दीपावली पर जगमग हो रही झीलों की नगरी युडीए और नगर निगम की ओर से कराइ्र जा रही शहर में विद्युत सज्जा जिला कलक्टर ने किया सिटी राउण्ड, लिया जायजा, दिए निर्देश
दीपावली पर जगमग हो रही झीलों की नगरी युडीए और नगर निगम की ओर से कराइ्र जा रही शहर में विद्युत सज्जा जिला कलक्टर ने किया सिटी राउण्ड, लिया जायजा, दिए निर्देश उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दीपावली पर्व को लेकर झीलों की नगरी उदयपुर रोशनी से जगमगा उठी है। उदयपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम की ओर से शहर के सभी प्रमुख चौराहों, स्थलों, राजकीय भवन आदि पर आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरूवार रात सिटी राउण्ड लेकर विद्युत सज्जा कार्य का अवलोकन किया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। जिला कलक्टर श्री मेहता तथा युडीए आयुक्त राहुल जैन गुरूवार रात कलक्ट्रेट से रवाना होकर चेतक सर्कल होते हुए युडीए पुलिया पहुंचे। पुलिया, चौराहा तथा आसपास की जा रही विद्युत सज्जा का अवलोकन करते हुए जिला कलक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त की। इसके पश्चात् फतेहपुरा चौराहा, पुला, शोभागपुरा सर्कल, सुखाड़िया सर्कल आदि क्षेत्रों का भी भ्रमण कर विद्युत सज्जा एवं प्रकाश व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रमुख चौराहों और म...