सहज ज्ञान के नियमित अभ्यास से स्वास्थ्य निरोग--- माथुर

 सहज ज्ञान के नियमित अभ्यास से स्वास्थ्य निरोग--- माथुर  



स्काउट गाइड आंदोलन विश्व का सबसे बड़ा यूनिफॉर्म आंदोलन है- शेखावत


सीकर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में पांचवें दिन डी एल एड स्काउट गाइड ग्रुप शिविर में सहज योग आज का महायोग का प्रभावी प्रशिक्षण दिया गया।

शिविर संचालक पवन कुमार शर्मा सचिव स्थानीय संघ पलसाना ने बताया कि बसंत कुमार लाटा सी ओ स्काउट के सानिध्य में चल रहे शिविर में ग्रुप सिस्टम स्काउट ग्रुप का संचालन, ग्रुप रजिस्ट्रेशन, स्काउट मास्टर की योग्यता, कर्तव्य, दायित्व ,हस्तकला क्यों और कैसे? प्राथमिक सहायता, अनुमान लगाना , दिशा ज्ञान ,कंपास व वन विद्या खोज के चिन्ह का प्रशिक्षण दिया गया। प्रातः कालीन सत्र में सहज योग ध्यान के कार्यकर्ता विशाल माथुर ने बताया कि सहज योग आत्मज्ञान की एक अत्यंत सरल सुलभ सहज ध्यान पद्धति है। इसमें व्यक्ति की परमात्मा से एकाकारिता होती है। और यह एकाकारिता तंत्र की रचना जन्म से ही हमारे शरीर के अंदर होती है। माथुर ने बताया कि सहज ज्ञान के नियमित अभ्यास से व्यक्ति स्वस्थ एवं निरोग रहता है। ध्यान साधना के अंकुश अरोड़ा ने बताया कि हमारा आत्म साक्षात्कार जन्म से हमारे अंदर परमात्मा द्वारा प्रदत्त दिव्य बीज का अंकुरण मात्र है। नियमित रूप से योग करने पर पारिवारिक और सामाजिक संबंधों में तेजी से सुधार होता है। व्यक्तित्व प्रखर होकर स्मरण शक्ति का विकास होता है। सुख शांति समाधान व आनंद की प्राप्ति होने के साथ मनुष्य के आत्मविश्वास में वृद्धि एवं उसका सर्वांगीण विकास होता है। तथा परिवार में बच्चों के अध्ययन में विकास एवं संस्कारों का निर्माण भी होता है । प्रातः कालीन ध्वजारोहण अभय सिंह शेखावत लीडर ट्रेनर स्काउट जिला जयपुर ने किया इस अवसर पर श्री शेखावत ने कहा कि स्काउट गाइड आंदोलन विश्व का सबसे बड़ा यूनिफॉर्म धारी आंदोलन है जो कि बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास में पूर्ण योगदान कर रहा है सीकर जिले में शिविरों का स्तर बहुत ही अच्छा है इसके लिए पूरी टीम को बधाई।

इस मौके पर सीओ स्काज्ञउट बसंत कुमार लाटा, प्रमिला माथुर, मोतीराम महिचा , पलसाना के सचिव पवन कुमार शर्मा, सीकर के पूर्व सचिव महेंद्र कुमार पारीक, सचिव देवीलाल जाट, सरस्वती कॉलेज के व्याख्याता डॉ श्याम सिंह, रोवर लीडर रामप्रसाद भास्कर, कल्पना मीणा, लखन बावरिया आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई