वोकल फोर लोकल के तहत गाय के गोबर से बने इको फ्रेंडली दीपक राजलदेसर गौशाला में गोबर से बने 5 लाख दीपक**
*वोकल फोर लोकल के तहत गाय के गोबर से बने इको फ्रेंडली दीपक राजलदेसर गौशाला में गोबर से बने 5 लाख दीपक**
**
दीपोत्सव के अवसर पर घरों और मंदिरों में दीपक जलाए जाने की परंपरा त्रेता युग से चली आ रही है । गाय के गोबर से बने दीपक इको फ्रेंडली सिद्ध हो रहे हैं ।साथ ही गए के गोबर से बने दीपक को वापस से खाद के रूप में काम में लिए जा सकते हैं , दीपकों की डिमांड देश-विदेश में भी देखी जा रही है।
इस वर्ष भी गाय के गोबर से दीपक बनाए जा रहे हैं ।। पिछले कुछ वर्षों से गौशाला में दीपावली के लिए गोबर से निर्मित यह उत्पाद बनाए जा रहे हैं । गत वर्ष लगभग 3 लाख दीपक बनाए गए थे । पिछली बार बिक्री के सकारात्मक नतीजे के बाद इस बार 5 लाख दीपक तैयार किए गए हैं । जिनमें से करीब दो लाख दीपक अब तक तैयार हो चुके हैं । और बाकी आगामी दिनों में तैयार किए जाएंगे । राजलदेसर गौशाला के मंत्री ललित दाधीच ने बताया की राजस्थान के कई शहरों से आर्डर मिले हैं।
राजलदेसर गौशाला में तीन साइज के दीपक तैयार किया जा रहे हैं । 21 व 11 दीपक का एक पूरा सेट ही मिलेगा , इसके साथ ही धूप बत्ती भी गौशाला में तैयार की जा रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह सुलभ उपलब्ध हो । उसके लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई जा रही है । हालांकि श्री राजलदेसर गौशाला में सीधी खरीद की जा सकती है। घर-घर तक इसकी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाई जा रही है।
यह अनुपम और अद्वितीय कार्य गोवंश और पर्यावरण तथा सनातन प्रेमियों के लिए एक वरदान साबित होगा। जय गौ माता।।
रिपोर्टर :::: वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें