संदेश

दिसंबर 6, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बेनीवाल को पीएचडी की उपाधि

चित्र
 बेनीवाल को पीएचडी की उपाधि  मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर ने झुंझुनू के रघुनाथपुरा निवासी विपुल देव बेनीवाल को प्राणी शास्त्र विषय में विद्यावाचस्पती (पीएचडी) की उपाधि प्राप्त प्रदान की| डॉ. विपुल देव बेनीवाल ने "थार रेगिस्तान की सीमा पर स्थित कोट बांध के अजैविक कारकों के संदर्भ में प्लवकों की जैव विविधता पर अध्ययन" विषय पर अपना शोध कार्य प्राणी शास्त्र विभाग की सह आचार्या डॉ. सुषमा जैन के निर्देशन में संपन्न किया| डॉ. बेनीवाल ने अध्ययन कल के दौरान कोट बंध उदयपुरवाटी झुंझुनू में 14 भौतिक-रासायनिक मापदंड तथा 86 प्लवकों की प्रजातियां का अध्ययन किया| ड़ॉ बेनीवाल ने 10 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किये|

सांसद नीरज डबोक होकर आबू रोड जाएंगे

चित्र
 सांसद नीरज डबोक होकर आबू रोड जाएंगे राज्यसभा सांसद  नीरज डांगी 7 दिसंबर , रविवार प्रातः 9:30 बजे वायु मार्ग द्वारा नई दिल्ली से उदयपुर स्थित महाराणा प्रताप डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता  पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि सांसद  डांगी प्रातः 8:10 बजे एयर इंडिया की उड़ान से दिल्ली से प्रस्थान करेंगे तथा 9:30 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। हवाई अड्डे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। स्वागत पश्चात प्रातः लगभग 9:40 राज्यसभा सांसद  नीरज डांगी 7 दिसंबर , रविवार प्रातः 9:30 बजे वायु मार्ग द्वारा नई दिल्ली से उदयपुर स्थित महाराणा प्रताप डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता  पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि सांसद  डांगी प्रातः 8:10 बजे एयर इंडिया की उड़ान से दिल्ली से प्रस्थान करेंगे तथा 9:30 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। हवाई अड्डे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। ...

महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किये गए भारत रत्न भीमराव अंबेडकर, टीमो को वितरितn किया गया बालीबाल और ने

चित्र
 महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किये गए भारत रत्न भीमराव अंबेडकर, टीमो को वितरितn किया गया बालीबाल और ने सुभाष तिवारी लखनऊ  पट्टी पट्टी तहसील क्षेत्र के  रेडीगारापुर में शनिवार को भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की 70वी पुण्यतिथि पर यू पी एक्सप्रेस ग्रुप आफ चैलेंजर समिति की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पट्टी के विधायक राम सिंह पटेल मौजूद रहे । कार्यक्रम में 40 टीमो के कप्तान तथा उपकप्तान को नेट और वॉलीबॉल देकर खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।      कार्यक्रम का शुभारंभ पट्टी विधायक राम सिंह पटेल के स्वागत से प्रारंभ हुआ, जिसमें कार्यक्रम के आयोजक उमापति पटेल तथा संजय पटेल द्वारा मुख्य अतिथि को संविधान की प्रति भेंट करके उन्हें सम्मानित किया गया, उसके बाद उनके साथ उपस्थित समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव संदीप यादव रामशंकर यादव सहित अन्य लोगों को संविधान की उद्देशिका भेंट की गई । उसके बाद क्षेत्र के 40 टीमों को नेट और वॉलीबॉल वितरित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पट्टी विधायक राम सिंह पट...

कर्नलगंज एसडीएम नेहा मिश्रा की तत्परता से समाधान—पीड़ित परिवार को मिला नया राशन कार्ड

चित्र
 कर्नलगंज एसडीएम नेहा मिश्रा की तत्परता से समाधान—पीड़ित परिवार को मिला नया राशन कार्ड सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर उत्तर प्रदेश कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के पाण्डेयचौरा गांव में राशन कार्ड सूची से एक परिवार का नाम काटे जाने की शिकायत पर एसडीएम कर्नलगंज नेहा मिश्रा ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत संज्ञान लिया। निरीक्षण के दौरान सामने आए इस मामले को गंभीर मानते हुए उन्होंने आपूर्ति विभाग और कोटेदार को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन सदस्यों के आधार कार्ड उपलब्ध हैं, उनके नाम तत्काल प्रभाव से पुनः सूची में जोड़े जाएं। शिकायत सही पाए जाने के बाद प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई की और मात्र एक सप्ताह के भीतर पूरे परिवार का नाम फिर से सूची में जोड़ दिया गया। इतना ही नहीं, विभाग ने नया राशन कार्ड तैयार कर परिजनों को सौंप भी दिया। समाधान मिलते ही परिवार ने राहत की सांस ली और एसडीएम की सक्रियता की सराहना की। ग्रामीणों ने भी एसडीएम नेहा मिश्रा की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी पहल से सही मायने में ज़रूरतमंदों को न्याय और राहत मिल रही है। निरीक्षण के दौरान एसडी...

जालसू में सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आगाज, खेल मैदान में युवाओं का उमड़ा सैलाब खेल भावना के रंग में रंगा जालसू, सांसद खेल महोत्सव में छलका युवा जोश

चित्र
 जालसू में सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आगाज,  खेल मैदान में युवाओं का उमड़ा सैलाब खेल भावना के रंग में रंगा जालसू,  सांसद खेल महोत्सव में छलका युवा जोश ‘फिट युवा–विकसित भारत’ की राह पर जालसू,  खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम चौमू. जालसू कस्बे में शनिवार को सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट युवा फॉर विकसित भारत’ संकल्प को गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस महोत्सव में ग्रामीण खेल मैदान खिलाड़ियों, युवा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ से खचाखच भर गया। रंगीन पांडाल, सजावट और जनसहभागिता ने पूरे माहौल को एक बड़े उत्सव में बदल दिया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर ग्रामीण के सांसद राव राजेंद्र सिंह तथा भाजपा हरियाणा प्रभारी व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने शिरकत की। दोनों नेताओं ने मंच से शुभकामनाएं देते हुए ध्वजारोहण किया और सिक्का उछालकर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि— “गांव-गांव में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना ही इस महोत्सव का उद्देश्य है। फिट युवा ह...

PNB किशनमानपुरा में 8 दिसंबर को ऋण मुक्ति शिविर आयोजित होगा एकमुश्त समझौता योजना के तहत मिलेगा बड़ा लाभ, बकाया ऋणदारों के लिए सुनहरा अवसर

चित्र
 PNB किशनमानपुरा में 8 दिसंबर को ऋण मुक्ति शिविर आयोजित होगा एकमुश्त समझौता योजना के तहत मिलेगा बड़ा लाभ,  बकाया ऋणदारों के लिए सुनहरा अवसर चौमू. ग्राम पंचायत किशनमानपुरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में 8 दिसंबर को ऋण मुक्ति शिविर आयोजित किया जाएगा। बैंक की एकमुश्त समझौता (OTS) योजना के तहत आयोजित इस शिविर में बकाया ऋणदारों को ब्याज और अन्य शुल्कों में राहत देते हुए कर्ज निपटान का मौका प्रदान किया जाएगा। शाखा प्रबंधक यतीश सोनी ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के ऋण लंबे समय से अवशेष हैं, वे इस शिविर के माध्यम से अपने खातों का निपटारा कर सकते हैं। इच्छुक ऋणदारों को 8 दिसंबर से पहले आवेदन पत्र के साथ निर्धारित राशि बैंक में जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि समझौता राशि का भुगतान 10 से 15 दिनों के भीतर करना अनिवार्य रहेगा। शिविर के दौरान एकमुश्त जमा राशि पर अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी तथा भुगतान पूर्ण होने पर उसी दिन कर्ज मुक्ति का प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। बैंक प्रबंधन ने अधिक से अधिक ऋणदारों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अवसर का लाभ नहीं उठाने वाल...

डॉ. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सामाजिक समरसता दिवस का आयोजन*

चित्र
 *डॉ. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सामाजिक समरसता दिवस का आयोजन* विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं इकाई द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में आज महाविद्यालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर सामाजिक समरसता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.अलका त्रिपाठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डॉ त्रिपाठी ने एवं उपस्थित सभी आगंतुकों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सभी छात्राओं को शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो का मूल मंत्र दिया। सामाजिक समरसता दिवस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. मुकेश कुमार कुमावत, सहायक आचार्य,मणिपाल यूनिवर्सिटी रहे, जिन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन और कार्यों से छात्राओं को परिचित करवाया और वर्तमान समय में सामाजिक समरसता के महत्व पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी श्री वीरेंद्र वर्मा और इकाई द्वितीय की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती पंकज...

जोधपुर में उपमुख्यमंत्री का जूना खेड़ापति मंदिर में भाजपा नेताओं ने किया स्वागत बालाजी मंदिर में किए दर्शन*

चित्र
 *जोधपुर में उपमुख्यमंत्री का जूना खेड़ापति मंदिर में भाजपा नेताओं ने किया स्वागत बालाजी मंदिर में किए दर्शन*  जोधपुर में उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिव्या कुमारी का  जूना खेड़ापति मंदिर में भाजपा नेताओं ने किया स्वागत । बालाजी मंदिर में दर्शन करने से पहले प्रदेश की डिप्टी सीएम दिया कुमारी का जोधपुर एयरपोर्ट पर भाजपा के पदाधिकारीगण द्वारा स्वागत किया गया।  डिप्टी सीएम अपने काफिले के साथ  फलोदी के पास ढेलाना में सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने रवाना हुई । उनके साथ शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ भी थे । रास्ते में चौपासनी रोड स्थित जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर में उनका काफिला अचानक रुक गया गाड़ी से उतरकर वह मंदिर पहुंची । और हनुमान मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की उन्होंने जूना खेड़ापति मंदिर में शनि महारज का तेलाभिषेक किया तथा हनुमान जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया । रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: राजस्थान  शिंभू सिंह शेखावत

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार सोनू पांडे ‘सुमन का गाना चर्चा में मचा रखी है धूम’

चित्र
 दैनिक शुभ भास्कर अमन पाठक भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार सोनू पांडे ‘सुमन’ एक बार फिर अपने गाने ‘काली साड़ी’ को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उनके गाना का  डांस नंबर खूब वायरल हो रहा है, जिसने रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी थी. गाने में सोनू पांडे के साथ  खूबसूरत अदाकाराएं भी नजर आ रही हैं। AR म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए ‘काली साड़ी’ गाने में सोनू पांडे के स्टाइलिश लुक्स ने गाने को और भी ग्लैमरस बना दिया है. उनके अंदाज ने गाने में जबरदस्त एनर्जी भर दी है.

आखिरकार लवीना संस्थान को अनुदान दिलाने की जिम्मेदारी किसकी?विभाग ने हाइकोर्ट में बजट का मामला डाला भारत सरकार पर भारत सरकार ने पूर्व में ही विभाग को लिखा पत्र समय पर भेजे प्रस्ताव अब जिम्मेदार मौन

चित्र
 आखिरकार लवीना संस्थान को अनुदान दिलाने की जिम्मेदारी किसकी?विभाग ने हाइकोर्ट में बजट का मामला डाला भारत सरकार पर भारत सरकार ने पूर्व में ही विभाग को लिखा पत्र समय पर भेजे प्रस्ताव अब जिम्मेदार मौन विशाखा व्यास/दैनिक शुभ भास्कर/राजस्थान/उदयपुर कहते है बच्चे देश का भविष्य है ऐसे मासुम जिनका कोई नहीं उनकी देखभाल करने का जिम्मा राजस्थान सरकार ने दिनांक-21/09/2017 से लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना के संचालक भरत कुमार पूर्बिया को सौपा।जिनके द्वारा नियमित पांच वर्षों तक बखूबी यह जिम्मेदारी निभाई गई।राजस्थान सरकार का विभाग इनके पास बच्चे भेजता रहा एवम प्रतिवर्ष अनुदान प्रस्ताव विभाग को भेजता रहा।पर अनुदान नहीं मिला तो संस्थान ने हाइकोर्ट की शरण ली तो विभाग पर कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट के ऑर्डर हुए।जिसकी पालना विभाग ने आज तक नहीं की और अधिकारियों के अब गुमराह वाले जवाब की भारत सरकार से वित्तीय स्वीकृति नहीं मिली।सवाल ये है कि भारत सरकार से अनुदान स्वीकृत कराने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है या संस्थान की साथ ही यदि भारत सरकार ने अनुदान स्वीकृत नहीं किया तो विभाग द्वारा इसकी लिखित सूचना आज तक क्...

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की*

चित्र
 *केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की* डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर, केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। एक्स पर एक पोस्ट में, केंद्रीय मंत्री ने भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को हार्दिक नमन करते हुए उन्हें समानता और न्याय का मार्गदर्शक बताया। कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतीश कुमार, वरिष्ठ अधिकारी, रेलवे बोर्ड के सदस्य और अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में बाबासाहेब के योगदान, संविधान निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका और समानता, न्याय एवं निष्पक्षता पर आधारित उनके विचारों को याद किया गया। महापरिनिर्वाण दिवस प्रतिवर्ष 6 दिसंबर को भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर, जिन्हें बाबासाहेब आंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है, की पुण्यतिथि के उपलक...

कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर मे निर्भया स्क्वॉड/कालिका पेट्रोलिंग युनिट द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
 कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर मे निर्भया स्क्वॉड/कालिका पेट्रोलिंग युनिट द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन  राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर मे राज्य महिला नीति के अंतर्गत छात्राओ को आत्मरक्षा पर व्याख्यान और प्रशिक्षण दिया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अलका त्रिपाठी ने सभी छात्राओ को स्व सुरक्षा किस तरह स्वयं के लिए महत्वपूर्ण है पर विस्तार से बताया ।आज हम घर से निकल कर सभी क्षेत्रो मे काम कर रहे है ऐसे मे यह जरूरी हो जाता है कि हम अपनी सुरक्षा को भी सुनिश्चित करे। मुख्य वक्ता ममता जी (कालिका पेट्रोलिंग युनिट ) ने भी छात्राओ को सुरक्षित रहते हुए अपने रोजगार को निर्बाध रूप से करने को प्रोत्साहित किया ।व्याख्यान के बाद ममता जी और शीला जी ने महाविद्यालय की छात्राओ को आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीक का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया । साथ ही हेल्पलाइन सेवा राजकाॅप के बारे मे भी विस्तार से बताया । कार्यक्रम का संचालन महिला नीति प्रभारी मधुलिका सिंह ने किया और सभी छात्राओ को अपनी सुरक्षा के प्रति स्वयं जागरूक रहते हुए अपनी सु...

जोधपुर में मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग का आयोजन किया गया*

चित्र
 *जोधपुर में मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग का आयोजन किया गया* ***** जोधपुर में मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें जोधपुर पुलिस अधिकारियों और जवानों के व्यवहार में सुधार लाने के लिए पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई। इस पहल के तहत मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में सॉफ्ट  स्किल ट्रेनिंग का आयोजन किया गया । जिसमें पुलिस कमिश्नर से लेकर कांस्टेबल तक हजारों से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हुए। प्रशिक्षण में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम कि बी के सूची ,बी के मीना ,मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ, मनो चिकित्सा डॉक्टर जी डी कुलवाल और समाज सेवी रामकिशोर फिड़ोदा ने अपनी भूमिका निभाई । इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और मोटिवेशनल स्पीकर्स ने भी पुलिसकर्मियों को शिष्ट और संवेदनशील व्यवहार का संदेश दिया । यह निर्णय हाल ही में  कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाना प्रभारी रहे हमीर सिंह और कांस्टेबल नरेंद्र सिंह के निलंबन के बाद लिया गया था ।दोनों पर अधिवक्ता भारत सिंह के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा था । इसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने ...

हवाई सेवाओं के रद्द होने के कारण यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* *उत्तर पश्चिम रेलवे ने हवाई सेवाओं से प्रभावित यात्रियों को पहुंचाई राहत*

चित्र
 *हवाई सेवाओं के रद्द होने के कारण यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* *उत्तर पश्चिम रेलवे ने हवाई सेवाओं से प्रभावित यात्रियों को पहुंचाई राहत* हवाई सेवाओं के रद्द होने के कारण अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए रेलवे द्वारा यात्रियो की सुविधा हेतु दुर्गापुरा (जयपुर)- बान्द्रा टर्मिनस - दुर्गापुरा (जयपुर) स्पेशल (01 ट्रिप), हिसार-खडकी- हिसार स्पेशल एवं दिल्ली सराय -साबरमती- दिल्ली सराय आरक्षित स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 09729, दुर्गापुरा (जयपुर)-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.12.25, रविवार को दुर्गापुरा से 12.25 बजे रवाना अगले दिन 07.00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09730, बान्द्रा टर्मिनस-दुर्गापुरा (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.12.25, सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से 10.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.30 बजे दुर्गापुरा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में वनस्थली निवाई,सवाईमाधोपुर, कोटा,रामगंज मंडी, भवानी मंडी, नागदा,रतला...

भूपेंद्र सिंह को पीएचडी

चित्र
 भूपेंद्र सिंह को पीएचडी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मोहनलाल सुखाड़िया सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के राजस्थानी विभाग के शोधार्थी भूपेंद्र सिंह राठौड़ को " राजस्थानी काव्य अर लोक संस्कृति में रितु वरणाव : एक निरख परख " विषय पर शोध के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की है भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने यह शोध कार्य राजस्थानी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश सालवी के निर्देशन में पूर्ण किया है