिक्षण दिया

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संग पाटन के तत्वाधान में चल रहे तृतीय सोपान शिविर

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संग पाटन  के तत्वाधान में चल रहे तृतीय सोपान शिविर का आज प्रभारी कमिश्नर श्री भंवर लाल जी सहायक प्रभारी कमिश्नर श्री नवीन कुमार टोंक द्वारा ध्वजारोहण किया गया  शिविर संचालक श्री ओमप्रकाश चौधरी ने बताया है कि शिविर में 120 बच्चों ने भाग लिया है महेश जी योगी एवं   मनोज शर्मा द्वारा विभिन्न जानकारी दी गई तथा दोपहर पश्चात समस्त स्काउट गाइड को हाइक पर ले जाया जाएगा इस अवसर पर शीशपाल सैनी मनोज कुमावत संजय गुर्जर शारदा देवी वैशाली सरिता यादव आदि गाइड भी उपस्थित रही

धोद स्थानीय संघ का प्रशिक्षण शिविर संपन्न।*

चित्र
  धोद स्थानीय संघ का प्रशिक्षण शिविर संपन्न।* राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ धोद का टोली नायक द्वितीय व तृतीय सोपान का tc पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर श्री कुमावत हाथी टीबा बगीची सीकर में संपन्न हुआ।  सचिव बाबूलाल मीना ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में धोद ब्लॉक की पच्चीस विद्यालयों के स्काउट व गाइड ने भाग लिया जिसमें पायनियरिंग प्रोजेक्ट कैंपिंग ट्रेसल फर्स्टएड आपदा राहत व बचाव कार्य कंपास का ज्ञान विभिन्न नोट्स सिग़नेलिंग पेट्रोलिंग मैप्स हाइक बैक वुडमैन मेथड नियम प्रतिज्ञा अनुमान लगाना कैंप फायर साइबर सिक्योरिटी एटीएम कार्ड व मोबाइल का उपयोग एवं सुरक्षा की जानकारी प्रकृति वह वन्य जीव संरक्षण सहित विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षक दल में ट्रेनिंग काउंसलर श्री मुकेश कुमार भूकर पुष्पा पीपलवा रश्मि दाधीच बलबीर सिंह संत कुमार मोरदिया लक्ष्मण सिंह सागरमल यादव सजना कुमारी वर्मा किरण उदावत सोहनलाल बाबूलाल बरवड़ ओम प्रकाश कमला व कविता दानोदिया उपस्थिति रही। इसी दौरान चल रहा वन्य जीव सप्ताह में स्काउट गाइड ने मानव आकृति बना कर वन्य जीव बचाने का संदेश दिय...

जवाहर नवोदय विद्यालय पाटन में छात्र ने लगाया फंदा, विद्यालय में कैंपस की घटना***

चित्र
 *जवाहर नवोदय विद्यालय पाटन में छात्र ने लगाया फंदा, विद्यालय में कैंपस की घटना*** नीमकाथाना के निकट पाटन जवाहर नवोदय विद्यालय जिसका विगत वर्षों से एक अलग ही साख और प्रतिष्ठा थी । लेकिन वर्तमान में और पिछले कुछ वर्षों से विद्यालय की साख और प्रतिष्ठा पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।  जवाहर नवोदय विद्यालय पाटन में विगत वर्षों से या तो भ्रष्टाचार घुस गया है ,या जुगलबंदी है ,या कहीं विद्यालय के प्रशासन एवं अध्यापकगण, प्राचार्य लापरवाह और नाकाम साबित हो रहे हैं। क्योंकि टॉपर बच्चों का चयन विद्यालय में होता आया है, और होता है ❓ लेकिन आज तो ऐसा वाक्या घटित हुआ है जिसने क्षेत्र के आसपास के लोगों को सोचने को मजबूर कर दिया ,और शर्मसार भी है। मामला लगभग 11: 00 बजे का था । नीम का थाना राव जी के मोहल्ले का धीरज वर्मा पुत्र श्यामलाल वर्मा निवासी राव जी का मोहल्ला नीमकाथाना कक्षा 10 का छात्र विद्यालय के ही कैंपस में स्थित हॉस्टल में अपने रूम में पंखे के रस्सी लगाकर फांसी लगाने का प्रयास किया। विद्यालय प्रशासन को सूचना मिली विद्यालय प्रशासन ने आनन फानन में  पहले तो  पुलिस के आने का ...