संदेश

अक्टूबर 16, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दीपावली पर जगमग हो रही झीलों की नगरी युडीए और नगर निगम की ओर से कराइ्र जा रही शहर में विद्युत सज्जा जिला कलक्टर ने किया सिटी राउण्ड, लिया जायजा, दिए निर्देश

चित्र
 दीपावली पर जगमग हो रही झीलों की नगरी युडीए और नगर निगम की ओर से कराइ्र जा रही शहर में विद्युत सज्जा जिला कलक्टर ने किया सिटी राउण्ड, लिया जायजा, दिए निर्देश उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दीपावली पर्व को लेकर झीलों की नगरी उदयपुर रोशनी से जगमगा उठी है। उदयपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम की ओर से शहर के सभी प्रमुख चौराहों, स्थलों, राजकीय भवन आदि पर आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरूवार रात सिटी राउण्ड लेकर विद्युत सज्जा कार्य का अवलोकन किया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। जिला कलक्टर श्री मेहता तथा युडीए आयुक्त राहुल जैन गुरूवार रात कलक्ट्रेट से रवाना होकर चेतक सर्कल होते हुए युडीए पुलिया पहुंचे। पुलिया, चौराहा तथा आसपास की जा रही विद्युत सज्जा का अवलोकन करते हुए जिला कलक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त की। इसके पश्चात् फतेहपुरा चौराहा, पुला, शोभागपुरा सर्कल, सुखाड़िया सर्कल आदि क्षेत्रों का भी भ्रमण कर विद्युत सज्जा एवं प्रकाश व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रमुख चौराहों और म...

पीडित प्रतिकर स्कीम की बैठक में 5 प्रकरण निस्तारित पीडित एवं उनके आश्रितो को 10 लाख रूपये के पीडित प्रतिकर के अवार्ड पारित

चित्र
 पीडित प्रतिकर स्कीम की बैठक में 5 प्रकरण निस्तारित  पीडित एवं उनके आश्रितो को 10 लाख रूपये के पीडित प्रतिकर के अवार्ड पारित उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में  ज्ञान प्रकाश गुप्ता जिला एवं सेशन न्यायाधीश (अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) उदयपुर की अध्यक्षता में पीडित प्रतिकर स्कीम की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में न्यायालय कम संख्या 1 पलविंदर सिंह पारिवारिक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उदयपुर अंबिका सोलंकी, ए.डी.एम. सिटी उदयपुर जितेन्द्र ओझा,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि जिला पुलिस अधीक्षक लखमाराम अध्यक्ष बार एसोसिएशन उदयपुर चन्द्रभान सिंह शक्तावत, लोक अभियोजक रामकृपा शर्मा उदयपुर उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि बैठक में 5 प्रकरण निस्तारित किये गए जिनमें पीडित एवं उनके आश्रितो को 10 लाख रूपये के पीडित प्रतिकर के अवार्ड पारित किये गए। पीड़ितों के परिजनों व आश्रितों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये पृथक-पृथक राशि स्वीकृत की गई, जो उनके बचत खातों...

सीकर संभाग में नीमकाथाना जिला मुख्यालय की बहाली को लेकर अभिभाषक संघ सीकर और नीम का थाना द्वारा कार्य स्थगन**

चित्र
 *सीकर संभाग में नीमकाथाना जिला मुख्यालय की बहाली को लेकर  अभिभाषक संघ सीकर और नीम का थाना द्वारा कार्य स्थगन** ** राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा विगत कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए जिलों को और संभागों को हटाया गया था । इसके पीछे जो भी राजनीतिक कारण रहे हो , लेकिन नीम का थाना जिला मुख्यालय की मांग को लेकर यहां  के जनप्रतिनिधि एवं नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने नीमकाथाना से जयपुर तक पैदल मार्च भी निकाला था, नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग तो विगत 55 वर्षों से हो रही थी । उसे भी अनदेखा किया गया ,,, दो-दो जांच कमेटीयां भी बनाई । लेकिन वें भी संकुचित राजनीति की शिकार रही । और एक नीम का थाना के नागरिक ओमप्रकाश साईं तो जिले की मांग करते-करते  स्वर्गवासी ही हो गए  । उसके भी बहुत वर्षों बाद परिणाम स्वरूप गहलोत सरकार ने नीम का थाना को जिला मुख्यालय और सीकर  को संभाग बनाया था । और लगभग  18 महीने पश्चात वर्तमान भाजपा सरकार ने इन्हें निरस्त कर दिया।  जिसका खामियाजा आम आदमी से लेकर अधिकारी वर्ग भी उठाते हैं । आम आदमी तो छोटे-छोटे कार्यों के लिए 75 किलोमीटर सीकर जाना ...

क्रिएशन ग्रुप के मॉडल्स ने मिट्टी के दियों को प्रमोट करने के लिए आम जनता से की अपील

चित्र
 क्रिएशन ग्रुप के मॉडल्स ने मिट्टी के दियों को प्रमोट करने के लिए आम जनता से की अपील - दिनकर ग्रामीण विकास संस्थान एवं क्रिएशन के संयुक्त आयोजन -  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दिनकर ग्रामीण विकास संस्थान एवं क्रिएशन के संयुक्त तत्वाधान में मिट्टी के दीपक लेकर क्रिएशन ग्रुप के मॉडल्स के साथ दीपोत्सव का आयोजन किया गया। संयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में मॉडल्स ने मिट्टी के दीयों को प्रमोट करने के लिए आम जनता से अपील की, कि वो ज्यादा से ज्यादा मिट्टी के दीयों के साथ इस दीपावली के त्यौहार को रोशन करें। इस आयोजन के द्वारा शहर के युवा मॉडल्स ने यह संदेश दिया कि हम सभी को हस्तशिल्प उद्योगों का समर्थन करना चाहिए। राजेश शर्मा ने आयोजन के बारे में बताते हुए कहा कि आज चीनी और अंग्रेजी लाइट्स के चमक दमक भरा दौर होते हुए भी हमें दीपावली के त्यौहार में भारतीय पारंपरिक मिट्टी के दियों का प्रयोग ही किया जाना चाहिए।इसके पीछे साइंटिफिक बू कारण भी है तथा पारंपरिक कारण भी है। उनके अनुसार इस त्यौहार की सुंदरता मिट्टी के दियों से ही आती है। कार्यक्रम में क्रिएशन ग्रुप के...

प्रधानाचार्य डॉ विपिन माथुर व अधीक्षक डॉ आर एल सुमन ने टी शर्ट किया विमोचन

चित्र
 आरएनटी स्पोर्ट्स क्लब उदयपुर के टी शर्ट का विमोचन प्रधानाचार्य डॉ विपिन माथुर व अधीक्षक डॉ आर एल सुमन ने टी शर्ट किया विमोचन उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। षष्ठम् राज्यस्तरीय कोरोना वॉरियर्स नर्सेज एवं पेरा,मेडिकल क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता अजमेर में 25 से 28 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जा रही। मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया बताया कि  आरएनटी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब उदयपुर टीम के कप्तान ग़ुलाम नबी एव टीम के टी शर्ट का विमोचन प्रधानाचार्य डॉ विपिन माथुर व अधीक्षक डॉ आर एल सुमन ने किया। महाराणा भूपाल हॉस्पिटल के सभी नर्सिंग अधीक्षको  ने आरएनटी स्पोर्ट्स क्लब  क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी ,कप्तान गुलाम नबी ,प्रशांत सोनी(उप कप्तान) ,हंसराज मीणा,गौरव सिंह ,मुकेश वेद ,गोविंद यादव,दिलीप यादव ,पुखराज सोलंकी,मनीष जीनगर ,पीयूष शर्मा,सावरेश कारपेंटर ,अरविंद वैरागी,गौरव पंड्या ,मयंक पूर्बिया,मुकेश रैगर ,सचिन वैष्णव व भोमसिंह मीणा आदि का  स्वागत व अभिनंदन कर टीम का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में नर्सिंग अधीक्षक ओम प्रकाश पालीवाल, श्री देवी एम,शारदा गरासिया,ओम जोश...

उदयपुर में 17 अक्टूबर को होगा 'बीसीआई कनेक्ट' कार्यक्रम : मुकेश माधवानी

चित्र
 उदयपुर में 17 अक्टूबर को होगा 'बीसीआई कनेक्ट' कार्यक्रम :  मुकेश माधवानी व्यापार जगत को मिलेगा पॉवर ऑफ परपज पर मार्गदर्शन :सुनील लढ़ा उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की व्यापार और प्रोफेशनल्स के बीच विचारों के आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिजनेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) की ओर से 17 अक्टूबर को शहर में 'बीसीआई कनेक्ट' का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य विषय 'पॉवर ऑफ परपज' (उद्देश्य की शक्ति) रखा गया है। यह कार्यक्रम व्यापारिक समुदाय को एक साझा मंच प्रदान करेगा, जहाँ अनुभव, सोच और स्पष्ट उद्देश्य मिलकर विकास को नई दिशा और ऊर्जा देंगे। यह आयोजन बीसीआई, रामी रॉयल रिसॉर्ट एंड स्पा और शांतिराज हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में होगा। मुख्य वक्ता सुनील लढ़ा करेंगे मार्गदर्शन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और मार्गदर्शक श्री सुनील लढ़ा उपस्थित रहेंगे। सुनील लढ़ा 'उद्देश्य की शक्ति' विषय पर अपने विचार साझा करेंगे। वे विस्तार से बताएंगे कि जीवन और व्यवसा...

हिरणमगरी अग्रवाल समाज की पहल, समाज के हर घर पहुंचेगी अग्रसेनजी की तस्वीर

चित्र
 हिरणमगरी अग्रवाल समाज की पहल, समाज के हर घर पहुंचेगी अग्रसेनजी की तस्वीर  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। हिरणमगरी अग्रवाल समाज समिति पहली बार एक नई पहल कर रही है। हर अग्रजन के घर में महाराज अग्रसेनजी बिराजे इस भाव से अपने सदस्यों को घर-घर जाकर अग्रसेनजी की तस्वीर पहुंचाई जा रही है। समाज के अध्यक्ष रविन्द्र अग्रवाल ने बताया कि तस्वीर का प्रथम पूजन बोहरा गणेश जी के मंदिर में कोषाध्यक्ष सतीश अग्रवाल, कमेटी सदस्य शिवप्रकाश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सचिव उमेश अग्रवाल व विपिन गोयल आदि समाजजनों की उपस्तिथि में हुआ। कमेटी द्वारा घर-घर जाकर अग्रसेनजी की तस्वीर वितरण का कार्य चालू कर दिया गया है।

समाजसेवी पंकज कुमार शर्मा को मेवाड़ गौरव सम्मान

चित्र
 समाजसेवी पंकज कुमार शर्मा को मेवाड़ गौरव सम्मान उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सिटी पैलेस दरबार हॉल में आयोजित मेवाड़ गौरव सम्मान – 2025 समारोह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु मेवाड़ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। शर्मा ने शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा सशक्तिकरण और जनकल्याण से जुड़े अनेक अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाई है। सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी निष्ठा एवं निरंतर जनसेवा को देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया रहे, जिन्होंने शर्मा को सम्मान चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार सदस्य डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़, उड़ीसा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन देव सिंह, सांसद संगीता देव सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

पालन विभाग मक्कारी कायम -

चित्र
 मुख्य मंत्री क्या?अभी तो पशु पालन विभाग मक्कारी कायम - - कैलाश चंद्र कौशिक                    जयपुर। प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में हरेक को एक छत के नीचे न्याय मिले, उद्देश्य से प्रशासन गावों की ओर, कार्यक्रमों का जोर शोर से आगाज हुआ। लेकिन माननीय मुख्यमंत्री जी के उसूलों को नाकामी दिलाने की कसम ,पशु पालन अधिकारियो और डीलिंग कर्मिओं ने, खाई है और बखूबी निभा भी रहे हैं? यह तो आई. ए. एस. के आदेशों का भी परीक्षण कर, रद्दी की टोकरी में डालने के आदि हैं?                            यह राजकीय प्रशासनिक संस्था ग्राम पंचायत को पूर्व में भी पशु पालन अधिकारी, नकार चुके हैं ? जिसका ज्वलंत उदाहरण है 02/01/1998 की रिपोर्ट है, कि जो पूर्णत: सरपंच, सचिव के ड्यूटी पर उपस्थिति के बयानों को सही जानते /मानते हुए भी खिलाफ रिपोर्ट दी गई?? जिसका ग्राम पंचायत बालेर और कुरेडी, वार्ड क्रमांक -19 पंचायत समिति, खंडार (सवाई माधोपुर) ने रिकॉर्ड पर आदेश क्रमांक - spl - 1 /बालेर/दिनांक- 22/08/25...

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के अशैक्षणिक कर्मचारियों की दिवाली से पहले मनी दिवाली मंत्रालयिक कर्मचारियों में खुशी की लहर

चित्र
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के अशैक्षणिक कर्मचारियों की दिवाली से पहले मनी दिवाली मंत्रालयिक कर्मचारियों में खुशी की लहर कोटा, दिनांक 16-10-2025 राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में 3 वर्षों से लम्बित अशैक्षणिक कर्मचारियों के मंत्रालयिक संवर्ग की विभागीय पदोन्नति  विगत 3 वर्षों से लम्बित थी, जिसकी सभी कर्मचारी लम्बे समय से मांग कर रहें थे। प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत, माननीय कुलगुरू महोदय ने विशेष तत्परता दिखाते हुए उक्त पदोन्नति हेतु समिति  का गठन कर, समिति को निर्देशित किया की सभी मंत्रालयिक पदों की पदोन्नति दिपावली से पूर्व सम्पन्न करवायें। इस विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के माध्यम से विश्वविद्यालय के कुल-17 कर्मचारियों को पदोन्नत किया गया है। सभी पदोन्नत कर्मचारीयांे ने माननीय कुलगुरू महोदय से भेंट कर उनका आभार जताया।   प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत, कुलगुरू महोदय ने सभी पदोन्नत कर्मचारियों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे अपनी नई भूमिकाओं में विश्वविद्यालय के विकास और सुशासन के लिए और भी अधिक समर्पण और उत्साह के साथ कार्य करेंगे। जिससे कर्मचारियों का मनोबल ब...

रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न यात्री सुविधाओं का लोकार्पण एवं जयपुर-असारवा एक्सप्रेस के सभी वातानुकुलित श्रेणी के यात्रियों के लिए कंबल कवर की सुविधा का शुभारंभ* *खातीपुरा (जयपुर) से माननीय रेलमंत्री द्वारा किया गया शुभारंभ*

चित्र
 *रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न यात्री सुविधाओं का लोकार्पण एवं जयपुर-असारवा एक्सप्रेस के सभी वातानुकुलित श्रेणी के यात्रियों के लिए कंबल कवर की सुविधा का शुभारंभ* *खातीपुरा (जयपुर) से माननीय रेलमंत्री द्वारा किया गया शुभारंभ* श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे पर विभिन्न यात्री सुविधाओं का विस्तार करते हुए 65 छोटे एवं मध्यम स्टेशनों पर नए प्लेटफॉर्म, प्लेटफॉर्म उन्नयन एवं विस्तार तथा एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली का लोकार्पण एवं जयपुर-असारवा एक्सप्रेस के सभी वातानुकूलित श्रेणी के यात्रियों के लिए प्रिटेंड कंबल कवर की सुविधा का शुभारंभ दिनांक 16.10.2025, गुरूवार को खातीपुरा (जयपुर) पर आयोजित कार्यक्रम से किया गया।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार द्वारा विभिन्न यात्री सुविधाओं का विस्तार करते हुए 65 छोटे एवं मध्यम स्टेशनों पर नए प्लेटफॉर...

सहज ज्ञान के नियमित अभ्यास से स्वास्थ्य निरोग--- माथुर

चित्र
 सहज ज्ञान के नियमित अभ्यास से स्वास्थ्य निरोग--- माथुर   स्काउट गाइड आंदोलन विश्व का सबसे बड़ा यूनिफॉर्म आंदोलन है- शेखावत सीकर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में पांचवें दिन डी एल एड स्काउट गाइड ग्रुप शिविर में सहज योग आज का महायोग का प्रभावी प्रशिक्षण दिया गया। शिविर संचालक पवन कुमार शर्मा सचिव स्थानीय संघ पलसाना ने बताया कि बसंत कुमार लाटा सी ओ स्काउट के सानिध्य में चल रहे शिविर में ग्रुप सिस्टम स्काउट ग्रुप का संचालन, ग्रुप रजिस्ट्रेशन, स्काउट मास्टर की योग्यता, कर्तव्य, दायित्व ,हस्तकला क्यों और कैसे? प्राथमिक सहायता, अनुमान लगाना , दिशा ज्ञान ,कंपास व वन विद्या खोज के चिन्ह का प्रशिक्षण दिया गया। प्रातः कालीन सत्र में सहज योग ध्यान के कार्यकर्ता विशाल माथुर ने बताया कि सहज योग आत्मज्ञान की एक अत्यंत सरल सुलभ सहज ध्यान पद्धति है। इसमें व्यक्ति की परमात्मा से एकाकारिता होती है। और यह एकाकारिता तंत्र की रचना जन्म से ही हमारे शरीर के अंदर होती है। माथुर ने बताया कि सहज ज्ञान के नियमित अभ्यास से व्यक्ति स्वस्थ एवं निरोग रहता है। ध्य...

हिंदी के कलमकारों व पत्रकारों को प्रेरणा सम्मान प्रदान किया गया*

चित्र
 *हिंदी के कलमकारों व पत्रकारों को प्रेरणा सम्मान प्रदान किया गया*       जबलपुर  -  प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जारी अभियान के तहत हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है और इस यज्ञ को सारे देश में प्रचारित प्रसारित करने में अहम योगदान देने वाले कलमकारों व पत्रकारों को प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा सम्मानित करती है। इस कड़ी में श्री राकेश आनन्दकर अजमेर ( राजस्थान ) स्वतन्त्र पत्रकारिता , अनिल मिश्रा प्रधान सम्पादक छत्तीसगढ़ उजाला रायपुर छत्तीसगढ़ , श्रीराम राय शिक्षक कवि स्पर्श औरंगाबाद, बिहार , रोहित मिश्रा 'राष्ट्रवादी' संपादक - रोहित संवाद बाराबंकी , अजय जैन ' विकल्प' इंदौर संपादक - हिंदी भाषा डाट काम , अनिता के. शाह वडोदरा गुजरात सह संपादक - गुजराती बोल , दिनेश प्रकाश बहुगुणा 'नया अध्याय' साप्ताहिक समाचार पत्र न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल देहरादून उत्तराखण्ड , आनंद पाण्डेय दैनिक रेवांचल टाइम्स संभाग ब्यूरो शहडोल , सतीश कुमार पांडे प्रियांशी विचारधारा  जबलपुर जोन प्रभारी जिला उमरिया म.प्र. बिरसिंहपुर पाली ...

वोकल फोर लोकल के तहत गाय के गोबर से बने इको फ्रेंडली दीपक राजलदेसर गौशाला में गोबर से बने 5 लाख दीपक**

चित्र
 *वोकल फोर लोकल के तहत गाय के गोबर से बने  इको फ्रेंडली दीपक राजलदेसर   गौशाला में गोबर से बने 5 लाख दीपक** ** दीपोत्सव के अवसर पर घरों और मंदिरों में दीपक जलाए जाने की परंपरा त्रेता युग से चली आ रही है । गाय के गोबर से बने दीपक इको फ्रेंडली सिद्ध हो रहे हैं ।साथ ही गए के गोबर से बने दीपक को वापस से खाद के रूप में काम में लिए जा सकते हैं , दीपकों की डिमांड देश-विदेश में भी देखी जा रही है।  इस वर्ष भी गाय के गोबर से दीपक बनाए जा रहे हैं ।। पिछले कुछ वर्षों से गौशाला में दीपावली के लिए गोबर से निर्मित यह उत्पाद बनाए जा रहे हैं । गत वर्ष लगभग 3 लाख दीपक बनाए गए थे । पिछली बार बिक्री के सकारात्मक नतीजे के बाद इस बार 5 लाख दीपक तैयार किए गए हैं । जिनमें से करीब दो लाख दीपक अब तक तैयार हो चुके हैं । और बाकी आगामी दिनों में तैयार किए जाएंगे । राजलदेसर गौशाला के मंत्री ललित दाधीच ने बताया की राजस्थान के कई शहरों से आर्डर मिले हैं।  राजलदेसर गौशाला में तीन साइज के दीपक तैयार किया जा रहे हैं । 21 व 11 दीपक का एक पूरा सेट ही मिलेगा , इसके साथ ही धूप बत्ती भी गौशाला मे...

लक्खा, स्वाति ने मेले में बनाया भक्तिमय माहौल। मीरा का मेवाड़ रंगा कृष्ण के रंग में। खूब झूमे शहरवासी। आज महाआरती के साथ होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन। मेला 23 अक्टूबर तक रहेगा यथावत

चित्र
 लक्खा, स्वाति ने मेले में बनाया भक्तिमय माहौल। मीरा का मेवाड़ रंगा कृष्ण के रंग में। खूब झूमे शहरवासी। आज महाआरती के साथ होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन। मेला 23 अक्टूबर तक रहेगा यथावत उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नगर निगम दीपावली मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पांचवें दिन का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। लखबीर सिंह उर्फ लक्खा एवं स्वाति द्वारा एक से एक भक्तिमय प्रस्तुतियों से निगम मेला कृष्ण की भक्ति के रंग में रंग गया।  नगर निगम मेला संयोजक दिनेश मंडोवरा ने बताया कि बुधवार को शहर विधायक ताराचंद जैन, वंडर सीमेंट डायरेक्टर परमानंद पाटीदार, निवर्तमान उप महापौर पारस सिंघवी, समाजसेवी गजपाल सिंह, निवर्तमान सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष चंद्रकला बोलिया, आयुक्त अभिषेक खन्ना आदि द्वारा मां सरस्वती एवं श्री गणेश जी को प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि बुधवार की शाम मेले में भक्ति और शक्ति के नाम रही।  कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार के छबरा की प्रसिद्ध भजन गायक राम आयेंगे फेम स्वाति मिश्रा ने राम आयेंगे आयेंगे रा...

जादू से बच्चों के चेहरे खिले

चित्र
 जादू से बच्चों के चेहरे खिले उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। तारा संस्थान द्वारा संचालित मस्ती की पाठशाला में बुधवार को बच्चों के लिए मनोरंजन और ज्ञानवर्धन से भरपूर जादू शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उदयपुर के मशहूर जैन जादूगर ने अपनी अ‌द्भुत कलाओं से बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जादूगर ने तरह- तरह के रोचक और चौकाने वाले जादू दिखाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। बच्चे न केवल जादू देखकर हैरान हुए बल्कि उन्होंने उत्साहपूर्वक जादू के पीछे छिपे विज्ञान को समझने का भी प्रयास किया। कार्यक्रम के अंत में तारा संस्थान की अध्यक्ष कल्पना गोयल और सचिव दीपेश मित्तलने जादूगर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "मस्ती की पाठशाला का उद्देश्य केवल शिक्षा देना ही नहीं, बल्कि बच्चों को मनोरंजन के साथ जीवन के हर पहलू से परिचित कराना भी है। ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं।"